टैक्स की दरें और वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट)

कुछ देशों में, खोज और ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर खरीदारों को दिखाई गई कीमतें, पेमेंट के समय चुकाई गई रकम के बराबर होनी चाहिए. इसका मतलब यह है कि कीमत में वैट के साथ सभी टैक्स शामिल होने चाहिए.

नीचे बताए गए देशों में हम फ़िलहाल जो कीमतें दिखाते हैं उनमें टैक्स शामिल है:

अल्बानिया, आर्मेनिया, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, अज़रबैजान, बहरीन, बांग्लादेश, बेलारूस, बेल्जियम, बरमूडा, बोस्निया और हर्ज़ेगोविना, ब्राज़ील, ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह, बुल्गारिया, कैमरून, चिली, कोलंबिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेकिया, डेनमार्क, मिस्र, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जॉर्जिया, जर्मनी, घाना, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, भारत, आयरलैंड, इज़रायल, इटली, जापान, कज़ाकिस्तान, केन्या, लातविया, लिख्तेंस्ताइन, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, मलेशिया, माल्टा, मेक्सिको, मोल्डोवा, मॉन्टेनेग्रो, मोरक्को, नेपाल, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नाइजीरिया, नॉर्वे, ओमान, पोलैंड, पुर्तगाल, प्योर्तो रिको, उत्तरी मैसेडोनिया गणराज्य, रोमानिया, रूस, सऊदी अरब, सेनेगल, सर्बिया, सिंगापुर, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, दक्षिण अफ़्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेन, श्रीलंका, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, ताइवान, ताजिकिस्तान, तंज़ानिया, थाईलैंड, तुर्किये, युगांडा, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, उरुग्वे, उज़्बेकिस्तान, और ज़िंबाब्वे.

इलाके और देश के हिसाब से दिशा-निर्देश

इन दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि Google Play में, किस तरह टैक्स लागू होते हैं. Google आपको टैक्स से जुड़ी सलाह नहीं दे सकता. टैक्स किस तरह से आप पर और Google Play पर आपके प्रॉडक्ट की बिक्री पर असर डाल सकते हैं, इस बारे में अपने टैक्स सलाहकार से सलाह लें.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले डेवलपर

अगर आप ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर, पैसे चुकाकर आपके सभी ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करने पर, ग्राहकों को ऑस्ट्रेलिया में लगने वाले जीएसटी के तौर पर कुल कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उस रकम को वसूलने और जमा करने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

अगर आपने जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो Google आपकी ओर से दिए जाने वाले सेवा शुल्क पर 10% जीएसटी ले सकता है. लागू होने पर, यह 10% जीएसटी शुल्क, सेवा शुल्क से अलग दिखेगा.

टैक्स रजिस्ट्रेशन की आपकी स्थिति के हिसाब से, ऑस्ट्रेलिया में आपसे लिए जाने वाले टैक्स तय किए जाते हैं. Google को, ऑस्ट्रेलिया में लगने वाले अपने टैक्स की जानकारी कैसे दें, इसके बारे में यहां बताया गया है:

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज  (सेटिंग सेटिंग > पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) पर जाएं.
  2. "सेटिंग" सेक्शन में, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करते हुए "ऑस्ट्रेलिया में लगने वाले टैक्स की जानकारी" पर जाएं और पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. 'एलान करें' चेकबॉक्स को चुनें और “ऑस्ट्रेलिया में मौजूद अपने कारोबार का नंबर” फ़ील्ड में, ऑस्ट्रेलिया में मौजूद अपने कारोबार का नंबर (एबीएन) डालें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

ऑस्ट्रेलिया से बाहर रहने वाले डेवलपर के लिए

Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके Google Play Store पर खरीदारी करने पर, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले ग्राहकों को 10% जीएसटी देना पड़ता है. ऑस्ट्रेलिया के टैक्स कानूनों के मुताबिक, इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, इन ग्राहकों को जीएसटी के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले ग्राहक जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, आपको अलग से जीएसटी का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

अगर ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले ग्राहक, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी करते हैं, तो यह हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि इन ग्राहकों को जीएसटी के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

बहरीन

बहरीन में रहने वाले डेवलपर

अगर आप बहरीन में रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी करने पर, ग्राहकों को बहरीन में लगने वाले वैट के तौर पर कुल कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और जमा करने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

बहरीन से बाहर के डेवलपर के लिए

बहरीन में रहने वाले ग्राहकों को Google Play Store पर, खरीदारी करने पर वैट देना पड़ता है. बहरीन के टैक्स कानूनों के मुताबिक, इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, ग्राहकों को वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

बहरीन में रहने वाले ग्राहक जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, आपको वैट का अलग से हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

अगर आप बहरीन में रहने वाले डेवलपर हैं, तो उस सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लागू नहीं होगा जिसका पेमेंट आपकी ओर से Google को किया जाएगा. हालांकि, हो सकता है कि आपको अपने बकाया वैट का आकलन खुद करना पड़े.
बांग्लादेश

Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके किए गए लेन-देन

अगर Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदार, बांग्लादेश में पैसे चुकाकर कोई ऐप्लिकेशन डाउनलोड करते हैं या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करते हैं, तो उस खरीदारी पर वैट तय करने, वसूलने, और उसे संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी Google की होती है. डेवलपर को वैट का अलग से हिसाब करने और उसे भेजने की ज़रूरत नहीं होती.

किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके किए गए लेन-देन

बांग्लादेश में रहने वाले डेवलपर के लिए

कुछ देशों में, खरीदारों को अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी करने की अनुमति है. इस तरह की खरीदारी के मामले में, Google आपका वैट आईडी मांग सकता है. अगर आपने Google को बांग्लादेश का 13 अंकों वाला अपना वैट आईडी नहीं दिया, तो Google आपके चुकाए जाने वाले सेवा शुल्क पर वैट वसूलेगा. अगर वैट शुल्क लागू होगा, तो वह सेवा शुल्क से अलग दिखाया जाएगा.

बांग्लादेश के बाहर रहने वाले डेवलपर

Google को दिए जाने वाले सेवा शुल्क पर, बांग्लादेश में लगने वाले टैक्स के लिए Google ज़िम्मेदार नहीं है.

बेलारूस

बेलारूस में रहने वाले डेवलपर

अगर आप बेलारूस में हैं और वहां मौजूद ग्राहकों ने Google Play Store पर पैसे चुकाकर आपके ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया है और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की है, तो यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि इनके लिए आप ही जीएसटी तय करें, वसूलें, और उससे मिलने वाली रकम, संबंधित विभाग को भेजें.

अगर आप बेलारूस में रहने वाले डेवलपर या निजी कारोबारी हैं, तो Google, सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लेगा. वैट की रकम, सेवा शुल्क की रकम से अलग दिखेगी.

अगर आपका कारोबारी संगठन बेलारूस में है, तो Google, सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लागू नहीं करेगा. हालांकि, हो सकता है कि आपको अपने बकाया वैट का आकलन खुद करना पड़े. 

आपके टैक्स स्टेटस के हिसाब से, बेलारूस में आपसे लिए जाने वाले टैक्स तय किए जाते हैं. Google को, बेलारूस में लगने वाले अपने टैक्स की जानकारी देने का तरीका नीचे बताया गया है:

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज पर जाएं  
  2. "सेटिंग" सेक्शन में जाकर, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. बेलारूस में लगने वाले टैक्स की जानकारी अपडेट करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

बेलारूस से बाहर रहने वाले डेवलपर के लिए

बेलारूस में रहने वाले ग्राहकों को Google Play Store पर, खरीदारी करने पर वैट देना पड़ता है. बेलारूस के टैक्स कानूनों के मुताबिक, इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, ग्राहकों को वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

अगर आप बेलारूस से बाहर रहने वाले डेवलपर हैं, तो बेलारूस में रहने वाले ग्राहकों की ओर से की जाने वाली खरीदारी के लिए, आपको अलग से वैट का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

कंबोडिया

यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन और सभी इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, कंबोडिया में रहने वाले ग्राहकों को वहां लगने वाले वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

कंबोडिया में रहने वाले डेवलपर के लिए

अगर आप कंबोडिया में रहने वाले डेवलपर हैं और आपने Google को कंबोडिया वैट टीआईएन की जानकारी नहीं दी है, तो जहां भी लागू हो वहां Google, सेवा शुल्क पर आपसे 10% वैट वसूलेगा और उसे संबंधित विभाग को भेजेगा. यह 10% वैट, सेवा शुल्क से अलग दिखाया जाएगा.

