सूचना

You can now request help from the Help page in your Play Console account.  If you don't have access to Play Console, ask your account admin for an invite.

अपने ऐप्लिकेशन की कीमतें सेट अप करना

आपके पास 27 अक्टूबर, 2025 से अपने प्रॉडक्ट के लिए, कीमत तय करने के टेंप्लेट इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं रहेगी. कीमत तय करने के आपके मौजूदा टेंप्लेट अनलिंक कर दिए गए हैं. साथ ही, इन टेंप्लेट का इस्तेमाल करके तय की गई कीमतें, अलग-अलग प्रॉडक्ट पर अपने-आप लागू हो गई हैं. इससे यह पक्का होता है कि कीमत तय करने के आपके मौजूदा स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस तारीख के बाद, कीमत से जुड़े सभी बदलाव प्रॉडक्ट लेवल पर ही किए जाएंगे. कीमतों को Play Console का इस्तेमाल करके मैनेज किया जा सकता है. इसके अलावा, onetimeproducts सेवा का इस्तेमाल करके कई प्रॉडक्ट की कीमतों को एक साथ मैनेज किया जा सकता है.

Play Console में अपने ऐप्लिकेशन को मुफ़्त या पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के तौर पर सेट किया जा सकता है. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन की कीमतें अपडेट करके हर देश में एक जैसी या अलग-अलग रखी जा सकती हैं. साथ ही, आपके पास कीमत तय करने के टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन की कीमत को आसानी से सेट करने का विकल्प भी होता है.

ध्यान दें: जब किसी ऐप्लिकेशन को अपडेट या पब्लिश किया जाता है, तो उसे Google Play पर दिखने में कुछ घंटे लग सकते हैं. इन अपडेट में ऐप्लिकेशन से जुड़ी कीमतों में बदलाव करना, एसकेयू जोड़ना या ऐप्लिकेशन को उपलब्ध कराने की सेटिंग में बदलाव करना भी शामिल है.

Sub-dollar के हिसाब से कीमतें तय करने की सुविधा को 20 बाज़ारों में बढ़ाया जाना

फ़रवरी 2021 में, हमने यूरोप, मध्य-पूर्व, और अफ़्रीका (ईएमईए) के साथ-साथ लैटिन अमेरिका और एशिया पैसिफ़िक (APAC) के 20 और बाज़ारों में प्रॉडक्ट के लिए तय सबसे कम कीमत की सीमा घटा दी है. अब आप इन बाज़ारों में कम दर पर कीमतें तय कर सकते हैं. इससे, आप स्थानीय खरीदारी क्षमता और मांग के हिसाब से, अपने प्रॉडक्ट की कीमतों में बदलाव कर सकते हैं. इस तरह, आप अपना प्रॉडक्ट उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जो भविष्य में उसे खरीद सकते हैं.

ज़्यादा जानने के लिए, Android डेवलपर ब्लॉग पढ़ें.

  1. Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन की कीमत पेज (प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत) पर जाएं.
  2. "कीमत तय करें" सेक्शन में, "आपका ऐप्लिकेशन ऐसा है" के बगल में, अपने ऐप्लिकेशन को मुफ़्त में उपलब्ध कराएं या अपने ऐप्लिकेशन को पैसे चुकाकर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें: ज़्यादातर देशों के उपयोगकर्ता, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन खरीदने के लिए उपलब्ध है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए देश के हिसाब से, मंज़ूर की गई मुद्राओं और कीमतों की सीमा की सूची देखें.

ऐप्लिकेशन को मुफ़्त या पैसे चुकाकर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराने से जुड़े बदलाव

  • अगर आपने कोई ऐप्लिकेशन पैसे चुकाकर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया है, तो आपके पास उसे मुफ़्त में उपलब्ध कराने का विकल्प भी होता है.
  • किसी ऐप्लिकेशन को मुफ़्त में उपलब्ध कराने के बाद, उसे पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के तौर पर सेट नहीं किया जा सकता. अगर आपको ऐसे किसी ऐप्लिकेशन के लिए शुल्क लेना है, तो एक नए पैकेज नाम के साथ एक नया ऐप्लिकेशन बनाना होगा और उसकी कीमत तय करनी होगी.

