ब्राज़ीलियन रियाल में लेन-देन और ज़रूरी टैक्स के बारे में सहायता पाना

हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने ब्राज़ीलियन रियाल (BRL) में लेन-देन करने की सुविधा को शामिल किया है. अब डेवलपर BRL में लेन-देन कर पाएंगे. साथ ही, BRL में ही कीमतें तय कर पाएंगे और आइटम उपलब्ध करा पाएंगे. इसके अलावा, ब्राज़ील के डेवलपर BRL में ही पैसे भी पा सकेंगे.

ब्राज़ील के ग्राहकों को Google Play पर ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट की कीमतें, डॉलर के बजाय BRL में दिखेंगी. वे इन्हें BRL में खरीद सकेंगे.

ध्यान दें: आप अब भी अपने ऐप्लिकेशन की कीमत, अन्य मुद्राओं में खरीदारी करने वाले लोगों के लिए तय कर सकते हैं.

अगर आप ब्राज़ील के डेवलपर हैं और ऐसे ऐप्लिकेशन प्रकाशित करते हैं जो मुफ़्त हैं और जिनमें इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की ज़रूरत नहीं होती, तो आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है.

अगर आप ब्राज़ील के डेवलपर हैं और फ़िलहाल पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी वाले ऐप्लिकेशन प्रकाशित करते हैं या करने के बारे में सोच रहे हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप अपने डेवलपर खाते में BRL का इस्तेमाल करने के लिए, नीचे दी गई माइग्रेट करने से जुड़ी जानकारी को पढ़ें. ब्राज़ील के नए डेवलपर खाते, अपने-आप ही BRL का इस्तेमाल डिफ़ॉल्ट मुद्रा के तौर पर कर पाएंगे.

व्यापारियों के लिए ज़रूरी टैक्स

ब्राज़ील के टैक्स कानून के मुताबिक, ऐसे व्यापारी जो ब्राज़ील के लोगों को कॉन्टेंट उपलब्ध कराते हैं और जिन्हें ब्राज़ीलियन रियाल (BRL) के अलावा किसी और मुद्रा में पैसे मिलते हैं, तो उन्हें ब्राज़ील के ग्राहकों से होने वाली खरीदारी पर, 25% टैक्स के लिए रोकी गई रकम रखनी होगी. यह कानून ब्राज़ील में 4 नवंबर, 2014 से लागू है. टैक्स ब्राज़ील की सरकार को दिया जाएगा.

अगर आप ब्राज़ील के व्यापारी हैं और BRL में पैसे पाना चाहते हैं, तो हमारा सुझाव है कि अपने डेवलपर खाते को माइग्रेट कर लें.

उदाहरण देखें
ब्राज़ील में खरीदे जाने वाले कॉन्टेंट पर टैक्स के लिए रोकी गई ज़रूरी रकम रखने से पहले ब्राज़ील में खरीदे जाने वाले कॉन्टेंट से 25% टैक्स के लिए रोकी गई ज़रूरी रकम रखने के बाद

मान लेते हैं कि किसी ऐप्लिकेशन की कीमत एक डॉलर है

डेवलपर पेआउट 70/30 बंटने के बाद: 70 सेंट

  • उदाहरण: 1 डॉलर * 0.7 = 0.70 डॉलर

मान लेते हैं कि किसी ऐप्लिकेशन की कीमत एक डॉलर है

ज़रूरी टैक्स: 1 डॉलर * 0.25 = 0.25 डॉलर

ज़रूरी टैक्स (25%) और आय के 70/30 के हिसाब से बंटवारे के बाद डेवलपर पेआउट:

  • उदाहरण के लिए: (1 डॉलर * 0.7) - 0.25 = 0.45 डॉलर

ब्राज़ील के कानून के मुताबिक, ऐसे व्यापारी/कंपनी जो ब्राज़ीलियन रियाल (BRL) के अलावा किसी भी अन्य मुद्रा में पैसे पाते हैं उन व्यापारियों/कंपनियों के डेवलपर पेआउट से टैक्स के लिए अपने-आप रकम रोक ली जाएगी. ब्राज़ील का कानून, देश से बाहर ब्राज़ीलियन रियाल में पैसे चुकाने की अनुमति नहीं देता. ब्राज़ीलियन रियाल में पैसे पाने के लिए, आपका बैंक खाता ब्राज़ील में होना चाहिए.

