अपने डेवलपर खाते की जानकारी को अप-टू-डेट रखना

इस लेख में, Play Console डेवलपर खाते की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में बताया गया है. ये शर्तें, नए Play Console डेवलपर खातों के लिए 31 अगस्त, 2023 से लागू होंगी. डेवलपर की पुष्टि से जुड़ी इन अतिरिक्त ज़रूरी शर्तों का एलान हाल ही में किया गया था. ये शर्तें, Play Console की ज़रूरी शर्तों की हमारी नीति का हिस्सा हैं.

यह लेख सिर्फ़ नए Play Console डेवलपर खातों के लिए है.

ज़्यादा जानकारी के लिए, Android डेवलपर ब्लॉग पर जाएं.

Google Play पर उपयोगकर्ता सुरक्षित महसूस करें, इसके लिए ज़रूरी है कि आप अपने डेवलपर खाते की जानकारी को हमेशा अप-टू-डेट रखें. ऐसा न करने पर, आपके डेवलपर खाते पर पाबंदियां लगाई जा सकती हैं और आपके ऐप्लिकेशन को Google Play से हटाया जा सकता है.

डेवलपर के तौर पर अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी और संपर्क जानकारी को अप-टू-डेट रखना

अगर Google, डेवलपर के तौर पर आपकी पहचान से जुड़ी जानकारी या संपर्क जानकारी की पुष्टि नहीं कर पाता है, तो Google Play से आपको और आपके ऐप्लिकेशन को हटाया जा सकता है. ऐसे में, Play Console में अपने ऐप्लिकेशन को तब तक फिर से पब्लिश नहीं किया जा सकता, जब तक कि आप अपने डेवलपर खाते की जानकारी की दोबारा पुष्टि न करा लें. यह Google Play की Play Console से जुड़ी ज़रूरी शर्तों वाली नीति का हिस्सा है. इसका मकसद, Google Play इस्तेमाल करने वाले लोगों की सुरक्षा को और बेहतर बनाना है.

खाते पर पाबंदियां न लगें, इसके लिए ज़रूरी है कि आप अपने डेवलपर खाते का कानूनी नाम और पता अप-टू-डेट रखना न भूलें. संगठनों के लिए, यह जानकारी Dun & Bradstreet पर आपके संगठन की प्रोफ़ाइल की उस जानकारी से मेल खानी चाहिए जो आपने अपना डेवलपर खाता सेट अप करते समय दी थी.

आपको यह पक्का करना होगा कि आपकी संपर्क जानकारी अप-टू-डेट हो. साथ ही, उस पर आपसे संपर्क किया जा सके. इसमें शामिल हैं: 

  • संपर्क करने के लिए आपका ईमेल पता और फ़ोन नंबर. Google इस जानकारी का इस्तेमाल, आपके डेवलपर खाते के बारे में आपसे संपर्क करने के लिए करता है. 
  • कोरिया में मौजूद संगठन के डेवलपर खातों और डेवलपर के लिए, डेवलपर का ईमेल पता और फ़ोन नंबर देना होगा. यह जानकारी Google Play पर सार्वजनिक तौर पर दिखाई जाती है, ताकि आपकी या आपके संगठन की पहचान की जा सके.

कानूनी नाम और पता अपडेट करना

अपने डेवलपर खाते के टाइप के मुताबिक, नीचे दिए किसी सेक्शन को बड़ा करने के लिए उस पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर आपके कानूनी नाम या पते में या आपके संगठन के कानूनी नाम या कारोबार के पते में कोई बदलाव होता है, तो आपको वह पेमेंट प्रोफ़ाइल अपडेट करनी होगी जिसका इस्तेमाल डेवलपर खाते की पुष्टि के लिए किया गया था.

निजी डेवलपर खाते की जानकारी को अपडेट करना

अपने कानूनी नाम और पते में बदलाव करने के लिए, यह फ़ॉर्म भरकर सबमिट करना होगा. अगर हम आपकी दी गई जानकारी और दस्तावेज़ों से आपकी पहचान की पुष्टि नहीं कर पाते हैं, तो Google Play से आपको और आपके ऐप्लिकेशन को हटाया जा सकता है. पक्का करें कि आपने हमें जो जानकारी दी है वह फ़ॉर्म में बताई गई ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हो, ताकि आपके डेवलपर खाते पर कोई असर न पड़े.