आपकी टैक्स की जानकारी के हिसाब से, कंबोडिया में आपसे लिए जाने वाले टैक्स तय किए जाते हैं. Google को, कनाडा में लगने वाले अपने टैक्स की जानकारी देने का तरीका नीचे बताया गया है:

  1. Google पेमेंट्स सेंटर में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दिए गए मेन्यू में सेटिंग चुनें.
  3. "कंबोडिया का वैट टीआईएन" सेक्शन में, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, कंबोडिया का वैट टीआईएन डालें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.
कैमरून

कैमरून में Google Play Store पर खरीदारी करने पर वैट देना पड़ता है. इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, कैमरून में वैट के तौर पर कुल कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है. अगर आप कैमरून में रहने वाले डेवलपर हैं, तो वसूले जाने वाले सेवा शुल्क पर, Google वैट लेगा. इसे सेवा शुल्क से अलग दिखाया जाएगा. ऐसा, कैमरून में टैक्स कानून का दायरा बढ़ाए जाने की वजह से किया जा रहा है.

कनाडा

कनाडा में रहने वाले ऐसे डेवलपर जिनके पास जीएसटी/एचएसटी आईडी नहीं है या कनाडा के बाहर रहने वाले डेवलपर

यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, कनाडा में रहने वाले ग्राहकों को वहां लगने वाले गुड्स ऐंड सेल्स टैक्स (जीएसटी)/हार्मनाइज़्ड सेल्स टैक्स (एचएसटी) के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है. ऐसा तब ही होगा, जब डेवलपर कनाडा में रहता हो, लेकिन उसने कनाडा के जीएसटी/एचएसटी आईडी की जानकारी Google को उपलब्ध न कराई हो या वह कनाडा के बाहर रहता हो.

अगर डेवलपर कनाडा में रहता है और उसने सामान्य जीएसटी/एचएसटी नियमों के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो Google, सेवा शुल्क पर जीएसटी/एचएसटी लागू करेगा. जीएसटी/एचएसटी की रकम, सेवा शुल्क से अलग दिखेगी.

कनाडा में रहने वाले ऐसे डेवलपर जिनके पास जीएसटी/एचएसटी आईडी है

यह हिसाब लगाना डेवलपर की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, कनाडा में रहने वाले ग्राहकों को वहां लगने वाले जीएसटी/एचएसटी के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी डेवलपर की है. ऐसा तब ही होगा, जब डेवलपर कनाडा में रहता हो और उसने कनाडा के जीएसटी/एचएसटी आईडी की जानकारी Google को उपलब्ध कराई हो.

अगर डेवलपर कनाडा में रहता है और उसने सामान्य जीएसटी/एचएसटी नियमों के तहत रजिस्ट्रेशन किया है, तो उसे Google को अपना जीएसटी/एचएसटी आईडी देना होगा, ताकि सेवा शुल्क पर जीएसटी/एचएसटी न लगाया जाए.

ब्रिटिश कोलंबिया

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, ब्रिटिश कोलंबिया में रहने वाले ग्राहकों को ब्रिटिश कोलंबिया प्रोविंसियल सेल्स टैक्स (बीसी पीएसटी) देना पड़ता है. इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, इन ग्राहकों को बीसी पीएसटी के तौर पर कुल कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

अगर आप ब्रिटिश कोलंबिया में हैं, तो Google, सेवा शुल्क पर बीसी पीएसटी लेगा. बीसी पीएसटी की रकम, सेवा शुल्क से अलग दिखेगी.

मैनिटोबा

Google Play Store पर पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए, मैनिटोबा में रहने वाले ग्राहकों को मैनिटोबा रीटेल सेल्स टैक्स (एमबी आरएसटी) के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी, यह हिसाब लगाने की ज़िम्मेदारी Google की है. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है. अगर आपने पहले Play Console की मदद से एमबी आरएसटी इकट्ठा किया होगा, तो अब आपके पास इस सेटिंग का कंट्रोल नहीं होगा.

क्विबेक

कनाडा में रहने वाले ऐसे डेवलपर जिनके पास क्विबेक टैक्स आईडी नहीं है या कनाडा के बाहर रहने वाले डेवलपर

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, क्विबेक में रहने वाले ग्राहकों को क्विबेक सेल्स टैक्स (क्यूएसटी) देना पड़ता है. इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, इन ग्राहकों को क्यूएसटी के तौर पर कुल कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है. ऐसा, Google को कनाडा से बाहर रहने वाले डेवलपर या कनाडा में रहने वाले उन डेवलपर के लिए करना पड़ता है जिन्होंने अपने क्विबेक टैक्स आईडी की जानकारी, Google को उपलब्ध नहीं कराई है.

अगर आप क्विबेक में हैं और आपने सामान्य क्यूएसटी नियमों के तहत रजिस्टर नहीं किया है, तो Google, सेवा शुल्क पर क्यूएसटी लागू करेगा. क्यूएसटी की रकम, सेवा शुल्क से अलग दिखेगी.

कनाडा में रहने वाले ऐसे डेवलपर जिनके पास क्विबेक टैक्स आईडी है

Google Play Store पर पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए, यह हिसाब लगाना डेवलपर की ज़िम्मेदारी है कि क्विबेक में रहने वाले ग्राहकों को क्विबेक सेल्स टैक्स (क्यूएसटी) के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी डेवलपर की है. ऐसा तब ही होगा, जब डेवलपर कनाडा में रहता हो और उसने Google को क्विबेक टैक्स आईडी उपलब्ध कराई हो.

अगर आप क्विबेक में रहने वाले डेवलपर हैं और आपने सामान्य क्यूएसटी नियमों के तहत रजिस्टर किया है, तो आपको Google को अपना क्यूएसटी आईडी देना होगा, ताकि सेवा शुल्क पर क्यूएसटी न लिया जाए.

सैसकैचवॉन

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, सैसकैचवॉन में रहने वाले ग्राहकों को सैसकैचवॉन प्रोविंसियल सेल्स टैक्स (एसके पीएसटी) देना पड़ता है. इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, इन ग्राहकों को एसके पीएसटी के तौर पर कुल कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

कनाडा में लगने वाले टैक्स के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अपनी जानकारी अपडेट करना

कनाडा में लगने वाले टैक्स के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अपनी जानकारी अपडेट करने के लिए, आपको कनाडा में लगने वाले अपने टैक्स की जानकारी Google को उपलब्ध करानी होगी. टैक्स आईडी की जानकारी न देने पर, Google यह मान लेता है कि आप टैक्सपेयर के तौर पर रजिस्टर नहीं हैं. साथ ही, Google इसके मुताबिक ही Play Console की सेटिंग में बदलाव करता है. Google को, कनाडा में लगने वाले अपने टैक्स की जानकारी कैसे दें, इसके बारे में यहां बताया गया है:

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज (सेटिंग सेटिंग > पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) पर जाएं.
  2. "सेटिंग" सेक्शन में जाकर, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करते हुए "कनाडा में लगने वाले टैक्स की जानकारी" पर जाएं और पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने का आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. नीचे मांगी गई जानकारी डालें या अपडेट करेंः
    • जीएसटी/एचएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर
    • क्यूएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
चिली

चिली में रहने वाले डेवलपर

अगर आप चिली में रहने वाले डेवलपर हैं, तो वहां के ग्राहकों के लिए Google Play Store पर मौजूद, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर वैट का हिसाब लगाने, वसूलने, और उसे जमा करने की ज़िम्मेदारी भी आपकी होगी.

इसके अलावा, अगर आपने वैट देने के लिए खुद को रजिस्टर नहीं किया है, तो Google आपसे सेवा शुल्क पर 19% वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) वसूलेगा. चिली में टैक्स कानून में हुए बदलावों की वजह से, सेवा शुल्क पर वैट लगाया जा रहा है. यह 19% वैट, सेवा शुल्क से अलग दिखाया जाएगा.