अपना डेवलपर खाता माइग्रेट करना (सिर्फ़ ब्राज़ील में रहने वाले डेवलपर के लिए)

अगर आप ब्राज़ील में रहने वाले डेवलपर हैं जो पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी वाले ऐप्लिकेशन लोगों को उपलब्ध कराते हैं, तो आपको यह सलाह दी जाती है कि आप अन्य मुद्राओं के अलावा, BRL का इस्तेमाल करने के लिए डेवलपर खाते को माइग्रेट करें. अगर आप ब्राज़ील के डेवलपर हैं और पैसे लगातार डॉलर में ले रहे हैं, तो ब्राज़ील के ग्राहकों की खरीदारी पर मिलने वाले आपके पेआउट में से 25% की रकम टैक्स के लिए रोक ली जाएगी.

पहला चरण: नया खाता बनाना

सबसे पहले यह पक्का करें कि आप किसी भी मौजूदा Google खाते से साइन आउट कर चुके हों. इसके बाद, नया Google खाता बनाएं और Google Play डेवलपर खाते के लिए साइन अप करें.

साइन अप करने से पहले यह पक्का करें कि आप मौजूदा डेवलपर खाते से साइन आउट कर चुके हों. आप play.google.com/apps/publish/signup पर नए डेवलपर खाते के लिए साइन अप कर सकते हैं.

ज़रूरी जानकारी: जब आप नया डेवलपर खाता बनाते हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन के लिए पेमेंट करना होता है. आपको ये पेमेंट ब्राज़ील के बिलिंग पते और पैसे चुकाने के स्थानीय तरीके का इस्तेमाल करके करना होगा.

दूसरा कदम: अपने नए खाते में ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र करना

पक्का करें कि नीचे दी गई शर्तों को पूरा किया गया हो. इसके बाद, अपने मौजूदा ऐप्लिकेशन, इसका डेटा, और पेमेंट इतिहास को अपने नए खाते में ट्रांसफ़र करने के लिए हमारी सहायता टीम से संपर्क करें:

  • आपका नया Google Play डेवलपर खाता, आपके मूल खाते के बजाय किसी दूसरे ईमेल पते का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
  • डेवलपर रजिस्ट्रेशन फ़ीस के तौर पर 25 डॉलर चुका दिए गए हैं.
  • आपने नए डेवलपर खाते में साइन इन कर लिया है.
  • आपने नए डेवलपर खाते के लिए इस्तेमाल किए गए ईमेल पते से, नई पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के लिए साइन अप कर लिया है.

ट्रांसफ़र का अनुरोध करने के लिए, जानकारी पढ़ें और नीचे अपना ट्रांसफ़र अनुरोध सबमिट करें:

ट्रांसफ़र का अनुरोध करना

आपके ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र हो जाने के बाद, हमारी सहायता टीम आपके मूल खाते को बंद कर देगी और रजिस्ट्रेशन फ़ीस रिफ़ंड कर देगी. आपके मूल खाते के लिए रिफ़ंड की प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, आप Play Console में मूल डेवलपर खाते का इस्तेमाल करके, साइन इन नहीं कर पाएंगे.

ध्यान दें: व्यापारी के बाकी बचे पैसे नए खाते में ट्रांसफ़र नहीं किए जा सकते. आपके खाते में बचे डॉलर, पैसे चुकाने की तय अवधि में आपको ट्रांसफ़र कर दिए जाएंगे. इसके अलावा, आपको Google की अन्य सेवाएं मिलती रहेंगी. इनमें आपके मूल Google Play डेवलपर खाते की वित्तीय रिपोर्ट भी शामिल है.

तीसरा चरण: नए डेवलपर खाते पर अपने ऐप्लिकेशन देखना और उनके लिए कीमतें तय करना

यहां नए खाते पर अपने ऐप्लिकेशन देखने और उनकी कीमतें तय करने का तरीका बताया गया है.

  1. नए खाते का इस्तेमाल करके, Play Console में साइन इन करें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, स्टोर में मौजूदगी > मूल्य निर्धारण और वितरण पर क्लिक करें.
  4. ब्राज़ील के लोगों के लिए BRL में कीमतें तय करें.
  5. अपने बदलाव सेव करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैं ब्राज़ील में रहने वाला डेवलपर हूं. मुझे अपने मूल खाते को माइग्रेट क्यों करना होगा?

आपको अपने मूल खाते को माइग्रेट करने की ज़रूरत इसलिए है, क्योंकि डॉलर का इस्तेमाल करने वाले ब्राज़ील के डेवलपर खाते, अब काम नहीं करेंगे.

