नीति से जुड़ा एलान: 12 जुलाई, 2023

नई नीतियां

  • हम डिवाइस और नेटवर्क का गलत इस्तेमाल रोकने से जुड़ी नीति में बदलाव कर रहे हैं. इससे, डेवलपर को यह कंट्रोल मिलेगा कि उन्हें अपने ऐप्लिकेशन किस प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध कराने हैं. इसमें, यह बताया गया है कि उपयोगकर्ता के डिवाइस में मौजूद Android कंटेनर का इस्तेमाल करने वाले सभी ऐप्लिकेशन, नए REQUIRE_SECURE_ENV फ़्लैग के मुताबिक होने चाहिए. इनमें, वे कंटेनर शामिल हैं जो पूरे Android OS या उसके किसी हिस्से जैसे दिखते हों. ऐप्लिकेशन के मेनिफ़ेस्ट में इस फ़्लैग को शामिल किया जा सकता है. इससे पता चलेगा कि वह ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ता के डिवाइस में मौजूद Android कंटेनर पर काम करने के लिए उपलब्ध नहीं है.
  • हम ब्लॉकचेन पर आधारित कॉन्टेंट से जुड़ी नीति पेश कर रहे हैं. इसमें बताया गया है कि उपयोगकर्ताओं को ब्लॉकचेन पर आधारित डिजिटल कॉन्टेंट के लेन-देन की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन के डेवलपर को एलान वाला फ़ॉर्म भरना होगा. इकट्ठा किए गए डेटा के बारे में उपयोगकर्ता को पूरी जानकारी देने और उनकी सुरक्षा बनाए रखने के लिए, डेवलपर को एनएफ़टी गेमिफ़िकेशन की अन्य ज़रूरी शर्तों को भी पूरा करना होगा.
  • हम धोखाधड़ी वाले व्यवहार से जुड़ी नीति में बदलाव कर रहे हैं. इसमें, "गैर-पारदर्शी व्यवहार" से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया है. इसके तहत, यह ज़रूरी है कि डेवलपर, ऐप्लिकेशन के फ़ंक्शन के बारे में उपयोगकर्ताओं को साफ़ तौर पर जानकारी दें. हम इस बात पर भी ज़ोर देते हैं कि ऐप्लिकेशन की समीक्षाओं से बचने की तकनीकों का इस्तेमाल न किया जाए. (1 अगस्त, 2023 से लागू)
  • हम निजी क़र्ज़ से जुड़ी नीति में नई शर्तें जोड़ रहे हैं. इनके तहत, थाईलैंड में निजी क़र्ज़ की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन के डेवलपर को इससे जुड़े दस्तावेज़ जमा करने होंगे. इन दस्तावेज़ से यह पता चलना चाहिए कि ऐप्लिकशन, थाईलैंड में निजी क़र्ज़ दे सकते हैं या नहीं या फिर उसमें मदद कर सकते हैं या नहीं.

नीति से जुड़े अपडेट

  • Google Play पर पारदर्शिता और लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए, हम Play Console की ज़रूरी शर्तों की नीति को अपडेट कर रहे हैं. इसके तहत, ऐप्लिकेशन पब्लिश करने के लिए, डेवलपर की पहचान की पुष्टि करने से जुड़ी और भी शर्तें जोड़ी जा रही हैं. उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने के लिए, डेवलपर को अपने खाते की पुष्टि करनी होगी. एक संगठन के तौर पर रजिस्टर करने पर, डेवलपर को यह पक्का करना होगा कि उसके खाते की जानकारी अप-टू-डेट हो. साथ ही, इस खाते में दी गई जानकारी और Dun & Bradstreet प्रोफ़ाइल पर सेव की गई जानकारी एक जैसी हो. यह अपडेट, सबसे पहले नए डेवलपर खातों पर लागू होगा. पहले से मौजूद डेवलपर को अक्टूबर में ज़्यादा जानकारी दी जाएगी
  • Google Play को उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित बनाए रखने के मकसद से, हम वित्तीय सेवाओं की अपनी नीति अपडेट कर रहे हैं. इसके तहत, अगर किसी ऐप्लिकेशन में वित्तीय सुविधाएं शामिल हैं, तो डेवलपर को वित्तीय सुविधाओं की जानकारी देने वाला फ़ॉर्म भरना होगा. साथ ही, अतिरिक्त जानकारी और दस्तावेज़ भी जमा करने होंगे.
  • हम उन एपीआई और SDK टूल के उदाहरण वाली सूची को अपडेट कर रहे हैं जिन्हें, सिर्फ़ बच्चों को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी नहीं दी गई है. ऐसा, हम एपीआई और SDK टूल से जुड़ी, Families Program की नीति के तहत कर रहे हैं.
  • हम वीपीएन से जुड़ी नीति को अपडेट कर रहे हैं. इसका मकसद, यह पक्का करना है कि VpnService का इस्तेमाल, विज्ञापन से होने वाली धोखाधड़ी के लिए न किया जा सके.