आपके टैक्स रजिस्ट्रेशन स्टेटस के हिसाब से, आप पर चिली में लगने वाले टैक्स तय किए जाते हैं. Google को, अपने टैक्स रजिस्ट्रेशन स्टेटस से जुड़ी जानकारी देने का तरीका नीचे बताया गया है. इसके आधार पर, यह तय किया जाएगा कि आपसे वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लिया जाएगा या नहीं:

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज  (सेटिंग सेटिंग > पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) पर जाएं.
  2. "सेटिंग" सेक्शन में, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करते हुए "चिली में लगने वाले टैक्स की जानकारी" पर जाएं और पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. नीचे दी गई जानकारी डालें:
    • क्या चिली में वैट देने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन हुआ है?
      • अगर आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है, तो हां चुनें.
    • क्या आपको अतिरिक्त टैक्स से छूट मिली हुई है (Impuesto adicional)?
      • अगर आपको छूट मिली हुई है, तो हां चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

चिली के बाहर रहने वाले डेवलपर

चिली के टैक्स कानूनों की वजह से, चिली में रहने वाले ग्राहकों की Google Play Store के पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर वैट का हिसाब लगाने, वसूलने, और उसे संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी Google की है. चिली में रहने वाले ग्राहक जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, आपको अलग से वैट का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

कोलंबिया

कोलंबिया में रहने वाले डेवलपर

अगर आप कोलंबिया में हैं, तो यह हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि वहां रहने वाले ग्राहकों को Google Play Store से पैसे चुकाकर ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करने पर, वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और जमा करने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

अगर आपने कोलंबिया में, वैट देने के लिए रजिस्टर नहीं किया है (यह रजिस्ट्रेशन, टैक्स सिस्टम regimen comun के तहत नहीं होना चाहिए), तो Google आपसे सेवा शुल्क पर 19% वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लेगा. ऐसा कोलंबिया में, टैक्स कानून में हुए बदलावों की वजह से किया जा रहा है. यह 19% का वैट, सेवा शुल्क से अलग दिखाया जाएगा.

कोलंबिया में आपसे लिए जाने वाले टैक्स, आपके टैक्स रजिस्ट्रेशन के स्टेटस के हिसाब से तय होते हैं. Google को, अपने टैक्स रजिस्ट्रेशन के स्टेटस से जुड़ी जानकारी देने का तरीका नीचे बताया गया है. इसके आधार पर, यह तय किया जाएगा कि आपसे वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लिया जाएगा या नहीं:

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज  (सेटिंग सेटिंग > पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) पर जाएं.
  2. “सेटिंग” सेक्शन में, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करते हुए "कोलंबिया में लगने वाले टैक्स की जानकारी" पर जाएं और पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. नीचे दी गई जानकारी डालें:
    • क्या आप Regimen comun के तहत रजिस्टर हैं?
      • अगर आप पहले से रजिस्टर हैं, तो हां चुनें.
    • टैक्स पहचान संख्या (NIT)
      • आपको कोलंबिया में जो टैक्स पहचान संख्या मिली है उसे दर्ज करें.
    • कृपया RUT फ़ॉर्म (कोलंबिया में यूनिफ़ाइड टैक्स के रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला फ़ॉर्म) अपलोड करें
      • फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें और RUT दस्तावेज़ को PDF फ़ॉर्मैट में अपलोड करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

कोलंबिया के बाहर रहने वाले डेवलपर

अगर आप कोलंबिया के बाहर हैं और आपको कोलंबिया के ग्राहकों को, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन या इन-ऐप्लिकेशन आइटम ऑफ़र करना है, तो वहां पर कोई भी वैट वसूलने, जमा कराने, और उसकी जानकारी, कोलंबिया में टैक्स लेने वाली संस्था को देने की ज़िम्मेदारी आपकी होगी.

 

मिस्र

सभी डेवलपर के लिए

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, मिस्र में रहने वाले ग्राहकों को मिस्र में लगने वाला वैट देना पड़ता है. यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए, इन ग्राहकों को वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

मिस्र में रहने वाले डेवलपर के लिए

अगर आप मिस्र में रहने वाले डेवलपर हैं और आपने वैट के लिए रजिस्टर नहीं किया है, तो Google, सेवा शुल्क के मुताबिक वैट लागू करेगा. वैट की रकम, सेवा शुल्क से अलग दिखेगी. 

अगर आपने मिस्र में वैट के लिए रजिस्टर किया है और Google को अपने ऊपर लगने वाले टैक्स की जानकारी दी है, तो सेवा शुल्क पर Google कोई स्थानीय वैट लागू नहीं करेगा. हालांकि, हो सकता है कि आपको अपने बकाया वैट का आकलन खुद करना पड़े.

आपके टैक्स स्टेटस के हिसाब से, मिस्र में आपसे लिए जाने वाले टैक्स तय किए जाते हैं. Google को, मिस्र में अपने ऊपर लगने वाले टैक्स की जानकारी देने का तरीका नीचे बताया गया है:

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज पर जाएं.
  2. "सेटिंग" सेक्शन में जाकर, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करते हुए "मिस्र में लगने वाले टैक्स की जानकारी" पर जाएं और पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. टैक्स की जानकारी अपडेट करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
यूरोपीय संघ

सभी डेवलपर के लिए

Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके, Google Play Store पर मौजूद डिजिटल कॉन्टेंट और सेवाओं की खरीदारी करने पर यूरोपीय संघ (ईयू) में रहने वाले ग्राहकों को वैट देना पड़ता है. ईयू के वैट कानूनों के मुताबिक, यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि इन ग्राहकों को इस तरह की खरीदारी पर, वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और जमा करने की ज़िम्मेदारी भी Google की है. अगर ईयू (यूरोपीय संघ) के ग्राहक Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी करते हैं, तो संबंधित विभाग को वैट की रकम भेजने की ज़िम्मेदारी Google की होगी.

ईयू (यूरोपीय संघ) में रहने वाले ग्राहक, Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, आपको अलग से वैट का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है. भले ही, आप ईयू में रहने वाले डेवलपर न हों, तब भी यह वैट कानून आप पर लागू होगा.

ईयू में रहने वाले ग्राहक, उपयोगकर्ता की पसंद का बिलिंग सिस्टम (यूज़र चॉइस बिलिंग) चुनने का विकल्प देने वाले पायलट कार्यक्रम या बिलिंग के लिए अन्य विकल्प देने वाले कार्यक्रम के तहत, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि, ग्राहकों की खरीदारी पर लगने वाले वैट का हिसाब लगाने, उसे वसूलने, और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी डेवलपर की होगी.

ईयू में रहने वाले डेवलपर

अगर आप आयरलैंड के अलावा, ईयू के किसी अन्य देश में रहने वाले डेवलपर हैं, तो Play पर उपलब्ध आपके ऐप्लिकेशन और उसमें मौजूद कॉन्टेंट की खरीदारी (जिस पर वैट लागू होगा) पर Google, स्थानीय वैट नहीं वसूलेगा. अगर आप आयरलैंड में रहने वाले डेवलपर हैं, तो Play पर उपलब्ध आपके ऐप्लिकेशन और उसमें मौजूद कॉन्टेंट की खरीदारी (जिस पर वैट लागू होगा) पर स्थानीय वैट वसूलना आपकी ज़िम्मेदारी होगी.

अगर आप आयरलैंड में रहने वाले डेवलपर हैं और उपयोगकर्ता की पसंद का बिलिंग सिस्टम (यूज़र चॉइस बिलिंग) चुनने का विकल्प देने वाले पायलट कार्यक्रम या बिलिंग के लिए अन्य विकल्प देने वाले कार्यक्रम के तहत, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके ग्राहकों को अपना प्रॉडक्ट बेचते हैं, तो इस तरह किए गए हर लेन-देन पर लगने वाले सेवा शुल्क के ऊपर, आयरलैंड में लागू होने वाले वैट को वसूलने की ज़िम्मेदारी Google की होगी.

Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके, ईयू में की जाने वाली खरीदारी पर लागू होने वाली वैट की दरें

ईयू में रहने वाले ग्राहकों के लिए, ऐप्लिकेशन और कॉन्टेंट की खरीदारी पर लागू होने वाली वैट की दरें देखने का तरीका, यहां बताया गया है.

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज  (सेटिंग सेटिंग > पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) पर जाएं.
  2. "सेल्स टैक्स" सेक्शन में, सेल्स टैक्स मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. "यूरोप" सेक्शन में जाकर, देशों और टैक्स की दरों की सूची देखें.
घाना

सभी डेवलपर के लिए

यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, घाना में रहने वाले ग्राहकों को वहां लगने वाले वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

घाना में रहने वाले डेवलपर

अगर आप घाना में रहने वाले डेवलपर हैं, तो Google, सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लेगा. वैट की रकम, सेवा शुल्क की रकम से अलग दिखेगी.