अगर आपको अपने देश के नाम में बदलाव करना है, तो आपको नया डेवलपर खाता बनाना होगा और सभी ऐप्लिकेशन को उसमें ट्रांसफ़र करना होगा.

संगठन के डेवलपर खाते की जानकारी अपडेट करना

अगर आपके संगठन का नाम या पता बदलता है, तो पक्का करें कि यह बदलाव आपके डेवलपर खाते से जुड़ी Dun & Bradstreet प्रोफ़ाइल में भी दिखे. सीधे तौर पर Google Play Console में जाकर, अपने संगठन का नाम, पता या डीयूएनएस नंबर अपडेट न करें. आपको पहले Dun & Bradstreet में इस जानकारी को अपडेट करना चाहिए.

आपकी Dun & Bradstreet प्रोफ़ाइल अपडेट होने के कुछ समय बाद, आपके Google Play डेवलपर खाते के मालिक को ईमेल से यह सूचना दी जाएगी कि डेवलपर के तौर पर उसकी पहचान की फिर से पुष्टि करनी होगी. खाते की फिर से पुष्टि करने की सूचना Play Console, टीम के उन सभी सदस्यों को भी भेजेगा जो इस खाते से जुड़े हैं. इस सूचना में फ़ॉर्म का एक लिंक होगा, जिसमें पहचान से जुड़े नए दस्तावेज़ अपलोड करने का विकल्प होगा. इन दस्तावेज़ों में मिली जानकारी को Dun & Bradstreet पर सेव की गई आपकी जानकारी से मिलाया जाएगा.

अपने डेवलपर खाते का टाइप बदलना

अगर आपको अपने Play Console डेवलपर खाते के टाइप को, व्यक्तिगत खाते से संगठन के खाते में या संगठन के खाते से व्यक्तिगत खाते में बदलना है, तो आपको नया डेवलपर खाता बनाना होगा. साथ ही, सही खाता टाइप चुनना होगा और उस खाता टाइप के लिए ज़रूरी जानकारी की पुष्टि करनी होगी. नए खाते की पुष्टि करने के बाद, नए डेवलपर खाते में अपने ऐप्लिकेशन ट्रांसफ़र किए जा सकेंगे.

कंपनी/कारोबारी डेवलपर के लिए अन्य ज़रूरी शर्तें

Google से पेमेंट पाने के लिए, सभी मर्चेंट डेवलपर को पेमेंट का ऐसा तरीका जोड़ना होगा जिसकी पुष्टि की गई हो. मर्चेंट डेवलपर ऐसे डेवलपर होते हैं जो Google Play के बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके, इस प्लैटफ़ॉर्म पर कमाई करते हैं.

अगर आपके डेवलपर खाते का इस्तेमाल किसी संगठन के लिए किया जा रहा है, तो पक्का करें कि Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में आपका कानूनी नाम और पता, आपकी Dun & Bradstreet प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम और पते से मेल खाता हो. अगर ये दोनों मेल नहीं खाते हैं, तो इस लेख में बताया गया तरीका अपनाकर यह समस्या हल करें.

रेवेन्यू पाने के लिए डेवलपर खाते में पेमेंट का तरीका जोड़ते ही, आपको उसकी पुष्टि करनी होगी. जिन डेवलपर के बैंक खातों की पुष्टि नहीं की गई है उनके ऐप्लिकेशन को Google Play से हटा दिया जाएगा और उन पर पाबंदियां लगा दी जाएंगी. यह Google Play के उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित अनुभव देने के लिए लगातार की जा रही कोशिशों का हिस्सा है. अपने व्यापारी खाते की जानकारी को मैनेज करने और अपने बैंक खाते की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google Play से, मुझे (डेवलपर) और मेरे ऐप्लिकेशन को हटाने का क्या मतलब है?

अब उपयोगकर्ता, Google Play से आपके ऐप्लिकेशन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.

अगर Play Console की ज़रूरी शर्तों की नीति का पालन न करने की वजह से मेरे ऐप्लिकेशन हटाए जाते हैं, तो क्या उन्हें Google Play पर फिर से पब्लिश किया जा सकता है?

