आपके पास Play Console के वेब वर्शन या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, अलग-अलग ऐप्लिकेशन के आंकड़े देखने का विकल्प होता है.
ऐप्लिकेशन का डेटा देखना और उसकी समीक्षा करना
डेवलपर के लिए उपलब्ध रिपोर्ट
Play Console में ऐसे कई पेज हैं जहां अपने ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल, अनइंस्टॉल, रेटिंग, रेवेन्यू, और क्रैश होने के डेटा की समीक्षा की जा सकती है.
- डैशबोर्ड पेज: इस पेज पर, आपको मुख्य मेट्रिक, ट्रेंड, सूचनाओं, और अन्य तरह की खास जानकारी मिलती है
- आंकड़े पेज: इस पेज पर, दो अलग-अलग टैब में मुख्य मेट्रिक और डाइमेंशन के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट उपलब्ध होती हैं. इन रिपोर्ट में अपने हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं. दोनों टैब की ज़्यादा जानकारी यहां दी गई है:
- ऐप्लिकेशन के आंकड़े: इस टैब में, आपके ऐप्लिकेशन का कुल डेटा दिखता है. इसका इस्तेमाल परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है
- मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन से तुलना: इस पेज पर, आपके ऐप्लिकेशन के मुकाबले अन्य ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस का डेटा दिखता है, ताकि आप मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप से अपने ऐप्लिकेशन की तुलना कर सकें
- Store के आंकड़ों वाला पेज: इस पेज पर, Play से इंस्टॉल होने वाले ऐप्लिकेशन की जानकारी मिलती है
- स्टोर पेज के कन्वर्ज़न का विश्लेषण वाला पेज: यहां, स्टोर पेज के कन्वर्ज़न रेट की जानकारी मिलती है
- Android की ज़रूरी जानकारी वाला पेज: इस पेज पर, ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के साथ-साथ, एएनआर रिपोर्ट और क्रैश की जानकारी मिलती है
- वित्तीय रिपोर्ट की खास जानकारी पेज: इस पेज पर जाकर, वित्तीय रिपोर्ट देखी जा सकती हैं
- समीक्षाओं के विश्लेषण की जानकारी वाला पेज: इस पेज पर, उपयोगकर्ताओं की समीक्षाओं के बारे में खास जानकारी मिलती है
डैशबोर्ड
अपने ऐप्लिकेशन का डैशबोर्ड देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- Play Console खोलें और कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, डैशबोर्ड पर क्लिक करें. यहां आपको अलग-अलग सेक्शन दिखेंगे. इन सेक्शन में ऐसे कार्ड मौजूद होंगे जिनमें, सेट की गई समयावधि के हिसाब से आपके ऐप्लिकेशन का हाल ही का परफ़ॉर्मेंस डेटा और खास जानकारी दिखेगी.
- कई सेक्शन के नाम के आगे लिंक दिए होते हैं. ये आपको उन सेक्शन के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाली रिपोर्ट पर ले जाएंगे.
ध्यान दें: किसी खास मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, सवाल के निशान वाले आइकॉन पर कर्सर घुमाएं.
उन मेट्रिक के रुझानों पर नज़र रखें जो आपके लिए ज़रूरी हैं
अपने डैशबोर्ड के 'ट्रेंड पर नज़र रखें' सेक्शन में जाकर, ज़रूरी मेट्रिक चुनी जा सकती हैं और उन्हें पिन किया जा सकता है. आपके चुने गए विकल्प से, आपके डेवलपर खाते के दूसरे उपयोगकर्ताओं के लिए किसी भी सेटिंग में बदलाव नहीं होगा.
अपने डैशबोर्ड पर मेट्रिक चुनने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- Play Console खोलें और कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, डैशबोर्ड पर क्लिक करें.
- स्क्रोल करके, "ट्रेंड पर नज़र रखें" सेक्शन पर जाएं.
- अपने केपीआई जोड़ें पर क्लिक करें.
- उपलब्ध मेट्रिक ब्राउज़ करें.
- अपने डैशबोर्ड पर किसी मेट्रिक को पिन करने के लिए, जोड़ें पर क्लिक करें.
- अपने ऐप्लिकेशन के लिए मेट्रिक चुनने के बाद, बदलावों को सेव करने के लिए {N} केपीआई जोड़ें दबाएं.
- मेट्रिक कभी भी बदली जा सकती हैं. इसके लिए, 'ट्रेंड पर नज़र रखें' सेक्शन में जाकर, केपीआई जोड़ें पर क्लिक करें और अपने हिसाब से बदलाव करें.
