आपके पास Play Console में खातों का ग्रुप बनाने का विकल्प है. इससे हमें आपसे जुड़े डेवलपर खातों की जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी.
खातों के ग्रुप को समझना
खातों के ग्रुप से हमें यह समझने में मदद मिलती है कि आप किन डेवलपर खातों से जुड़े हुए हैं. Play Console में यह जानकारी देने से हम पक्का कर पाते हैं कि आपको पहले 10 लाख डॉलर की कमाई के लिए 15% सेवा शुल्क वाले टियर की सुविधा दी जानी चाहिए या नहीं. साथ ही, आने वाले समय में कई फ़ायदे देने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.
शब्दावली
खातों का ग्रुप सेट अप करने के दौरान आपको नीचे दिए गए कुछ शब्द दिखेंगे. अगर इस लेख में बड़े अक्षरों में लिखे कुछ ऐसे शब्द हैं जिनके बारे में नीचे नहीं बताया है, तो इनकी जानकारी आपको डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट (“डीडीए”) में मिल जाएगी.
- खातों का ग्रुप: Play Console में वह खाता जिससे आपके सभी असोसिएटेड डेवलपर अकाउंट (एडीए) जुड़े हैं.
- सहयोगी इकाई: कोई भी इकाई, जो सीधे तौर पर या किसी दूसरे तरीके से आपको कंट्रोल करती हो, आपके कंट्रोल में हो या जिसे कोई दूसरी इकाई आपके साथ मिलकर कंट्रोल कर रही हो.
- किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते (एडीए):
- वे सभी डेवलपर खाते जिनका मालिकाना हक आपके पास है;
- आपके नियंत्रण वाली कंपनी के मालिकाना हक वाला डेवलपर खाता जिससे कोई ऐसा प्रॉडक्ट पब्लिश किया जाता है जिसकी ब्रैंड सुविधाएं आपकी ब्रैंड सुविधाओं के बराबर या उससे मिलती-जुलती हों;
- अगर आपको और आपकी सहयोगी इकाई, दोनों के मालिकाना हक वाली कोई इकाई Play Console पर डेवलपर नहीं है:
- आपकी सहयोगी इकाई के मालिकाना हक वाला कोई डेवलपर खाता जिससे कोई ऐसा प्रॉडक्ट पब्लिश किया जाता है जिसकी ब्रैंड सुविधाएं आपकी ब्रैंड सुविधाओं के बराबर या उससे मिलती-जुलती हों. (ध्यान दें: ये डेवलपर खाते आपके एडीए या आपसे जुड़े एडीए माने जाएंगे, लेकिन दोनों नहीं.)
- नियंत्रण: किसी कानूनी इकाई में वोट देने के अधिकारों या मालिकाना हकों पर 50% या ज़्यादा का हक रखना.
- मुख्य डेवलपर खाता: वह एडीए जिसे खातों के ग्रुप के लिए एडमिन बनाया गया हो.
- मुख्य डेवलपर खाते का मालिक: वह डेवलपर जिसने Play Console में मुख्य डेवलपर खाता रजिस्टर किया था.
- नियंत्रण वाली कंपनी: वे कानूनी इकाइयां जिनका कंट्रोल आपके पास है.
प्रोसेस की खास जानकारी: खातों का ग्रुप बनाना
Play Console में 7 जून, 2021 से किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते वाले नए पेज पर जाकर, अपने संगठन के पूरे कानूनी नाम का इस्तेमाल करके खातों का एक ग्रुप बनाया जा सकता है, जैसे कि Google LLC. खातों का ग्रुप बनाने के बाद, उसमें अन्य Play Console डेवलपर खाते जोड़े जा सकेंगे. ऐसा करने से, हमें यह पता चलेगा कि वे खाते आपसे जुड़े हैं.
खातों का ग्रुप बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया डेवलपर खाता, ग्रुप का मुख्य डेवलपर खाता बन जाएगा. इसका मतलब यह है कि जिसके पास मुख्य डेवलपर खाते का एडमिन का ऐक्सेस होगा वे सभी लोग खातों का ग्रुप मैनेज कर पाएंगे.
हर डेवलपर खाते का ऐक्सेस, अब भी उस डेवलपर खाते के एडमिन ही मैनेज करते हैं. ग्रुप के मुख्य डेवलपर खाता सहित किसी भी व्यक्ति को वित्तीय डेटा का ऐक्सेस, ग्रुप के अन्य खातों पर ऐप्लिकेशन प्रकाशित करने या अपडेट करने जैसी कोई भी अनुमति नहीं मिलती. ऐसा तब तक होता है, जब तक कि डेवलपर खाते का एडमिन साफ़ तौर पर उपयोगकर्ताओं को खाते में नहीं जोड़ता या उनके लिए अनुमतियों में बदलाव नहीं करता.