आइसलैंड

सभी डेवलपर के लिए

आइसलैंड में रहने वाले ग्राहक, जब कोई ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने या डिजिटल कॉन्टेंट और सेवाओं की इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करने के लिए, Google Play के बिलिंग सिस्टम की मदद से पैसे चुकाते हैं, तो उस खरीदारी पर वैट तय करने, वसूलने, और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी Google की होती है. आइसलैंड में रहने वाले ग्राहक, Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके, जो खरीदारी करते हैं उसके लिए Google, संबंधित विभाग को वैट की रकम भेजेगा. आइसलैंड में रहने वाले ग्राहक, Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, आपको अलग से वैट का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

आइसलैंड में रहने वाले ग्राहक, उपयोगकर्ताओं की पसंद का बिलिंग सिस्टम चुनने का विकल्प देने वाले पायलट कार्यक्रम या उपयोगकर्ताओं की पसंद में न शामिल किसी दूसरे बिलिंग सिस्टम का विकल्प देने वाले कार्यक्रम के तहत, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि, ग्राहकों की खरीदारी पर लगने वाले वैट का हिसाब लगाने, उसे वसूलने, और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी डेवलपर की होगी.

आइसलैंड में रहने वाले डेवलपर के लिए

अगर आप आइसलैंड में रहने वाले डेवलपर हैं, तो उस सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लागू नहीं होगा जिसका पेमेंट आपकी ओर से Google को किया जाएगा. हालांकि, हो सकता है कि आपको अपने बकाया वैट का आकलन खुद करना होगा.

भारत

भारत में रहने वाले डेवलपर के लिए

अगर आप भारत में रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह तय करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आपको वस्तु और सेवा कर पहचान संख्या (GSTIN) लेना ज़रूरी है या नहीं. साथ ही, लागू होने वाले किसी भी टैक्स का हिसाब लगाना भी आपकी ज़िम्मेदारी है. अगर Google की ओर से, आपसे लिए जाने वाले Google Play के सेवा शुल्क पर कोई टैक्स लगता है, तो उसका हिसाब लगाने और जमा करने की ज़िम्मेदारी आपकी है.

भारत के टैक्स कानूनों की वजह से, मार्केटप्लेस में सेवा देने वाली कंपनी के तौर पर, Google की यह भी ज़िम्मेदारी है कि वह ग्राहकों से लिए जाने वाले टैक्स और जीएसटी टीसीएस (टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स) की सही रकम को रोके और उसे जमा कराए. यह नियम, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले उन सभी ऐप्लिकेशन और गेम (इनमें इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी भी शामिल हैं) पर लागू होता है जिन्हें आपने बेचा है.

भारत से बाहर के डेवलपर के लिए

भारत के टैक्स कानूनों के मुताबिक, मार्केटप्लेस में सेवा देने वाली कंपनी के तौर पर, Google की यह ज़िम्मेदारी है कि वह आपकी तरफ़ से इक्विलाइज़ेशन लेवी जमा करे, जीएसटी का हिसाब लगाए, और वसूले. यह नियम, Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले उन सभी ऐप्लिकेशन पर लागू होता है जो भारत में मौजूद ग्राहकों ने खरीदे हों. साथ ही, यह भारत में मौजूद ग्राहकों की इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर भी लागू होता है. Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके की गई खरीदारी के लिए Google, आपकी कमाई में से जीएसटी और इक्विलाइज़ेशन लेवी काट लेगा और ऐसे टैक्स और लेवी को संबंधित विभाग को भेज देगा. इक्विलाइज़ेशन लेवी, आपकी आय की रिपोर्ट में "भारत के लिए इक्विलाइज़ेशन लेवी" के तौर पर दिखेगा.

भारत में रहने वाले ग्राहकों की ओर से, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके की जाने वाली खरीदारी के लिए Google, लागू होने वाले टैक्स और लेवी आपसे वसूलेगा या जमा करवाएगा. इसमें, इस तरह के अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके, की जाने वाली इन-ऐप्लिकेशन आइटम की बिक्री पर लागू होने वाले टैक्स और लेवी शामिल हैं. Google इस तरह के टैक्स और लेवी, संबंधित विभाग को भेजेगा.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

ज़्यादा जानकारी के लिए, भारतीय वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) पर जाएं.

इंडोनेशिया

Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके, Google Play Store पर खरीदारी करने पर, इंडोनेशिया में रहने वाले ग्राहकों को 11% वैट देना पड़ता है. इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, इन ग्राहकों को वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और जमा करने की ज़िम्मेदारी भी Google की है. इंडोनेशिया में रहने वाले ग्राहक, Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, डेवलपर को अलग से वैट का हिसाब लगाने और भेजने की ज़रूरत नहीं है.

अगर इंडोनेशिया में रहने वाले ग्राहक, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी करते हैं, तो इस बात का हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि इन ग्राहकों को वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है. इंडोनेशिया में रहने वाले ग्राहक, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, इनवॉइस जारी करने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

इंडोनेशिया में रहने वाले डेवलपर

बिल में लगे सेवा शुल्क पर, जहां लागू हो वहां Google 11% वैट वसूलेगा और उसे संबंधित विभाग को भेजेगा. यह 11% वैट, सेवा शुल्क से अलग दिखाया जाएगा.

जापान

अगर आपकी तरफ़ से जापान में रहने वाले ग्राहकों को पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी का ऑफ़र दिया जाता है, तो 1 अक्टूबर, 2015 से जापान के उपभोग टैक्स कानून (जेसीटी) में होने वाले बदलाव का असर, वहां आपकी टैक्स संबंधी ज़िम्मेदारियों पर होगा. अगर जापान में टैक्स की ज़िम्मेदारियों से जुड़ा आपका कोई खास सवाल है, तो अपने टैक्स सलाहकार से सलाह लें.

जापान से बाहर के डेवलपर के लिए

अगर जापान से बाहर रहने वाले डेवलपर, जापान के ग्राहकों को पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन या इन-ऐप्लिकेशन आइटम उपलब्ध कराते हैं, तो जेसीटी वसूलना उनकी ज़िम्मेदारी है. साथ ही, जापान की नैशनल टैक्स एजेंसी को जेसीटी की रकम भेजने और उससे जुड़ी जानकारी देने की ज़िम्मेदारी भी उनकी है.

जापान में रहने वाले डेवलपर के लिए

अगर जापान में रहने वाले डेवलपर, जापान के ग्राहकों को पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम उपलब्ध कराते हैं, तो जेसीटी वसूलना उनकी ज़िम्मेदारी है. साथ ही, जापान की नैशनल टैक्स एजेंसी को जेसीटी की रकम भेजने और उससे जुड़ी जानकारी देने की ज़िम्मेदारी भी उनकी है.

इसके अलावा, Google Play के सेवा शुल्क को अब बिज़नेस-टू-बिज़नेस (B2B) लेन-देन माना जाता है.

किसी विदेशी इकाई की ओर से दी जाने वाली B2B सेवाओं के लिए, जेसीटी का आकलन करने और जापान की नैशनल टैक्स एजेंसी को उसकी जानकारी देने की ज़िम्मेदारी आपकी है. आपके ऐप्लिकेशन के सेवा शुल्क में, जेसीटी को अपने-आप नहीं जोड़ा जाएगा.

केन्या

सभी डेवलपर के लिए

यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, केन्या में रहने वाले ग्राहकों को वहां लगने वाले वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

केन्या में रहने वाले डेवलपर

अगर आप केन्या में रहने वाले डेवलपर हैं, तो Google, सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लागू करेगा. वैट की रकम, सेवा शुल्क की रकम से अलग दिखेगी.

