Play Console ऐप्लिकेशन की मदद से, उन मेट्रिक को चुनें जिन पर आपको नज़र रखनी है और कंप्यूटर से दूर होने पर भी, अप-टू-डेट जानकारी वाले मैसेज पाने हैं. साथ ही, अन्य लोकप्रिय सुविधाओं का भी आनंद लें. जैसे, ऐप्लिकेशन की समीक्षाएं देखना और उनके जवाब देना, कभी भी कहीं भी अपने ऑर्डर मैनेज करना वगैरह.
Play Console ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करना
अगर आपने पहले से अपने डिवाइस पर Google Play डेवलपर खाता नहीं जोड़ा है, तो उसे जोड़ें.
- Google Play पर जाएं या Google Play Store ऐप्लिकेशन खोलें.
- Play Console ऐप्लिकेशन खोजें और उसे चुनें.
- इंस्टॉल करें पर टैप करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
अपना डेवलपर खाता चुनना
जिस खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है उसे चुनने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- Play Console खोलें.
- अगर कहा जाए, तो अपना डेवलपर खाता चुनें और ठीक है पर टैप करें.
- मेन्यू आइकॉन पर टैप करें.
- आपको उस खाते का नाम और ईमेल पता दिखेगा जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
- अगर आपके ईमेल पते के साथ एक से ज़्यादा डेवलपर खाते जुड़े हैं, तो आपको जिस खाते का इस्तेमाल करना है उसे चुनें. कोई अन्य ईमेल पता चुनने के लिए, डाउन ऐरो पर टैप करें.
कभी भी, कहीं भी सूचना पाना
यह जानें कि Play Console ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, नीचे बताए गए काम किस तरह किए जा सकते हैं:
- जिन केपीआई को Play Console ऐप्लिकेशन इंस्टॉल होने के बाद मॉनिटर करना है उन्हें चुनना. ज़्यादा जानकारी के लिए, ऐप्लिकेशन के आंकड़े देखना पेज पर जाएं.
- अपने ऐप्लिकेशन से किए गए ऑर्डर मैनेज करना या सदस्यताएं रद्द करना. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने ऐप्लिकेशन से किए गए ऑर्डर मैनेज करना और रिफ़ंड जारी करना पेज पर जाएं.
- ऐप्लिकेशन की समीक्षाएं देखना और उनके जवाब देना ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने ऐप्लिकेशन की रेटिंग और समीक्षाएं देखने के साथ-साथ उनका विश्लेषण करना पेज पर जाएं.
- अलग-अलग ट्रैक और रिलीज़ पर अपने ऐप्लिकेशन की उपलब्धता को ट्रैक करना और उस पर नज़र रखना.
- कंप्यूटर से दूर होने पर भी, Google Play से अप-टू-डेट जानकारी वाले नए या ज़रूरी मैसेज पाना.
सूचनाएं सेट अप करना
जब आपको Play Console से कोई सूचना मिलती है, तो वह आपके डिवाइस के स्टेटस बार पर दिखती है.
सूचनाएं पाने की सुविधा चालू या बंद करना
- Play Console खोलें.
- सबसे ऊपर बाएं मेन्यू में, सेटिंग > सूचनाएं चुनें.
- चुनें कि आपको किस बारे में सूचना चाहिए.
सूचना किस तरह की है | ब्यौरा |
---|---|
कारोबार के लिए अहम |
|
ऐप्लिकेशन के अपडेट |
|
समीक्षाएं |
|
अपने ऐप्लिकेशन और उनके वर्शन की जानकारी देखना
अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन पिन करनाडिफ़ॉल्ट रूप से, आपके डेवलपर खाते से जुड़े सभी ऐप्लिकेशन नीचे बताए गए क्रम में दिखेंगे:
- पब्लिश किए गए ऐप्लिकेशन
- ऐसे ऐप्लिकेशन जो पब्लिश नहीं हुए हैं
- उल्लंघन करने वाले ऐप्लिकेशन
किसी ऐप्लिकेशन को सूची में सबसे ऊपर पिन करने के लिए, पिन आइकॉन चुनें.
प्रोडक्शन, कुछ लोगों के लिए की गई रिलीज़ या ऐल्फ़ा या बीटा टेस्टिंग में मौजूद अपने ऐप्लिकेशन बंडल या APKs के वर्शन की जानकारी और रिलीज़ की तारीखें देखने के लिए:
- Play Console खोलें.
- कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
जांच करें और रिलीज़ करें
> रिलीज़ की खास जानकारी चुनें.