ऐप्लिकेशन के आंकड़ों से जुड़ी समस्याएं हल करना

अगर आपको ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस की जानकारी देने वाले डेटा से जुड़ी समस्या आ रही है, तो नीचे दी गई जानकारी से मदद मिल सकती है.

मेरे "डेली इंस्टॉल" कम क्यों हो गए?

यहां ऐप्लिकेशन में होने वाले कुछ बदलावों के बारे में बताया गया है, जिनकी वजह से इंस्टॉल की संख्या कम हो सकती है:

  • ऐसी नई अनुमतियां जिनके तहत, बदलावों के लिए उपयोगकर्ताओं को मैन्युअल रूप से मंज़ूरी देनी होती है
  • देश या भाषा के हिसाब से होने वाले डिस्ट्रिब्यूशन में बदलाव
  • विज्ञापन में होने वाले बदलाव
  • Play Store में ऐप्लिकेशन के प्लेसमेंट में होने वाले बदलाव
  • मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली ऐसी कंपनियां जो आपके ऐप्लिकेशन को पहले से इंस्टॉल करके देती हैं (सिस्टम ऐप्लिकेशन के आंकड़े तब शामिल किए जाते हैं, जब उन्हें Play Store से शुरुआती अपडेट मिल जाता है)

अगर आपको लगता है कि इनमें से कोई भी स्थिति आप पर लागू नहीं होती, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

मैंने आंकड़ों की जो रिपोर्ट डाउनलोड की है उसमें कोई समस्या है.

अगर Play Console से डाउनलोड की गई रिपोर्ट खोलने में दिक्कत हो रही है, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

Google Play के आंकड़ों से जुड़े अपडेट देखना

ध्यान दें: नीचे दिए गए अपडेट को समय के हिसाब से क्रम में डालकर व्यवस्थित किया गया है. हो सकता है कि पुराने अपडेट अब किसी काम के न हों.

11 जून, 2022 से 19 जुलाई, 2022: ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोग, इंस्टॉल करने वाले नए उपयोगकर्ता, और यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक से जुड़ी गड़बड़ियां ठीक की गईं

ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल और अनइंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या रिकॉर्ड करने वाले सिस्टम में किए गए किसी बदलाव की वजह से, Play Console की मेट्रिक में गलती से कुछ डेटा शामिल नहीं हुआ. ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने वाले लोग, इंस्टॉल करने वाले नए उपयोगकर्ता, और यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक वगैरह में, रिपोर्ट की गई मेट्रिक के डेटा में कमी पाई गई है.

28 जून, 2022 से 29 जुलाई, 2022 तक का पुराना डेटा वापस मिल गया है.

माफ़ करें, डेटा के रखरखाव की हमारी सीमाओं की वजह से, कुछ डेटा वापस नहीं मिल सकता. हम नीचे दी गई समयसीमा के हिसाब से, मेट्रिक का डेटा वापस नहीं ला सकतेः 

  • स्टोर की परफ़ॉर्मेंस: 11 जून से 4 जुलाई 
  • जुड़ाव: 11 जून से 11 जुलाई
  • उपयोगकर्ता और डिवाइस की मेट्रिक: 11 से 27 जून
  • PlayPass: 11 से 24 जून
  • स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस की जांच का डेटा बैकफ़िल नहीं होगा

मई-जून 2022: उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट के डेटा से जुड़ी गड़बड़ी ठीक की गई

अगर आपको 23 मई से 23 जून के बीच कोई गड़बड़ी मिली है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि उपयोगकर्ता हासिल करने का कुछ डेटा, रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया हो. हालांकि, आपके ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किए जाने की संख्या पर इसका असर नहीं पड़ा. गड़बड़ी का पता लगाकर, उसे ठीक कर दिया गया है और इन दोनों तारीखों के बीच का पुराना डेटा ठीक किया जा रहा है.
अप्रैल 2022: सदस्यता की मेट्रिक के लिए अपडेट किए गए हिसाब लगाने के तरीके

हमने Play Console में सदस्यता की मेट्रिक के लिए, हिसाब लगाने के तरीकों को अपडेट किया है.

नई सदस्यताओं की संख्या, ग्राहक में बदलने और ग्राहक बनाए रखने की दरें, और रद्द करने की प्रक्रिया जैसी सदस्यता की मेट्रिक अब पहले से ज़्यादा सटीक हो गई हैं. अब इनका हिसाब भी वित्तीय मेट्रिक की तरह लगाया जाता है.