आपके एडीए के तौर पर रजिस्टर हर डेवलपर खाते को आपके खातों के ग्रुप से जोड़े जाने की सहमति देनी होगी. साथ ही, उन्हें मुख्य डेवलपर खाते के मालिक को उनकी जगह कार्रवाई करने की अनुमति भी देनी होगी. खातों का ग्रुप तब तक नहीं बनाया जा सकता, जब तक आपके सभी एडीए, खातों के ग्रुप में शामिल होने के लिए सहमति नहीं देते.
मुख्य डेवलपर खाते के मालिक के पास नीचे दी गई अनुमतियां होती हैं:
- खातों का ग्रुप और/या आपके एडीए मैनेज करना. इसमें किसी एडीए को जोड़ना, निकालना, और उसकी जानकारी देखना शामिल है;
- खातों के ग्रुप में शामिल सभी एडीए के लिए, 15% सेवा शुल्क वाले टियर की सुविधा और इससे संबंधित किसी भी मामले में नाम दर्ज करना
- खातों के ग्रुप में शामिल सभी एडीए के संपर्क के ईमेल पते देखना. ऐसा सिर्फ़ तब किया जा सकता है, जब वे आपके खातों के ग्रुप में शामिल होने की सहमति दे दें.
आपके मुख्य डेवलपर खाते के संपर्क के लिए दिए गए ईमेल पते और खातों के ग्रुप का नाम, उन सभी अन्य डेवलपर खातों पर दिखेगा जिन्हें आपने खातों के ग्रुप में जोड़ा है. आपके खातों का ग्रुप, Google Play पर उपयोगकर्ताओं को नहीं दिखाया जाएगा.
खातों के ग्रुप में वे सभी डेवलपर खाते शामिल होने चाहिए जो आपके एडीए के तौर पर शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हों. खातों के ग्रुप के स्टेटस को अप-टू-डेट रखने की ज़िम्मेदारी, मुख्य डेवलपर खाते के मालिक की है.
शुरू करने से पहले
खातों के ग्रुप बनाने और उन्हें मैनेज करने से पहले, आपको नीचे दी गई ज़रूरी बातें पता होनी चाहिए:
- खातों का ग्रुप बनाने के लिए, उसका नाम 15% सेवा शुल्क वाले टियर में दर्ज कराना ज़रूरी है.
- यह सुविधा सिर्फ़ उन डेवलपर के लिए उपलब्ध है जिनके पास पेमेंट्स प्रोफ़ाइल है. अगर आपके पास पेमेंट्स प्रोफ़ाइल नहीं है, तो आपको किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज का ऐक्सेस नहीं मिलेगा.
- कई डेवलपर, सिर्फ़ एक डेवलपर खाते के मालिक होते हैं. इसलिए, उनके पास एडीए नहीं होंगे. हालांकि, अगर आपके पास सिर्फ़ एक डेवलपर खाता है, तब भी आपको अपने खातों का ग्रुप बनाना होगा.
- किसी डेवलपर खाते को, एक समय में खातों के सिर्फ़ एक ग्रुप में शामिल किया जा सकता है. खातों के किसी एक ग्रुप में, पहले से शामिल डेवलपर खाते को दूसरे ग्रुप में शामिल किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, पहले उसे मौजूदा ग्रुप से हटाना होगा. इसके बाद, उसके लिए नया ग्रुप बनाया जा सकता है या उसे पहले से बने किसी ग्रुप में जोड़ा जा सकता है.
खातों का ग्रुप बनाना
Play Console में किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाकर, खातों का ग्रुप बनाया और सेट अप किया जा सकता है.
डेवलपर खातों का ग्रुप बनाने के लिए:
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- खातों का ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.
- खातों के ग्रुप का नाम डालें. इसके लिए, अपने कारोबार या संगठन का पूरा कानूनी नाम इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, Google LLC. अगर आपका खाता निजी इस्तेमाल के लिए है, तो डेवलपर के नाम का इस्तेमाल करें.
- खातों का ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.
खातों के ग्रुप का सेट अप पूरा करने के लिए, आपको हमें उन सभी डेवलपर खातों की जानकारी देनी होगी जिनसे आप जुड़े हुए हैं.
