Google Play में अपने देश का नाम अपडेट करने का तरीका जानना

Google Play के लिए चुने गए देश के हिसाब से यह तय होता है कि आपको Play Store और ऐप्लिकेशन पर कैसा कॉन्टेंट दिखेगा. चुने गए देश के हिसाब से, Play Store और ऐप्लिकेशन में उपलब्ध गेम, ऐप्लिकेशन, और अन्य कॉन्टेंट अलग-अलग हो सकते हैं.

  • पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाने के बाद, अपने मौजूदा देश का नाम बदलने के लिए आपको 12 महीने इंतज़ार करना होगा. Google Play में अपने मौजूदा देश का नाम एक साल में सिर्फ़ एक बार बदला जा सकता है. अपने मौजूदा देश का नाम बदलने के बाद, एक साल तक इसे दोबारा नहीं बदला जा सकेगा.
    • देश बदलने पर, आप नए देश में उस Google Play बैलेंस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे जो पुराने देश में उपलब्ध था.
    • हो सकता है कि आप कुछ किताबों, फ़िल्मों, टीवी शो, गेम, और ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस न कर पाएं.
  • अपने देश का नाम अपडेट करने के लिए, आपको Google Play पर नया देश सेट अप करना होगा.
    • Google Play में किसी नए देश का नाम सेट अप करने के लिए, आपको उस देश में होना ज़रूरी है. साथ ही, पेमेंट करने का आपका तरीका भी नए देश के हिसाब से होना चाहिए.

Google Play का देश बदलें

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद सामान्य इसके बाद खाते और डिवाइस की सेटिंग इसके बाद देश और प्रोफ़ाइलें पर टैप करें.
  4. उस देश के नाम पर टैप करें, जहां आप खाता जोड़ना चाहते हैं.
  5. उस देश के हिसाब से पैसे चुकाने का तरीका जोड़ने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
ध्यान दें: आपकी प्रोफ़ाइल अपडेट होने में 48 घंटे लग सकते हैं.
देश के हिसाब से प्रोफ़ाइलें देखना
अहम जानकारी: पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाने के बाद, अपने मौजूदा देश का नाम बदलने के लिए आपको 12 महीने इंतज़ार करना होगा. Google Play में अपने मौजूदा देश का नाम एक साल में सिर्फ़ एक बार बदला जा सकता है. अपने मौजूदा देश का नाम बदलने के बाद, एक साल तक इसे दोबारा नहीं बदला जा सकेगा.
  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद सामान्य इसके बाद खाते की सेटिंग इसके बाद देश और प्रोफ़ाइलें पर टैप करें.
  4. देश का नाम अपडेट करने के लिए, उस नाम पर टैप करें जिसे नए देश के तौर पर अपडेट करना है.
ध्यान दें: आपकी प्रोफ़ाइल अपडेट होने में 48 घंटे लग सकते हैं.
मुझे देश का नाम जोड़ने का विकल्प नहीं मिल रहा
हो सकता है आपको यह विकल्प न दिखे, अगर:
  • आपने पिछले एक साल में अपने देश का नाम अपडेट किया हो.
  • आप फ़िलहाल नए देश में नहीं हैं. यह आपके आईपी पते के हिसाब से तय होता है.
  • आप Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी का हिस्सा हैं.

Google Play पर अपने देश का नाम अपडेट करते समय आने वाली समस्याएं ठीक करना

अगर Google Play पर आपके देश का नाम अपडेट नहीं हो पा रहा है या आपको यह विकल्प नहीं मिल पा रहा, तो नीचे बताया गया तरीका आज़माएं:

पेमेंट प्रोफ़ाइल मैनेज करना
  1. Google Pay में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" में जाकर, “देश/इलाका” देखें.
    • यह सेक्शन, Google Play पर आपके मौजूदा देश को दिखाता है.
  4. अगर यह गलत है, तो अपने देश के लिए एक नई प्रोफ़ाइल बनाएं.

Google Play में अपने देश का नाम अपडेट करने का तरीका जानें.

