ऐप्लिकेशन के लिए ऑर्डर मैनेज करना और रिफ़ंड जारी करना

अपने ऐप्लिकेशन में ऑर्डर देखने, रिफ़ंड जारी करने, और किसी सदस्यता या आर्डर को रद्द करने के लिए Play Console की वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Google Play की रिफ़ंड नीतियां, Google Play के सहायता केंद्र पर उपलब्ध हैं. हालांकि, अपनी रिफ़ंड नीतियां सेट अप करना आपकी ज़िम्मेदारी है. खरीदार किसी ऑर्डर को रद्द करने या रिफ़ंड के बारे में सवाल पूछने के लिए, सीधे आपसे संपर्क कर सकते हैं. आपको अपनी नीति के मुताबिक रिफ़ंड जारी करने चाहिए. आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप अपने उपयोगकर्ताओं को रिफ़ंड नीतियों में होने वाले सभी बदलावों की जानकारी दें. यह पक्का करना भी आपकी ज़िम्मेदारी है कि ये नीतियां, लागू कानूनों के मुताबिक हों.

ध्यान दें: अगर आप उपयोगकर्ता हैं और आपको किसी आइटम का रिफ़ंड चाहिए, तो Google Play सहायता केंद्र पर जाएं.

ऐक्सेस और अनुमतियां

अगर आप खाते के मालिक हैं, तो आपके पास Play Console में कारोबारी/कंपनी को मिलने वाली सुविधाओं का ऐक्सेस होगा.

अगर आपको टीम के अन्य सदस्यों को भी इन सुविधाओं का ऐक्सेस देना है, तो उन्हें नीचे बताई गई कोई एक या दोनों अनुमतियां देनी होंगी:

  • वित्तीय डेटा देखें: अगर यह अनुमति "सभी को" पर सेट होती है, तो वे वित्तीय और बिक्री रिपोर्ट देख सकते हैं.
  • ऑर्डर मैनेज करें: अगर उन्हें "ऑर्डर मैनेज करें" अनुमति सभी ऑर्डर के लिए मिली है, लेकिन "ऐप्लिकेशन की जानकारी देखें" अनुमति सिर्फ़ किसी एक ऐप्लिकेशन के लिए है, तो वे उसी ऐप्लिकेशन के लिए ऑर्डर मैनेज कर पाएंगे.

ध्यान दें: Play Console की अनुमतियां, Google पेमेंट्स सेंटर में मैनेज होने वाली अनुमतियों से अलग होती हैं.

ऑर्डर ढूंढना

ऑर्डर का स्टेटस

आपके ऑर्डर मैनेजमेंट पेज पर, हर ऑर्डर का स्टेटस दिखता है. यहां उनका मतलब बताया गया है:

स्टेटस ब्यौरा
प्रोसेस किया गया खरीदार से शुल्क लिया गया और ऑर्डर प्रोसेस किया गया
रद्द किया गया

यह ऑर्डर रद्द कर दिया गया था

मंज़ूरी बाकी
  • पहले से किए गए ऑर्डर की जानकारी मिली
  • ऑर्डर मिल गया है
रिफ़ंड करना बाकी है

रिफ़ंड की प्रोसेस जल्द ही पूरी हो जाएगी

रिफ़ंड किया गया
  • इस ऑर्डर के लिए, रिफ़ंड कर दिया गया है
  • इस ऑर्डर के लिए किया गया पेमेंट, रिफ़ंड कर दिया गया है. इस रिफ़ंड के लिए, Google ने पैसे चुकाए हैं
  • यह रिफ़ंड, चार्जबैक की वजह से किया गया है
कुछ हिस्से का रिफ़ंड करना बाकी है

कुछ हिस्से के रिफ़ंड का अनुरोध प्रोसेस किया जा रहा है

कुछ हिस्से का रिफ़ंड किया गया

पेमेंट का कुछ हिस्सा रिफ़ंड किया गया

किसी ऑर्डर को रद्द करना या उसके लिए रिफ़ंड जारी करना

आपके पास उन आइटम के लिए पूरा या कुछ हिस्से का रिफ़ंड जारी करने का विकल्प होता है जिन्हें आपके उपयोगकर्ताओं ने खरीदा है.

कोई रिफ़ंड जारी करने या सदस्यता रद्द करने के बाद

  • एक बार रिफ़ंड जारी करने के बाद, इस कार्रवाई को रद्द नहीं किया जा सकता.
  • Google आपको सेवा शुल्क लौटा देगा. आपको अपनी आय की अगली रिपोर्ट में, लौटाया गया सेवा शुल्क दिखेगा.
  • अगर आप Google की तरफ़ से किसी ऑर्डर के लिए पेआउट जारी होने से पहले ही, उस ऑर्डर का रिफ़ंड जारी कर देते हैं, तो आपको अपने अगले पेआउट में खरीदार को वापस किए गए पैसे नहीं मिलेंगे. अगर आपने किसी ऑर्डर का पेआउट मिलने के बाद उसका रिफ़ंड किया है, तो आपने खरीदार को जितनी रकम वापस की है वह आपके आने वाले पेआउट में से काट ली जाएगी.
  • अगर रिफ़ंड जारी करने पर आपके खाते में बाकी बैलेंस शून्य से कम हो जाता है और कम से कम 48 घंटों तक ऐसा ही बना रहता है, तो Google हमारी सेवा की शर्तों के अनुसार आपसे पैसे लेगा. वह उस बैंक खाते से पैसे लेगा जिसमें आम तौर पर आपके पेआउट मिलते हैं. आपके बैंक खाते से निकाले गए पैसे, Google की ओर से डेबिट किए जाने वाले दिन तक के आपके नेगेटिव बैलेंस के बराबर होंगे.

