Play Console में अपने ऐप्लिकेशन को मुफ़्त या पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के तौर पर सेट किया जा सकता है. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन की कीमत को हर देश में एक जैसा या अलग-अलग देश के हिसाब से अपडेट किया जा सकता है. साथ ही, आपके पास कीमत तय करने के टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन की कीमत को आसानी से सेट करने का भी विकल्प होता है.
ध्यान दें: जब किसी ऐप्लिकेशन को अपडेट या पब्लिश किया जाता है, तो उसे Google Play पर दिखने में कुछ घंटे लग सकते हैं. इन अपडेट में ऐप्लिकेशन की कीमतों में बदलाव, SKU जोड़ने या ऐप्लिकेशन को उपलब्ध कराने की सेटिंग में किए गए बदलाव भी शामिल हैं.
Sub-dollar के हिसाब से कीमतें तय करने की सुविधा को 20 बाज़ारों में बढ़ाया जाना
फ़रवरी 2021 में, हमने यूरोप, मध्य-पूर्व, और अफ़्रीका (ईएमईए) के साथ-साथ लैटिन अमेरिका और एशिया पैसिफ़िक (APAC) के 20 और बाज़ारों में प्रॉडक्ट के लिए तय सबसे कम कीमत की सीमा घटा दी है. अब आप इन बाज़ारों में कम दर पर कीमतें तय कर सकते हैं. इससे, आप स्थानीय खरीदारी क्षमता और मांग के हिसाब से, अपने प्रॉडक्ट की कीमतों में बदलाव कर सकते हैं. इस तरह, आप अपना प्रॉडक्ट उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जो भविष्य में उसे खरीद सकते हैं.
ज़्यादा जानने के लिए, Android डेवलपर ब्लॉग पढ़ें.
अपने ऐप्लिकेशन को मुफ़्त में या पैसे चुकाकर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराना
- Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन की कीमत पेज (प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत) पर जाएं.
- "कीमत तय करना" सेक्शन में, "आपके ऐप्लिकेशन" के आगे मौजूद, अपने ऐप्लिकेशन को मुफ़्त में उपलब्ध कराएं या अपने ऐप्लिकेशन को पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला बनाएं पर क्लिक करें.
ध्यान दें: ज़्यादातर देशों के उपयोगकर्ता, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन खरीदने के लिए उपलब्ध है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए देश के हिसाब से, मंज़ूर की गई मुद्राओं और कीमतों की सीमा की सूची देखें.
आपका ऐप्लिकेशन मुफ़्त है या पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला है, इसे चुनने से जुड़े बदलाव
- अपने ऐप्लिकेशन को पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला से मुफ़्त में बदला जा सकता है.
- अपना ऐप्लिकेशन मुफ़्त में ऑफ़र करने के बाद, उसे पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला में नहीं बदला जा सकता. अगर आपको ऐप्लिकेशन के लिए शुल्क लेना है, तो आपको एक नए पैकेज नाम के साथ एक नया ऐप्लिकेशन बनाना होगा और उसकी कीमत तय करनी होगी.
कीमत डालना
जब Google Play पर, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन के अंदर प्रॉडक्ट की खरीदारी करने की सुविधा दी जाती है, तो सेवा शुल्क लागू होता है.
ध्यान दें: आपने जिस देश के लिए कीमत दर्ज की है, अगर वहां पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला ऐप्लिकेशन या इन-ऐप्लिकेशन आइटम मौजूद नहीं है, तो उपयोगकर्ता उसे ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.
पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशनपैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन की कीमतें सेट अप करने के लिए:
- पेमेंट्स प्रोफ़ाइल सेट अप करें. टैक्स की दरें बताने के लिए, आपको Play Console का इस्तेमाल करना होगा.
- अलग-अलग देश के हिसाब से मंज़ूर की गई मुद्राओं और कीमतों की हमारी सूची देखें.
- Play Console में ऐप्लिकेशन की कीमत पेज पर, कीमत दर्ज करें.
- हम आपकी बताई गई कीमत के आधार पर, अलग-अलग बाज़ार के लिए कीमतों का हिसाब लगाते हैं. हम चुनी गई कीमत को स्थानीय मुद्रा में बदल देंगे और चुनिंदा देशों के हिसाब से उसमें टैक्स जोड़ देंगे. साथ ही, जिस तारीख को आपने अपने ऐप्लिकेशन के लिए कीमत सेट की है उस तारीख के हिसाब से कीमत तय करने के स्थानीय पैटर्न और सही एक्सचेंज रेट लागू करेंगे. आपको मैन्युअल तरीके से कीमत को रीफ़्रेश करने की सुविधा मिलती है, ताकि आप यह पक्का कर सकें कि स्थानीय कीमत, मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से है.
- आपकी डाली गई कीमत का इस्तेमाल उन सभी देशों में किया जाएगा जहां स्थानीय मुद्रा की सुविधा काम नहीं करती है. जब स्थानीय मुद्रा काम नहीं करती है, तो कीमत को डॉलर या यूरो में दिखाया जाता है. कीमतों को आपकी बताई गई कीमत के हिसाब से डॉलर या यूरो में जनरेट किया जाता है.