Play Console और डेवलपर से जुड़ी रीयल-टाइम सूचनाओं के एपीआई के डेटा की तुलना सीधे तौर पर की जा सकेगी. आखिर में, सदस्यता की सभी मेट्रिक भी अब एक साथ हो गई हैं. इसका मतलब है कि पिछले दिनों के डेटा में समय के साथ बदलाव नहीं होगा.

अप्रैल 2022: मुख्य मेट्रिक की गिनती करने के तरीकों में किए गए बदलाव

हमने इंस्टॉल, अनइंस्टॉल, अपडेट, और डिवाइस गतिविधि की गिनती करने के तरीके से जुड़े कई सुधार किए हैं. साथ ही, उनसे जुड़ी गड़बड़ियां ठीक की हैं. इसके अलावा, निजता की वजह से, ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने की गतिविधि हटाने वाले जिन उपयोगकर्ताओं का डेटा मौजूद नहीं है, उनकी गिनती करने के तरीके में भी हमने सुधार किया है.

26 जुलाई और 26 अगस्त, 2019: उपयोगकर्ता हासिल करने का डेटा मौजूद नहीं है

ऊपर बताई गई तारीख के दौरान, दो अलग-अलग मौकों पर कुछ समय के लिए गड़बड़ी हुई. इसकी वजह से, Play Console से उपयोगकर्ता हासिल करने का कुछ डेटा मिल नहीं सका. हम इस समयावधि के डेटा से जुड़ी गड़बड़ी ठीक नहीं कर पा रहे हैं.

अगस्त 2019: सदस्यता से जुड़े आंकड़ों की गड़बड़ी ठीक की गई

हमने 21 अगस्त को, सदस्यता के डेटा से जुड़ी गड़बड़ी ठीक की थी. इसकी वजह से, Play Console की रिपोर्ट में कई ऐप्लिकेशन की चालू सदस्यताओं की संख्या में बदलाव आया होगा. साथ ही, पिछले साल और उसके पहले की सदस्यताओं से जुड़े उन आंकड़ों में भी बदलाव आया होगा जो CSV फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट किए गए थे.
Play Console और CSV फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट की गई आय की रिपोर्ट पर, इस बदलाव का असर नहीं हुआ है.
25 मई, 2018 से पहले के डेटा में हुई गड़बड़ी को ठीक नहीं किया जा सका और इसे Play Console से हटा दिया गया है.

जुलाई से अगस्त 2019 तक: डीप लिंक ट्रैफ़िक का गलत एट्रिब्यूशन

ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के दूसरे प्लैटफ़ॉर्म से आने वालों की संख्या को, 25 जुलाई से 8 अगस्त, 2019 के बीच गलत कैटगरी में डाल दिया गया था. इन्हें गलती से "Play Store (ऑर्गैनिक)" के तौर पर लेबल कर दिया गया था. आपको इस समयावधि के दौरान "Play Store (ऑर्गैनिक)" पर आने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. हम इस समयावधि का डेटा ठीक नहीं कर पा रहे हैं.

मई से जुलाई 2019 तक: Play Store पर ऐप्लिकेशन को खोजकर इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या बहुत कम थी

स्टोर पेज की झलक देखकर पेज पर जाने और वहां से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के आंकड़े को, 28 मई से 31 जुलाई, 2019 के बीच Play Store पर खोजकर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया था. स्टोर पेज की झलक से लोग सीधे खोज के नतीजों से स्क्रीनशॉट देख सकते हैं और ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं. इन इंस्टॉल को "स्टोर पेज पर आए बिना इंस्टॉल किए जाने वाले इंस्टॉल" के तौर पर दिखाया गया था.
आपको इस समयावधि के दौरान, Play Store पर जाकर ऐप्लिकेशन खोजने वाले लोगों की संख्या और ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या में गिरावट दिख सकती है. साथ ही, "स्टोर पेज पर आए बिना ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या" में बढ़ोतरी दिख सकती है. हम इस समयावधि का डेटा ठीक नहीं कर पा रहे हैं.