ध्यान दें: जनवरी 2025 से, कुछ लेगसी मेट्रिक काम नहीं करेंगी. अगर आपने पहले से ही कोई ऐसी मेट्रिक चुनी हुई है, तो उसे अब भी अपने डैशबोर्ड पर देखा जा सकेगा. हालांकि, अगर आपने उसे हटा दिया, तो उसे दोबारा नहीं जोड़ा जा सकेगा
आंकड़ों वाला पेज
अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर ढंग से समझने के लिए, आंकड़े वाले पेज का इस्तेमाल करके, मेट्रिक की तुलना की जा सकती है. साथ ही, अपनी पसंद के मुताबिक तारीख की सीमा चुनी जा सकती है और डाइमेंशन के हिसाब से डेटा भी देखा सकता है. Google Play पर, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप से, अपने ऐप्लिकेशन की बढ़ोतरी की दर बताने वाली मेट्रिक की तुलना की जा सकती है. इससे आपको अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानकारी मिलेगी.
अपनी रिपोर्ट सेट अप करना
- Play Console खोलें और आंकड़े वाले पेज पर जाएं.
- अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस का पूरा डेटा देखने के लिए, डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट ऐप्लिकेशन से जुड़े आंकड़े टैब पर नज़र बनाए रखें. नॉर्मलाइज़ की गई मेट्रिक और बेंचमार्क देखने के लिए, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन से तुलना करें टैब को चुनें.
- "रिपोर्ट कॉन्फ़िगर करें" सेक्शन में सबसे ऊपर दाईं ओर, तारीख की वह सीमा चुनें जिसके बीच का डेटा आपको देखना है.
- अगर आपको तारीख के लिए तय दो अलग-अलग सीमाओं के बीच के डेटा की तुलना करनी है, तो "तुलना करें" स्विच को तब तक दाईं ओर ले जाएं, जब तक वह नीला न हो जाए. इसके बाद, तारीख की दूसरी सीमा चुनें.
- "रिपोर्ट कॉन्फ़िगर करें" सेक्शन में, नीले रंग के डाउन ऐरो का इस्तेमाल करके, उस मेट्रिक को चुनें जिसे आपको देखना है.
- ध्यान दें: कुछ मेट्रिक में तीन विकल्प होते हैं. उदाहरण के लिए, नए उपयोगकर्ताओं, लौटने वाले उपयोगकर्ताओं या सभी उपयोगकर्ताओं की जानकारी दिखाने के लिए उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.
- चुनी गई मेट्रिक के बगल में मौजूद बदलाव करें बटन का इस्तेमाल करके, यह तय करें कि मेट्रिक में डेटा का हिसाब किस तरह लगाया जाएगा और उसे कैसे दिखाया जाएगा. आपकी चुनी गई मेट्रिक से यह तय होगा कि क्या-क्या किया जा सकता है. इन बातों का ध्यान रखें:
- मेट्रिक के लिए डेटा का हिसाब लगाने का तरीका विकल्प का इस्तेमाल करके, यहां दिए गए डेटा का हिसाब लगाने का तरीका तय करें:
- हर अवधि के लिए: किसी तय अवधि में इकट्ठा किया गया डेटा. जैसे, हर महीने आपके ऐप्लिकेशन को पहली बार इंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या.
- 30 दिन का रोलिंग औसत: पिछले 30 दिनों में इकट्ठा किए गए डेटा का औसत.
- कुल डेटा इकट्ठा करने की अवधि तय करने के लिए, नीचे बताई गई अवधि के हिसाब से टाइम इंटरवल का इस्तेमाल करें:
- हर घंटे (सिर्फ़ 30 दिन या उससे कम समय के लिए उपलब्ध है)
- हर रोज़
- कैलेंडर के मुताबिक हर हफ़्ते
- कैलेंडर के मुताबिक हर महीने
- हर तीन महीने
- ध्यान दें: समय के साथ डेटा उपलब्ध होने पर, कुछ मेट्रिक के लिए ज़्यादा इंटरवल का विकल्प भी उपलब्ध होगा.
- मेट्रिक के लिए डेटा का हिसाब लगाने का तरीका विकल्प का इस्तेमाल करके, यहां दिए गए डेटा का हिसाब लगाने का तरीका तय करें:
- अगर आपको एक मेट्रिक की तुलना किसी दूसरी मेट्रिक से करनी है, तो कोई और चुनें पर क्लिक करें. ऊपर बताए गए तरीके से, दूसरी मेट्रिक को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.