हां, अपने डेवलपर खाते की जानकारी की फिर से पुष्टि करके ऐप्लिकेशन वापस लाए जा सकते हैं.

क्या मुझे अपने डेवलपर खाते की जानकारी की पुष्टि करने के लिए, ज़्यादा समय मिल सकता है?

अगर आपको अपने डेवलपर खाते की जानकारी की पुष्टि करने के लिए ज़्यादा समय चाहिए, तो इसके लिए Play Console में जाकर अपील की जा सकती है.

क्या एक से ज़्यादा डेवलपर खातों को रजिस्टर करने या उनकी पुष्टि करने के लिए, एक ही डीयूएनएस नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है? क्या पांच से सात डेवलपर खाते बनाने के लिए एक ही डीयूएनएस नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है?

हां, एक ही डीयूएनएस नंबर का इस्तेमाल करके कई डेवलपर खाते बनाए जा सकते हैं.

क्या यह ज़रूरी है कि डेवलपर का नाम, संगठन के कानूनी नाम से मेल खाए?

नहीं. यह ज़रूरी नहीं है कि डेवलपर का नाम, संगठन के नाम से मेल खाता हो. यह नाम, आपके संगठन के कानूनी नाम से अलग हो सकता है और इसे बाद में बदला जा सकता है.

लीगल पते के सबूत के तौर पर किन दस्तावेज़ों का इस्तेमाल किया जा सकता है?

पते का सबूत, इलाके के हिसाब से अलग-अलग होता है. हालांकि, इनमें से किसी भी दस्तावेज़ का इस्तेमाल किया जा सकता है: 

  • सरकारी दस्तावेज़ या आईडी
  • बिजली, पानी जैसी सुविधाओं या फ़ोन का बिल
  • बैंक स्टेटमेंट
  • लीज़ या गिरवी रखने का कानूनी समझौता

पुष्टि के लिए दस्तावेज़ सबमिट करते समय, कृपया पक्का करें कि आपके दस्तावेज़ों की वैधता की तारीख खत्म न हुई हो. पुष्टि से जुड़ी समस्याओं के लिए फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, दस्तावेज़ से जुड़े अन्य सवाल पूछे जा सकते हैं.

अगर मैं मौजूदा डेवलपर हूं और मुझे पुष्टि के लिए साइन अप करना है, तो क्या करना होगा?

अगर आप मौजूदा डेवलपर हैं, तो कृपया सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें.

मुझे अपने देश या इलाके में, Dun & Bradstreet से जुड़े बिना शुल्क वाले Google डेवलपर खाते के लिए आवेदन करने का विकल्प नहीं दिख रहा है. ऐसे में, मुझे आगे क्या करना चाहिए?

सभी देशों या इलाकों को 30 दिनों तक बिना किसी शुल्क के सेवा मुहैया करानी होगी. हालांकि, कुछ देशों या इलाकों में ज़्यादा जल्दी सेवा मुहैया कराने के लिए, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सेवा का प्रमोशन किया जाता है. अगर आपको 30 दिनों तक बिना शुल्क के दी जाने वाली सेवा का अनुरोध करने में समस्या आ रही है या इसकी जानकारी नहीं मिल रही है, तो "हमसे संपर्क करें" गाइड की मदद लें. इस गाइड में उस देश या इलाके के लिए दी गई जानकारी देखें जिसके लिए आपको डीयूएनएस नंबर रजिस्टर करना है:

उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका

यूरोप

मध्य पूर्व और अफ़्रीका

एशिया महाद्वीप

संगठन के तौर पर, हमारे पास कई फ़ोन नंबर और ईमेल पते हैं, जिनका इस्तेमाल पुष्टि करने के लिए किया जा सकता है. हमें इनमें से किसका इस्तेमाल करना चाहिए और पुष्टि करने की प्रोसेस कैसे काम करेगी?