सलाह: अगर आपने हाल ही में अपने देश की जानकारी बदली है, तो बदलाव लागू होने के लिए कम से कम 48 घंटों तक इंतज़ार करें.

कैश मेमोरी और डेटा मिटाएं
  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद सभी ऐप्लिकेशन देखें पर टैप करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करें और Google Play Store Google Play पर टैप करें.
  4. डिवाइस की मेमोरी इसके बाद कैश मेमोरी साफ़ करें पर टैप करें.
  5. मेमोरी खाली करें इसके बाद ठीक है पर टैप करें.
पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन अपडेट किया जा चुका हो
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. Play स्टोर के वर्शन पर टैप करें. ऐप्लिकेशन अपडेट हो जाएगा या आपको सूचित करेगा कि आपका वर्शन अप-टू-डेट है.
सिम कार्ड बदलना
  • अगर आपके फ़ोन में सिम कार्ड है और आपने हाल ही में किसी दूसरे देश में शिफ़्ट किया है, तो आपको नए सिम कार्ड की ज़रूरत पड़ सकती है. मदद के लिए, सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.
  • नए देश में नया सिम कार्ड लेने के बाद, फ़ोन रीस्टार्ट करें. इसके बाद, फिर से Play Store का इस्तेमाल करें.
  • अगर आपके डिवाइस में सिम कार्ड नहीं है, तो यह चरण छोड़ दें.
Play बैलेंस कम करना

अगर आपके नए देश के मुताबिक Play बैलेंस बहुत ज़्यादा है, तो थ्रेशोल्ड के हिसाब से आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. अपने देश के हिसाब से तय लिमिट जानें.

यह पक्का करना कि पैसे चुकाने का तरीका अप-टू-डेट है या नहीं
  1. Google Pay में साइन इन करें.
  2. अगर आपकी एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइल है, तो:
    1. पेज के सबसे ऊपर बाईं ओर, अपने नाम के सामने, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर क्लिक करें.
    2. वह प्रोफ़ाइल चुनें जिसमें बदलाव करना है.
  3. बदलाव करें.
    • पता और पेमेंट के तरीके जैसी जानकारी बदली जा सकती है.
  4. किए गए बदलाव सेव करें.
अपडेट की हुई सेवा की शर्तें स्वीकार करना

Google Play की सेवा की शर्तें, हर देश के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. साथ ही, आपको अपने नए देश के मुताबिक अपडेट की गई शर्तें स्वीकार करनी होंगी.

  1. Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. इसके बाद, 0 डॉलर से ज़्यादा की कीमत वाला आइटम ढूंढें.
  3. कीमत पर टैप करें.
    • आपको लेन-देन पूरा करने की ज़रूरत नहीं है.
  4. चेकआउट के दौरान, आपको सेवा की शर्तें स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा.
  5. दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  6. शर्तें स्वीकार करने के बाद, लेन-देन से बाहर निकल जाएं.

समस्या हल करने के दूसरे तरीके

अगर आपने ऊपर दिए गए सभी तरीके आज़मा लिए हैं और आपको 24 घंटे से ज़्यादा हो गए हैं, तो समस्या हल करने के लिए यहां दिया गया तरीका आज़माएं.