- जिन डाइमेंशन का इस्तेमाल करना है उन्हें चुनने के लिए "इसके हिसाब से देखें" को चुनें. जैसे, देश या फिर Android के वर्शन. इन डाइमेंशन को आपकी चुनी गई मेट्रिक के नीचे मौजूद चार्ट पर दिखाया जाएगा.
- अगर आपको Android के किसी खास वर्शन या देश, जैसे किसी डाइमेंशन का सबसेट बनाना है, तो +{dimension} पर क्लिक करें.
रिपोर्ट सेट अप करने के बाद, एक टेबल और एक चार्ट दिखेगा. इनमें, आपकी चुनी गई समयावधि के हिसाब से आपके ऐप्लिकेशन का डेटा दिखाया जाएगा. दिन के हिसाब से ज़्यादा जानकारी वाला डेटा देखने के लिए, चार्ट पर कोई तारीख चुनें.
अपने डाइमेंशन चुनना
यहां आपके आंकड़े पेज पर उपलब्ध डाइमेंशन दिए गए हैं:
- Android वर्शन: उपयोगकर्ता के डिवाइस में इस्तेमाल होने वाले Android OS के वर्शन की जानकारी
- डिवाइस: उपयोगकर्ता के डिवाइस का मार्केटिंग नाम और डिवाइस का नाम. उदाहरण के लिए, Google Nexus 7/Flo
- देश/इलाका: उपयोगकर्ता का देश/इलाका
- भाषा: उपयोगकर्ता के Android OS डिवाइस की भाषा की सेटिंग
- मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी: उपयोगकर्ता को वायरलेस मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी (लागू होने पर)
- चैनल: उपयोगकर्ता आपके इंस्टैंट ऐप्लिकेशन को कैसे खोलते हैं
- ध्यान दें: चैनल का डेटा देखते समय, अभी आज़माएं पर क्लिक करने से, आपके स्टोर पेज से आपका इंस्टैंट ऐप्लिकेशन खुल जाएगा.
- डिवाइस का साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन: जिस डिवाइस पर आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया गया है उसका साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन.
- ऐप्लिकेशन का वर्शन: उपयोगकर्ता के डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए आपके ऐप्लिकेशन का वर्शन.
क्विक रिपोर्ट सेव करना और देखना
किसी रिपोर्ट को मेट्रिक और डाइमेंशन के साथ, बाद में इस्तेमाल करने के लिए सेट अप किया जा सकता है. इसके लिए, रिपोर्ट की तारीख की सीमा के विकल्प पर जाएं और क्विक रिपोर्ट में सेव करें चुनकर अपनी रिपोर्ट की सेटिंग सेव करें.
टाइटल जोड़कर अपनी क्विक रिपोर्ट सेव करने के बाद उसे देखा जा सकता है. इसके लिए, पेज के सबसे ऊपर सेव की गई रिपोर्ट को चुनें.
अपनी रिपोर्ट को एक्सपोर्ट करना
रिपोर्ट सेट अप करने के बाद, आपके पास उसे CSV फ़ाइल के रूप में एक्सपोर्ट करने का विकल्प होता है. इसके लिए, चार्ट के टाइटल के आगे दिए रिपोर्ट एक्सपोर्ट करें को चुनें. आपके पास, रॉ डेटा या बदलावों वाले डेटा में से किसी एक को एक्सपोर्ट करने का विकल्प होता है.
डेटा का आकलन करना
मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन से तुलना करें टैब का इस्तेमाल करके, यह पता लगाया जा सकता है कि मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप की तुलना में आपकी चुनी गई मेट्रिक, एक अवधि से लेकर अगली अवधि के बीच कैसा परफ़ॉर्म कर रही हैं. इस टैब में आपके ऐप्लिकेशन के मुकाबले अन्य मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस का नॉर्मलाइज़ किया हुआ डेटा उपलब्ध कराया जाता है, ताकि आप अपने इकोसिस्टम की मुख्य मेट्रिक के हिसाब से अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस की तुलना कर सकें. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि आपका ऐप्लिकेशन, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप के मुकाबले बेहतर परफ़ॉर्म कर रहा है या नहीं.
नीचे दो सिलेक्टर दिए गए हैं:
- मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का ग्रुप: अगर आपको अपने ऐप्लिकेशन से, किसी खास तरह के ऐप्लिकेशन के सेट की तुलना करनी है, तो उसे चुनने के लिए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप का सिलेक्टर इस्तेमाल करें.