सदस्यता रद्द करना

  • उस सदस्यता पर, आने वाले समय के किसी भी ऑर्डर के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा.
  • आपको ऑर्डर की जानकारी वाले पेज पर, ऑर्डर का स्टेटस "रद्द किया गया" दिखेगा.
  • किसी सदस्यता को रद्द किए जाने के बाद, उसे फिर से चालू नहीं किया जा सकता.
  • Google Payments, खरीदार को ईमेल भेजकर इस बात की जानकारी देगा कि उसकी सदस्यता रद्द कर दी गई है.

किसी ऑर्डर का रिफ़ंड क्यों किया गया?

अगर आपको रिफ़ंड किया गया कोई ऐसा ऑर्डर दिखता है जिसे आप नहीं पहचानते, तो शायद उस रिफ़ंड को Google ने किया हो. ये रिफ़ंड, आपके उपयोगकर्ताओं को कर्टसी (पहली गलती पर एक बार मिलने वाले पैसे) के तौर पर या कानूनन ज़रूरी होने की वजह से डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट के तहत जारी किए जाते हैं.

रिफ़ंड कब जारी किए जा सकते हैं, इसके कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:

  • उपयोगकर्ता का पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले किसी ऐप्लिकेशन को लौटाना: पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन को खरीदने के बाद, उपयोगकर्ता पूरा रिफ़ंड पाने के लिए, दो घंटे के अंदर उसे लौटा सकता है. उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन को सिर्फ़ एक बार ही लौटा सकता है. अगर वे उसी ऐप्लिकेशन को फिर से खरीदते हैं, तो उसे दूसरी बार नहीं लौटा नहीं पाएंगे.
  • जब उपयोगकर्ता, रिफ़ंड का अनुरोध करता है: उपयोगकर्ता Google Play पर रिफ़ंड का अनुरोध कर सकते हैं.
  • बिना मंज़ूरी के या गलती से की गई खरीदारी: कुछ मामलों में, हमारी सहायता टीम, गलती से या उपयोगकर्ता की मंज़ूरी के बिना की गई खरीदारी के लिए रिफ़ंड दे सकती है.

खाते की समीक्षाएं

खरीदारी सुरक्षित रूप से हो रही है और हमारी सेवा की शर्तों का पालन हो रहा है, यह पक्का करने के लिए हमारे विशेषज्ञ नियमित रूप से पेमेंट्स प्रोफ़ाइल की समीक्षा करते हैं. इस दौरान, आप थोड़ी देर के लिए अपने खाते से रिफ़ंड को प्रोसेस नहीं कर पाएंगे.

आपके रिफ़ंड करने की सामान्य प्रक्रिया में कभी-कभार ही ऐसा बदलाव होगा और यह सामान्य प्रक्रिया है. रिफ़ंड करने की कोशिश पहली बार अस्वीकार होने के 24 घंटों के बाद, आप अपने खाते से रिफ़ंड की प्रक्रिया फिर से शुरू कर सकेंगे.

मुझे रिफ़ंड जारी करने में समस्या आ रही है

रिफ़ंड की तय सीमा पार हो गई है

मान लें कि आपको पिछले ऑर्डर के लिए रिफ़ंड देने या सदस्यताएं रद्द करने की कोशिश करते समय गड़बड़ी का कोई मैसेज मिले. उदाहरण के लिए: “आपने रिफ़ंड वैल्यू की तय की गई सीमा पूरी कर ली है. इसलिए, इस ऑर्डर के लिए रिफ़ंड नहीं दिया जा सकता. कुछ देर बाद कोशिश करें या हमसे संपर्क करें” ऐसे में कृपया हमसे संपर्क करें.

मुझे कुछ हिस्से का रिफ़ंड जारी करने में समस्या आ रही है

अगर कुछ हिस्से का रिफ़ंड जारी करने में समस्या आ रही है, तो इसकी कुछ वजहें यहां दी गई हैं:

  • कुछ हिस्से के रिफ़ंड की सुविधा, सिर्फ़ इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और सदस्यताओं के लिए उपलब्ध है. पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन में, कुछ हिस्से के रिफ़ंड की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है.
  • पैसे चुकाने के कुछ तरीकों में, कुछ हिस्से के रिफ़ंड की सुविधा काम नहीं करती.
  • Subscribe with Google के ऑर्डर को रिफ़ंड नहीं किया जा सकता.
  • ऑर्डर मार्च 2018 से पहले दिया गया था.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
12027678453718106328
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false