जुआ खेलने की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन से आम तौर पर होने वाले उल्लंघन

Google Play, असली पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेलने की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन, असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले जुए से जुड़े विज्ञापन, गेम की तरह इनाम ऑफ़र करने वाले लॉयल्टी प्रोग्राम, और डेली फ़ैंटेसी स्पोर्ट वाले ऐप्लिकेशन पब्लिश करने की अनुमति देता है. हालांकि, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने पर ही यह अनुमति दी जाती है. यह ज़रूरी है कि ये ऐप्लिकेशन, Google Play की सभी नीतियों का पालन करें. इनमें असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले जुए, गेम, और प्रतियोगिताओं से जुड़ी नीति और जुआ खेलने की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन के लिए देश/इलाके से जुड़ी अनुमतियां भी शामिल हैं.

इन ऐप्लिकेशन की समीक्षा करते समय आने वाली सबसे सामान्य समस्याओं के उदाहरण यहां दिए गए हैं. इन समस्याओं और हमारी नीतियों को देखकर यह पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन, इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करता हो.

पब्लिश करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी न करना

जुआ खेलने की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन को समीक्षा के लिए सबमिट करने से पहले, पक्का करें कि वह सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो. आपके पास हर उस देश या राज्य/इलाके के लिए जुए का एक मान्य लाइसेंस होना चाहिए जहां ऐप्लिकेशन को उपलब्ध कराया जाता है. दोबारा जांचकर, यह पक्का कर लें कि आपने जुआ वाले कॉन्टेंट के आवेदन फ़ॉर्म में सही जानकारी भरी हो. इसके अलावा, पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन को AO (सिर्फ़ वयस्कों के लिए) के तौर पर रेट किया गया हो या IARC से बराबर रेटिंग मिली हो.

जुए का गलत लाइसेंस

यह ज़रूरी है कि आपके ऐप्लिकेशन में जिस तरह का जुए का खेल ऑफ़र किया जा रहा है, आपके लाइसेंस में उसकी अनुमति दी गई हो. जिस तरह के जुए की अनुमति आपके लाइसेंस में नहीं है उनसे जुड़ा कोई भी प्रॉडक्ट ऑफ़र न करें.

गलत जियो-गेटिंग

यह ज़रूरी है कि आपका ऐप्लिकेशन, उसमें मौजूद कॉन्टेंट के फ़ंक्शन को सही तरीके से जियो-गेट करे. असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले जुए, गेम, और प्रतियोगिताओं से जुड़ी नीति के मुताबिक, डेवलपर को जुआ वाले कॉन्टेंट के लिए मिले लाइसेंस में जिन देशों और इलाकों में, असली पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेलने की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने की अनुमति नहीं है वहां इन सभी ऐप्लिकेशन के ऐक्सेस और इस्तेमाल पर रोक लगानी होगी. अलग-अलग देशों/इलाकों में जुआ खेलने की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने की अनुमति से जुड़ी Play की नीति देखें. इसका मतलब यह है कि मौजूदा खातों से शायद उन देशों में ऐप्लिकेशन को ऑपरेट न किया जा सके जहां इस नीति और जुआ वाले कॉन्टेंट के आवेदन फ़ॉर्म में मौजूद, Google Play के जुए से जुड़े नियमों और शर्तों के मुताबिक, इस तरह के ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने की अनुमति नहीं है. साथ ही, इन देशों/इलाकों में नए खातों से इन ऐप्लिकेशन में साइन अप करने पर रोक भी लगानी होगी.

उम्र से जुड़ी पाबंदी का न होना

यह ज़रूरी है कि नाबालिग उपयोगकर्ताओं को जुआ खेलने वाले ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने की अनुमति न दी जाए. पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन में उम्र से जुड़ी ज़रूरी पाबंदी लगाई गई हो, ताकि नाबालिग उपयोगकर्ता न तो आपके ऐप्लिकेशन के लिए रजिस्टर कर पाएं और न ही उसे इस्तेमाल कर पाएं.

जुए से जुड़े जोखिम और सावधानियों की जानकारी वाले लेख का लिंक न होना

यह ज़रूरी है कि जुआ खेलने की सुविधा देने वाले उन ऐप्लिकेशन में जुए से जुड़े जोखिम और सावधानियों के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी दिखाई जाए जिन्हें Google Play पर बेचा जाता है. इन ऐप्लिकेशन के अंदर जुए से जुड़े जोखिम और सावधानियों की जानकारी वाले किसी लेख का लिंक भी उपलब्ध कराना होगा, जो उपयोगकर्ताओं को किसी बाहरी वेबसाइट, ऐप्लिकेशन या पेज पर ले जाए.