फ़ोन नंबर की पुष्टि करने के लिए:

  • Google उस नंबर पर मैसेज या ऑटोमेटेड वॉइस कॉल के ज़रिए छह अंकों वाला कोड भेजेगा जिसका इस्तेमाल आपने पुष्टि करने के लिए किया है. संगठन में मौजूद किसी भी फ़ोन नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है, बशर्ते उस फ़ोन नंबर पर मैसेज या वॉइस कॉल की सुविधा चालू हो. हमारे सहायता केंद्र के इस लेख से आपको ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

ईमेल पतों की पुष्टि करने के लिए:

  • Google इस बात की पुष्टि करने के लिए एक ईमेल भेजेगा कि आपने ही पुष्टि करने की प्रोसेस शुरू की है. साथ ही, Google आने वाले समय में आपके खाते या ऐप्लिकेशन की स्थिति के बारे में अहम मैसेज भेज सकता है. संगठन में मौजूद किसी भी ईमेल पते का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, यह ज़रूरी है कि संगठन में इस ईमेल पते का इस्तेमाल सही व्यक्ति करता हो.
डीयूएनएस नंबर डालने पर मुझे गड़बड़ी का यह मैसेज मिलता है, "हम डीयूएनएस नंबर और आपके दिए गए पते को मैच नहीं कर सके. अपने डीयूएनएस नंबर और Dun & Bradstreet के साथ रजिस्टर किए गए पते की दोबारा जांच करें और फिर से कोशिश करें."

कृपया पक्का करें कि आपके डीयूएनएस रिकॉर्ड में दिया गया पता सही और पूरा हो. अगर आपने इस गड़बड़ी के दिखने से ठीक पहले Play Console में अपने पते में कोई बदलाव किया है, तो आपको किए गए बदलाव को Dun & Bradstreet पर सबमिट करना होगा. जब Dun & Bradstreet में किए गए बदलाव Google पर लागू हो जाएंगे, तब आपको फिर से कोशिश करनी होगी. Dun & Bradstreet की प्रोसेसिंग खत्म होने में पांच कामकाजी दिन लग सकते हैं.

अगर इसके बाद भी आपको गड़बड़ी का यही मैसेज दिखता है, तो पुष्टि करने से जुड़ी समस्याओं वाला फ़ॉर्म भरें. हमारी सहायता टीम आपकी मदद करेगी. फ़ॉर्म भरते समय, कृपया ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दें.

डीयूएनएस नंबर डालने पर मुझे गड़बड़ी का यह मैसेज मिलता है, "पते की जो जानकारी आपने दी है वह Dun & Bradstreet में रजिस्टर की गई कारोबार की जानकारी से मेल नहीं खाती."

जब आपसे कहा जाए, तब कृपया मौजूदा पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करने के बजाय एक नई पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाएं.

डीयूएनएस नंबर डालने पर, मुझे गड़बड़ी का यह मैसेज मिलता है, "हमें आपका डीयूएनएस नंबर नहीं मिला. फिर से कोशिश करें."

पक्का कर लें कि आपने नंबर ठीक वैसा ही डाला है जैसा Dun & Bradstreet पर दिखाया गया है.

मेरा संगठन मंगोलिया में है और Dun & Bradstreet यहां अपनी सेवाएं नहीं देता. मुझे क्या करना चाहिए?

पुष्टि से जुड़ी समस्याओं वाला फ़ॉर्म भरें. हमारी सहायता टीम आपकी मदद करेगी. आपको अपने संगठन के लीगल पते की पुष्टि करने के लिए, दस्तावेज़ देने होंगे.

क्या किसी सरकारी संगठन के लिए डीयूएनएस नंबर सबमिट करना ज़रूरी है?

यह ज़रूरी है कि सभी संगठन डीयूएनएस नंबर के लिए, Dun & Bradstreet की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिना किसी शुल्क के आवेदन करें. हम सभी संगठनों (इनमें सरकारी संगठन भी शामिल हैं) को डीयूएनएस नंबर लेने की सलाह देते हैं. अगर किसी ऐप्लिकेशन को पब्लिश करना बहुत ज़रूरी है, लेकिन आपके पास डीयूएनएस नंबर नहीं है, तो पुष्टि से जुड़ी समस्याओं वाला फ़ॉर्म भरें. इससे अपने लिए अपवाद का अनुरोध किया जा सकता है.

मुझे सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध पता और फ़ोन नंबर क्यों देना होगा?

