ब्राज़ीलियन रियाल में लेन-देन करने की सुविधा और ज़रूरी टैक्स के बारे में जानकारी

Google में ब्राज़ीलियन रियाल (BRL) में लेन-देन करने की सुविधा उपलब्ध है. यानी कि अब डेवलपर Play पर BRL में लेन-देन कर पाएंगे. वे अपने ऐप्लिकेशन और उसमें खरीदने के लिए मौजूद आइटम की कीमतें BRL में ही तय कर सकते हैं. इसके अलावा, वे Play से होने वाली कमाई का पेआउट भी BRL में पा सकेंगे.

ध्यान दें: डेवलपर अब भी अपने ऐप्लिकेशन की कीमत अन्य मुद्राओं में सेट कर सकते हैं.

BRL में पेमेंट पाने के लिए, आपका बैंक खाता ब्राज़ील में होना चाहिए. ब्राज़ील में बने नए Play Console डेवलपर खातों में, डिफ़ॉल्ट मुद्रा के तौर पर BRL अपने-आप ही इस्तेमाल होता है. अगर आप ब्राज़ील में रहने वाले डेवलपर हैं और आपकी डिफ़ॉल्ट मुद्रा BRL पर सेट नहीं है, तो वहां के खरीदारों से हुई आपकी कमाई से टैक्स के पैसे काट लिए जाएंगे. ब्राज़ील में लगने वाले टैक्स के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.

अपना डेवलपर खाता माइग्रेट करना (ब्राज़ील में रहने वाले डेवलपर के लिए)

अगर आप ब्राज़ील में रहने वाले डेवलपर हैं और आपकी डिफ़ॉल्ट मुद्रा BRL पर सेट नहीं है, तो आपको वहां रहने वाले खरीदारों के लिए अपने ऐप्लिकेशन, उसमें खरीदारी के लिए मौजूद आइटम, और सदस्यताओं की कीमतें BRL में माइग्रेट करने के लिए यहां दी गई जानकारी देखनी चाहिए.

पहला चरण: नया खाता बनाना

सबसे पहले यह पक्का करें कि आपने अपने सभी मौजूदा Google खातों से साइन आउट कर लिया हो. इसके बाद, नया Google खाता बनाएं और Google Play डेवलपर खाते के लिए साइन अप करें.

साइन अप करने से पहले यह पक्का करें कि आपने मौजूदा डेवलपर खाते से साइन आउट कर लिया हो. play.google.com/apps/publish/signup पर नए डेवलपर खाते के लिए साइन अप किया जा सकता है.

ज़रूरी जानकारी: नया डेवलपर खाता बनाने पर, आपको रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे चुकाने होंगे. आपको यह पेमेंट ब्राज़ील के बिलिंग पते और पैसे चुकाने के स्थानीय तरीके का इस्तेमाल करके करना होगा.

दूसरा चरण: अपने नए खाते में ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र करना

पक्का करें कि नीचे दी गई शर्तों को पूरा किया गया हो. इसके बाद, अपने मौजूदा ऐप्लिकेशन, उनका डेटा, और पेमेंट इतिहास को अपने नए खाते में ट्रांसफ़र करने के लिए हमारी सहायता टीम से संपर्क करें:

  • नया Google Play डेवलपर खाता आपके मूल खाते के बजाय, किसी दूसरे ईमेल पते का इस्तेमाल करके बनाया गया हो.
  • डेवलपर रजिस्ट्रेशन फ़ीस के तौर पर 25 डॉलर चुका दिए गए हों.
  • आपने नए डेवलपर खाते में साइन इन कर लिया हो.
  • आपने नए डेवलपर खाते के लिए इस्तेमाल किए गए ईमेल पते से, नई पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के लिए साइन अप कर लिया हो.

ट्रांसफ़र का अनुरोध करने के लिए, ऊपर दी गई जानकारी की समीक्षा करें. इसके बाद, नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अपना अनुरोध सबमिट करें:

ट्रांसफ़र का अनुरोध करें

आपके ऐप्लिकेशन नए खाते में ट्रांसफ़र हो जाने के बाद, हमारी सहायता टीम आपके मूल खाते को बंद कर देगी और आपकी रजिस्ट्रेशन फ़ीस रिफ़ंड कर देगी. रिफ़ंड की प्रोसेस पूरी होने के बाद, Play Console में मूल डेवलपर खाते का इस्तेमाल करके साइन इन नहीं किया जा सकेगा.