4 मार्च, 2019: ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने से जुड़े डेटा में अंतर

कुछ अपडेट, 4 मार्च, 2019 और 6 मार्च, 2019 के बीच, गलती से अनइंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन के तौर पर रिपोर्ट किए गए थे. बाद में, इन्हें इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन के तौर पर रिपोर्ट किया गया था.
इस अवधि के दौरान ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने से जुड़ा आपका डेटा बढ़ा हुआ हो सकता है.
15 अक्टूबर, 2018: डेटा सोर्स के बारे में अपडेट

Play Console में मौजूद कुछ मेट्रिक का डेटा सोर्स अपडेट कर दिया गया है. अपडेट किया गया डेटा सोर्स, कुछ मेट्रिक जैसे "चालू डिवाइस पर किए गए इंस्टॉल" का आकलन ज़्यादा सटीक तरीके से करता है.

आपको दूसरी मेट्रिक और ज़्यादातर डाइमेंशन (जैसे, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी या भाषा) में भी बदलाव दिख सकते हैं.

17 जुलाई, 2018: इंस्टॉलेशन की मेट्रिक में, पहले से किए गए इंस्टॉल शामिल हैं

17 जुलाई, 2018 से इंस्टॉलेशन की मेट्रिक में, पहले से इंस्टॉल किए गए डेटा की पूरी जानकारी शामिल की गई है.

अगर आपका ऐप्लिकेशन किसी डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल होता है, तो आपको "उपयोगकर्ता के हिसाब से इंस्टॉल", "डिवाइस के हिसाब से इंस्टॉल", और "चालू डिवाइसों पर इंस्टॉल" में बढ़ोतरी दिख सकती है.

16 जुलाई, 2018: "उपयोगकर्ता के हिसाब से कुल इंस्टॉल" से जुड़ी जानकारी देने पर रोक

16 जुलाई, 2018 से आपके ऐप्लिकेशन का "उपयोगकर्ता के हिसाब कुल इंस्टॉल" से जुड़ा डेटा, अब आंकड़े पेज पर नहीं मिलेगा.

अगर आपको इस डेटा पॉइंट का हिसाब लगाना है, तो अपने ऐप्लिकेशन के "उपयोगकर्ता के हिसाब से कुल इंस्टॉल" की आखिरी एंट्री और उस तारीख के बाद की "उपयोगकर्ता के हिसाब से किए गए इंस्टॉल" को जोड़ दें.

मई 2018: आपके Play Console डेटा में हुए बदलाव

अगले कुछ हफ़्तों में आपको Play Console में रिपोर्ट, ऐप्लिकेशन मिटाए जाने, और खाते के डेटा में बदलाव दिख सकते हैं.

25 अक्टूबर, 2017: नई, चालू, और रद्द की गई सदस्यताओं का डेटा सही किया गया था

9 मई, 2017 और 17 जुलाई, 2017 के बीच, खरीदारी के दौरान जिन सदस्यताओं के लिए पेमेंट नहीं हो पाया, गलती से उन्हें 'शुरू हो गई' सदस्यताओं के तौर पर मान लिया गया था.

बिक्री और पेआउट की रिपोर्ट पर कोई असर नहीं हुआ. हालांकि, हो सकता है कि Google Play Console की अन्य रिपोर्ट में नई, चालू, और रद्द की गई सदस्यताओं का डेटा बढ़ गया हो.

इस समयावधि का डेटा अब ठीक कर दिया गया है.

5 दिसंबर, 2016: "उपयोगकर्ता की ओर से हर दिन किए गए इंस्टॉल और अनइंस्टॉल" के डेटा की रीफ़्रेश दर में बढ़ोतरी हुई

हम 5 दिसंबर, 2016 से आंकड़े पेज पर आपके ऐप्लिकेशन के "डेली इंंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता" और "डेली अनइंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता" से जुड़े डेटा को अपडेट करने में लगने वाला समय कम करेंगे. इसका मतलब है कि अब इस डेटा को पहले के मुकाबले, ज़्यादा जल्दी ऐक्सेस किया जा सकेगा.

कुछ ऐप्लिकेशन के लिए, आपको इस दिन "डेली इंंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता" और "डेली अनइंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता" की संख्या के डेटा में थोड़ा बदलाव दिख सकता है.