Google Play Services की कैश मेमोरी और डेटा मिटाएं
  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद ऐप्लिकेशन की जानकारी या सभी ऐप्लिकेशन देखें पर टैप करें.
  3. “Google Play Services” ऐप्लिकेशन ढूंढने के लिए, नीचे की ओर स्क्रोल करें.
  4. Google Play Services इसके बाद डिवाइस का स्टोरेज इसके बाद कैश मेमोरी मिटाएं पर टैप करें.
  5. स्टोरेज में जगह खाली करें इसके बाद पूरा डेटा मिटाएं इसके बाद ठीक है पर टैप करें.
डाउनलोड मैनेजर से कैश मेमोरी और डेटा हटाना
  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद ऐप्लिकेशन की जानकारी या सभी ऐप्लिकेशन देखें पर टैप करें.
  3. “डाउनलोड मैनेजर” ऐप्लिकेशन ढूंढने के लिए, नीचे की ओर स्क्रोल करें.
  4. डाउनलोड मैनेजर इसके बाद डिवाइस का स्टोरेज इसके बाद कैश मेमोरी मिटाएं पर टैप करें.
  1. स्टोरेज में जगह खाली करें इसके बाद पूरा डेटा मिटाएं इसके बाद ठीक है पर टैप करें.
Play Store के अपडेट अनइंस्टॉल करें और उन्हें फिर से इंस्टॉल करें
  1. पक्का करें कि आपका वाई-फ़ाई कनेक्शन ठीक से काम कर रहा हो.
  2. अपने डिवाइस की होम या ऐप्लिकेशन स्क्रीन पर, Play Store ऐप्लिकेशन Google Play ढूंढें.
  3. Play Store ऐप्लिकेशन Google Play को दबाकर रखें.
  4. ऐप्लिकेशन की जानकारी जानकारी पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद अपडेट अनइंस्टॉल करें पर टैप करें.
  6. अगर आपसे Play Store ऐप्लिकेशन को वापस फ़ैक्ट्री वर्शन में बदलने के लिए कहा जाता है, तो ठीक है पर टैप करें.
अपना Google खाता हटाएं और उसे फिर से जोड़ें

खाता हटाए जाने पर, आपके डिवाइस से कुछ जानकारी हटा दी जाती है. यह चरण पूरा करने से पहले, ज़रूरी जानकारी का बैक अप ज़रूर ले लें.

खाता हटाने और उसे फिर से जोड़ने का तरीका जानें.

ज़्यादा मदद पाएं

अगर आपने ऊपर दिए गए सभी चरणों को आज़मा लिया है और फिर भी समस्या आ रही है, तो आप अपने डिवाइस को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट करें. इसके बाद, अपने देश का नाम फिर से बदलने की कोशिश करें.

देश बदलने पर क्या होता है

जब आप देश बदलते हैं, तो आपके Google Play के बैलेंस का क्या होता है
ज़रूरी: आप साल में एक बार Play में अपना देश बदल सकते हैं. अगर आप अपना देश बदलते हैं, तो इसे फिर से बदलने के लिए आपको एक साल तक इंतज़ार करना होगा.

आपके Google Play का बैलेंस उस देश से जुड़ा होता है जिसे आप अपनी Google Play प्रोफ़ाइल में डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट रखते हैं. अगर आपके पास Google Play शेष राशि है और आप देश बदलते हैं, तो आप अपने नए देश में उस शेष राशि का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

आपकी शेष राशि तब भी आपके पुराने देश से जुड़ी हुई होगी. जैसे ही आप पुराने देश को चुनेंगे, Google Play के बैलेंस का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Google Play में देश बदलने पर, आपके 'Google Play पॉइंट' का क्या होता है
आपके Google Play के पॉइंट उस देश से जुड़े होते हैं जिसे आप अपनी Google Play प्रोफ़ाइल में डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट रखते हैं. जब आप देश बदलते हैं, तो आप सभी पॉइंट खो देंगे. साथ ही, नए देश में आप इस लेवल के साथ नहीं खेल पाएंगे.
Google Play Pass

Google Play Pass की आपकी सदस्यता अपने-आप रिन्यू होती रहेगी. 

अगर आपके नए देश में Play Pass की सेवा उपलब्ध है: आप अब भी अपने Play Pass की सभी ऐप्लिकेशन ऐक्सेस कर पाएंगे.

अगर आपके नए देश में Play Pass की सेवा उपलब्ध नहीं है: आप अब भी अपने डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन ऐक्सेस कर पाएंगे, लेकिन Play Pass के अन्य ऐप्लिकेशन को ब्राउज़ या इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे. अपने Google Play Pass की सदस्यता को मैनेज करने का तरीका जानना.

ध्यान दें: कुछ ऐप्लिकेशन, कुछ चुनिंदा देशों में उपलब्ध नहीं होंगे.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1360913072177603389
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false