साइन इन करना और अपने एसडीके पर दावा करना

इस पेज में, SDK टूल की सेवा देने वाले उन ऐप्लिकेशन डेवलपर या कंपनियों के लिए सहायता कॉन्टेंट दिया गया है जो Google Play SDK Console का इस्तेमाल करती हैं.

अगर आप ऐप्लिकेशन डेवलपर हैं और आपको Google Play Console का सहायता कॉन्टेंट ढूंढना है, तो खोज बार का इस्तेमाल करें या होम पेज पर वापस जाएं.

Google Play SDK Console की मदद से, Play Console, Play एसडीके इंडेक्स, और Android Studio में डेवलपर तक पहुंचा जा सकता है. साथ ही, उनसे अपने एसडीके के बारे में अहम जानकारी हासिल की जा सकती है.

  • उन डेवलपर को अपने एसडीके के बारे में अहम जानकारी दें जो इनका इस्तेमाल करते हैं. अगर कोई एसडीके वर्शन पुराना है, तो उसके बारे में बताएं. इसके अलावा, अगर उसमें कोई समस्या है, तो उसकी भी जानकारी दें.
  • एसडीके से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए, क्रैश और एएनआर रिपोर्ट देखें. ऐप्लिकेशन डेवलपर से, फ़ुल स्टैक ट्रेस पाएं. साथ ही, समस्या की वजह और उसे रोकने का तरीका समझने में डेवलपर की मदद करने के लिए, नोट जोड़ें. अपने एसडीके में सुरक्षा से जुड़े उन जोखिमों और समस्याओं के बारे में सतर्क रहें जिनकी वजह से, ऐप्लिकेशन से Google Play Developer Program की नीतियों का उल्लंघन हो सकता हो.
  • Google Play से उपलब्ध कराए गए अपने हर ऐप्लिकेशन के लिए, एसडीके की एग्रीगेट की गई मेट्रिक देखें और उनका विश्लेषण करें. हर ऐप्लिकेशन कैटगरी के हिसाब से, अलग-अलग डाइमेंशन और बाज़ार में ऐप्लिकेशन की हिस्सेदारी को ध्यान में रखते हुए, ऐप्लिकेशन को अपनाने से जुड़े रुझानों और डिवाइसों में इंस्टॉल ऐप्लिकेशन के अनुपात पर नज़र बनाए रखें.

SDK Console में साइन इन करने के लिए, किसी मौजूदा Google खाते का इस्तेमाल करें या नया Google खाता बनाएं. अगर Google Workspace खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो पक्का करें कि आपके एडमिन ने Google Play का ऐक्सेस चालू किया हो. साइन इन करने के लिए, आपके पास अपना Google खाता होना ज़रूरी है. Google Groups में इस्तेमाल किए जा रहे ईमेल पते से साइन इन नहीं किया जा सकता.

साइन इन करने के बाद, आपके पास अन्य उपयोगकर्ताओं को उनके Google खाते पर न्योता भेजने का विकल्प होता है. साथ ही, हर उपयोगकर्ता को दी जाने वाली अनुमतियों को मैनेज किया जा सकता है.

SDK Console खाता बनाना और अपने पहले एसडीके पर दावा करना

SDK Console का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, आपको अपने मालिकाना हक वाले एसडीके के लिए, Maven आईडी डालना होगा. इस एसडीके को SDK Console की ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. साथ ही, आपको एसडीके के मालिकाना हक की पुष्टि करनी होगी. इसके लिए, पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल होने वाली फ़ाइल के साथ-साथ, एसडीके का एक नया वर्शन पब्लिश करना होगा.

