अपने ऐप्लिकेशन की कीमतें सेट अप करना

Play Console में अपने ऐप्लिकेशन को मुफ़्त या पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के तौर पर सेट किया जा सकता है. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन की कीमत को हर देश में एक जैसा या अलग-अलग देश के हिसाब से अपडेट किया जा सकता है. साथ ही, आपके पास कीमत तय करने के टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन की कीमत को आसानी से सेट करने का भी विकल्प होता है.

ध्यान दें: जब किसी ऐप्लिकेशन को अपडेट या पब्लिश किया जाता है, तो उसे Google Play पर दिखने में कुछ घंटे लग सकते हैं. इन अपडेट में ऐप्लिकेशन की कीमतों में बदलाव, SKU जोड़ने या ऐप्लिकेशन को उपलब्ध कराने की सेटिंग में किए गए बदलाव भी शामिल हैं.

Sub-dollar के हिसाब से कीमतें तय करने की सुविधा को 20 बाज़ारों में बढ़ाया जाना

फ़रवरी 2021 में, हमने यूरोप, मध्य-पूर्व, और अफ़्रीका (ईएमईए) के साथ-साथ लैटिन अमेरिका और एशिया पैसिफ़िक (APAC) के 20 और बाज़ारों में प्रॉडक्ट के लिए तय सबसे कम कीमत की सीमा घटा दी है. अब आप इन बाज़ारों में कम दर पर कीमतें तय कर सकते हैं. इससे, आप स्थानीय खरीदारी क्षमता और मांग के हिसाब से, अपने प्रॉडक्ट की कीमतों में बदलाव कर सकते हैं. इस तरह, आप अपना प्रॉडक्ट उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जो भविष्य में उसे खरीद सकते हैं.

ज़्यादा जानने के लिए, Android डेवलपर ब्लॉग पढ़ें.

  1. Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन की कीमत पेज (प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत) पर जाएं.
  2. "कीमत तय करना" सेक्शन में, "आपके ऐप्लिकेशन" के आगे मौजूद, अपने ऐप्लिकेशन को मुफ़्त में उपलब्ध कराएं या अपने ऐप्लिकेशन को पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला बनाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें: ज़्यादातर देशों के उपयोगकर्ता, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन खरीदने के लिए उपलब्ध है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए देश के हिसाब से, मंज़ूर की गई मुद्राओं और कीमतों की सीमा की सूची देखें.

आपका ऐप्लिकेशन मुफ़्त है या पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला है, इसे चुनने से जुड़े बदलाव

  • अपने ऐप्लिकेशन को पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला से मुफ़्त में बदला जा सकता है.
  • अपना ऐप्लिकेशन मुफ़्त में ऑफ़र करने के बाद, उसे पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला में नहीं बदला जा सकता. अगर आपको ऐप्लिकेशन के लिए शुल्क लेना है, तो आपको एक नए पैकेज नाम के साथ एक नया ऐप्लिकेशन बनाना होगा और उसकी कीमत तय करनी होगी.

कीमत डालना

जब Google Play पर, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन के अंदर प्रॉडक्ट की खरीदारी करने की सुविधा दी जाती है, तो सेवा शुल्क लागू होता है.

ध्यान दें: आपने जिस देश के लिए कीमत दर्ज की है, अगर वहां पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाने वाला ऐप्लिकेशन या इन-ऐप्लिकेशन आइटम मौजूद नहीं है, तो उपयोगकर्ता उसे ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.

स्थानीय कीमतें देखना या अपडेट करना

कई आइटम के लिए एक जैसी कीमतों का इस्तेमाल करना

पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले कई ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट की कीमत तय करने के टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, एक जैसी कीमतें सेट अप या मैनेज करें. अगर कीमत तय करने के टेंप्लेट को अपडेट किया जाता है, तो उससे लिंक किए गए सभी आइटमों के लिए, अपडेट की गई नई कीमतों का इस्तेमाल किया जाएगा.

किसी डेवलपर खाते के लिए, कीमतों के 250 अलग-अलग टेंप्लेट का इस्तेमाल किया जा सकता है और हर टेंप्लेट में ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 आइटमों को लिंक किया जा सकता है.

अपने ऐप्लिकेशन को बिक्री या प्रमोशन के लिए तैयार करना

यहां कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं जिनसे अपने ऐप्लिकेशन को कुछ समय के लिए मुफ़्त में या छूट वाली कीमत पर ऑफ़र किया जा सकता है:

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
4975887626114565665
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false