 

लिख्तेंस्ताइन

लिख्तेंस्ताइन में रहने वाले ग्राहक, जब कोई ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने या डिजिटल कॉन्टेंट और सेवाओं की इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करने के लिए, Google Play के बिलिंग सिस्टम की मदद से पैसे चुकाते हैं, तो उस खरीदारी पर वैट तय करने, वसूलने, और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी Google की होती है. लिख्तेंस्ताइन में रहने वाले ग्राहक, Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके जो खरीदारी करते हैं उसके लिए वैट की रकम Google संबंधित विभाग को भेजेगा. लिख्तेंस्ताइन में रहने वाले ग्राहक, Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, आपको अलग से वैट का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

अगर लिख्तेंस्ताइन में रहने वाले ग्राहक, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी करते हैं, तो ऐसी खरीदारी पर लागू होने वाले वैट का हिसाब लगाने, उसे वसूलने, और संबंधित विभागों को भेजने की ज़िम्मेदारी आपकी होगी. किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल, लोगों की पसंद का बिलिंग सिस्टम चुनने का विकल्प देने वाले पायलट कार्यक्रम या बिलिंग के लिए अन्य विकल्प देने वाले कार्यक्रम के तहत किया जा सकता है.

मलेशिया

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, मलेशिया में रहने वाले ग्राहकों को सर्विस टैक्स देना पड़ता है. इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, इन ग्राहकों को सर्विस टैक्स के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. इसके अलावा, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है. मलेशिया में रहने वाले ग्राहक जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, आपको अलग से सर्विस टैक्स का हिसाब लगाने और भेजने की ज़रूरत नहीं है.

मलेशिया में रहने वाले डेवलपर के लिए

सेवा शुल्क पर, जहां लागू हो वहां Google 8% सर्विस टैक्स वसूलेगा और उसे संबंधित विभाग को भेजेगा. यह 8% सर्विस टैक्स, सेवा शुल्क से अलग दिखेगा.

मेक्सिको

मेक्सिको में रहने वाले डेवलपर

अगर आप मेक्सिको में रहते हैं, तो वहां के ग्राहकों की Google Play Store से डिजिटल कॉन्टेंट की खरीदारी पर वैट तय करने, वसूलने, और उसे जमा करने की ज़िम्मेदारी आपकी है.

Google, मेक्सिको में 1 अगस्त, 2020 से, सेवा शुल्क पर 16% वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लागू करेगा. टैक्स में यह बढ़ोतरी, मेक्सिको में नया टैक्स कानून आने की वजह से होगी. यह 16% वैट शुल्क, सेवा शुल्क से अलग दिखाया जाएगा.

मेक्सिको से बाहर के डेवलपर

अगर आप मेक्सिको से बाहर रहते हैं, तो 1 अप्रैल, 2021 से, मेक्सिको में रहने वाले ग्राहकों की Google Play Store के पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, 16% वैट तय करने, वसूलने, और उसे संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी Google की है.

मेक्सिको में रहने वाले ग्राहकों के लिए, आपको अलग से वैट का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

मोल्डोवा

मोल्डोवा में रहने वाले डेवलपर

अगर आप मोल्डोवा में रहते हैं, तो यह हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, इन ग्राहकों को मोल्डोवा में लगने वाले वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और भेजने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

मोल्डोवा के बाहर रहने वाले डेवलपर

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, मोल्डोवा में रहने वाले ग्राहकों को मोल्डोवा में लगने वाला वैट देना होता है. अगर आप मोल्डोवा से बाहर रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, इन ग्राहकों को मोल्डोवा में लगने वाले वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है. मोल्डोवा में रहने वाले ग्राहक जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, आपको अलग से वैट का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.  

Google आपको टैक्स से जुड़ी सलाह नहीं दे सकता. इसके लिए, अपने टैक्स सलाहकार से संपर्क करें.

नेपाल

सभी डेवलपर के लिए

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, नेपाल में रहने वाले ग्राहकों को नेपाल में लगने वाला वैट देना पड़ता है. यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए, इन ग्राहकों को वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

नाइजीरिया

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, नाइजीरिया में रहने वाले ग्राहकों को नाइजीरिया में लगने वाला वैट देना पड़ता है. यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए, इन ग्राहकों को वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

अगर आप नाइजीरिया में रहने वाले डेवलपर हैं, तो दुनिया भर के ग्राहकों की ओर से की गई खरीदारी पर आप जो सेवा सेवा शुल्क वसूलेंगे उस पर Google, नाइजीरिया में लगने वाला वैट भी लेगा. आपकी आय की रिपोर्ट में वैट शुल्क, सेवा शुल्क से अलग दिखेगा. Google आपको टैक्स से जुड़ी सलाह नहीं दे सकता, इसलिए आपको अपने टैक्स सलाहकार से सलाह लेनी होगी.

नॉर्वे

सभी डेवलपर के लिए

नार्वे में रहने वाले ग्राहक, कोई ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने या डिजिटल कॉन्टेंट और सेवाओं की इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करने के लिए, जब Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके पैसे चुकाते हैं, तो इस पर लगने वाले वैट को तय करने, वसूलने, और उसे संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी Google की होती है. नॉर्वे में रहने वाले ग्राहक, Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके जो खरीदारी करते हैं उसके लिए Google, संबंधित विभाग को वैट की रकम भेजेगा. नॉर्वे में रहने वाले ग्राहक, Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, आपको अलग से वैट का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

नॉर्वे में रहने वाले ग्राहक, उपयोगकर्ताओं की पसंद का बिलिंग सिस्टम चुनने का विकल्प देने वाले पायलट कार्यक्रम या उपयोगकर्ताओं की पसंद में न शामिल किसी दूसरे बिलिंग सिस्टम का विकल्प देने वाले कार्यक्रम के तहत, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि, ग्राहकों की खरीदारी पर लगने वाले वैट का हिसाब लगाने, उसे वसूलने, और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी डेवलपर की होगी.

नॉर्वे में रहने वाले डेवलपर के लिए

अगर आप नॉर्वे में रहने वाले डेवलपर हैं, तो उस सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लागू नहीं होगा जिसका पेमेंट आपकी ओर से Google को किया जाएगा. हालांकि, हो सकता है कि आपको अपने बकाया वैट का आकलन खुद करना पड़े.

ओमान

ओमान में रहने वाले डेवलपर

अगर आप ओमान में रहते हैं, तो Google Play Store पर मौजूद, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर वैट तय करने, वसूलने, और उसे संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी आपकी है.

ओमान के बाहर रहने वाले डेवलपर

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, ओमान में रहने वाले ग्राहकों को 5% वैट देना पड़ता है. 16 अप्रैल, 2021 से इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, इन ग्राहकों को वैट के तौर पर कुल कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

ओमान में रहने वाले ग्राहकों के लिए, आपको अलग से वैट का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है. 

प्योर्तो रिको

सभी डेवलपर के लिए

Google Play Store से खरीदारी करने पर, प्योर्तो रिको में रहने वाले ग्राहकों को प्योर्तो रिको सेल्स और यूज़ टैक्स (एसयूटी) देना पड़ता है. इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, इन ग्राहकों को एसयूटी के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

अगर प्योर्तो रिको में रहने वाले ग्राहक, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी करेंगे, तो यह हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि इन ग्राहकों को सेल्स टैक्स के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसके लेन-देन और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

प्योर्तो रिको में रहने वाले डेवलपर

अगर आप प्योर्तो रिको में रहने वाले डेवलपर हैं, तो Google सेवा शुल्क के तौर पर प्योर्तो रिको एसयूटी लागू करेगा. एसयूटी की रकम, सेवा शुल्क की रकम से अलग दिखेगी.

रूस

रूस में रहने वाले डेवलपर

अगर आप रूस में रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी करने पर, ग्राहकों को रूस में लगने वाले वैट के तौर पर कुल कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और जमा करने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

रूस से बाहर रहने वाले डेवलपर के लिए

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, रूस में रहने वाले ग्राहकों को 20% वैट देना पड़ता है. रूस के टैक्स कानूनों के मुताबिक, इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, ग्राहकों को वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

रूस के ग्राहक जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, आपको अलग से वैट का हिसाब लगाने और जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

सऊदी अरब

सऊदी अरब में रहने वाले डेवलपर

अगर आप सऊदी अरब में हैं और वहां मौजूद ग्राहकों ने Google Play Store पर पैसे चुकाकर आपके ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया है और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की है, तो यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि इनके लिए आप ही जीएसटी तय करें, वसूलें, और उससे मिलने वाली रकम, संबंधित विभाग को भेजें.

सऊदी अरब से बाहर के डेवलपर

सऊदी अरब के टैक्स कानूनों की वजह से, वहां मौजूद ग्राहकों की ओर से Google Play Store पर मौजूद, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर 15% वैट तय करने, वसूलने, और उससे मिलने वाली रकम, संबंधित विभाग को भेजने के लिए Google ज़िम्मेदार है.