30 नवंबर, 2016: स्टोर पेज प्रयोग के नतीजों और आपके ऐप्लिकेशन के मौजूदा इंस्टॉल डेटा में बदलाव

स्टोर पेज प्रयोग के नतीजे

30 नवंबर, 2016 से, किसी भी नए या मंज़ूरी बाकी वाले स्टोर पेज प्रयोग के नतीजे "चालू डिवाइसों पर इंस्टॉल" मेट्रिक पर आधारित होंगे.

अगर आपने 1 सितंबर से पहले कोई ऐसा प्रयोग शुरू किया है जिसे 1 दिसंबर के बाद खत्म होने के लिए शेड्यूल किया गया है, तो हम आपको 1 सितंबर से पहले तक का डेटा उपलब्ध कराएंगे. ज़्यादा सटीक नतीजों के लिए, हमारा सुझाव है कि 1 सितंबर से पहले शुरू किए गए सभी प्रयोग खत्म कर दिए जाएं और एक नया प्रयोग बनाया जाए.

मौजूदा इंस्टॉल का डेटा

"इंस्टॉल वाले मौजूदा डिवाइस" और "इंस्टॉल करने वाले मौजूदा उपयोगकर्ता" का डेटा 30 नवंबर, 2016 तक आंकड़े पेज पर और एक्सपोर्ट में उपलब्ध रहेगा. 30 नवंबर के बाद वाले डेटा के लिए, इनके बजाय "चालू डिवाइसों पर इंस्टॉल" का इस्तेमाल करें.

ज़्यादा जानकारी के लिए, नीचे दिए गए "चालू डिवाइसों पर इंस्टॉल के बारे में जानकारी" सेक्शन को देखें.

29 सितंबर, 2016: "चालू डिवाइसों पर इंस्टॉल" के बारे में जानकारी

हम "चालू डिवाइसों पर इंस्टॉल" नाम की एक नई मेट्रिक शुरू कर रहे हैं. शुरुआत में, आपको यह मेट्रिक अपने ऐप्लिकेशन के आंकड़े पेज पर दिखेगी. इसमें, 1 सितंबर तक का डेटा शामिल होगा.

इस साल के आखिर में, सभी मौजूदा रिपोर्ट में "इंस्टॉल वाले मौजूदा डिवाइस" और "इंस्टॉल करने वाले मौजूदा उपयोगकर्ता" की जगह नई मेट्रिक ले लेगी. हालांकि, अब भी चार्ट और डाउनलोड की गई CSV फ़ाइलों में, बदली गई मेट्रिक का पुराना डेटा ऐक्सेस किया जा सकता है.

इंस्टॉल की मेट्रिक क्यों बदली जा रही हैं?

"चालू डिवाइसों पर इंस्टॉल" दिखाता है कि ऐसे कितने डिवाइस हैं जो आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, पिछले 30 दिनों में कम से कम एक बार ऑनलाइन हुए हैं.

आपके ऐप्लिकेशन के "इंस्टॉल वाले मौजूदा डिवाइस" और "इंस्टॉल करने वाले मौजूदा उपयोगकर्ता" से जुड़े डेटा में, ऐसे डिवाइस शामिल हैं जो कई महीनों पहले तक चालू थे. "चालू डिवाइसों पर इंस्टॉल" से, हम पिछले 30 दिनों में इस्तेमाल किए गए डिवाइसों पर फ़ोकस कर सकते हैं, ताकि आपके ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ता की हाल की दिलचस्पी के बारे में आपको बताया जा सके.

आपकी मेट्रिक पर असर

हालांकि, "इंस्टॉल वाले मौजूदा डिवाइस" और "इंस्टॉल करने वाले मौजूदा उपयोगकर्ता" में एक लंबे समय की गतिविधि वाली विंडो शामिल की गई है. इसलिए, ऐसा हो सकता है कि आपको अपने ऐप्लिकेशन के "चालू डिवाइसों पर इंस्टॉल" के डेटा में कमी दिखे.

समयावधि

हम आपके Play Console के सूचना वाले सेक्शन में, इस बदलाव की समयावधि के बारे में आपको अपडेट देते रहेंगे.