संगठन के सभी खातों के लिए, ऐसा फ़ोन नंबर और ईमेल पता देना ज़रूरी है जिसकी पुष्टि हो चुकी है और जिसे Google Play पर सार्वजनिक डेवलपर प्रोफ़ाइल के तौर पर दिखाया गया है. निजी खातों के लिए, सिर्फ़ ईमेल पता दिखाया जाता है. ऐप्लिकेशन के बारे में सहायता से जुड़ी क्वेरी के लिए, सभी डेवलपर अलग ईमेल पता और फ़ोन नंबर दे सकते हैं. इसके लिए, Play Console में स्टोर की सेटिंग वाले पेज पर जाएं. हर ऐप्लिकेशन के लिए अलग से ईमेल पता और फ़ोन नंबर दिया जा सकता है. इन ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें.

कुछ देशों/इलाकों में, डेवलपर को ऐसी अतिरिक्त जानकारी देना ज़रूरी है जिसे Google Play पर दिखाया जा सकता है. जैसे, अपना फ़ोन नंबर या पूरा पता. ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें.

अगर मेरी उम्र 18 साल से कम है, तो क्या डेवलपर के तौर पर अपनी पहचान की पुष्टि की जा सकती है?

नहीं. Google Play पर डेवलपर के तौर पर रजिस्टर करने के लिए, आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. कृपया ध्यान दें कि खाते का मालिकाना हक ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता. अगर खाते के मालिक के तौर पर किसी दूसरे व्यक्ति की पुष्टि कर दी गई है, तो आपको एक नया खाता बनाना होगा. साथ ही, सही जानकारी के साथ उसकी पुष्टि करनी होगी.

[सिर्फ़ ईईए के डेवलपर के लिए] क्या पुष्टि करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ देते समय, कुछ जानकारी छिपाई जा सकती है? उदाहरण के लिए, दिए गए दस्तावेज़ में मौजूद फ़ोटो या अन्य जानकारी को धुंधला करना?

नहीं. यूरोपीय कानून के मुताबिक, पेमेंट की सेवा देने वाली कंपनियों को अपने ग्राहकों की पहचान की पुष्टि करना ज़रूरी है. Google Payments Ireland Ltd, एक कानूनी पेमेंट कंपनी है. साथ ही, यह ईयू के एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग डायरेक्टिव के तहत जवाबदेह है. इसने आपकी निजी जानकारी (कृपया हमारी निजता नीति देखें) की गोपनीयता को सुरक्षित रखने और उसका सम्मान करते हुए ज़रूरी शर्तों का पालन करने के तरीके बनाए हैं. साथ ही, यह पक्का करता है कि Google की सेवाओं का इस्तेमाल सही तरीके से और सेवा की शर्तों के मुताबिक किया जा रहा है.

[सिर्फ़ जापान के डेवलपर के लिए] जापान की स्थानीय सरकारों या प्रशासनिक एजेंसियों की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए कौन-कौनसे दस्तावेज़ ज़रूरी हैं?

जापान के डेवलपर को PDF फ़ाइलें सबमिट करनी होंगी. इनमें यह जानकारी दिखनी चाहिए:

  1. डेवलपर खाता बनाने से जुड़ी ऐप्लिकेशन की स्क्रीन. फ़ाइल के प्रिंटआउट पर आधिकारिक मुहर (Kouin) लगी होनी चाहिए.
  2.  जापान की नैशनल टैक्स एजेंसी की वेबसाइट (https://www.houjin-bangou.nta.go.jp/) पर मौजूद कॉर्पोरेशन नंबर दिखाने वाली स्क्रीन. फ़ाइल के दोनों प्रिंटआउट पर आधिकारिक मुहर (Kouin) लगी होनी चाहिए.

पुष्टि के दौरान, डेवलपर को एक नाम, पता, टेलीफ़ोन नंबर, इस्तेमाल किया जाने वाला फ़ोन नंबर, और प्रतिनिधि का नाम और जन्म की तारीख देनी होगी.

क्या मुझे काम से जुड़े खाते के लिए डीयूएनएस नंबर देना होगा?