कीमत तय करना

Google Play पर सदस्यताएं, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन, और ऐप्लिकेशन के अंदर मौजूद प्रॉडक्ट खरीदने की सुविधा देने पर, एक सेवा शुल्क लागू होता है.

ध्यान दें: आपने जिस देश के लिए कीमत दर्ज की है, अगर वहां आपका ऐप्लिकेशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, तो लोग उसे ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.

पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन (ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट)

इस सेक्शन में दिए गए चरण सिर्फ़ तब लागू होते हैं, जब आपने वन-टाइम प्रॉडक्ट प्रोग्राम के लिए रजिस्टर न किया हो और ऐप्लिकेशन के अंदर मौजूद प्रॉडक्ट खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराई हो. अगर आपने वन-टाइम प्रॉडक्ट प्रोग्राम में रजिस्टर किया है, तो पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए कीमतें सेट करने का तरीका अलग होता है. 

पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए कीमतें सेट अप करने के लिए:

  1. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल सेट अप करें. टैक्स की दरें बताने के लिए, आपको Play Console का इस्तेमाल करना होगा.
  2. अलग-अलग देश के हिसाब से मंज़ूर की गई मुद्राओं और कीमतों की सीमा की सूची देखें.
  3. Play Console में ऐप्लिकेशन की कीमत पेज पर, कीमत दर्ज करें.
    • Google Play आपकी तय की गई कीमत के आधार पर, अलग-अलग जगहों के हिसाब से ऐप्लिकेशन की कीमत को अडजस्ट करेगा. Google Play आपकी तय की गई कीमत को स्थानीय मुद्रा में बदल देगा और उसमें टैक्स (कुछ देशों में) जोड़ देगा. साथ ही, जिस तारीख को आपने अपने ऐप्लिकेशन के लिए कीमत सेट की है उसके हिसाब से, कीमत तय करने के स्थानीय पैटर्न और सही एक्सचेंज रेट लागू कर देगा. आपको मैन्युअल तरीके से कीमत को रीफ़्रेश करने की सुविधा मिलती है, ताकि आप यह पक्का कर सकें कि स्थानीय कीमत, मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से है.
    • उन सभी देशों में आपकी तय की गई कीमत ही इस्तेमाल की जाएगी जहां कीमत को स्थानीय मुद्रा में बदलने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. जब कीमत को स्थानीय मुद्रा में बदलने की सुविधा काम नहीं करती है, तो कीमत को डॉलर या यूरो में दिखाया जाता है. आपकी बताई गई कीमत के हिसाब से उसे डॉलर या यूरो में बदल दिया जाता है.
    • हर देश में इस्तेमाल की जाने वाली मुद्रा तय होती है और उसे बदला नहीं जा सकता.
पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन (वन-टाइम प्रॉडक्ट)

इस सेक्शन में दिए गए चरण सिर्फ़ तब लागू होते हैं, जब आपने वन-टाइम प्रॉडक्ट प्रोग्राम के लिए रजिस्टर किया हो. अगर ऐप्लिकेशन के अंदर मौजूद प्रॉडक्ट खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, तो पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए कीमतें सेट करने का तरीका अलग होता है. 

पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए कीमतें सेट अप करने के लिए:

  1. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल सेट अप करें.
  2. अलग-अलग देश के हिसाब से मंज़ूर की गई मुद्राओं और कीमतों की सीमा की सूची देखें.
  3. Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन की कीमत पेज (प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत) पर जाएं.
  4. कीमत तय करें पर क्लिक करें.
  5. वे देश चुनें जिनके लिए आपको कीमत तय करनी है.
  6. जारी रखें पर क्लिक करें. इससे, चुने गए देशों और इलाकों के लिए कीमत सेट करें डायलॉग बॉक्स खुलता है.
  7. अपनी पसंद की मुद्रा में ऐप्लिकेशन की कीमत डालें. इसके बाद, अपडेट करें पर क्लिक करें.
    • आपने जिन देशों और इलाकों को चुना है उनके लिए Google Play, आपकी तय की गई कीमत के आधार पर कीमतें अडजस्ट करता है. Google Play आपकी तय की हुई कीमत को स्थानीय मुद्रा में बदलेगा और उसमें टैक्स (कुछ देशों में) जोड़ देगा. साथ ही, जिस तारीख को आपने अपने ऐप्लिकेशन के लिए कीमत सेट की है उसके हिसाब से, कीमत तय करने के स्थानीय पैटर्न और सही एक्सचेंज रेट लागू कर देगा.
    • उन सभी देशों में आपकी तय की गई कीमत ही इस्तेमाल की जाएगी जहां कीमत को स्थानीय मुद्रा में बदलने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. जब कीमत को स्थानीय मुद्रा में बदलने की सुविधा काम नहीं करती है, तो कीमत को डॉलर या यूरो में दिखाया जाता है. आपकी बताई गई कीमत के हिसाब से उसे डॉलर या यूरो में बदल दिया जाता है.
  8. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध आइटम

ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध आइटम की कीमतें सेट अप करने के लिए, ऐप्लिकेशन में खरीदा जा सकने वाला प्रॉडक्ट बनाना लेख पढ़ें.

वन-टाइम प्रॉडक्ट

वन-टाइम प्रॉडक्ट के लिए कीमतें सेट अप करने के लिए, वन-टाइम प्रॉडक्ट बनाना लेख पढ़ें.

सदस्यताएं

सदस्यताओं के लिए शुल्क सेट अप करने के लिए, सदस्यताएं बनाने और उन्हें मैनेज करने का तरीका जानें.

स्थानीय कीमतें देखना या अपडेट करना

ध्यान दें: आपने जिस डिफ़ॉल्ट कीमत को चुना होगा उसके हिसाब से, दूसरे देशों में आपके ऐप्लिकेशन के लिए स्थानीय कीमतें जनरेट की जाती हैं.

डिफ़ॉल्ट मुद्रा में तय स्थानीय कीमतों का इस्तेमाल करना

  1. Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन की कीमत पेज (प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत) पर जाएं.
  2. कीमत तय करें पर क्लिक करें.
  3. "स्थानीय कीमतें" सेक्शन में मौजूद टेबल देखें. "कीमत" वाले कॉलम में, हर देश के हिसाब से स्थानीय कीमतें देखें.
    • स्थानीय कीमतें, मौजूदा एक्सचेंज रेट और देश के हिसाब से कीमतें तय करने के पैटर्न का इस्तेमाल करती हैं.
    • अगर किसी देश में कीमत को स्थानीय मुद्रा में बदलने की सुविधा काम नहीं करती, तो वहां डिफ़ॉल्ट मुद्रा में चुनी गई कीमत ही लागू होगी.

डिफ़ॉल्ट मुद्रा में तय स्थानीय कीमतें अपडेट करना

मौजूदा एक्सचेंज रेट और अलग-अलग देश के हिसाब से कीमतें तय करने के पैटर्न का इस्तेमाल करने के लिए, स्थानीय कीमतों को अपडेट करने का तरीका नीचे बताया गया है:

  1. "स्थानीय कीमतें" सेक्शन में, सबसे ऊपर दाईं ओर एक्सचेंज रेट अपडेट करें पर क्लिक करें. 
  2. कीमतें लागू करें पर क्लिक करें.

स्थानीय कीमत खुद सेट करने के लिए:

  1. जिस देश के लिए कीमत अपडेट करनी है उसके “कीमत” कॉलम में, पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. आपको जो कीमत ऑफ़र करनी है उसे लिखें.
  3. कीमतें लागू करें पर क्लिक करें.

ज़्यादा जानने के लिए, कई मुद्राओं में ऐप्लिकेशन ऑफ़र करें पर जाएं.

स्थानीय कीमतें देखना

किसी देश या इलाके के हिसाब से कीमतें देखने के लिए:

  1. Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन की कीमत पेज (प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत) पर जाएं.
  2. कीमत सेक्शन में, सभी देशों और इलाकों के लिए कीमतें दी गई हैं.

स्थानीय कीमतें अपडेट करना

किसी देश या इलाके के हिसाब से कीमतें अपडेट करने के लिए:

  1. Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन की कीमत पेज (प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत) पर जाएं.
  2. कीमत सेक्शन पर जाएं. यहां सभी देशों और इलाकों के लिए कीमतें दी गई हैं.
  3. जिस देश या इलाके के लिए कीमत अपडेट करनी है उसके लिए मौजूद कीमत कॉलम में, पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करें. इससे कीमत में बदलाव करें डायलॉग बॉक्स खुलता है.
  4. अपडेट की गई कीमत डालें. इसके बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
  5. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध आइटम

ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध आइटम की कीमतें सेट अप करने के लिए, ऐप्लिकेशन में खरीदा जा सकने वाला प्रॉडक्ट बनाना लेख पढ़ें.