  1. Play Console खोलें.
  2. किसी भी पेज के सबसे ऊपर, दाएं कोने में बेल आइकॉन घोषणा को चुनें.

यहां बताया गया है कि क्या हो सकता है:

समयसीमा डेटा पर असर
9/29
  • "चालू डिवाइसों पर इंस्टॉल की संख्या" को अपने ऐप्लिकेशन के आंकड़े पेज पर, एक अलग डेटा पॉइंट की तरह देखा जा सकता है.
11/3
  • "चालू डिवाइसों पर इंस्टॉल की संख्या" आपके ऐप्लिकेशन के आंकड़े और सभी ऐप्लिकेशन पेजों और Play Console ऐप्लिकेशन पर दिखाई जाने वाली डिफ़ॉल्ट मेट्रिक बन जाएगी.
  • "इंस्टॉल वाले मौजूदा डिवाइस" और "इंस्टॉल करने वाले मौजूदा उपयोगकर्ता" का डेटा, आपके ऐप्लिकेशन के आंकड़े पेज पर उपलब्ध रहेगा.
11/30
  • "इंस्टॉल वाले मौजूदा डिवाइस" और "इंस्टॉल करने वाले मौजूदा उपयोगकर्ता" के डेटा को अपडेट करना बंद कर दिया जाएगा.
  • पुराना डेटा, चार्ट और CSV एक्सपोर्ट में उपलब्ध रहेगा.
29 नवंबर, 2015: "इंस्टॉल करने वाले मौजूदा उपयोगकर्ता", "इंस्टॉल करने वाले मौजूदा डिवाइस", और "इंस्टॉल करने वाले कुल उपयोगकर्ता" की संख्या में बदलाव

29 नवंबर, 2015 से, हम उपयोगकर्ता और इंस्टॉल मेट्रिक का हिसाब लगाने वाला ऐसा नया मानदंड पेश करेंगे जो अलग होने वाले उपयोगकर्ताओं और बंद होने वाले डिवाइसों को शामिल करेगा. इस बदलाव का असर इन मेट्रिक पर पड़ेगा: "इंस्टॉल करने वाले मौजूदा उपयोगकर्ता", "इंस्टॉल वाले मौजूदा डिवाइस", और "इंस्टॉल करने वाले कुल उपयोगकर्ता".

जैसे ही हम ये बदलाव करते हैं, तो कुछ ऐप्लिकेशन के लिए ये मेट्रिक, समय के साथ कम हो सकती हैं.

27 जून, 2015: Google Play इंस्टॉलेशन के आंकड़ों के लिए अपडेट

हमने ज़्यादा सटीक और भरोसेमंद डेटा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके Play Console के आंकड़े 27 जून, 2015 को अपडेट कर दिए हैं.

इसकी वजह से, कुछ डेवलपर को अपने ऐप्लिकेशन के आंकड़ों वाले पेज पर, ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल और अनइंस्टॉल के डेटा में थोड़े-बहुत बदलाव दिख सकते हैं.