- देश: अपनी रिपोर्ट को किसी खास देश या इलाके के हिसाब से फ़िल्टर करें.
ध्यान दें: तुलना तब ही हो पाएगी, जब किसी खास मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप में आपकी चुनी हुई मेट्रिक से मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन, ज़रूरी संख्या में मौजूद हों.
"बदलाव का विश्लेषण" चार्ट, आपकी समयसीमा की पहली अवधि से आखिरी अवधि तक का आकलन अपने-आप कर देता है. इसमें पूरा डेटा शामिल किया जाता है. इससे उन डाइमेंशन को हाइलाइट करने में मदद मिलती है जिनमें सबसे ज़्यादा बदलाव हुआ है. ये बदलाव, आपके ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस के बारे में अहम बातें जानने में आपकी मदद करते हैं.
यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करने के लिए मेट्रिक तुलनाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- यह तुलना करें कि किसी तय समय में, आपके ऐप्लिकेशन के कुल उपयोगकर्ताओं की संख्या कितनी थी और कुल कितने अनइंस्टॉल हुए.
- स्थिरता के बारे में बताने वाली रिलीज़ जारी होने से पहले और बाद में, अपने ऐप्लिकेशन के बंद होने और हर दिन के औसत समीक्षा के स्कोर की तुलना करें.
- आपके ऐप्लिकेशन को हर दिन अनइंस्टॉल किए जाने की दर की तुलना, अनइंस्टॉल किए जाने की दर के 30 दिनों के रोलिंग औसत से करें. इससे यह पता चलता है कि हर दिन के अंतर का कुल रुझानों पर क्या असर पड़ता है.
इवेंट टाइमलाइन का इस्तेमाल करके यह देखा जा सकता है कि आपके ऐप्लिकेशन में होने वाले बदलावों का खास मेट्रिक पर क्या असर पड़ता है. अपने ऐप्लिकेशन के डेटा को मुख्य इवेंट की तारीखों के साथ जोड़कर, यहां दी गई चीज़ों को झटपट देखा जा सकता है:
- बिक्री से रेवेन्यू पर क्या असर पड़ता है.
- नई रिलीज़ को रोल आउट करने से, ऐप्लिकेशन के बंद होने की स्थिति पर क्या असर पड़ता है.
- सदस्यता लेने की कीमत बदलने से खरीदारों की संख्या पर क्या असर पड़ता है.
आंकड़े पेज पर रिपोर्ट कॉन्फ़िगर करने के बाद, आपके चार्ट में दी गई तारीखों के नीचे इवेंट की टाइमलाइन दिखेगी. इवेंट की जानकारी देखने के लिए, हर बिंदु या रेंज पर कर्सर घुमाएं.
मेट्रिक
कुछ मेट्रिक का हिसाब उन उपयोगकर्ताओं के डेटा के आधार पर लगाया जाता है जिन्होंने अपना पूरा डेटा, डेवलपर के साथ शेयर करने की सहमति दी है. Play Console में उपलब्ध मेट्रिक, उन उपयोगकर्ताओं के हिसाब से अडजस्ट की जाती हैं जिन्होंने डेटा शेयर करने की प्रोसेस से ऑप्ट आउट किया है. इससे ये मेट्रिक, आपके सभी उपयोगकर्ताओं की सटीक जानकारी देती हैं.
सुझाव: सभी रिपोर्ट एक साथ देखने के लिए, हर महीने की रिपोर्ट डाउनलोड की जा सकती हैं.
इंस्टॉल के आंकड़ेइंस्टॉलेशन डेटा, पैसिफ़िक टाइम (PT) पर आधारित होता है.