वन-टाइम प्रॉडक्ट

वन-टाइम प्रॉडक्ट के लिए कीमतें सेट अप करने के लिए, वन-टाइम प्रॉडक्ट बनाना लेख पढ़ें.

सदस्यताएं

सदस्यताओं की कीमतें सेट अप करने के लिए, सदस्यताएं बनाने और उन्हें मैनेज करने का तरीका जानें.

कई आइटम के लिए एक ही कीमत का इस्तेमाल करना

कीमत दिखाने वाले टेंप्लेट इस्तेमाल करके, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले कई ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन में खरीदारी के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट के लिए, एक ही कीमत सेट की जा सकती है या उन्हें मैनेज किया जा सकता है. कीमत दिखाने वाले किसी टेंप्लेट को अपडेट करने पर, उससे लिंक किए गए सभी आइटम के लिए, अपडेट की गई नई कीमत इस्तेमाल की जाएगी.

हर डेवलपर खाते के लिए, कीमत दिखाने वाले 400 तक अलग-अलग टेंप्लेट इस्तेमाल किए जा सकते हैं और हर टेंप्लेट में 1,000 तक आइटम लिंक किए जा सकते हैं.

कीमत दिखाने वाले टेंप्लेट के लिए अनुमति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें
  • आपको हर उस ऐप्लिकेशन के लिए स्टोर पेज मैनेज करने से जुड़ी अनुमति लेनी होगी जिन्हें कीमत दिखाने वाले किसी टेंप्लेट में जोड़ना है.
  • कीमत दिखाने वाले किसी टेंप्लेट में शामिल सभी ऐप्लिकेशन का डेटा देखने के लिए, आपके पास हर ऐप्लिकेशन का वित्तीय डेटा देखने की अनुमति होनी चाहिए.
  • अगर आपको अपने बनाए हुए किसी टेंप्लेट में बदलाव करने में समस्या आ रही है, तो देखें कि उसमें किसी ने ऐसा ऐप्लिकेशन तो नहीं जोड़ दिया है जिसका ऐक्सेस आपके पास नहीं है.
कीमत दिखाने वाले किसी नए टेंप्लेट में आइटम जोड़ना
  1. Play Console खोलें और कीमत दिखाने वाले टेंप्लेट पेज (Settings > कीमत दिखाने वाले टेंप्लेट) पर जाएं.
  2. टेंप्लेट बनाएं पर क्लिक करें.
  3. अपने टेंप्लेट को नाम दें.
  4. कीमत तय करें पर क्लिक करके, वह कीमत सेट करें जिस पर आपको अपना ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराना है. आपकी तय की गई कीमत के आधार पर, हम अलग-अलग देशों/इलाकों के हिसाब से ऐप्लिकेशन की कीमत को अडजस्ट करेंगे. हम आपकी तय की गई कीमत को स्थानीय मुद्रा में बदलेंगे और उसमें टैक्स (कुछ देशों में) जोड़ेंगे. साथ ही, कीमत तय करने से जुड़े स्थानीय पैटर्न और आपने जिस तारीख को अपने ऐप्लिकेशन के लिए कीमत सेट की है उसके हिसाब से सही एक्सचेंज रेट भी लागू करेंगे. स्थानीय कीमत मौजूदा एक्सचेंज रेट के मुताबिक हो, यह तय करने के लिए मैन्युअल तरीके से कीमत को रीफ़्रेश किया जा सकता है.
    • उन सभी देशों में आपकी तय की गई कीमत ही इस्तेमाल की जाएगी जहां स्थानीय मुद्रा में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
  5. चुनें कि आपने जो कीमत तय की है उसमें टैक्स शामिल करना है या नहीं.
    • डिफ़ॉल्ट कीमत में टैक्स शामिल है: अगर आपकी तय की गई डिफ़ॉल्ट कीमत 9.99 यूरो है और आपको यूरोपियन बाज़ार में सभी कीमतों को 9.99 यूरो (फिर चाहे देश के हिसाब से टैक्स की दरें कुछ भी हों) रखना है, तो इस विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए यह चेकबॉक्स चुनें.
    • डिफ़ॉल्ट कीमत में टैक्स शामिल है विकल्प को नहीं चुनने पर, आपके ऐप्लिकेशन की कीमत में डिफ़ॉल्ट रूप से टैक्स जोड़ा जाएगा. इसका मतलब यह है कि हम 9.99 यूरो की डिफ़ॉल्ट कीमत में, हर देश के मुताबिक लागू टैक्स जोड़ देंगे.
  6. स्थानीय कीमतों की समीक्षा करें और कीमतें लागू करें चुनें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
  8. लिंक किए गए प्रॉडक्ट टैब को चुनें.
  9. पेज पर दाईं ओर मौजूद "ऐप्लिकेशन में खरीदारी के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट लिंक करें" और "पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला ऐप्लिकेशन लिंक करें" का इस्तेमाल करके, कोई ऐप्लिकेशन चुनें. ऐप्लिकेशन में उपलब्ध प्रॉडक्ट की सूची में से वह प्रॉडक्ट चुनें जिसे लिंक करना है.
  10. लिंक करें चुनें. जब किसी आइटम को लिंक किया जाता है, तो वह "लिंक किए गए प्रॉडक्ट" सेक्शन में दिखता है.
कीमत दिखाने वाले टेंप्लेट में एक्सचेंज रेट रीफ़्रेश करना