खातों का ग्रुप बनाने के बाद, हमें उन डेवलपर खातों की जानकारी दें जिनसे आप जुड़े हुए हैं. इनमें, वे एडीए (अगर आपके पास शब्दावली में दी गई "किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते" की परिभाषा के हिसाब से अन्य एडीए हैं) शामिल हैं जिन्हें मुख्य डेवलपर खाते के मालिक/एडमिन ने, खातों के आपके ग्रुप में जोड़ा है.
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- इस मैसेज "खातों के ग्रुप में डेवलपर खाते जोड़ें, ताकि हमें यह पता चल सके कि आप उन खातों से जुड़े हैं" के नीचे दिए गए शुरू करें पर क्लिक करें.
- "आपकी कानूनी इकाई के मालिकाना हक वाले डेवलपर खाते" सेक्शन में, यह बताने के लिए हां चुनें कि आप सभी डेवलपर खातों के मालिक हैं. अगर आप किसी दूसरे डेवलपर खाते के मालिक नहीं हैं, तो नहीं चुनें.
- अगर आपने पिछले चरण में हां चुना है, तो एडीए जोड़ने के लिए उनके डेवलपर खाते का आईडी या उनके किसी ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम इस्तेमाल करें.
- सलाह: डेवलपर खातों के आईडी की सूची, Play Console के खाते की जानकारी पेज पर देखी जा सकती है. Play Console में सभी ऐप्लिकेशन पेज पर जाकर, पैकेज के नाम देखे जा सकते हैं. ये ऐप्लिकेशन के नाम के ठीक नीचे दिखते हैं.
- अगर किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते के ज़रिए, ऐसे ऐप्लिकेशन पब्लिश किए जाते हैं जिनमें आपके डेवलपर खाते के ऐप्लिकेशन जैसी या उनसे मिलती-जुलती ब्रैंड सुविधाओं का (शब्दावली में दी गई "किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते" की परिभाषा के हिसाब से) इस्तेमाल किया जा रहा है, तो "एक जैसी ब्रैंड सुविधाओं वाले डेवलपर खाते" सेक्शन में हां चुनें. अगर ऐसा नहीं किया जा रहा है, तो नहीं चुनें.
- अगर आपने पिछले चरण में हां चुना है, तो उन खातों को जोड़ने के लिए उनके डेवलपर खाते का आईडी या उनके किसी ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम इस्तेमाल करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
सेव करने के बाद, आपके जोड़े गए डेवलपर खातों के एडमिन को Play Console के इनबॉक्स में एक मैसेज भेजा जाएगा. इस मैसेज में, उनसे आपका अनुरोध स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए कहा जाएगा. जब वे आपके अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार कर लेंगे, तो आपके Play Console के इनबॉक्स में एक मैसेज भेजा जाएगा. अगर आपका अनुरोध स्वीकार कर लिया जाता है, तो वे खातों के ग्रुप में शामिल हो जाएंगे. आप जब चाहें, तब किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाकर, "आपके भेजे गए अनुरोध" सेक्शन में, उन सभी अनुरोधों की स्थिति देखें जिन्हें मंज़ूरी मिलना बाकी है.
खातों का ग्रुप मैनेज करना
खातों के ग्रुप का सेट अप पूरा करने के बाद, आप और भी खातों को जोड़ या हटा सकते हैं. इसके अलावा, आप ग्रुप का नाम भी बदल सकते हैं. मुख्य डेवलपर खाते के एडमिन ही खातों के ग्रुप को मैनेज कर सकते हैं.
खातों के ग्रुप में और एडीए जोड़ने के लिए:
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- मैनेज करें पर क्लिक करें और सूची में से खातों का ग्रुप मैनेज करें चुनें.
- "आपकी कानूनी इकाई के मालिकाना हक वाले डेवलपर खाते" सेक्शन में, यह बताने के लिए हां चुनें कि आप सभी डेवलपर खातों के मालिक हैं. अगर आप किसी दूसरे डेवलपर खाते के मालिक नहीं हैं, तो नहीं चुनें.
- अगर आपने पिछले चरण में हां चुना है, तो इन एडीए को जोड़ने के लिए, उनके डेवलपर आईडी या उनके किसी ऐप्लिकेशन के पैकेज नाम का इस्तेमाल करें.