| मेट्रिक | परिभाषा |
|---|---|
|
उपयोगकर्ता |
Google Play इस्तेमाल करने वाला कोई व्यक्ति. हालांकि, वह कई डिवाइस पर इसका इस्तेमाल कर सकता है. इस कैटगरी में, उपयोगकर्ता लेवल पर गिनी गई मेट्रिक शामिल होती हैं. |
|
उन लोगों की संख्या जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है |
उन लोगों की संख्या जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन कम से कम एक डिवाइस पर इंस्टॉल किया है और पिछले 30 दिनों में उस डिवाइस का इस्तेमाल किया है. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है कि उन्होंने आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया हो. |
|
उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट |
ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया और उस समय, उनके किसी दूसरे डिवाइस पर यह पहले से इंस्टॉल नहीं था. इसमें वे उपयोगकर्ता भी शामिल हैं जिन्होंने ऐसे बंद पड़े डिवाइस का इस्तेमाल शुरू किया जिस पर आपका ऐप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल था या ऐसे उपयोगकर्ता जिन्होंने किसी डिवाइस को फिर से इस्तेमाल करना शुरू किया. |
|
ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या |
उन उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने अपने सभी डिवाइसों से आपका ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल कर दिया है. इसके अलावा, इसमें ऐसे उपयोगकर्ता शामिल हैं जिन्होंने अपने डिवाइस पर आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है, लेकिन पिछले 30 दिनों में उस डिवाइस का इस्तेमाल नहीं किया है. ऐसे में, उन्हें इनऐक्टिव माना जाएगा और उनकी गिनती 'बंद हैं' के तौर पर की जाएगी. |
|
नए उपयोगकर्ता |
ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन पहली बार इंस्टॉल किया है. |
|
लौटने वाले उपयोगकर्ता |
ऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने अपने सभी डिवाइस से आपका ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने के बाद उसे फिर से इंस्टॉल किया है. इसमें ऐसे उपयोगकर्ता भी शामिल हैं जिन्होंने पहले आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल बंद कर दिया था और अब फिर से इस्तेमाल करना शुरू किया है. |
|
सभी उपयोगकर्ता |
इसमें नए उपयोगकर्ता और लौटने वाले उपयोगकर्ता भी शामिल हैं. |
|
डिवाइस |
ऐसा Android डिवाइस जिसे कोई उपयोगकर्ता इस्तेमाल कर रहा हो. अगर किसी डिवाइस को रीसेट किया जाता है या कोई दूसरा उपयोगकर्ता उसका इस्तेमाल करना शुरू करता है, तो उसे नया डिवाइस माना जाएगा. इस कैटगरी में, डिवाइस लेवल पर गिनी गई मेट्रिक शामिल होती हैं. |
|
डिवाइसों में इंस्टॉल ऐप्लिकेशन की संख्या |
इस्तेमाल किए जा रहे उन डिवाइसों की संख्या जिन पर आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया गया है. ऐक्टिव डिवाइस, उस डिवाइस को कहा जाता है जिसे पिछले 30 दिनों में कम से कम एक बार चालू किया गया हो. |
| इंस्टॉल किए गए मॉड्यूल | उन ऐक्टिव डिवाइसों की संख्या जिन पर आपका मॉड्यूल इंस्टॉल किया गया है. ऐक्टिव डिवाइस, उस डिवाइस को कहा जाता है जिसे पिछले 30 दिनों में कम से कम एक बार चालू किया गया हो. |
|
उन डिवाइसों की संख्या जिन पर लोगों ने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है. इनमें ऐसे डिवाइस भी शामिल हैं जिन पर आपका ऐप्लिकेशन पहले से ही इंस्टॉल होता है. |
|
|
उन डिवाइस की संख्या जिन पर आपका ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल कर दिया गया है |
उन डिवाइसों की संख्या जिन पर आपका ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल कर दिया गया है. इनमें उपयोगकर्ताओं के ऐसे डिवाइस भी शामिल हैं जिनमें आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल है, लेकिन पिछले 30 दिनों में उन डिवाइसों का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऐसे में, उन्हें इनऐक्टिव माना जाएगा और उनकी गिनती, 'बंद हैं' स्थिति में होगी. |
|
नए डिवाइस |
उन डिवाइस की संख्या जिन पर लोगों ने पहली बार आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया. |
|
ऐसे डिवाइस जिनमें फिर से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया गया |
ऐसे डिवाइस जिनमें आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल है और उसे पहले इंस्टॉल किया गया है. इसमें बंद पड़े ऐसे डिवाइस भी शामिल हैं जिन्हें फिर से इस्तेमाल करना शुरू किया गया. |
|
सभी डिवाइस |
इसमें नए डिवाइस और फिर से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले डिवाइस शामिल हैं. |
|
डिवाइस के अपडेट |
उन डिवाइस की संख्या जिन पर आपका ऐप्लिकेशन अपडेट किया गया. |
|