कीमत दिखाने वाला टेंप्लेट बनाने के बाद, मौजूदा एक्सचेंज रेट और किसी देश में कीमत तय करने से जुड़े स्थानीय पैटर्न के हिसाब से स्थानीय कीमतों को अपडेट किया जा सकता है.

  1. Play Console खोलें और कीमत दिखाने वाले टेंप्लेट पेज (Settings > कीमत दिखाने वाले टेंप्लेट) पर जाएं.
  2. टेबल में, कीमत दिखाने वाले जिस टेंप्लेट को अपडेट करना है उसके आगे मौजूद राइट ऐरो को चुनें.
  3. कीमत में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. "स्थानीय कीमतें" सेक्शन में, सबसे ऊपर दाईं ओर एक्सचेंज रेट अपडेट करें पर क्लिक करें.
  5. कीमतें लागू करें पर क्लिक करें.
कीमत दिखाने वाले टेंप्लेट से आइटम हटाना
  1. Play Console खोलें और कीमत दिखाने वाले टेंप्लेट पेज (Settings > कीमत दिखाने वाले टेंप्लेट) पर जाएं.
  2. कोई टेंप्लेट चुनें. इसके बाद, लिंक किए गए प्रॉडक्ट टैब को चुनें.
  3. जिस आइटम को हटाना है उसके बगल में दिए अनलिंक करें विकल्प को चुनें.

ध्यान दें: ऐसे किसी भी आइटम को अनलिंक नहीं किया जा सकता जिस पर कोई ऑफ़र हो. टेंप्लेट में कोई बदलाव करने से पहले आपको ऑफ़र को बंद करना होगा या तब तक इंतज़ार करना होगा, जब तक उसकी अवधि खत्म नहीं हो जाती.

अमेरिका के उन राज्यों में खुद असाइन की जाने वाली कॉन्टेंट रेटिंग जहां ऐसा करने की अनुमति है
अगर आपने अमेरिका में लोगों को वन-टाइम प्रॉडक्ट या सदस्यताएं उपलब्ध कराई हैं, तो आपके पास अपने ऐप्लिकेशन में बेचे जा रहे हर प्रॉडक्ट को कॉन्टेंट रेटिंग असाइन करने का विकल्प है. यह रेटिंग, ऐप्लिकेशन में उपलब्ध वन-टाइम प्रॉडक्ट और सदस्यताओं पर ही लागू होती है. यह पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए उपलब्ध नहीं है. ज़्यादा जानकारी के लिए, यह पेज देखें.

अपने ऐप्लिकेशन के लिए कोई ऑफ़र या प्रमोशन तैयार करना

यहां कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं जिनसे अपने ऐप्लिकेशन को कुछ समय के लिए मुफ़्त में या छूट वाली कीमत पर ऑफ़र किया जा सकता है:

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4355241850909360600
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
92637
false
false
false
false