ध्यान दें: कारोबारी या कंपनी के बाकी बचे पैसे नए खाते में ट्रांसफ़र नहीं किए जा सकते. हालांकि, आपके मूल खाते में बचे डॉलर, पेआउट मिलने की तय अवधि में आपको ट्रांसफ़र कर दिए जाएंगे. इसके अलावा, आपको Google की अन्य सेवाएं मिलती रहेंगी. इनमें, आपके मूल Google Play डेवलपर खाते की वित्तीय रिपोर्ट भी शामिल हैं.

तीसरा चरण: नए डेवलपर खाते पर अपने ऐप्लिकेशन देखना और उनके लिए कीमतें तय करना

यहां नए खाते पर अपने ऐप्लिकेशन देखने और उनकी कीमतें तय करने का तरीका बताया गया है.

  1. नए खाते का इस्तेमाल करके, Play Console में साइन इन करें.
  2. कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. बाएं मेन्यू में, स्टोर में मौजूदगी > मूल्य निर्धारण और वितरण पर क्लिक करें.
  4. ब्राज़ील के लोगों के लिए BRL में कीमतें तय करें.
  5. अपने बदलाव सेव करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैं ब्राज़ील में रहने वाला डेवलपर हूं. मुझे अपने मूल खाते को माइग्रेट क्यों करना होगा?

आपको अपने मूल खाते को माइग्रेट करने की ज़रूरत इसलिए है, क्योंकि अब ब्राज़ील में Play Console डेवलपर खातों में डॉलर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

जिन डेवलपर के पास BRL में लेन-देन करने वाला खाता है उन्हें BRL में पेमेंट मिलेगा. हालांकि, इन खातों में दूसरे देशों के लिए अब भी अन्य मुद्राओं में कीमतें सेट करने का विकल्प मौजूद है.

अगर मैं ब्राज़ील में रहने वाला डेवलपर नहीं हूं, तो क्या होगा?

सिर्फ़ ब्राज़ील में बने Play Console डेवलपर खाते, BRL का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर मेरे पास लोगों को उपलब्ध कराने के लिए सिर्फ़ मुफ़्त ऐप्लिकेशन हैं, तो क्या मुझे डेवलपर खाता माइग्रेट करने की ज़रूरत है?

अगर आपके पास सिर्फ़ मुफ़्त ऐप्लिकेशन (इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के बिना) उपलब्ध हैं, तो आपको इन्हें माइग्रेट करने की ज़रूर नहीं है. आपके मुफ़्त ऐप्लिकेशन मौजूद रहेंगे.

अपना खाता माइग्रेट करने पर, मुझे डेवलपर रजिस्ट्रेशन फ़ीस का रिफ़ंड कब मिलेगा?

माइग्रेशन की प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, आपको पुष्टि करने वाला ईमेल मिलेगा. इसके बाद, हम आपके खाते की रजिस्ट्रेशन फ़ीस का रिफ़ंड आपके क्रेडिट कार्ड में भेज देंगे.

रिफ़ंड की प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, आपके खाते में रिफ़ंड के पैसे दिखने में कुछ कामकाजी दिन लग सकते हैं.

नए कारोबारी खाते में माइग्रेट करने के बाद मेरी आय का क्या होगा?

नए खाते में माइग्रेट करने के बावजूद, आपको अगले महीने का पेआउट अपने मौजूदा खाते में ही मिलेगा. साथ ही, नए खाते का पेआउट भी मौजूदा खाते में ही आएगा.

उदाहरण के लिए, अगर आपको हर महीने की शुरुआत में पेआउट मिलता है, तो आपको उस खाते का आखिरी पेआउट नवंबर की शुरुआत में मिलेगा.

माइग्रेट करने के बाद, क्या मेरे ऐप्लिकेशन से जुड़ी जानकारी मिट जाएगी?

अपने ऐप्लिकेशन को नए खाते में माइग्रेट करने के बाद, आपके ऐप्लिकेशन की रेटिंग, समीक्षाएं, डाउनलोड, पेमेंट का इतिहास, और ऐप्लिकेशन की अन्य जानकारी भी माइग्रेट हो जाएगी. आपके डेवलपर खाते से जुड़ी कोई भी मौजूदा जानकारी नहीं मिटेगी.

सहायता टीम से संपर्क करना

अगर आपके कुछ और सवाल हैं, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

सहायता टीम से संपर्क करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1327332744995968429
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false