उन डिवाइस की संख्या जिनसे अपडेट के बाद ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर दिया गया |
उन डिवाइस की संख्या जिनसे, हाल ही में अपडेट हुए आपके ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर दिया गया. |
|
इंस्टॉल इवेंट |
आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की संख्या. इसमें, ऐसे डिवाइस भी शामिल हैं जिनमें पहले आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किया गया था. इसमें पहले से इंस्टॉल किए गए या ऐसे बंद पड़े डिवाइस शामिल नहीं हैं जिनका इस्तेमाल फिर से शुरू किया है. |
|
कितनी बार अनइंस्टॉल किया गया है |
आपका ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल किए जाने की संख्या. इसमें बंद पड़े डिवाइस शामिल नहीं हैं. |
| ऐप्लिकेशन को पहली बार खोलने वाले उपयोगकर्ता | उन डिवाइसों की संख्या जिन पर आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल होने के बाद, पहली बार खोला गया. इसमें सिर्फ़ उन डिवाइसों को शामिल किया गया है जिन पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के 180 दिनों के अंदर उसे खोला गया. इसमें आपके ऐप्लिकेशन को पहली बार और फिर से इंस्टॉल करने वाले डिवाइसों की संख्या भी शामिल है. |
|
हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ता (डीएयू) |
ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने चुने गए दिन आपका ऐप्लिकेशन खोला हो. |
|
ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने 28 दिनों के दौरान आपका ऐप्लिकेशन खोला हो. |
|
|
महीने के हिसाब से आपके ऐप्लिकेशन पर लौटने वाले उपयोगकर्ता |
ऐसे उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंंने 28 दिनों के दौरान, चुने गए दिन के साथ-साथ कम से कम एक और दिन आपका ऐप्लिकेशन खोला है. |
|
इंस्टॉल होने के सात दिन बाद भी ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले डिवाइस |
पहली बार आपका ऐप्लिकेशन खोलने के सात दिन के बाद भी, उसे इस्तेमाल करने वाले डिवाइसों की संख्या. इस मेट्रिक के लिए तारीख वह होती है जब ऐप्लिकेशन को पहली बार खोलने के सात दिन बाद खोला गया था. |
|
स्टोर पेज से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या |
स्टोर पेज देखने के बाद, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने पहले किसी भी डिवाइस पर आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल नहीं किया है. |
|
स्टोर पेज देखने वाले उपयोगकर्ता |
स्टोर पेज देखने वाले ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने पहले किसी भी डिवाइस पर आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल नहीं किया है. |
| ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं की दर | आपके ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं (ऐसे लोग जिन्होंने अपने सभी डिवाइसों से आपके ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल किया है) और आपके ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या का अनुपात, इंस्टॉल किए गए उपयोगकर्ताओं की संख्या (ऐसे लोग जिन्होंने आपके ऐप्लिकेशन में कम से कम एक डिवाइस पर इंस्टॉल किया है और पिछले 30 दिनों में चालू किया गया है) का अनुपात है. |
| महीने के हिसाब से, आपके ऐप्लिकेशन पर लौटने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या | महीने के हिसाब से आपके ऐप्लिकेशन को फिर से इंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ताओं (ऐसे लोग जिन्होंने चुने गए दिन और पिछले 27 दिनों में कम से कम एक और दिन आपका ऐप्लिकेशन खोला) और महीने के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं (28 दिनों के दौरान आपका ऐप्लिकेशन खोलने वाले लोग) का अनुपात. |
रेटिंग का डेटा पैसिफ़िक टाइम (PT) पर आधारित होता है.
अहम जानकारी: अपने ऐप्लिकेशन की रेटिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आपके पास ऐप्लिकेशन के डेटा की तुलना और विश्लेषण करने का विकल्प होता है.
| मेट्रिक | परिभाषा |
|---|---|
| औसत रेटिंग | इस ऐप्लिकेशन को मिली औसत स्टार रेटिंग. इसे, सबमिट की गई सभी रेटिंग के हिसाब से तय किया जाता है. |
|
रेटिंग की संख्या |
सबमिट की गई रेटिंग की संख्या |
| सभी रेटिंग का औसत | इस ऐप्लिकेशन को मिली औसत स्टार रेटिंग. इसे, किसी खास दिन से पहले और उस दिन तक सबमिट की गई सभी रेटिंग के हिसाब से तय किया जाता है. हर उपयोगकर्ता की सिर्फ़ वही रेटिंग गिनी जाती है जो उसने हाल ही में सबमिट की हो. |
| Google Play रेटिंग | Google Play पर लोगों को दिखने वाली आपकी मौजूदा रेटिंग इसकी गिनती आपकी हाल की रेटिंग के आधार पर की जाती है. |
वित्तीय डेटा, यूटीसी टाइम ज़ोन के हिसाब से होता है. वित्तीय डेटा देखने के लिए, आपके पास इसकी अनुमति होनी चाहिए.
