Play Console डेवलपर खाता बनाने के लिए दी जाने वाली ज़रूरी जानकारी

Play Console डेवलपर खाता बनाते समय, आपको कुछ जानकारी देनी होगी. इससे, हमें आपकी पहचान की पुष्टि करने में मदद मिलती है. इस लेख में, उस जानकारी के बारे में बताया गया है जो आपको खाता बनाते समय देनी होगी. यह जानकारी, निजी खातों और संगठन के खातों के लिए अलग-अलग होती है.

निजी इस्तेमाल के लिए डेवलपर खाता बनाना

निजी खाता बनाते समय, आपको यह जानकारी देनी होगी:

  • डेवलपर का नाम; जो आपके कानूनी नाम से अलग हो सकता है
  • कानूनी नाम 
  • कानूनी पता 
  • संपर्क करने के लिए ईमेल पता 
  • संपर्क करने के लिए फ़ोन नंबर 
  • डेवलपर का ईमेल पता 
  • डेवलपर की वेबसाइट

बतौर डेवलपर चुना गया नाम, Google Play पर दिखेगा. इसे कभी भी बदला जा सकता है. 

आपका कानूनी नाम और पता, उस Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से लिया जाएगा जिसे आपने खाता बनाते समय, अपने डेवलपर खाते से लिंक किया था. पहचान से जुड़ी जानकारी को Google Play पर पब्लिश करने से पहले, आपको उसकी पुष्टि करनी होगी. डेवलपर के तौर पर अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google आपके कानूनी नाम, देश (आपके कानूनी पते के हिसाब से), और डेवलपर खाते से जुड़े ईमेल पते को Google Play पर दिखाएगा. अगर आपने Google Play से कमाई करने का विकल्प चुना है, तो Google आपका पूरा पता दिखाएगा.

डेवलपर के ईमेल पते, आपसे संपर्क करने के लिए मौजूद ईमेल पते, और फ़ोन नंबर की पुष्टि, एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड के ज़रिए करनी होगी. साथ ही, जब तक आपका डेवलपर खाता चालू रहेगा, तब तक आपको इन्हें भी चालू रखना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, नीचे दिए गए सबसे सही तरीके सेक्शन पर जाएं.

किसी संगठन के लिए डेवलपर खाता बनाना

संगठन का खाता बनाते समय, आपको यह जानकारी देनी होगी:

  • डेवलपर का नाम; यह संगठन के कानूनी नाम से अलग हो सकता है
  • संगठन की लिंक की गई Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के हिसाब से:
    • डीयूएनएस नंबर 
    • संगठन का नाम 
    • संगठन का पता
  • संगठन का फ़ोन नंबर
  • संगठन की वेबसाइट
  • संपर्क नाम
  • संपर्क करने के लिए ईमेल पता 
  • संपर्क करने के लिए फ़ोन नंबर
  • डेवलपर का ईमेल पता
  • डेवलपर का फ़ोन नंबर

बतौर डेवलपर चुना गया नाम, Google Play पर दिखेगा. इसे कभी भी बदला जा सकता है. 

आपके संगठन का नाम और पता, उस Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से लिया जाता है जिसे आपने खाता बनाते समय, अपने डेवलपर खाते से लिंक किया था. पहचान से जुड़ी जानकारी को Google Play पर पब्लिश करने से पहले, आपको उसकी पुष्टि करनी होगी. डेवलपर के तौर पर अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Play पर पारदर्शिता बढ़ाने और उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए, Google आपके कानूनी नाम, कानूनी पते, डेवलपर के ईमेल पते, और डेवलपर के फ़ोन नंबर को Google Play पर दिखाएगा. 

डेवलपर के ईमेल पते, डेवलपर के फ़ोन नंबर, आपसे संपर्क करने के लिए मौजूद ईमेल पते, और आपके फ़ोन नंबर की पुष्टि, एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड के ज़रिए करनी होगी. साथ ही, जब तक आपका डेवलपर खाता चालू रहेगा, तब तक आपको इन्हें भी चालू रखना होगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, नीचे दिए गए सबसे सही तरीके सेक्शन पर जाएं.

डीयूएनएस नंबर क्या होता है और यह मुझे कैसे मिल सकता है?

