Android ऐप्लिकेशन में इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करना

कुछ ऐप्लिकेशन में आपको ऐप्लिकेशन में ही अतिरिक्त कॉन्टेंट या सेवाएं खरीदने की सुविधा मिलती है. हम इन्हें "इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी" कहते हैं. यहां इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • किसी गेम में ऐसी तलवार पाना जो ज़्यादा पावर देती हो.
  • ऐसी चाबी जो ऐप्लिकेशन की ज़्यादा सुविधाओं को अनलॉक करती है.
  • वर्चुअल मुद्रा, जिसका इस्तेमाल खरीदारी के लिए किया जा सकता है.

सलाह: गलती से होने वाली या अनचाही इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी से बचने के लिए, देखें कि आपके डिवाइस के लिए 'पासवर्ड की सुरक्षा' सुविधा चालू है या नहीं.

यह जानना कि किसी ऐप्लिकेशन में इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की जा सकती है या नहीं

ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने से पहले, यह पता किया जा सकता है कि उसमें इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की जा सकती है या नहीं:

  • Google Play Store ऐप्लिकेशन पर, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की जानकारी को कीमत या इंस्टॉल करें बटन के साथ दिखाया जाता है.
  • play.google.com/store पर, आपको ऐप्लिकेशन के नीचे "इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की जा सकती है" मैसेज दिखेगा.

इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना

Android डिवाइस पर, कुछ इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए Play Store ऐप्लिकेशन में प्रमोशन कोड रिडीम किया जा सकता है.

इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी वाले आइटम के लिए, प्रोमो कोड रिडीम करने के तरीका:

  1. वह इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी ढूंढें जिसके लिए आपको प्रोमो कोड इस्तेमाल करना है. 
  2. पैसे चुकाने की प्रक्रिया शुरू करें. 
  3. पैसे चुकाने के तरीके के बगल में, डाउन ऐरो पर नीचे की ओर वाला तीर का निशान पर टैप करें.
  4. रिडीम करें पर टैप करें.
  5. अपनी खरीदारी पूरी करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी में समस्याएं

अगर आपको इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करने में कोई समस्या आ रही है, तो समस्या हल करें और सहायता पाएं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6031247092019995277
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false