ऐप्लिकेशन की क्वालिटी के बारे में जानकारी

ऐप्लिकेशन की क्वालिटी, उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ डेवलपर के लिए भी अहम होती है. इस लेख में बताया गया है कि ऐप्लिकेशन की क्वालिटी क्या होती है और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है. साथ ही, ऐप्लिकेशन की क्वालिटी से जुड़ी, Google Play की नीतियों के बारे में भी इसमें बताया गया है.

ऐप्लिकेशन की क्वालिटी क्या होती है?

Android ऐप्लिकेशन की क्वालिटी चार मुख्य बातों से तय होती है. अच्छी क्वालिटी वाले ऐप्लिकेशन और गेम से उपयोगकर्ताओं को उम्मीद के मुताबिक सेवाएं मिलती हैं, इन्हें इस्तेमाल करने में मज़ा आता है, उपयोगकर्ताओं को प्रीमियम डिवाइसों पर इन ऐप्लिकेशन और गेम का बेहतर अनुभव मिलता है, और इन्हें उपयोगकर्ताओं की निजता और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. अच्छी क्वालिटी वाला ऐप्लिकेशन उसे माना जाता है जिसमें बग, क्रैश या इस तरह की कोई दूसरी तकनीकी समस्या नहीं होती. ऐसे ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल और नेविगेट करना भी आसान होता है. साथ ही, उपयोगकर्ता को दिलचस्प और सुरक्षित अनुभव भी मिलता है.

ऐप्लिकेशन की क्वालिटी अहम क्यों होती है?

ऐप्लिकेशन की क्वालिटी, उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ डेवलपर के लिए भी अहम होती है. उपयोगकर्ता ऐसे ऐप्लिकेशन डाउनलोड और इस्तेमाल करना चाहते हैं जो भरोसेमंद और मज़ेदार हों. डेवलपर ऐसे ऐप्लिकेशन बनाना चाहते हैं जो लोगों को खूब पसंद आएं और मुनाफ़ा दें.

ऐप्लिकेशन की क्वालिटी अहम होने की कई वजहें हो सकती हैं:

  • इससे यह तय होता है कि उपयोगकर्ता खुश है या नहीं. माना जाता है कि अगर उपयोगकर्ता अच्छी क्वालिटी वाला ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते हैं, तो वे खुश रहेंगे. इससे ऐप्लिकेशन को ज़्यादा रेटिंग और समीक्षाएं मिल सकती हैं. यही नहीं, ऐप्लिकेशन ज़्यादा उपयोगकर्ताओं का ध्यान भी खींच सकता है.
  • इससे ऐप्लिकेशन के डाउनलोड किए जाने की संख्या पर असर पड़ता है. अच्छी क्वालिटी वाले ऐप्लिकेशन के डाउनलोड होने की संभावना ज़्यादा होती है. इस वजह से, ऐप्लिकेशन के डाउनलोड की संख्या बढ़ने के साथ-साथ डेवलपर की कमाई भी बढ़ सकती है.
  • इससे उपयोगकर्ताओं को अपने ऐप्लिकेशन से जोड़े रखने पर असर पड़ता है. इस बात की संभावना ज़्यादा होती है कि उपयोगकर्ता, अच्छी क्वालिटी वाले ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल जारी रखें. इससे सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या और ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने का समय बढ़ सकता है. इस वजह से भी डेवलपर की कमाई बढ़ सकती है.
  • इससे ऐप्लिकेशन की सुरक्षा पर असर पड़ता है. अच्छी क्वालिटी वाले ऐप्लिकेशन में सुरक्षा से जुड़े जोखिम कम होते हैं. इससे उपयोगकर्ताओं को मैलवेयर और सुरक्षा से जुड़े अन्य खतरों से बचाया जा सकता है.

अपने ऐप्लिकेशन की क्वालिटी को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है?

ऐप्लिकेशन की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए, कई तरीके अपनाए जा सकते हैं:

  • अपने ऐप्लिकेशन की अच्छी तरह से जांच करें. पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन में कोई गड़बड़ी न हो. साथ ही, यह क्रैश न होता हो. ऐसा करने के लिए, अलग-अलग डिवाइसों और ऑपरेटिंग सिस्टम पर इसकी जांच की जा सकती है.
  • ऐप्लिकेशन का इंटरफ़ेस आसान बनाएं. यूज़र इंटरफ़ेस, इस्तेमाल और नेविगेट करने में आसान होना चाहिए.
  • ग्राहक सहायता की सुविधा को बेहतर बनाएं. उपयोगकर्ता के सुझाव, शिकायत या राय का जवाब दें. साथ ही, उनकी ओर से बताई गई सभी समस्याओं को ठीक करें.
  • अपना ऐप्लिकेशन नियमित तौर पर अपडेट करते रहें. पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन, नए सिक्योरिटी पैच और सुविधाओं के साथ अप-टू-डेट हो.
  • पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन, नीतियों के मुताबिक हो. ऐप्लिकेशन पर लागू होने वाले कानून, नियमों, और Google Play की नीतियों का ध्यान रखें. साथ ही, पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन इन नीतियों के मुताबिक हो.

ऐप्लिकेशन की क्वालिटी पर, Google Play की कौनसी नीतियां लागू होती हैं?

ऐप्लिकेशन की क्वालिटी पर, Google Play की कई नीतियां लागू होती हैं. Google Play कई ज़रूरी संसाधन उपलब्ध कराता है, ताकि आप इन नीतियों का पालन कर सकें और अपने ऐप्लिकेशन की क्वालिटी को बेहतर बना सकें. ऐप्लिकेशन की क्वालिटी पर लागू होने वाली कुछ नीतियां यहां दी गई हैं:

  • बुनियादी सुविधाएं. यह पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ता को भरोसेमंद, दिलचस्प, और रिस्पॉन्सिव अनुभव देता हो.
  • धोखाधड़ी वाला व्यवहार. हम ऐसे ऐप्लिकेशन को मंज़ूरी नहीं देते जो उपयोगकर्ताओं से धोखाधड़ी या बेईमानी को बढ़ावा देने की कोशिश करते हैं.
  • झूठी पहचान बताना. हम ऐसे ऐप्लिकेशन को अनुमति नहीं देते जो किसी दूसरे व्यक्ति (जैसे कि अन्य डेवलपर, कंपनी, इकाई) या ऐप्लिकेशन की पहचान चुराकर लोगों को गुमराह करते हैं.
  • बार-बार एक ही तरह का कॉन्टेंट दिखाना. हम ऐसे ऐप्लिकेशन को अनुमति नहीं देते जो ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों को या Google Play को स्पैम भेजते हैं. जैसे, वे ऐप्लिकेशन जो उपयोगकर्ताओं को अनचाहे मैसेज भेजते हैं या बार-बार एक ही कॉन्टेंट दिखाते हैं.
  • विज्ञापन. उपयोगकर्ताओं को अच्छा अनुभव मिलता रहे, इसके लिए हम आपके विज्ञापन के कॉन्टेंट, ऑडियंस, उपयोगकर्ता अनुभव, और व्यवहार के साथ-साथ सुरक्षा और निजता का भी ध्यान रखते हैं.

Google Play की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Play Academy पर जाएं.

इन सुझावों को अमल में लाकर, अपने ऐप्लिकेशन की क्वालिटी को बेहतर बनाने के साथ-साथ उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव दिया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12094918459064620067
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false