इसके अलावा, हमने पहले से मौजूद अपनी कुछ नीतियों के बारे में साफ़ तौर पर समझ में आने वाली नई जानकारी जोड़ी है. यह नीति नई नहीं है और न ही इसे अपडेट किया गया है. इसलिए, नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) से जुड़े हमारे मानकों और तरीकों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

रिमाइंडर

  • सभी नए ऐप्लिकेशन को 2 अगस्त, 2023 से, Play Billing Library के वर्शन 5 या इसके बाद के वर्शन का इस्तेमाल करना होगा. मौजूदा ऐप्लिकेशन के सभी अपडेट में 1 नवंबर, 2023 तक, Play Billing Library के वर्शन 5 या इसके बाद के वर्शन का इस्तेमाल करना ज़रूरी होगा. ज़्यादा जानें
  • सबमिट किए जाने वाले नए ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन के अपडेट को, 31 अगस्त, 2023 से एपीआई लेवल 33 को टारगेट करना होगा. Wear OS को एपीआई लेवल 30 को टारगेट करना होगा. मौजूदा ऐप्लिकेशन को एपीआई लेवल 31 या उससे बाद के लेवल को टारगेट करना चाहिए, ताकि नए उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन के टारगेट एपीआई लेवल से ज़्यादा के Android OS वर्शन वाले डिवाइसों पर उनका इस्तेमाल करना जारी रख सकें. Android Studio में नए SDK टूल के लिए अपग्रेड असिस्टेंट का इस्तेमाल करके, समय और मेहनत को बचाया जा सकता है. अगर आपको अपने ऐप्लिकेशन को अपडेट करने के लिए ज़्यादा समय चाहिए, तो समयसीमा को 1 नवंबर, 2023 तक बढ़ाने का अनुरोध किया जा सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें
  • Android 14 और उससे बाद के वर्शन को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, एलान वाला फ़ॉर्म अक्टूबर में उपलब्ध होगा. यह फ़ॉर्म, इस्तेमाल के उचित मामलों के लिए फ़ोरग्राउंड सेवाओं (एफ़जीएस) का एलान करने के मकसद से इस्तेमाल किया जाता है. आपके पास सुझाव, शिकायत या राय पाने और उनके हिसाब से बदलाव करने के लिए 31 जनवरी, 2024 तक का समय है. ज़्यादा जानें
  • हमने इस साल की शुरुआत में, खाता मिटाने से जुड़ी एक नई शर्त शामिल की थी. अगर आपका ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को खाता बनाने की अनुमति देता है, तो उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन में और लिंक या वेबसाइट की मदद से, अपने खाते को मिटाने का अनुरोध करने की अनुमति भी देनी चाहिए. सभी डेवलपर को Play Console में अपने डेटा सुरक्षा फ़ॉर्म को अपडेट करना होगा. Google Play पर आपके ऐप्लिकेशन के डेटा की सुरक्षा वाले सेक्शन में, इस फ़ॉर्म की कुछ जानकारी दिखाई जा सकती है. इस शर्त को पूरा करने के लिए, आपके पास 7 दिसंबर, 2023 तक का समय है. अगर आपको इसके लिए ज़्यादा समय चाहिए, तो 31 मई, 2024 तक समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया जा सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानें और हमारा RePlay वीडियो देखें.

अगर इसका असर आपके किसी भी ऐप्लिकेशन पर होता है, तो हमारी सलाह है कि कृपया आप नीतियों में हुए इन बदलावों को ध्यान से पढ़ लें. इन बदलावों को लागू करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए:

  • Google Play पर पारदर्शिता और लोगों का भरोसा बढ़ाने के बारे में जानने के लिए, हमारा ब्लॉग पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9033843532063751152
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false