BRL में काम करने वाले बैंक खातों को BRL में पैसे मिलेंगे और इसलिए उन पर ब्राज़ीलियन सेंट्रल बैंक ने 25% टैक्स के लिए रोकी गई रकम नहीं लगाई है. साथ ही, BRL में काम करने वाले बैंक खातों की मदद से, 65 देशों की स्थानीय मुद्रा में कीमतें तय की जा सकती हैं.

अगर मैं ब्राज़ील से बाहर का डेवलपर हूं, तो क्या होगा?

सिर्फ़ BRL का इस्तेमाल करने वाले ब्राज़ील के डेवलपर खातों को, नए खातों में माइग्रेट करने की ज़रूरत होगी.

ब्राज़ील के बाहर रहने वाले डेवलपर के लिए, सिर्फ़ यह बदलाव होगा कि उन्हें ब्राज़ील के लोगों की खरीदारी पर मिले पेआउट में से 25% टैक्स के तौर पर रोकी गई रकम देनी होगी. यह टैक्स, कानून के मुताबिक ज़रूरी है और इसे ब्राज़ील के टैक्स विभाग को दे दिया जाएगा.

क्या मैं टैक्स विदहोल्ड (टैक्स के लिए पैसे रोकने की प्रक्रिया) से ऑप्ट आउट कर सकता/सकती हूं?

कानून के मुताबिक, वे डेवलपर जो ब्राज़ीलियन रियाल (BRL) के अलावा किसी भी अन्य मुद्रा में पैसे पाते हैं उन्हें ब्राज़ील के लोगों की हर खरीदारी पर 25% टैक्स देना होता है.

ऐसा इसलिए, क्योंकि टैक्स ज़रूरी है. ब्राज़ील के इस टैक्स से ऑप्ट-आउट करने का सिर्फ़ एक ही तरीका है कि अपने ऐप्लिकेशन को ब्राज़ील में उपलब्ध न कराएं.

अगर मैं सिर्फ़ मुफ़्त ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराता/कराती हूं, तो क्या मुझे डेवलपर खाता माइग्रेट करने की ज़रूरत है?

अगर आप सिर्फ़ मुफ़्त ऐप्लिकेशन (इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के बिना) उपलब्ध कराते हैं, तो आपको माइग्रेट नहीं करना होगा. आपके मुफ़्त ऐप्लिकेशन मौजूद रहेंगे.

हालांकि, अगर आप आने वाले समय में इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी या पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको अपना खाता माइग्रेट करना होगा.

अपना खाता माइग्रेट करने पर, मुझे डेवलपर रजिस्ट्रेशन फ़ीस के लिए रिफ़ंड कब मिलेगा?

माइग्रेशन की प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, आपको पुष्टि करने वाला ईमेल मिलेगा. इसके बाद, हम आपके खाते के रजिस्ट्रेशन फ़ीस का रिफ़ंड आपके क्रेडिट कार्ड में प्रोसेस कर देंगे.

रिफ़ंड की प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, आपके खाते में रिफ़ंड के पैसे दिखने में कुछ कामकाजी दिन लग सकते हैं.

नए व्यापारी खाते में माइग्रेट करने के बाद मेरी आय का क्या होगा?

अगर आप नए खाते में माइग्रेट करते हैं, तो भी आपको अपने मौजूदा खाते में ही अगले महीने की पैसे चुकाने की समयावधि में पैसे मिलेंगे. साथ ही, आपको नए खाते में मिलने वाले पैसे भी मौजूदा खाते में मिलेंगे.

उदाहरण के लिए, अगर आपको हर महीने की शुरुआत में पैसे मिलते हैं, तो आपको उस खाते से जुड़े पैसे आखिरी बार नवंबर की शुरुआत में मिलेंगे.

माइग्रेट करने के बाद, क्या मेरे ऐप्लिकेशन से जुड़ी जानकारी खो जाएगी?

अपने ऐप्लिकेशन को नए खाते में माइग्रेट करने के बाद, आपके ऐप्लिकेशन की रेटिंग, समीक्षाएं, डाउनलोड, पेमेंट का इतिहास, और ऐप्लिकेशन की अन्य जानकारी भी माइग्रेट हो जाएगी. आप अपने डेवलपर खाते से जुड़ी कोई भी मौजूदा जानकारी नहीं खोएंगे.

सहायता टीम से संपर्क करना

अगर आपके कुछ और सवाल हैं, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

सहायता टीम से संपर्क करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17899604528001809591
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false