Play Console ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करना

Play Console ऐप्लिकेशन की मदद से, उन मेट्रिक को चुनें जिन पर आपको नज़र रखनी है और कंप्यूटर से दूर होने पर भी, अप-टू-डेट जानकारी वाले मैसेज पाने हैं. साथ ही, अन्य लोकप्रिय सुविधाओं का भी आनंद लें. जैसे, ऐप्लिकेशन की समीक्षाएं देखना और उनके जवाब देना, कभी भी कहीं भी अपने ऑर्डर मैनेज करना वगैरह.

Play Console ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करना

अगर आपने पहले से अपने डिवाइस पर Google Play डेवलपर खाता नहीं जोड़ा है, तो उसे जोड़ें.

  1. Google Play पर जाएं या Google Play Store ऐप्लिकेशन Google Play स्टोर खोलें.
  2. Play Console ऐप्लिकेशन कंसोल ऐप्लिकेशन खोजें और उसे चुनें.
  3. इंस्टॉल करें पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अपना डेवलपर खाता चुनना

जिस खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है उसे चुनने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Play Console खोलें.
  2. अगर कहा जाए, तो अपना डेवलपर खाता चुनें और ठीक है पर टैप करें.
  3. मेन्यू आइकॉन मेन्यू आइकॉन पर टैप करें.
  4. आपको उस खाते का नाम और ईमेल पता दिखेगा जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
  5. अगर आपके ईमेल पते के साथ एक से ज़्यादा डेवलपर खाते जुड़े हैं, तो आपको जिस खाते का इस्तेमाल करना है उसे चुनें. कोई अन्य ईमेल पता चुनने के लिए, डाउन ऐरो ड्रॉप-डाउन तीर पर टैप करें.

कभी भी, कहीं भी सूचना पाना

यह जानें कि Play Console ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, नीचे बताए गए काम किस तरह किए जा सकते हैं:

सूचनाएं सेट अप करना

जब आपको Play Console से कोई सूचना मिलती है, तो वह आपके डिवाइस के स्टेटस बार पर दिखती है.

सूचनाएं पाने की सुविधा चालू या बंद करना

  1. Play Console खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाएं मेन्यू में, सेटिंग > सूचनाएं चुनें.
  3. चुनें कि आपको किस बारे में सूचना चाहिए.
मोबाइल ऐप्लिकेशन से मिलने वाली सूचनाएं किस तरह की हैं
सूचना किस तरह की है ब्यौरा
कारोबार के लिए अहम
  • कारोबार से जुड़ी अहम सूचनाएं पाने की सुविधा, डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है.
  • इसमें, ऐसी सूचनाएं शामिल होती हैं जिनसे आपके ऐप्लिकेशन की स्थिति का पता चलता है. उदाहरण के लिए:
    • ऐप्लिकेशन अस्वीकार होना
    • ऐप्लिकेशन का अपडेट अस्वीकार होना
    • ऐप्लिकेशन का निलंबन
    • ऐप्लिकेशन हटाना
ऐप्लिकेशन के अपडेट
  • रिलीज़ के अपडेट से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा, डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहती है.
  • इसमें, पब्लिश किए जाने वाले अपडेट शामिल होते हैं. जैसे, ऐप्लिकेशन के ऐसे अपडेट जिनकी मंज़ूरी बाकी है या जो पब्लिश हो चुके हैं.
समीक्षाएं

अपने ऐप्लिकेशन और उनके वर्शन की जानकारी देखना

अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन पिन करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके डेवलपर खाते से जुड़े सभी ऐप्लिकेशन नीचे बताए गए क्रम में दिखेंगे:

  • पब्लिश किए गए ऐप्लिकेशन
  • ऐसे ऐप्लिकेशन जो पब्लिश नहीं हुए हैं
  • उल्लंघन करने वाले ऐप्लिकेशन

किसी ऐप्लिकेशन को सूची में सबसे ऊपर पिन करने के लिए, पिन आइकॉन चुनें.

अपने ऐप्लिकेशन बंडल या APK की रिलीज़ की जानकारी देखना

प्रोडक्शन, कुछ लोगों के लिए की गई रिलीज़ या ऐल्फ़ा या बीटा टेस्टिंग में मौजूद अपने ऐप्लिकेशन बंडल या APKs के वर्शन की जानकारी और रिलीज़ की तारीखें देखने के लिए:

  1. Play Console खोलें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. रिलीज़ > रिलीज़ की खास जानकारी चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14830140881030900788
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false