- हर देश में इस्तेमाल की जाने वाली मुद्रा तय होती है और उसे बदला नहीं जा सकता.
इन-ऐप्लिकेशन आइटम की कीमतें सेट अप करने के लिए, इन-ऐप्लिकेशन बिलिंग तय करने का तरीका जानें.
स्थानीय कीमतें देखना या अपडेट करना
पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशनध्यान दें: आपने जिस डिफ़ॉल्ट कीमत को चुना होगा उस कीमत के हिसाब से, दूसरे देशों में आपके ऐप्लिकेशन के लिए स्थानीय कीमतें जनरेट की जाती हैं.
डिफ़ॉल्ट स्थानीय कीमतों का इस्तेमाल करना
- Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन की कीमत पेज (प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत) पर जाएं.
- कीमत तय करें पर क्लिक करें.
- "स्थानीय कीमतें" सेक्शन में मौजूद टेबल देखें. "कीमत" वाले कॉलम में, हर देश की स्थानीय कीमतें देखें.
- स्थानीय कीमतें, मौजूदा एक्सचेंज रेट और देश के हिसाब से कीमतों के पैटर्न का इस्तेमाल करती हैं.
- अगर किसी देश में स्थानीय मुद्रा काम नहीं करती है, तो उसके बजाय वहां उस कीमत का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे आपने डिफ़ॉल्ट मुद्रा में चुना है.
डिफ़ॉल्ट स्थानीय कीमतें अपडेट करना
मौजूदा एक्सचेंज रेट और अलग-अलग देश के हिसाब से कीमतें तय करने के पैटर्न का इस्तेमाल करने के लिए, स्थानीय कीमतों को अपडेट करने का तरीका नीचे बताया गया है:
- "स्थानीय कीमतें" सेक्शन में, सबसे ऊपर दाईं ओर एक्सचेंज रेट अपडेट करें पर क्लिक करें.
- कीमतें लागू करें पर क्लिक करें.
स्थानीय कीमत खुद सेट करने के लिए:
- जिस देश के लिए कीमत अपडेट करनी है उसके “कीमत” कॉलम में, पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करें.
- आपको जो कीमत ऑफ़र करनी है उसे लिखें.
- कीमतें लागू करें पर क्लिक करें.
ज़्यादा जानकारी के लिए, कई मुद्राओं में ऐप्लिकेशन ऑफ़र करें पर जाएं.
इन-ऐप्लिकेशन आइटम की कीमतें सेट अप करने के लिए, इन-ऐप्लिकेशन बिलिंग तय करने का तरीका जानें.
कई आइटम के लिए एक जैसी कीमतों का इस्तेमाल करना
पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले कई ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट की कीमत तय करने के टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, एक जैसी कीमतें सेट अप या मैनेज करें. अगर कीमत तय करने के टेंप्लेट को अपडेट किया जाता है, तो उससे लिंक किए गए सभी आइटमों के लिए, अपडेट की गई नई कीमतों का इस्तेमाल किया जाएगा.
किसी डेवलपर खाते के लिए, कीमतों के 250 अलग-अलग टेंप्लेट का इस्तेमाल किया जा सकता है और हर टेंप्लेट में ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 आइटमों को लिंक किया जा सकता है.
कीमत तय करने के टेंप्लेट से जुड़ी अनुमति के लिए ज़रूरी शर्तें- आपको उन सभी ऐप्लिकेशन के लिए, स्टोर पर मौजूदगी मैनेज करने से जुड़ी अनुमति लेनी ज़रूरी है जिन्हें कीमत तय करने के टेंप्लेट में शामिल करना है.
- कीमत तय करने के टेंप्लेट में शामिल सभी ऐप्लिकेशन देखने के लिए, आपके पास हर ऐप्लिकेशन का वित्तीय डेटा देखने की अनुमति होनी चाहिए.
- अगर अपने बनाए हुए टेंप्लेट में बदलाव करने में परेशानी हो रही है, तो देखें कि कहीं किसी दूसरे व्यक्ति ने उस टेंप्लेट में कोई ऐसा ऐप्लिकेशन तो नहीं जोड़ दिया है जिसका आपके पास ऐक्सेस नहीं है.
- Play Console खोलें और कीमत तय करने के टेंप्लेट पेज (सेट अप > कीमत तय करने के टेंप्लेट) पर जाएं.
- टेंप्लेट बनाएं पर क्लिक करें.
- अपने टेंप्लेट को नाम दें.
- इसके बाद, कीमत तय करें पर क्लिक करें और जिस कीमत पर अपने ऐप्लिकेशन को उपलब्ध कराना है उसे चुनें. आपकी तय की गई कीमत के मुताबिक, हम अलग-अलग बाज़ारों के हिसाब से ऐप्लिकेशन की कीमत तय करेंगे. हम चुनी गई कीमत को स्थानीय मुद्रा में बदल देंगे और उसमें टैक्स (चुनिंदा देशों में) जोड़ देंगे. साथ ही, जिस तारीख को आपने अपने ऐप्लिकेशन के लिए कीमत सेट की है उस तारीख के हिसाब से कीमत तय करने के स्थानीय पैटर्न और सही एक्सचेंज रेट लागू करेंगे. आपको मैन्युअल तरीके से कीमत को रीफ़्रेश करने की सुविधा मिलती है, ताकि आप पक्का कर सकें कि स्थानीय कीमत, मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से हो.