ध्यान दें: ऐप्लिकेशन से होने वाले रेवेन्यू के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, रेवेन्यू के बारे में पूरी जानकारी देखें पर क्लिक करें.
| मेट्रिक | परिभाषा |
|---|---|
|
आय |
चुनी गई समयावधि का कुल रेवेन्यू, जिसमें लागू होने वाली सभी बिक्री, ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट, और सदस्यताएं शामिल हैं. रेवेन्यू का डेटा, अनुमानित बिक्री (वह रकम जो उपयोगकर्ताओं ने दी, इसमें टैक्स भी शामिल है) पर आधारित होता है. |
|
कुल रेवेन्यू |
लॉन्च के बाद आपके ऐप्लिकेशन ने कुल कितना रेवेन्यू जनरेट किया. यह अनुमानित बिक्री पर आधारित है और इसमें सभी टैक्स या दूसरे शुल्क शामिल हैं. |
| खरीदार | उन यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने आपके ऐप्लिकेशन में खरीदारी की है. |
| नए खरीदार |
उन यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने आपके ऐप्लिकेशन में पहली बार खरीदारी की है. |
| कुल खरीदार |
उन यूनीक उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या जिन्होंने आपके ऐप्लिकेशन में कभी भी कोई खरीदारी की हो. |
|
हर दिन के, हर सक्रिय उपयोगकर्ता से हुई औसत आय |
हर दिन के कुल रेवेन्यू को, हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या से भाग देने पर मिलने वाली संख्या. मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन से तुलना करने के लिए, सभी मुद्राओं को डॉलर और टाइम ज़ोन को PST8PDT में दिखाया जाता है. |
|
महीने के हिसाब से, हर सक्रिय उपयोगकर्ता से मिला औसत रेवेन्यू |
हर महीने के सक्रिय उपयोगकर्ताओं से, 28 दिनों के दौरान हुए कुल रेवेन्यू को भाग देने पर मिलने वाली संख्या (28 दिन का रोलिंग औसत). मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन से तुलना करने के लिए, सभी मुद्राओं को डॉलर और टाइम ज़ोन को PST8PDT में दिखाया जाता है. |
|
हर सक्रिय उपयोगकर्ता की हर दिन की खरीदारी |
हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ताओं से, हर दिन की खरीदारी को भाग देने पर मिलने वाली संख्या. |
|
हर महीने के, हर सक्रिय उपयोगकर्ता की खरीदारी |
हर महीने के सक्रिय उपयोगकर्ताओं से, 28 दिनों के दौरान हुई कुल खरीदारी को भाग देने पर मिलने वाली संख्या (28 दिन का रोलिंग औसत). |
|
हर दिन के, हर खरीदार की खरीदारी |
रोज़ाना खरीदारी करने वालों (ऐसे उपयोगकर्ता जो हर दिन कम से कम एक खरीदारी करते हैं) की हर दिन की खरीदारी की औसत संख्या. |
|
हर महीने के, हर खरीदार की खरीदारी |
हर महीने खरीदारी करने वाले लोगों (ऐसे उपयोगकर्ता जो पिछले 28 दिनों के दौरान कम से कम एक खरीदारी करते हैं) ने पिछले 28 दिनों में जितनी बार खरीदारी की उसकी औसत संख्या. |
|
हर दिन खरीदारी करने वालों का प्रतिशत |
हर दिन के उन सक्रिय उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत जिन्होंने चुने गए दिन में कम से कम एक खरीदारी की हो. |
|
हर महीने खरीदारी करने वालों का प्रतिशत |
हर महीने के उन सक्रिय उपयोगकर्ताओं (ऐसे उपयोगकर्ता जो 28 दिनों में कम से कम एक बार आपका ऐप्लिकेशन खोलते हैं) का प्रतिशत जिन्होंने चुने गए 28 दिनों के दौरान कम से कम एक खरीदारी की हो. |
|
हर दिन की खरीदारी से मिलने वाला औसत रेवेन्यू |
चुने गए दिन की खरीदारी से, हर दिन के कुल रेवेन्यू को भाग देने पर मिलने वाली संख्या. |
|
हर महीने की खरीदारी से होने वाला औसत रेवेन्यू |
चुने गए 28 दिनों की खरीदारी से, उस दौरान हुए कुल रेवेन्यू को भाग देने पर मिलने वाली संख्या. |
ऐप्लिकेशन बंद होने और ANR का डेटा, पैसिफ़िक टाइम (PT) पर आधारित होता है.
