सूचना

You can now request help from the Help page in your Play Console account.  If you don't have access to Play Console, ask your account admin for an invite.

नीति से जुड़ा एलान: 3 अप्रैल, 2024

आपको 3 अप्रैल, 2024 से कम से कम 30 दिन मिलेंगे, ताकि आप अपने ऐप्लिकेशन को यहां दी गई नीति में हुए बदलावों के मुताबिक अपडेट कर सकें. ज़्यादा जानकारी के लिए, नीति का पालन करने से जुड़ी समयसीमाएं पेज पर जाएं.

नई और अपडेट की गई नीतियां

  • हम बच्चों की सुरक्षा के लिए तय किए गए मानकों से जुड़ी नीति लागू करने जा रहे हैं. इस नीति के तहत सोशल मीडिया और डेटिंग वाले ऐप्लिकेशन को पब्लिश करने से पहले, उन्हें Play Console पर कुछ मानकों और खुद प्रमाणित करने से जुड़े नियमों का पालन करना होगा.
  • Google Play पर सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन की उपलब्धता बढ़ाने और उन्हें मैनेज करने के लिए, हम Play Console में सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन के एलान का विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं. इसके तहत, इलाज या सेहत से जुड़ी सुविधाएं या फ़ंक्शन उपलब्ध कराने वाले ऐप्लिकेशन को Play Console पर अपनी कैटगरी की पुष्टि करनी होगी. ज़्यादा जानें
  • हम आपत्तिजनक कॉन्टेंट से जुड़ी नीति को अपडेट कर रहे हैं. इस अपडेट में किताबों और वीडियो की सूची दिखाने वाले ऐप्लिकेशन में सेक्शुअल कॉन्टेंट के बारे में जानकारी शामिल है.
  • हम गुमराह करने वाले कॉन्टेंट से जुड़ी नीति को अपडेट कर रहे हैं, ताकि ऑडियो को नीति के दायरे में आने वाले मीडिया के टाइप के एक तरह के अतिरिक्त उदाहरण के तौर पर शामिल किया जा सके.
  • हम निजी क़र्ज़ से जुड़ी अपनी नीति के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दे रहे हैं. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि क़र्ज़ चुकाने की अवधियां स्थानीय कानूनों के मुताबिक हों.
  • हम फ़ोरग्राउंड सेवाओं की नीति के लिए अनुमतियों को अपडेट कर रहे हैं. इसमें फ़ोरग्राउंड सेवा के “dataSync” टाइप को अपवाद के तौर पर जोड़ा गया है, ताकि इसे Play ऐसेट डिलीवरी के फ़ंक्शन में इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सके.
  • हम Health Connect की नीति अपडेट कर रहे हैं, ताकि Health Connect का डेटा ऐक्सेस करने के अनुरोध से जुड़ी प्रोसेस को बेहतर बनाया जा सके. साथ ही, इससे सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन के लिए बनी नीति का पालन किया जा सकेगा. इस साल के आखिर में, फ़ॉर्म पर आधारित अनुरोध करने की प्रोसेस को, Play Console की एलान करने की नई प्रोसेस से बदल दिया जाएगा.

इसके अलावा, हमने अपनी कुछ मौजूदा नीतियों में नई जानकारी जोड़ी है, ताकि उनके बारे में उपयोगकर्ताओं को साफ़ तौर पर पता चल सके. ये बदलाव नए या अपडेट किए हुए नहीं हैं, इसलिए हमारी नीतियां पहले की तरह ही लागू होंगी.