- आपकी डाली गई कीमत का इस्तेमाल उन सभी देशों में किया जाएगा जहां स्थानीय मुद्रा की सुविधा काम नहीं करती है.
- चुनें कि आपने जो कीमत तय की है उसमें टैक्स शामिल करना है या नहीं.
- डिफ़ॉल्ट कीमत में टैक्स शामिल है: अगर आपकी चुनी गई डिफ़ॉल्ट कीमत 9.99 यूरो है और आपको यूरोपियन बाज़ार में सभी कीमतों को 9.99 यूरो (फिर चाहे देश के हिसाब से टैक्स की दरें कुछ भी हों) रखना है, तो इस विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए यह चेकबॉक्स चुनें.
- डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके ऐप्लिकेशन की कीमत में टैक्स जोड़ा जाएगा. अगर डिफ़ॉल्ट कीमत में टैक्स शामिल है विकल्प नहीं चुना जाता, तो खास तौर पर ऐसा किया जाएगा. इसका मतलब यह है कि हम 9.99 यूरो की डिफ़ॉल्ट कीमत में, हर देश के मुताबिक लागू टैक्स जोड़ देंगे.
- स्थानीय कीमतों की समीक्षा करें और कीमतें लागू करें चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
- लिंक किए गए प्रॉडक्ट का टैब चुनें.
- पेज के दाईं ओर "ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट को लिंक करें" और "पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला ऐप्लिकेशन लिंक करें" का इस्तेमाल करके, कोई ऐप्लिकेशन चुनें. अगर ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट को लिंक किया जा रहा है, तो ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट की सूची में से, उस ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट चुनें.
- लिंक करें चुनें. जब किसी आइटम को लिंक किया जाता है, तो वह "लिंक किए गए प्रॉडक्ट" सेक्शन में दिखेगा.
कीमत तय करने का टेंप्लेट बनाने के बाद, मौजूदा एक्सचेंज रेट और देश के हिसाब से, कीमत तय करने के पैटर्न का इस्तेमाल करने के लिए स्थानीय कीमतों को अपडेट किया जा सकता है.
- Play Console खोलें और कीमत तय करने के टेंप्लेट पेज (सेट अप > कीमत तय करने के टेंप्लेट) पर जाएं.
- टेबल में, कीमत तय करने के जिस टेंप्लेट को अपडेट करना है उसके आगे बने राइट ऐरो को चुनें.
- कीमत में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- "स्थानीय कीमतें" सेक्शन में, सबसे ऊपर दाईं ओर एक्सचेंज रेट अपडेट करें पर क्लिक करें.
- कीमतें लागू करें पर क्लिक करें.
- Play Console खोलें और कीमत तय करने के टेंप्लेट पेज (सेट अप > कीमत तय करने के टेंप्लेट) पर जाएं.
- कोई टेंप्लेट चुनें और उसके बाद, लिंक किए गए प्रॉडक्ट टैब को चुनें.
- जिस आइटम को हटाना है, उसके आगे दिए गए, अलग करें के विकल्प को चुनें.
ध्यान दें: ऐसे किसी भी आइटम को अलग नहीं किया जा सकता जो बिक्री के लिए उपलब्ध हो. टेंप्लेट में कोई बदलाव करने से पहले आपको छूट का ऑफ़र रोकना होगा या तब तक इंतज़ार करना होगा, जब तक कि छूट का ऑफ़र पूरा नहीं हो जाता है.
अपने ऐप्लिकेशन को बिक्री या प्रमोशन के लिए तैयार करना
यहां कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं जिनसे अपने ऐप्लिकेशन को कुछ समय के लिए मुफ़्त में या छूट वाली कीमत पर ऑफ़र किया जा सकता है:
- पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन को छूट वाली कीमत पर ऑफ़र करना: ज़्यादा जानने के लिए पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन को बिक्री के लिए तैयार करें पर जाएं.
- ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों को प्रोमो कोड के साथ, पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला ऐप्लिकेशन या ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट मुफ़्त में देना: ज़्यादा जानने के लिए प्रमोशन तैयार करें पर जाएं.
मिलता-जुलता कॉन्टेंट
- प्रकाशित करने से पहले अपने ऐप्लिकेशन को समीक्षा के लिए तैयार करना.
- सामान्य या मैनेज करके प्रकाशित करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन को प्रकाशित करने का तरीका जानें.
- सबसे सही तरीके देखें और अपने ऐप्लिकेशन के लिए कमाई करने का सही तरीका चुनें.
- अगर आप ऑफ़िस के लिए Google Play या G Suite डोमेन का इस्तेमाल करते हैं, तो अपने संगठन में ऐप्लिकेशन को लोगों तक पहुंचाने का तरीका जानें.