28 मई, 2014: पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन और एक ही डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले कई लोगों की गिनती
हमने अपने आंकड़ों को 28 मई, 2014 को अपडेट किया था, ताकि हम एक ही डिवाइस पर कई उपयोगकर्ताओं की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्लिकेशन और पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन के फ़ैक्ट्री रीसेट का हिसाब लगाने के तरीकों में सुधार कर सकें. ज़्यादातर डेवलपर को मेट्रिक पर मामूली सा असर दिखेगा, जबकि कुछ डेवलपर को हर रोज़ डिवाइस पर होने वाले इंस्टॉल की संख्या, हर रोज़ डिवाइस पर होने वाले अनइंस्टॉल की संख्या, और डिवाइस पर इंस्टॉल की मौजूदा संख्या पर खास असर दिखेगा.
5 अगस्त, 2013: चालू डिवाइसों की बेहतर पहचान करने के लिए अपडेट
5 अगस्त, 2013 से, हम चालू डिवाइसों की बेहतर पहचान करने के लिए अपने आंकड़ों के एल्गोरिद्म को अपडेट कर रहे हैं. इस अपडेट से, चालू डिवाइस पर इंस्टॉल की संख्या और सक्रिय उपयोगकर्ताओं की ओर से इंस्टॉल की संख्या से जुड़ी इंस्टॉलेशन की मेट्रिक पहले से ज़्यादा सटीक हो जाएगी. नए एल्गोरिदम के रोल आउट होने पर, आपके ऐप्लिकेशन की कुछ मेट्रिक में बदलाव हो सकते हैं. इस बदलाव का असर कई ऐप्लिकेशन पर पड़ेगा. हालांकि, हमारे मुताबिक ज़्यादातर ऐप्लिकेशन पर इस बदलाव का असर 2% से भी कम रहेगा.
दिसंबर 2012 से लेकर जनवरी 2013 तक: डेटा दूसरी जगह भेजने की वजह से, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने वाले लोगों की कुल संख्या और इंस्टॉल करने वाले डिवाइसों की कुल संख्या में कमी हो सकती है
दिसंबर 2012 से लेकर जनवरी 2013 के बीच डेवलपर, Play Console में पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की कुल संख्या और इंस्टॉल करने वाले डिवाइसों की कुल संख्या में कमी देख सकते हैं. डेटा को दूसरी जगह भेजने की वजह से इंस्टॉल करने की संख्या में कमी आई. इस संख्या से पता चलता है कि आपके ऐप्लिकेशन को कितने लोगों ने इंस्टॉल किया. इसके अलावा, डेटा दूसरी जगह भेजने का यह काम जनवरी 2013 से अलग-अलग चरणों में पूरा होगा. डेटा दूसरी जगह भेजने के इस काम से पिछले डेवलपर पेआउट पर असर नहीं पड़ेगा.
4 अप्रैल, 2012: Android प्लैटफ़ॉर्म वर्शन की बेहतर पहचान
हमने 4 अप्रैल, 2012 से Android प्लैटफ़ॉर्म की वर्शन संख्या से जुडे़ आंकड़ों को और ज़्यादा सटीक बना दिया है. इसकी वजह से, आपको “अन्य” या “शून्य” की कैटगरी में बहुत ही कम डिवाइस दिखेंगे और ज़्यादातर डिवाइस सटीक रूप से कैटगरी में दिखेंगे.
13 फरवरी, 2012: बंद Android डिवाइस
हमने 13 फ़रवरी, 2012 से ऐसे Android डिवाइसों का डेटा हटा दिया है जो अब चालू नहीं हैं. इसकी वजह से कई ऐप्लिकेशन के लिए सक्रिय उपयोगकर्ताओं और चालू डिवाइसों की संख्या में सुधार हुआ है.
28 जनवरी, 2012: उपयोगकर्ता इंस्टॉल की कुल संख्या की कम गिनती
28 जनवरी 2012 से, हमने ऐसी समस्या हल कर दी है जिसकी वजह से उपयोगकर्ता इंस्टॉल की कुल संख्या की कम गिनती होती थी.
2 मई, 2011: इंस्टॉल की संख्या में बदलाव
2 मई 2011 से, हमने वह तरीका बदल दिया है जिसके आधार पर Play Console में दी जाने वाली इंस्टॉल की संख्याओं का हिसाब लगाया जाता है. पहले, ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल होने की संख्या की गिनती, हर उपयोगकर्ता के हिसाब से की जाती थी और उसमें अनइंस्टॉल की कुछ खास गतिविधियां (जैसे, किसी डिवाइस को फ़ैक्ट्री रीसेट कब किया गया था) शामिल नहीं होती थीं. अब इंस्टॉल की संख्या की गिनती हर डिवाइस के हिसाब से की जाती है. साथ ही, इसमें डुप्लीकेट को ज़्यादा प्रभावी तरीके से फ़िल्टर कर दिया जाता है. इससे आपको Android नेटवर्क में अपने ऐप्लिकेशन के डिस्ट्रिब्यूशन का ज़्यादा सही माप मिलता है.

आप देख सकते हैं कि इस बदलाव की वजह से आपके ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल की संख्या में एक बार ही कमी आई है. इस वजह से होने वाली किसी भी उलझन के लिए हम माफ़ी चाहते हैं.

18 अक्टूबर, 2011: चालू इंस्टॉल की संख्या में कमी
18 अक्टूबर, 2011 से डेवलपर, अपने Play Console में दिखाए गए चालू इंस्टॉल की संख्या में कमी देख सकते हैं. कुछ ऐप्लिकेशन अपडेट को डिवाइस इंस्टॉल के तौर पर गिना जा रहा था. अब हम गिनती करने के एक अलग तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें, ऐप्लिकेशन अपडेट को इंस्टॉल करने की गिनती नहीं की जाती. अब से, 'जिन चालू डिवाइसों में आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल है' उन मेट्रिक में, डिवाइस पर इंस्टॉलेशन को सही तरीके से दिखाया जाएगा. कृपया ध्यान दें कि इंस्टॉल की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा था.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
779634705733515160
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false