अगर आप सऊदी अरब से बाहर रहने वाले डेवलपर हैं, तो सऊदी अरब में रहने वाले ग्राहकों की ओर से की जाने वाली खरीदारी के लिए, आपको अलग से वैट का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

अगर आप सऊदी अरब में रहने वाले डेवलपर हैं, तो उस सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट नहीं लगेगा जिसका पेमेंट आपकी ओर से Google को किया जाएगा. हालांकि, हो सकता है कि आपको अपने बकाया वैट का आकलन खुद करना पड़े.

सर्बिया

सर्बिया में रहने वाले डेवलपर

अगर आप सर्बिया में रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, सर्बिया में रहने वाले ग्राहकों को वहां लगने वाले वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है. Google, सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लेगा. वैट की रकम, सेवा शुल्क की रकम से अलग दिखेगी.

सर्बिया से बाहर के डेवलपर

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, सर्बिया में रहने वाले ग्राहकों को वहां लगने वाला वैट देना होता है. अगर आप सर्बिया से बाहर रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, इन ग्राहकों को सर्बिया में लगने वाले वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

सिंगापुर

सिंगापुर में रहने वाले डेवलपर

अगर आप सिंगापुर में हैं, तो Google Play Store पर की जाने वाली खरीदारी के लिए, वहां के ग्राहकों से लिए जाने वाले 9% वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) से जुड़ी कुछ ज़िम्मेदारियां आप पर होंगी. इनमें, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, सिंगापुर का वस्तु और सेवा कर तय करना, वसूलना, और भेजना शामिल हैं.

Google, उस सेवा शुल्क पर जीएसटी लगा सकता है जिस पर इसे लगाया जाना चाहिए. इस जीएसटी को सेवा शुल्क से अलग दिखाया जाएगा.

सिंगापुर से बाहर के डेवलपर

Google Play Store से खरीदारी करने पर, सिंगापुर में रहने वाले ग्राहकों को वहां लगने वाला 9% जीएसटी देना पड़ता है. अगर आप सिंगापुर से बाहर रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, इन ग्राहकों को सिंगापुर में लगने वाले जीएसटी के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है. सिंगापुर में रहने वाले ग्राहक जो खरीदारी करेंगे उसके लिए, आपको अलग से जीएसटी का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

दक्षिण अफ़्रीका

सभी डेवलपर के लिए

इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके, Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, दक्षिण अफ़्रीका में रहने वाले ग्राहकों को वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

अगर दक्षिण अफ़्रीका में रहने वाले ग्राहक, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी करते हैं, तो इस बात का हिसाब लगाना आपकी (डेवलपर) ज़िम्मेदारी है कि इन ग्राहकों को वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

दक्षिण अफ़्रीका में रहने वाले डेवलपर

अगर आप दक्षिण अफ़्रीका में रहने वाले डेवलपर हैं, तो आपकी ओर से Google को पेमेंट किए जाने वाले सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लगेगा.

Google इनवॉइस पर, दक्षिण अफ़्रीका का आपका वैट आईडी दिखता है. यहां बताया गया है कि Google को दक्षिण अफ़्रीका में लगने वाले टैक्स की जानकारी कैसे दी जा सकती है:

  1. Google पेमेंट्स सेंटर में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दिए गए मेन्यू में सेटिंग चुनें.
  3. "दक्षिण अफ़्रीका का वैट आईडी" सेक्शन में, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, दक्षिण अफ़्रीका का अपना वैट आईडी डालें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.
दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया में रहने वाले डेवलपर

दक्षिण कोरिया में रहने वाले ग्राहक, जब Google Play Store से डिजिटल कॉन्टेंट की खरीदारी करते हैं, तो इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि उन्हें वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

अगर आपने अपने कारोबार का रजिस्ट्रेशन नंबर Google को उपलब्ध नहीं कराया, तो बिल में लगे सेवा शुल्क पर Google 10% वैट लगाएगा और उसे संबंधित विभाग को भेज देगा. लागू होने पर, यह 10% वैट शुल्क, सेवा शुल्क से अलग दिखेगा.

दक्षिण कोरिया में, आपके रजिस्ट्रेशन स्टेटस से यह तय होता है कि आपको कितना टैक्स चुकाना है. Google को, अपने कारोबार के रजिस्ट्रेशन स्टेटस से जुड़ी जानकारी देने का तरीका नीचे बताया गया है:

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज  (सेटिंग सेटिंग > पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) पर जाएं.
  2. "सेटिंग" सेक्शन में, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करते हुए, "दक्षिण कोरिया में लगने वाले टैक्स की जानकारी" पर जाएं और पेंसिल के आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. “कारोबार का रजिस्ट्रेशन नंबर” फ़ील्ड में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

दक्षिण कोरिया से बाहर रहने वाले डेवलपर

दक्षिण कोरिया के टैक्स कानूनों के मुताबिक, Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके Google Play Store पर खरीदारी करने पर, वहां रहने वाले ग्राहकों को 10% वैट देना पड़ता है. दक्षिण कोरिया से बाहर रहने वाले डेवलपर के लिए, इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, इन ग्राहकों को वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

दक्षिण कोरिया में Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए, आपको वैट का अलग से हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

अगर आप चाहें, तो दक्षिण कोरिया में ग्राहकों को हमारी बिलिंग सिस्टम से जुड़ी नीति के मुताबिक अतिरिक्त इन-ऐप्लिकेशन बिलिंग सिस्टम की सुविधा दी जा सकती है. अगर ऐसा किया जाता है, तो Google आपकी ओर से की गई बिक्री पर लगने वाले टैक्स की रकम आपसे वसूलेगा और संबंधित विभाग को भेज देगा. ऐसा, इन-ऐप्लिकेशन बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके की गई सभी बिक्री के लिए किया जाएगा

स्विट्ज़रलैंड

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, स्विट्ज़रलैंड में रहने वाले ग्राहकों को वैट देना पड़ता है. यह हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, इन ग्राहकों को वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

स्विट्ज़रलैंड से बाहर के डेवलपर के लिए

कुछ मामलों में, Google को आपकी ओर से पेमेंट किए जाने वाले सेवा शुल्क पर, Google के लिए स्विस वैट लगाना ज़रूरी होता है. ऐसा, स्विट्ज़रलैंड की स्थानीय शर्तों के मुताबिक किया जाता है.

ताइवान

ताइवान में रहने वाले ग्राहक, जब Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन की खरीदारी या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करते हैं, तो इस पर लगने वाले वैट को तय करने, उसे वसूलने, और उसे संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी Google की होती है. डेवलपर को अलग से वैट का हिसाब लगाने और उसे भेजने की ज़रूरत नहीं है.

ताइवान में रहने वाले डेवलपर के लिए

Google को अपना ताइवान वैट आईडी नहीं देने पर, Google आपकी ओर से दिए जाने वाले सेवा शुल्क पर 5% वैट ले सकता है. वैट के लागू होने पर 5% का यह वैट शुल्क, इनवॉइस में सेवा शुल्क से अलग दिखेगा.

आप पर ताइवान में लगने वाले टैक्स, आपके टैक्स रजिस्ट्रेशन स्टेटस के हिसाब से तय किए जाते हैं. Google को, ताइवान में लगने वाले टैक्स की जानकारी देने का तरीका नीचे बताया गया है:

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल (सेटिंग सेटिंग > पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) पर जाएं.
  2. "सेटिंग" सेक्शन में, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करते हुए "ताइवान में लगने वाले टैक्स की जानकारी" पर जाएं और बदलाव करें पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. “वैट आईडी” फ़ील्ड में अपना वैट रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
थाईलैंड

थाईलैंड में रहने वाले डेवलपर

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, थाईलैंड में रहने वाले ग्राहकों को थाईलैंड में लगने वाला वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) देना पड़ता है. अगर आप थाईलैंड में रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, इन ग्राहकों को थाईलैंड में लगने वाले वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और भेजने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

अगर आपने वैट के लिए रजिस्टर नहीं किया है, तो जहां लागू हो, वहां सेवा शुल्क पर Google 7% वैट वसूलेगा और उसे संबंधित विभाग को भेजेगा. यह 7% वैट, सेवा शुल्क से अलग दिखाया जाएगा.