ध्यान दें: अपने ऐप्लिकेशन के बंद होने और उसके ANRs के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अलग-अलग गड़बड़ियों का डेटा देखा जा सकता है. साथ ही, क्रैश स्टैक ट्रेस को डिकोड किया जा सकता है.
| मेट्रिक | परिभाषा |
|---|---|
| बंद होना | क्रैश रिपोर्ट का डेटा उन Android डिवाइसों से लिया जाता है जिनके उपयोगकर्ताओं ने इस बात की अनुमति दी है कि इस्तेमाल और गड़बड़ी की जानकारी से जुड़ा उनका डेटा अपने-आप शेयर हो जाए. |
| ANRs | उन Android डिवाइस से ली गई ANR रिपोर्ट जिनके उपयोगकर्ताओं ने इस्तेमाल और गड़बड़ी की जानकारी से जुड़ा डेटा, अपने-आप शेयर करने के लिए ऑप्ट इन किया है. |
अगर आपने कोई Android Instant App पब्लिश किया है, तो नीचे दिया गया डेटा, आंकड़े पेज पर उपलब्ध होगा. Android Instant Apps का डेटा, पैसिफ़िक टाइम (PT) पर आधारित होता है. कोई इंस्टैंट ऐप्लिकेशन डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए, रिलीज़ बनाने और रोल आउट करने का तरीका जानें.
ध्यान दें: उपयोगकर्ताओं की निजता को ध्यान में रखते हुए, उपयोगकर्ताओं की संख्या कम होने पर Google, इंस्टैंट ऐप्लिकेशन का डेटा नहीं दिखाता है.
| मेट्रिक | परिभाषा |
|---|---|
| डिवाइस के हिसाब से लॉन्च की संख्या | उन अलग-अलग डिवाइसों की संख्या जिन पर हर दिन कम से कम एक बार आपका इंस्टैंट ऐप्लिकेशन लॉन्च किया गया है. |
| लॉन्च इवेंट की संख्या | हर दिन आपका इंस्टैंट ऐप्लिकेशन खोले जाने की संख्या. |
| कन्वर्ज़न इवेंट | जिन डिवाइसों पर आपके ऐप्लिकेशन का इंस्टैंट वर्शन खोला गया था उन पर एक दिन में ऐप्लिकेशन का पूरा वर्शन इंस्टॉल किए जाने की संख्या. |
अगर आपने ऐडवांस रजिस्ट्रेशन सुविधा का इस्तेमाल करके कोई ऐप्लिकेशन पब्लिश किया है, तो नीचे दिया गया डेटा, आंकड़े पेज पर उपलब्ध होगा. ऐडवांस रजिस्ट्रेशन का डेटा, पैसिफ़िक टाइम (पीटी) के हिसाब से होता है.
ध्यान दें: उपयोगकर्ताओं की संख्या कम होने पर Google, इंस्टैंट ऐप्लिकेशन का डेटा नहीं दिखाता है. ऐसा उपयोगकर्ताओं की निजता बनाए रखने के लिए किया जाता है.
| मेट्रिक | परिभाषा |
|---|---|
| ऐडवांस रजिस्ट्रेशन | उन लोगों की संख्या जिन्होंने आपके ऐप्लिकेशन के लिए पहले से रजिस्टर किया है. |
| कन्वर्ज़न | ऐडवांस में रजिस्ट्रेशन करने वाले ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने ऐप्लिकेशन उपलब्ध होने के 14 दिनों के अंदर, उसे इंस्टॉल किया. इस संख्या में, ऐडवांस रजिस्ट्रेशन कराने वाले ऐसे लोग शामिल हैं जिन्होंने ऐप्लिकेशन को, रिलीज़ होने से पहले इस्तेमाल करने की सुविधा के ज़रिए इंस्टॉल किया है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने प्री-लॉन्च टेस्ट के अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है. |
मिलता-जुलता कॉन्टेंट
- अगर आपके पास अपने ऐप्लिकेशन के आंकड़ों के बारे में सवाल हैं, तो ऐप्लिकेशन के आंकड़ों से जुड़ी समस्याएं हल करें पेज पर जाएं.
- अपने ऐप्लिकेशन के आंकड़ों का इस्तेमाल करने के सबसे अच्छे तरीके जानें.
- डेटा के बाकी आंकड़े देखने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन की रेटिंग और समीक्षाएं, रेवेन्यू और खरीदार से जुड़ा डेटा, और हर रिलीज़ का डेटा देखें.
- Play Academy में Play Console के डेटा को ट्रैक करने के तरीकों के बारे में जानकारी मिलती है. इसमें इंस्टॉल, अनइंस्टॉल, यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक, और अपग्रेड का डेटा शामिल है.