उदाहरण के लिए, यहां दिए गए टेक्स्ट में बदलाव किया जा सकता है और इसमें किसी देश के हिसाब से, ज़िम्मेदार तरीके से जुआ खेलने में मदद करने वाले संसाधनों का इस्तेमाल किया जा सकता है: "यह, असली पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेलने की सुविधा देने वाला ऐप्लिकेशन है. कृपया ज़िम्मेदार तरीके से जुआ खेलें और उतना ही दांव लगाएं जितना आपके बजट में है. जुए की लत छोड़ने में मदद पाने के लिए, (ज़िम्मेदार तरीके से जुआ खेलने में मदद करने वाले संसाधन) से (फ़ोन नंबर) पर संपर्क करें या (वेबसाइट) पर जाएं."

आम तौर पर, ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे सही तरीका यह है कि आप ऐप्लिकेशन के फ़ुटर में, जुए से जुड़े जोखिम और सावधानियों की जानकारी दें. इसके अलावा, यह जानकारी ऐप्लिकेशन के सबसे ऊपर वाले मेन्यू में, लाइन आइटम के तौर पर भी दी जा सकती है.

ऐप्लिकेशन को गलती से टेस्ट ट्रैक पर पब्लिश कर दिया

आपके ऐप्लिकेशन की सही तरीके से समीक्षा की जाए, इसके लिए ज़रूरी है कि इसे टेस्ट ट्रैक के बजाय, प्रोडक्शन ट्रैक पर पब्लिश किया जाए. असली पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेलने की सुविधा देने वाले अपने ऐप्लिकेशन के सभी बंडल या APKs, पहले प्रोडक्शन ट्रैक पर ज़रूर अपलोड करें. इसके बाद, उन्हें समीक्षा के लिए सबमिट करें.

ऐप्लिकेशन का सही से काम नहीं करना

यह ज़रूरी है कि ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ताओं को कम से कम, बुनियादी फ़ंक्शन और बेहतर अनुभव मिले. ऐसा ऐप्लिकेशन पब्लिश नहीं किया जा सकता जो लोड नहीं होता, अधूरा दिखता है या जिस पर विज्ञापन में बताया गया फ़ंक्शन काम नहीं करता. ज़रूरी है कि समीक्षा के लिए ऐसा ऐप्लिकेशन सबमिट करें जो नीति के मुताबिक हो और पूरी तरह काम करता हो. इसके बाद ही, आपके सबमिट किए गए ऐप्लिकेशन को मंज़ूरी मिलेगी.

ऐप्लिकेशन का उपयोगकर्ता रेटिंग, समीक्षाओं, और इंस्टॉल करने से जुड़ी नीति के मुताबिक न होना

उपयोगकर्ता रेटिंग, समीक्षाएं, और इंस्टॉल करने से जुड़ी नीति देखना न भूलें. स्टोर पेज पर मौजूद, आपके ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में ऐसी जानकारी शामिल नहीं होनी चाहिए जिससे उपयोगकर्ता को यह लगे कि ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने पर फ़ायदे मिलेंगे. जिन ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज में ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए पैसों के बराबर ऑफ़र दिए जाते हैं वे हमारी उपयोगकर्ता, रेटिंग, समीक्षाओं, और इंस्टॉल करने से जुड़ी नीति का उल्लंघन करते हैं.

डेवलपर को ऐप्लिकेशन के टाइटल, आइकॉन या डेवलपर के नाम में ऐसा कोई भी टेक्स्ट या इमेज नहीं जोड़ना चाहिए जिससे स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस या रैंकिंग दिखती हो या फिर ऐसा लगे कि Google Play के मौजूदा कार्यक्रमों से ऐप्लिकेशन का कोई संबंध है.

ऐप्लिकेशन का पेमेंट पॉलिसी के मुताबिक न होना

पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट, पेमेंट से जुड़ी नीति के मुताबिक हो. ऐप्लिकेशन, पैसे चुकाकर Google Play से डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन या Google Play इन-ऐप बिलिंग का इस्तेमाल करके खरीदे जाने वाले ऐप्लिकेशन के तौर पर मौजूद नहीं होना चाहिए.

मौजूदा ऐप्लिकेशन को असली पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेलने की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन के तौर पर ऑफ़र नहीं किया जा सकता

ऐप्लिकेशन को पहले सिर्फ़ वयस्कों के लिए या उसके बराबर की किसी दूसरी रेटिंग से कम रेटिंग के साथ पब्लिश किया गया था. उसके बाद अपडेट करके, उसमें असली पैसे दांव पर लगाकर खेले जाने वाले जुए की सुविधाएं शामिल कर दी गईं.

उपयोगकर्ता, Google Play से किसी ऐप्लिकेशन को जितनी चाहे उतनी बार इंस्टॉल कर सकते हैं और मौजूदा उपयोगकर्ताओं को इन ऐप्लिकेशन के अपडेट मिलेंगे. इसलिए, आपको असली पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेलने की सुविधा देने वाले अपने ऐप्लिकेशन के बंडल या APK को नए ऐप्लिकेशन के तौर पर और नए पैकेज नाम के साथ अपलोड करना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16567843777159534376
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false