  1. SDK Console में साइन इन करें.
  2. SDK Console में उस एसडीके का Maven आईडी डालें जिसका आपके पास मालिकाना हक है और जिस पर आपको दावा करना है. आपको यह विकल्प भी मिलता है कि आप बाद में और एसडीके जोड़ सकें.
  • ध्यान दें: Maven आईडी एक आइडेंटिफ़ायर होता है. ऐप्लिकेशन डेवलपर इसका इस्तेमाल, Maven रिपॉज़िटरी से 'डिपेंडेंसी' डाउनलोड करने के लिए करते हैं. यह ग्रुप आईडी और आर्टफ़ैक्ट आईडी से मिलकर बना होता है. भ्रम की स्थिति से बचने के लिए, इन दोनों के बीच कोलन का निशान (":") लगाया जाता है. उदाहरण के लिए, "com.example.foo:bar."
  1. ज़रूरी शर्तें देखें को चुनें. ज़्यादा जानकारी के लिए, SDK Console में एसडीके के इस्तेमाल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें देखें.
  2. अगर आपका एसडीके ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो आगे बढ़ें को चुनें. इसके बाद, अपने एसडीके के मालिकाना हक की पुष्टि करें पर जाएं.
  3. एसडीके के मालिकाना हक की पुष्टि हो जाने के बाद, आगे बढ़ें को चुनें. इसके बाद, उस डेवलपर की जानकारी डालें जिसके लिए आपको खाता बनाना है:
  • डेवलपर का सार्वजनिक नाम: आम तौर पर, यह आपके संगठन का नाम होता है. इससे पता चलता है कि Google Play पर डेवलपर का नाम कैसे दिखेगा.
  • ईमेल पता: हम आपसे संपर्क करने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे. यह ईमेल पता, आपके Google खाते से जुड़े ईमेल पते से अलग हो सकता है. यह Google Play पर लोगों को नहीं दिखेगा.
  • फ़ोन नंबर: हम आपके खाते की जानकारी भेजने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे. यह Google Play पर लोगों को नहीं दिखेगा.
  1. आगे बढ़ें को चुनें. इसके बाद, Google Play SDK Console की सेवा की शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें, फिर खाता बनाएं को चुनें.
  2. एसडीके पर दावा करने की प्रोसेस पूरी करें. इसके लिए, एसडीके की जानकारी जोड़ें को चुनें और यह जानकारी जोड़ें:
  • नाम: Google Play पर हर जगह आपके एसडीके का यही नाम दिखेगा.
  • ब्यौरा: अपने एसडीके के बारे में कम शब्दों में ब्यौरा दें और बताएं कि यह कैसे काम करता है.
  • आइकॉन: Google Play पर अपने एसडीके को दिखाने के लिए कोई आइकॉन जोड़ें. आइकॉन इन ज़रूरी शर्तों के मुताबिक होने चाहिए:
    • JPG या 32-बिट PNG (पारदर्शी न हो)
    • 512 पिक्सल x 512 पिक्सल
    • साइज़ 1 एमबी तक हो
  • कैटगरी: अपने एसडीके के लिए सबसे सही कैटगरी चुनें. एक से ज़्यादा कैटगरी चुनी जा सकती हैं.
  • दस्तावेज़ का यूआरएल: अपने एसडीके के दस्तावेज़ का लिंक जोड़ें.
  • निजता नीति का यूआरएल: अपने एसडीके की निजता नीति का लिंक जोड़ें.
  • डेटा की सुरक्षा वाले सेक्शन से जुड़े दिशा-निर्देश: आपने एसडीके के लिए, ग्राहकों को Google Play पर मौजूद डेटा की सुरक्षा वाले सेक्शन से जुड़े जो दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए हैं उनमें से किसी एक के लिए पूरी जानकारी वाला लिंक जोड़ें. अगर आपने अब तक यह दस्तावेज़ तैयार नहीं किया है, तो एसडीके के लिए विकल्प के तौर पर उपलब्ध इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अन्य एसडीके पर दावा करना

अन्य एसडीके पर दावा करने के लिए, आपको मालिकाना हक की पुष्टि करनी होगी और हर एसडीके के लिए जानकारी जोड़नी होगी:

  1. SDK Console में साइन इन करें और बाएं मेन्यू में जाकर, एसडीके चुनें.
  2. एसडीके जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. आपके पास जिस एसडीके का मालिकाना हक है और जिस पर आपको दावा करना है उसका Maven आईडी, SDK Console में डालें.
    • ​​ध्यान दें: Maven आईडी एक आइडेंटिफ़ायर होता है. ऐप्लिकेशन डेवलपर इसका इस्तेमाल, Maven रिपॉज़िटरी से 'डिपेंडेंसी' डाउनलोड करने के लिए करते हैं. यह ग्रुप आईडी और आर्टफ़ैक्ट आईडी से मिलकर बना होता है. भ्रम की स्थिति से बचने के लिए, इन दोनों के बीच कोलन का निशान (":") से लगाया जाता है. उदाहरण के लिए, "com.example.foo:bar." आपको सिर्फ़ एक बार उस डोमेन के तहत आने वाले सभी एसडीके के लिए, ग्रुप आईडी के डोमेन (पिछले उदाहरण में बताए गए "example.com") के मालिकाना हक की पुष्टि करनी होगी.
  4. ज़रूरी शर्तें देखें को चुनें. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, SDK Console में एसडीके के इस्तेमाल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें देखें. यह एसडीके, एसडीके पेज पर मौजूद दावा करने की प्रोसेस पूरी करें सेक्शन में दिखेगा.
  5. मालिकाना हक की पुष्टि करें को चुनें. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एसडीके के मालिकाना हक की पुष्टि करें देखें.
  6. एसडीके के मालिकाना हक की पुष्टि हो जाने के बाद, एसडीके की जानकारी जोड़ें को चुनें. इसके बाद, एसडीके के बारे में जानकारी देकर, दावा करने की प्रोसेस पूरी करें.
  • इसमें एसडीके की कैटगरी चुनना, आइकॉन अपलोड करना वगैरह शामिल हैं. ज़रूरत पड़ने पर, इस जानकारी में बदलाव किया जा सकता है.
  1. जिन एसडीके पर दावा करना है उनमें से हर एक के लिए, दूसरे से लेकर छठे चरण तक की प्रोसेस दोहराएं.