डीयूएनएस नंबर, नौ अंकों वाला एक यूनीक आइडेंटिफ़ायर होता है. इसे Dun & Bradstreet उपलब्ध कराता है. दुनिया भर में, इस नंबर के इस्तेमाल से ज़्यादातर कारोबार की पुष्टि की जाती है. Dun & Bradstreet की मदद से, यह पता लगाया जा सकता है कि आपके संगठन के पास डीयूएनएस नंबर पहले से है या नहीं. डीयूएनएस नंबर पहले से न होने पर, बिना कोई शुल्क दिए नए नंबर के लिए अनुरोध किया जा सकता है. कारोबार करने के लिए, पहले से ही कई संगठनों के पास डीयूएनएस नंबर होता है. नए नंबर के लिए आवेदन करने से पहले, यह देख लें कि आपके संगठन के पास पहले से ही डीयूएनएस नंबर है या नहीं. इस नंबर को Dun & Bradstreet की वेबसाइट पर खोजा जा सकता है. डीयूएनएस नंबर के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा करें.

बड़े संगठनों में, संगठन की अलग-अलग इकाइयों के लिए कई डीयूएनएस नंबर हो सकते हैं. इसलिए, आपको यह पक्का करना होगा कि डेवलपर खाते को बनाने के लिए, उसी संगठन की जानकारी का इस्तेमाल किया जाए जिसे अपने डेवलपर खाते से जोड़ना है.

अगर आपके पास डीयूएनएस नंबर नहीं है, तो Dun & Bradstreet पर जाकर आवेदन करें. इस प्रक्रिया में 30 दिन लग सकते हैं. इसलिए, आपको पहले से ही प्लान बना लेना चाहिए. डीयूएनएस नंबर के बिना, किसी भी संगठन के लिए डेवलपर खाता नहीं बनाया जा सकता.

अगर मुझे डीयूएनएस नंबर नहीं मिला, तो क्या होगा?

अगर आप किसी ऐसे इलाके में हैं जहां Dun & Bradstreet की सेवा उपलब्ध नहीं है, तो किसी अन्य तरीके से अपने संगठन की पहचान की पुष्टि कराने के लिए, हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

उन संगठनों को ही डेवलपर खाता बनाने के लिए अन्य तरीके का इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा जिन्हें डीयूएनएस नंबर नहीं मिल पा रहा. अधूरे जवाबों वाले अनुरोधों पर विचार नहीं किया जाएगा. अगर संगठन के खातों के लिए डीयूएनएस नंबर उपलब्ध नहीं कराया जाता, तो इसके लिए हम न तो कोई छूट देंगे और न ही इसे उपलब्ध कराने की तय सीमा को बढ़ाएंगे. डेवलपर खाता बनाने से पहले ही, आपको इस शर्त को पूरा करने की तैयारी करनी होगी.

ध्यान दें: अगर आपको डीयूएनएस नंबर के बिना ही अपना Google Play डेवलपर खाता बनाना है, तो ऐसा करने से पहले हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

लिंक की गई Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल

Play Console डेवलपर खाता बनाते समय ही उसे Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से लिंक कर दिया जाता है. Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल, डेवलपर के तौर पर आपकी असल पहचान को दिखाती है. इस पेमेंट प्रोफ़ाइल में आपका कानूनी नाम और पता होता है. आपको इसे अप-टू-डेट रखना चाहिए, ताकि आपका डेवलपर खाता भी अच्छी स्थिति में रहे.

अगर आपने Google Play पर कमाई करने का फ़ैसला लिया है, तो आपको व्यापारी खाता बनाना होगा. पेमेंट पाने के लिए, आपको एक पेमेंट्स प्रोफ़ाइल कॉन्फ़िगर करनी होगी. इसके लिए, उस पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे आपने डेवलपर खाता बनाया है या किसी अन्य पेमेंट प्रोफ़ाइल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

डेवलपर की पहचान की पुष्टि करने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

डेवलपर खातों के लिए, संपर्क जानकारी से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

Play Console के सभी नए डेवलपर खातों में, पुष्टि की जा चुकी संपर्क जानकारी मौजूद होनी चाहिए. Google Play, नए डेवलपर से दो तरह की संपर्क जानकारी इकट्ठा करता है और उसकी पुष्टि करता है:

  • फ़ोन नंबर और ईमेल पता. इस जानकारी का इस्तेमाल Google, आपके डेवलपर खाते के बारे में आपसे संपर्क करने के लिए करता है. यह जानकारी, Google Play पर उपयोगकर्ताओं को नहीं दिखाई जाती
  • अलग-अलग तरह के डेवलपर खातों के लिए, डेवलपर की संपर्क जानकारी भी अलग होती है. Google, इस जानकारी को Google Play पर दिखाता है. इससे, उपयोगकर्ताओं को डेवलपर से उनके प्रॉडक्ट और सेवाओं के बारे में संपर्क करने में मदद मिलती है.