  • हम आतंकवाद से जुड़े कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी नीति के साथ-साथ, खतरनाक संगठनों और आंदोलनों को रोकने के लिए बनी नीति को अब हिंसक चरमपंथ से जुड़ी नीति में शामिल कर रहे हैं. ये नीतियां पहले, हिंसा के ख़िलाफ़ बनी नीति में शामिल थीं.
  • लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्लिकेशन, कोड या व्यवहार से बचाने के लिए, हम स्पायवेयर से जुड़ी नीति अपडेट कर रहे हैं. ऐसा करके, हमने मौजूदा तरीकों को और बेहतर ढंग से समझाया है.
  • हम निजी क़र्ज़ से जुड़ी नीति को अपडेट कर रहे हैं, ताकि डेटा इस्तेमाल करने के अन्य मामलों में संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति न मिल सके.
  • हम डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए सभी पैकेज देखने की अनुमति से जुड़े अपवाद अपडेट कर रहे हैं, ताकि वित्तीय सेवाओं और असली पैसों के इनाम वाले जुए से जुड़े मामलों के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दी जा सके.
  • हम मोबाइल के अनचाहे सॉफ़्टवेयर से जुड़ी नीति में बदलाव कर रहे हैं. इससे यह जानकारी मिलेगी कि डेवलपर को डिवाइस की सुरक्षा सुविधाओं (जैसे, Google Play Protect) को बंद करने के लिए उपयोगकर्ताओं से अनुरोध नहीं करना चाहिए या धोखे से उनके डिवाइस में ये सुविधाएं बंद नहीं करनी चाहिए.
  • हम मैलवेयर की रोकथाम के लिए बनी नीति को अपडेट कर रहे हैं. इसका मकसद यह बताना है कि मास्कवेयर, मैलवेयर का ही एक सब-टाइप है. यह सिक्योरिटी सिस्टम को चकमा देने के लिए कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करता है, ताकि लोगों को ऐप्लिकेशन से जुड़ी अलग-अलग या नकली सुविधाएं उपलब्ध करा सके.
रिमाइंडर
  • पिछले साल हमने खाता मिटाने से जुड़ी एक नई शर्त लागू की थी, ताकि लोग अपना डेटा बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकें. लोग जिन डेवलपर के ऐप्लिकेशन में खाता बना सकते हैं उन्हें 7 दिसंबर, 2023 तक अपने डेटा सुरक्षा फ़ॉर्म में, खाता मिटाने से जुड़े सेक्शन को पूरा भरना था. अगर इस शर्त को पूरा न करने की वजह से आपका ऐप्लिकेशन ब्लॉक कर दिया गया है या आपको ऐप्लिकेशन अपडेट करने के लिए और समय चाहिए, तो Play Console में 31 मई, 2024 तक एक्सटेंशन का अनुरोध करें. अगर आपने एक्सटेंशन का अनुरोध पहले ही कर लिया है, तो 31 मई तक अपना ऐप्लिकेशन अपडेट करें. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारा RePlay वीडियो देखें या सबसे सही तरीकों की जानकारी देने वाला ब्लॉग पढ़ें.
  • पिछले अक्टूबर में, हमने फ़ोटो और वीडियो को ऐक्सेस करने के लिए अनुमतियों से जुड़ी नीति पेश की थी. इस नीति के तहत, फ़ोटो/वीडियो ऐक्सेस करने की अनुमतियों (READ_MEDIA_IMAGES और READ_MEDIA_VIDEO) का अनुरोध करने वाले ऐप्लिकेशन की संख्या कम हो जाएगी. 31 अगस्त, 2024 से ऐप्लिकेशन सिर्फ़ अपनी मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके के लिए ही फ़ोटो और वीडियो ऐक्सेस कर पाएंगे. जिन ऐप्लिकेशन को एक बार या कभी-कभी इन फ़ाइलों को ऐक्सेस करने की ज़रूरत होती है उनसे Android फ़ोटो पिकर जैसे सिस्टम पिकर का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया जाता है. ज़्यादा जानें

अगर इसका असर आपके किसी भी ऐप्लिकेशन पर होता है, तो हमारी सलाह है कि कृपया आप नीतियों में हुए इन बदलावों को ध्यान से पढ़ लें. इन बदलावों को लागू करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13904467819235820488
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
92637
false
false
false
false