एसडीके पर दावा करने के बाद, उन एसडीके की पूरी सूची देखी जा सकती है जिन पर आपने दावा किया है. इसके लिए, एसडीके पेज पर जाकर, दावा किए गए एसडीके सेक्शन पर जाएं. किसी एसडीके पर क्लिक करके, उसके वर्शन की सूची देखी जा सकती है.

SDK Console में एसडीके के इस्तेमाल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

Google Play SDK Console में किसी एसडीके का इस्तेमाल सिर्फ़ तब किया जा सकता है, जब उसे एक ऐसे कैननिकल Maven रिपॉज़िटरी सोर्स से डिस्ट्रिब्यूट किया गया हो जिसकी हम पुष्टि कर सकते हैं.

आपका एसडीके ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं, यह पता करने के दौरान अगर आपको "इस एसडीके पर, SDK Console में दावा नहीं किया जा सकता" गड़बड़ी दिखती है, तो इसका मतलब है कि हम इस एसडीके के लिए, कैननिकल Maven रिपॉज़िटरी सोर्स का पता नहीं लगा सकते. रिपॉज़िटरी का यूआरएल देने के लिए, हमसे संपर्क करें.

अगर किसी निजी Maven रिपॉज़िटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो क्रेडेंशियल की जानकारी देने के लिए हमसे संपर्क करें.

अगर Maven के अलावा किसी दूसरे डिस्ट्रिब्यूशन चैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हमसे संपर्क करें और हमें बताएं कि एसडीके को कैसे डिस्ट्रिब्यूट किया जाता है.

एसडीके के मालिकाना हक की पुष्टि करना

एसडीके पर अपने मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए, आपको पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल होने वाली फ़ाइल अटैच करनी होगी. इसके बाद, एसडीके का अपडेट किया गया वर्शन रिलीज़ करना होगा.

  1. डाउनलोड करें विकल्प को चुनकर, एसडीके की पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल होने वाली फ़ाइल डाउनलोड करें. पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल होने वाली फ़ाइल, आपके SDK Console खाते के लिए यूनीक होती है. यह फ़ाइल उन सभी एसडीके के लिए एक जैसी होगी जिनकी पुष्टि खाते में की जाती है.
  2. डाउनलोड की गई फ़ाइल को अपने Android SDK के मुख्य फ़ोल्डर में अनज़िप करें. यह इस पाथ src/main/resources/meta-INF/[Your_SDK_NAME] में "verification.properties" नाम की फ़ाइल को एक्सट्रैक्ट कर देगा.
  3. अपना एसडीके बनाएं और पक्का करें कि पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल होने वाली फ़ाइल आपकी बाइनरी में शामिल है या नहीं.
  4. अपने एसडीके के इस नए वर्शन को रिपॉज़िटरी में पब्लिश करें. पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल होने वाली फ़ाइल को Maven के सार्वजनिक डेटा स्टोर करने की जगहों में पब्लिश किए गए एसडीके टूल में शामिल किया जा सकता है. साथ ही, आने वाले समय में एसडीके की रिलीज़ में, इसका मौजूद होना ज़रूरी नहीं है.
  5. इस चरण को छोड़ा जा सकता है और बाद में इस पर वापस आया जा सकता है. मालिकाना हक की पुष्टि हो जाने के बाद, हम आपसे ईमेल के ज़रिए संपर्क करेंगे. इस प्रोसेस में 14 दिन लग सकते हैं.

ऐसा भी हो सकता है कि हमने आपके एसडीके के लिए, गलत कैननिकल रिपॉज़िटरी चुना हो. अगर आपको कैननिकल Maven रिपॉज़िटरी की जानकारी को अपडेट या सही करना है, तो हमसे संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1074916129091377523
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false