अलग-अलग तरह के डेवलपर खातों के हिसाब से ही, डेवलपर की संपर्क जानकारी इकट्ठा की जाती है और Google Play पर दिखाई जाती है. निजी डेवलपर खातों के लिए, डेवलपर का ईमेल पता देना और उसकी पुष्टि करना ज़रूरी है. वहीं, संगठनों वाले खातों के लिए डेवलपर के ईमेल पते के साथ-साथ फ़ोन नंबर भी देना होगा और उनकी पुष्टि करनी होगी. डेवलपर खाते के रजिस्ट्रेशन फ़्लो के दौरान, एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड के ज़रिए संपर्क की सभी जानकारी की पुष्टि की जाती है. पुष्टि करने के इन तरीकों से, यह पक्का किया जाता है कि आपने जो संपर्क जानकारी हमें दी है वह सही और अप-टू-डेट है. 

Google Play की ओर से इकट्ठा की गई संपर्क जानकारी और डेवलपर की संपर्क जानकारी के अलावा, हम आपके संगठन का फ़ोन नंबर भी मांगते हैं. यह वही फ़ोन नंबर होना चाहिए जिसके बारे में उम्मीद की जाती है कि वेब पर या पब्लिक रजिस्ट्री, जैसे कि Dun & Bradstreet पर आपके संगठन को खोजते समय वह उपयोगकर्ता को दिखे. इसलिए, यह नंबर उस संपर्क जानकारी से अलग हो सकता है जो आपने अपने Google Play डेवलपर खाते के लिए दी है. इसका इस्तेमाल, डेवलपर के तौर पर आपकी पहचान की जानकारी की पुष्टि करने के लिए किया जाता है.

संपर्क जानकारी से जुड़े सबसे सही तरीके

नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा करके, अपनी संपर्क जानकारी (यह जानकारी Google Play पर लोगों को नहीं दिखती है) और डेवलपर की संपर्क जानकारी (यह जानकारी Google Play में उपयोगकर्ताओं को दिखाई जाती है) को मैनेज करने के सबसे सही तरीके जानें.

संपर्क जानकारी से जुड़े सबसे सही तरीके (Google Play पर नहीं दिखाए जाते)
  • पक्का करें कि आपकी संपर्क जानकारी अप-टू-डेट हो, क्योंकि इसकी मदद से ही Google आपको डेवलपर खाते के बारे में अहम जानकारी उपलब्ध कराएगा. साथ ही, यह भी पक्का करें कि डेवलपर की संपर्क जानकारी सही हो, ताकि उपयोगकर्ता आपसे संपर्क कर सकें. 
  • यह देखने के लिए कि खाता चालू है या नहीं, हम खाते के मालिक की दी हुई जानकारी का इस्तेमाल करके, कभी-कभी उन्हें ईमेल या कॉल कर सकते हैं. इसलिए, ज़रूरी है कि दी गई जानकारी सही हो.
  • हमारा सुझाव है कि Google Play डेवलपर खाता बनाते समय आपने जिस ईमेल पते का इस्तेमाल किया था उसके बजाय किसी अन्य ईमेल पते का इस्तेमाल करें. खास तौर पर तब, जब आपके डेवलपर खाते को कई लोग इस्तेमाल करते हैं या इसे किसी संगठन या कारोबार के लिए बनाया गया हो. आपके पास एक ऐसा खास इनबॉक्स सेट अप करने का विकल्प भी है जिसे अन्य लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है. इस सुविधा का इस्तेमाल करने से, आपकी टीम या संगठन के कुछ चुने गए लोग इन ज़रूरी मैसेज को ऐक्सेस कर पाएंगे.
  • किसी संगठन से जुड़े या कारोबारी खाते से संपर्क करने के लिए दिया गया ईमेल पता, सामान्य या निजी ईमेल पता नहीं होना चाहिए. पक्का करें कि आप अपने संगठन से जुड़े ईमेल पते का ही इस्तेमाल करें.
डेवलपर की संपर्क जानकारी से जुड़े सबसे सही तरीके (Google Play पर दिखाए जाते हैं)
  • अगर आपके पास संगठन का खाता है, तो पक्का करें कि आपने डेवलपर का ईमेल पता और डेवलपर का फ़ोन नंबर उपलब्ध कराया हो. आपके संगठन से जुड़े किसी व्यक्ति या आपकी ओर से इस जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि उपयोगकर्ताओं की क्वेरी का जवाब दिया जा सके. पक्का करें कि आप अपने संगठन से जुड़े ईमेल पते का ही इस्तेमाल करें. अगर उपयोगकर्ता आपसे संपर्क नहीं कर पाते हैं, तो हो सकता है कि Google आपके ऐप्लिकेशन को Google Play से हटा दे.
  • किसी संगठन के लिए डेवलपर के ईमेल पते के तौर पर, सामान्य या निजी ईमेल पता इस्तेमाल न करें.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1627481068860784889
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false