अगर आपके पास अपने संगठन में ऐप्लिकेशन पब्लिश करने के लिए, काम से जुड़ा मुफ़्त खाता है, तो ऐप्लिकेशन पब्लिश करने के लिए आपको डीयूएनएस नंबर देने की ज़रूरत नहीं है. अगर आपके पास पैसे चुकाकर इस्तेमाल किया जाने वाला, काम से जुड़ा खाता है, तो आपको इस नंबर की ज़रूरत पड़ेगी. इसकी वजह यह है कि ऐप्लिकेशन, अपने संगठन से बाहर के उपयोगकर्ताओं के लिए पब्लिश किए जा सकते हैं.

क्रेडिट यूनियन की पुष्टि करने के लिए, कौनसे दस्तावेज़ ज़रूरी हैं?

सभी क्रेडिट यूनियन के पास ऐसा दस्तावेज़ होना चाहिए जिससे पता चले कि वे मान्य संस्थाएं हैं और क्रेडिट यूनियन के लिए स्थानीय या संघीय तौर पर तय की गई कानूनी शर्तों को पूरा करती हैं. यह दस्तावेज़ इनमें से कोई भी हो सकता है: किसी सरकारी संस्था का जारी किया गया ऐसा दस्तावेज़ जिसमें टैक्स से छूट पाने की स्थिति की पुष्टि की गई हो, नैशनल क्रेडिट यूनियन असोसिएशन (एनसीयूए) का जारी किया गया कोई दस्तावेज़ या संस्था के रजिस्ट्रेशन का कोई अन्य दस्तावेज़.

क्या ड्राइविंग लाइसेंस की पुष्टि करने के लिए, ब्लैक ऐंड व्हाइट फ़ोटो का इस्तेमाल किया जा सकता है?

हां. ब्लैक ऐंड व्हाइट दस्तावेज़ों की पुष्टि की जा सकती है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि उन्हें सरकार ने मूल रूप से ब्लैक एंड व्हाइट में ही जारी किया हो. किसी दूसरे रंग के दस्तावेज़ों की ब्लैक एंड व्हाइट कॉपी स्वीकार नहीं की जाएंगी.

अगर किसी डेवलपर खाता टाइप को संगठन के तौर पर सेट किया गया है और संगठन के नाम को गलती से "खाते के मालिक" के नाम की जगह डाल दिया गया है, तो ऐसे में Google को आईडी की मदद से पुष्टि करने के लिए कौनसा दस्तावेज़ चाहिए?

संगठन के सभी खातों के लिए, किसी आधिकारिक प्रतिनिधि का एक आईडी सबमिट करना ज़रूरी है. यह प्रतिनिधि कोई भी ऐसा व्यक्ति हो सकता है जिसे संगठन की ओर से दस्तावेज़ सबमिट करने की अनुमति मिली हो. इस व्यक्ति को "खाते के मालिक" के तौर पर नहीं दिखाया जाएगा. अगर खाते को संगठन के तौर पर खाता सेट अप किया गया है, तो Play Store पर सिर्फ़ कारोबार का नाम दिखेगा.

क्या पुष्टि की प्रोसेस पूरी करने के लिए संगठन के खातों को, Dun & Bradstreet से मिला कोई दस्तावेज़ सबमिट करने की ज़रूरत है?

नहीं. संगठनों को पुष्टि की प्रोसेस पूरी करने के लिए, Dun & Bradstreet का जारी किया हुआ दस्तावेज़ सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है. उन्हें अपना डीयूएनएस नंबर सबमिट करना होगा. यह नंबर, Dun & Bradstreet की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

मेरी Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में मौजूद कानूनी नाम और पता, मेरी Dun & Bradstreet प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम और पते से मेल नहीं खाता है. क्या यह कोई समस्या है?

अगर आपके डेवलपर खाते का इस्तेमाल किसी संगठन के लिए किया जा रहा है, तो पक्का करें कि Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में आपका कानूनी नाम और पता, आपकी Dun & Bradstreet प्रोफ़ाइल में मौजूद नाम और पते से मेल खाता हो. अगर ये दोनों मेल नहीं खाते हैं, तो इस लेख में बताया गया तरीका अपनाकर यह समस्या हल करें.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15783837156926128556
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false