टैक्स रजिस्ट्रेशन की आपकी स्थिति के हिसाब से, थाईलैंड में आपसे लिए जाने वाले टैक्स तय किए जाते हैं. Google को, थाईलैंड में लगने वाले अपने टैक्स की जानकारी देने का तरीका नीचे बताया गया है:

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल  (सेटिंग सेटिंग > पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) पर जाएं.
  2. "सेटिंग" सेक्शन में, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करते हुए "थाईलैंड में लगने वाले टैक्स की जानकारी" तक जाएं और बदलाव करें पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. “थाई वैट आईडी” फ़ील्ड में अपना वैट रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

थाईलैंड के बाहर रहने वाले डेवलपर

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, थाईलैंड में रहने वाले ग्राहकों को थाईलैंड में लगने वाला 7% वैट देना पड़ता है. अगर आप थाईलैंड से बाहर रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, इन ग्राहकों को थाईलैंड में लगने वाले वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

युगांडा

सभी डेवलपर के लिए

यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, युगांडा में रहने वाले ग्राहकों को वहां लगने वाले वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

युगांडा में रहने वाले डेवलपर के लिए

अगर युगांडा में रहने वाले डेवलपर ने वैट के लिए रजिस्टर नहीं किया है, लेकिन किसी अन्य बिलिंग सिस्टम को ऑफ़र करने के लिए रजिस्टर किया है और उसी बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके उपभोक्ताओं को सामान बेचता है, तो इनवॉइस में लगाए गए सेवा शुल्क पर Google वैट लेगा. वैट की रकम, सेवा शुल्क से अलग दिखेगी.

अगर आपने युगांडा में वैट के लिए रजिस्टर किया है और Google को अपने ऊपर लगने वाले टैक्स की जानकारी दी है, तो सेवा शुल्क पर Google कोई स्थानीय वैट नहीं लेगा. हालांकि, आपको अपने बकाया वैट का आकलन खुद करना पड़ सकता है.

आपके टैक्स स्टेटस के हिसाब से, युगांडा में आपसे लिए जाने वाले टैक्स तय किए जाते हैं. Google को, युगांडा में लगने वाले टैक्स की जानकारी देने का तरीका नीचे बताया गया है:

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज पर जाएं.
  2. "सेटिंग" सेक्शन में जाकर, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करते हुए "युगांडा में लगने वाले टैक्स की जानकारी" पर जाएं और पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. टैक्स की जानकारी अपडेट करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
यूक्रेन

यूक्रेन में मौजूद ग्राहकों की ओर से Google Play Store के, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन की खरीदारी पर 20% वैट तय करने, वसूलने, और उसे संबंधित विभाग को भेजने के लिए Google ज़िम्मेदार है.

अगर आप यूक्रेन में रहने वाले निजी कारोबारी हैं, तो आपकी ओर से Google को पेमेंट किए जाने वाले सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लगेगा. 

अगर आपका यूक्रेन में कारोबार है और आप वहां के रहने वाले हैं, तो आपकी ओर से Google को पेमेंट किए जाने वाले सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट नहीं लगेगा. हालांकि, हो सकता है कि आपको अपने बकाया वैट का आकलन खुद करना पड़े.

टैक्स रजिस्ट्रेशन की आपकी स्थिति के हिसाब से, आप पर यूक्रेन में लगने वाले टैक्स तय किए जाते हैं. Google को, यूक्रेन में लगने वाले अपने टैक्स की जानकारी देने का तरीका नीचे बताया गया है:

  1. Google पेमेंट्स सेंटर में साइन इन करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. यूक्रेन में लगने वाले टैक्स की जानकारी अपडेट करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.
संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले डेवलपर

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले ग्राहकों को वैट देना पड़ता है. अगर आप संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले डेवलपर हैं, तो इस बात का हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, ग्राहकों को कितना वैट देना होगा. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

अगर आप संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले डेवलपर हैं, तो उस सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लागू नहीं होगा जिसका पेमेंट आपकी ओर से Google को किया जाएगा. हालांकि, हो सकता है कि आपको अपने बकाया वैट का आकलन खुद करना पड़े.

संयुक्त अरब अमीरात से बाहर रहने वाले डेवलपर के लिए

संयुक्त अरब अमीरात के टैक्स कानूनों की वजह से, वहां मौजूद ग्राहकों की ओर से की जाने वाली, Google Play Store पर मौजूद, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए 5% वैट तय करने, वसूलने, और उससे मिलने वाली रकम, संबंधित विभाग को भेजने के लिए Google ज़िम्मेदार है.

अगर आप संयुक्त अरब अमीरात से बाहर रहने वाले डेवलपर हैं, तो संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले ग्राहकों की ओर से की जाने वाली खरीदारी के लिए, आपको अलग से वैट का हिसाब लगाने और उसे जमा करने की ज़रूरत नहीं है.

यूनाइटेड किंगडम

यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले डेवलपर के लिए

अगर आप यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले डेवलपर हैं, तो उस सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लागू नहीं होगा जिसका पेमेंट आपकी ओर से Google को किया जाएगा. हालांकि, हो सकता है कि आपको अपने बकाया वैट का आकलन खुद करना पड़े.

अमेरिका

ऐलाबैमा, अलास्का में आने वाले इलाके, एरिज़ोना, अरकंसास, कैलिफ़ोर्निया, कॉलरैडो, कनेटिकट, डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया, फ़्लोरिडा, जॉर्जिया, हवाई, आइडहो, इलिनॉय, इंडियाना, आयोवा, कैंसस, केंटकी, लूईज़ीएना, मेन, मैरीलैंड, मेसाचुसेट्स, मिशिगन, मिनसोटा, मिसिसिपी, मिसौरी, नब्रैसका, नवैडा, न्यू जर्सी, न्यू मेक्सिको, न्यूयॉर्क, नॉर्थ कैरलाइना, नॉर्थ डकोटा, ओहायो, ओक्लाहोमा, पेंसिलवेनिया, रोड आइलैंड, साउथ कैरलाइना, साउथ डकोटा, टेनसी, टेक्सस, यूटा, वरमॉन्ट, वर्जिनिया, वॉशिंगटन, वेस्ट वर्जिनिया, विस्कॉन्सन, और वायोमिंग

सेल्स टैक्स की शर्तों के मुताबिक, इस बात का हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके, Google Play Store पर मौजूद ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, इन राज्यों में रहने वाले ग्राहकों को सेल्स टैक्स के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है. Google, सेल्स टैक्स इकट्ठा करेगा और इसे संबंधित विभाग के पास जमा करेगा.

आपको इन राज्यों के ग्राहकों के लिए, अलग से सेल्स टैक्स का हिसाब लगाने और भेजने की ज़रूरत नहीं है. यहां तक कि अगर आप अमेरिका में नहीं रहते हैं, तब भी यह तरीका लागू होगा.

अगर इन जगहों में रहने वाले ग्राहक, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी करेंगे, तो यह हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि इन ग्राहकों को सेल्स टैक्स के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

उज़्बेकिस्तान

उज़्बेकिस्तान में रहने वाले डेवलपर

अगर आप उज़्बेकिस्तान में रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह हिसाब लगाना आपकी ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, इन ग्राहकों को उज़्बेकिस्तान में लगने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और भेजने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है.

अगर आप उज़्बेकिस्तान में रहने वाले डेवलपर या निजी कारोबारी हैं, तो Google, सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लगाएगा. आपकी आय की रिपोर्ट में वैट शुल्क, सेवा शुल्क से अलग दिखेगा.

अगर आपका कारोबारी संगठन उज़्बेकिस्तान में है, तो Google, सेवा शुल्क पर स्थानीय वैट लागू नहीं करेगा. हालांकि, हो सकता है कि आपको अपने बकाया वैट का आकलन खुद करना पड़े. 

आपके टैक्स की स्थिति के हिसाब से, उज़्बेकिस्तान में आपसे लिए जाने वाले टैक्स तय किए जाते हैं. Google को, टैक्स की जानकारी देने का तरीका नीचे बताया गया है:

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज पर जाएं.
  2. "सेटिंग" सेक्शन में जाकर, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. नीचे स्क्रोल करके "उज़्बेकिस्तान में लगने वाले टैक्स की जानकारी" पर जाएं और पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करेंपेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन.
  4. अपने टैक्स की जानकारी अपडेट करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

उज़्बेकिस्तान के बाहर रहने वाले डेवलपर

Google Play Store पर खरीदारी करने पर, उज़्बेकिस्तान में रहने वाले ग्राहकों को उज़्बेकिस्तान में लगने वाला वैट देना पड़ता है. अगर आप उज़्बेकिस्तान से बाहर रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, इन ग्राहकों को उज़्बेकिस्तान में लगने वाले वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

वियतनाम

वियतनाम में रहने वाले डेवलपर

अगर आप वियतनाम में हैं और वहां मौजूद ग्राहकों ने Google Play Store पर पैसे चुकाकर आपके ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया है और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की है, तो यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि इनके लिए आप ही जीएसटी तय करें, वसूलें, और उससे मिलने वाली रकम, संबंधित विभाग को भेजें.

बिल में लगे सेवा शुल्क पर, जहां लागू हो वहां Google 5% वैट वसूलेगा और उसे संबंधित विभाग को भेजेगा. यह 5% वैट, सेवा शुल्क से अलग दिखाया जाएगा.

वियतनाम से बाहर के डेवलपर

Google Play Store से खरीदारी करने पर, वियतनाम में रहने वाले ग्राहकों को वियतनाम में लगने वाला वैट देना पड़ता है. अगर आप वियतनाम से बाहर रहने वाले डेवलपर हैं, तो यह हिसाब लगाना Google की ज़िम्मेदारी है कि Google Play Store पर मौजूद पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले आपके सभी ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन आइटम की खरीदारी पर, इन ग्राहकों को वियतनाम में लगने वाले वैट के तौर पर कितनी रकम चुकानी होगी. साथ ही, उसे वसूलने और संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी भी Google की है.

अन्य देश और क्षेत्र

वैट और वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के कानूनों के मुताबिक, जिन जगहों पर Google मर्चेंट ऑफ़ रिकॉर्ड (MOR) है वहां Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले सभी ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर, वैट या जीएसटी की रकम तय करने, वसूलने, और उसे संबंधित विभाग को भेजने का काम Google करता है. ऐसा इन देशों में रहने वाले ग्राहकों के लिए भी किया जाता है:

  • वैट: अल्बानिया, जॉर्जिया, कज़ाकिस्तान, मोरक्को, तुर्किये

  • जीएसटी: न्यूज़ीलैंड

इन देशों में रहने वाले ग्राहकों की ओर से, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन की खरीदारी और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए, Google संबंधित विभाग को वैट या जीएसटी भेजेगा. आपको इन देशों के ग्राहकों के लिए, वैट या जीएसटी का अलग से हिसाब करने और उसे भेजने की ज़रूरत नहीं है.

इन देशों में, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी पर लागू होने वाले वैट या जीएसटी की दरों की समीक्षा इस तरह की जा सकती है:

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज  (सेटिंग सेटिंग > पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) पर जाएं.
  2. सेल्स टैक्स मैनेज करें पर क्लिक करें.

ऐप्लिकेशन की कीमत बदलना

ऐप्लिकेशन की कीमत सेट अप करने और उनमें बदलाव करने का तरीका जानने के लिए, ऐप्लिकेशन के डिस्ट्रिब्यूशन और कीमतों को सेट अप करें पर जाएं.

अगर आपने उन देशों में ऐप्लिकेशन ऑफ़र किया है जहां टैक्स पहले से ही कीमत में शामिल होता है, तो Play Console में सेट की गई टैक्स की दर उन मौजूदा कीमतों पर लागू होगी जिनमें टैक्स शामिल नहीं होता.

जिन देशों में संबंधित टैक्स विभाग को वैट भेजने की ज़िम्मेदारी डेवलपर की होती हैं वहां Google, इकट्ठा की गई टैक्स की रकम डेवलपर को देगा. साथ ही, प्रॉडक्ट की कुल कीमत के हिसाब से सेवा शुल्क तय करेगा.

उदाहरण देखें
अगर देश में ऐप्लिकेशन की कीमत 100 येन और वैट 20% है:

डेवलपर को Google की ओर से मिलता है: 75 येन

डेवलपर की ओर से वैट में दी जाने वाली छूट: 17 येन

  • उदाहरण: 100 येन - (100 येन * 1/1.2) = 17 येन
  • ऐप्लिकेशन की कीमत - (ऐप्लिकेशन की कीमत * 1/(1+टैक्स की दर))

रेवेन्यू का बंटवारा 70/30 के हिसाब से करने और वैट के पैसे भेजने के बाद डेवलपर की आय: 58 येन

  • उदाहरण: 83 येन * 0.7 = 58 येन
  • वैट से पहले की कीमत * 70%
ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट के लिए CSV फ़ाइलें इंपोर्ट करना

अगर ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट वाली CSV फ़ाइलें इंपोर्ट की जा रही हैं, तो कृपया ध्यान रखें कि आपको ऐसी कीमत तय करनी होगी जिसमें टैक्स शामिल हो.

  • अगर अपने-आप बदलने वाली कीमत तय करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है, तो टैक्स हटाकर डिफ़ॉल्ट कीमत ऑफ़र की जा सकती है. टैक्स शामिल करके तय की गई कीमतें अपने-आप बदल दी जाएंगी.
  • अगर आपने अपने-आप बदलने वाली कीमत तय करने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया है, तो कीमतों में टैक्स शामिल होना चाहिए.

ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट की स्थानीय कीमतें

ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट के लिए, अपने देश की डिफ़ॉल्ट मुद्रा को अपने-आप भरे जाने से बचाने के लिए, आपको अपनी इंपोर्ट की जाने वाली CSV फ़ाइलों में ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट की कीमत दो बार बतानी होगी:

  • पहली कीमत, ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट की डिफ़ॉल्ट कीमत सेट करती है.
  • दूसरी कीमत, ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट की स्थानीय कीमत सेट करती है.

ध्यान दें: ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट की CSV फ़ाइलों को इंपोर्ट करने के लिए, 'ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट' बनाएं पर जाएं.

दूसरे देशों/इलाकों के लिए

ऊपर बताए गए देशों/इलाकों के अलावा अगर दूसरे देशों/इलाकों के ग्राहक, पैसे चुकाकर ऐप्लिकेशन डाउनलोड करते हैं या इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी करते हैं, तो इस पर लगने वाले टैक्स की दर को तय करने और टैक्स की रकम को संबंधित विभाग को भेजने की ज़िम्मेदारी आपकी होगी. टैक्स से संबंधित यह विभाग, आपके देश/इलाके में मौजूद संबंधित विभाग से अलग हो सकता है. ऊपर बताए गए देशों में यह ज़िम्मेदारी Google की है. ग्राहक के पैसे चुकाने पर, आपकी तय की गई टैक्स दरें अपने-आप लागू हो जाती हैं. Google आपको टैक्स से जुड़ी सलाह नहीं दे सकता. इसके लिए, आप अपने टैक्स सलाहकार से संपर्क करें.

टैक्स की दरें देखना और उनमें बदलाव करना

  1. Play Console खोलें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पेज  (सेटिंग सेटिंग > पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) पर जाएं.
  2. "सेल्स टैक्स" सेक्शन में, सेल्स टैक्स मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. वह देश या इलाका ढूंढें जहां के लिए टैक्स की सेटिंग में बदलाव करना है.
  4. पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  5. आपको जिस देश/इलाके के लिए टैक्स की दरों में बदलाव करना है उसके नाम वाली पंक्ति में, "टैक्स का विकल्प" के नीचे दिए गए डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  6. इनमें से कोई एक चुनें:
    • कोई टैक्स नहीं लगेगा
    • टैक्स के लिए Google की ओर से पहले से सेट की गई दर: इस देश/इलाके के लिए, टैक्स के लिए Google की ओर से पहले से सेट की गई दर का इस्तेमाल करें.
    • अपने हिसाब से टैक्स की दर: टैक्स की दर डालें.
  7. अगर आपने बदलाव किए हैं, तो सेव करें पर क्लिक करें.
उदाहरण देखें

सेल्स टैक्स की दर आपके ऐप्लिकेशन की कीमत का कुछ प्रतिशत होगी. उदाहरण के लिए:

सेल्स टैक्स की दर ऐप्लिकेशन की कीमत सेल्स टैक्स ऐप्लिकेशन की कुल कीमत
20% 10 डॉलर 2.00 डॉलर 12.00 डॉलर

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12696481610077264879
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false