- सलाह: डेवलपर खातों के आईडी की सूची, आप Play Console के खाते की जानकारी पेज पर देख सकते हैं. Play Console में सभी ऐप्लिकेशन पेज पर जाकर, आप पैकेज नाम देख सकते हैं. ये ऐप्लिकेशन के नाम के ठीक नीचे दिखते हैं.
- अगर किसी दूसरे डेवलपर खाते से ऐसे ऐप्लिकेशन पब्लिश किए जाते हैं जिनमें आपके डेवलपर खाते के ऐप्लिकेशन जैसी या उनसे मिलती-जुलती ब्रैंड सुविधाओं का (शब्दावली में दी गई "किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते" की परिभाषा के हिसाब से) इस्तेमाल किया जा रहा है, तो "एक जैसी ब्रैंड सुविधाओं वाले डेवलपर खाते" सेक्शन में हां चुनें. अगर ऐसा नहीं किया जा रहा है, तो नहीं चुनें.
- अगर आपने पिछले चरण में हां चुना है, तो उन खातों को जोड़ने के लिए, उनके डेवलपर खाते का आईडी या उनके किसी ऐप्लिकेशन के पैकेज नाम का इस्तेमाल करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
सेव करने के बाद, आपके जोड़े गए डेवलपर खातों के एडमिन को एक मैसेज भेजा जाएगा. इस मैसेज में, उनसे आपका अनुरोध स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए कहा जाएगा. जब वे आपके अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार कर लेंगे, तब आपको एक मैसेज भेजा जाएगा. अगर आपका अनुरोध स्वीकार कर लिया जाता है, तो उन एडीए को खातों के आपके ग्रुप में शामिल कर दिया जाएगा. आप जब चाहें, तब किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाकर, "आपके भेजे गए अनुरोध" सेक्शन में, उन सभी अनुरोधों की स्थिति देख सकते हैं जिनकी मंज़ूरी बाकी है.
अगर ज़रूरत हो, तो खातों का ग्रुप बनाने के बाद, आप आगे की तारीख में एडीए हटा सकते हैं.
खातों के ग्रुप से किसी एडीए को हटाने के लिए:
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- मैनेज करें पर क्लिक करें और सूची में से खातों का ग्रुप मैनेज करें चुनें.
- "खातों के ग्रुप में शामिल डेवलपर खाते" के नीचे दी गई सूची में शामिल उस एडीए को ढूंढें जिसे आप हटाना चाहते हैं (इसके बाद, खातों के ग्रुप का नाम आता है).
- आप जिस एडीए को हटाना चाहते हैं उसके आगे, हटाएं पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
सेव करने के बाद, हटाए गए डेवलपर खातों के एडमिन को एक मैसेज भेजा जाएगा. इस मैसेज में, उन्हें बताया जाएगा कि उनके खाते को, खातों के ग्रुप से हटा दिया गया है.
खातों के ग्रुप का नाम बदलने के लिए:
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- मैनेज करें पर क्लिक करें और सूची में से खातों के ग्रुप का नाम बदलें चुनें.
- खातों के ग्रुप का नया नाम डालें और सेव करें पर क्लिक करें.
खातों के ग्रुप को मिटाने से पहले, आपको यह समझना चाहिए कि:
- खातों के ग्रुप से सभी डेवलपर खातों को हटा दिया जाएगा. इसके बाद डेवलपर, खातों का अपना ग्रुप बना सकते हैं या पहले से मौजूद किसी अन्य ग्रुप में शामिल हो सकते हैं.
- सभी डेवलपर खातों के नाम, अब Google Play के ऐसे किसी भी डेवलपर कार्यक्रम और सेवा में दर्ज नहीं रहेंगे जिसमें खातों का यह ग्रुप शामिल है. जैसे, 15% सेवा शुल्क वाला टियर.
खातों का ग्रुप मिटाने के लिए:
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- मैनेज करें पर क्लिक करें और सूची में से खातों का ग्रुप मिटाएं चुनें.
- खातों के ग्रुप को मिटाने के क्या नतीजे हो सकते हैं इसके बारे में जानें. इसके बाद, आगे बढ़ने के लिए खातों का ग्रुप मिटाएं पर क्लिक करें. सभी डेवलपर खातों के एडमिन को सूचना भेजी जाएगी कि अब वे खातों के ग्रुप में शामिल नहीं हैं.
खातों के ग्रुप से जुड़े अनुरोधों को मैनेज करना
किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाकर, खातों के ग्रुप में शामिल होने और उसे छोड़ने के अनुरोधों को देखा और मैनेज किया जा सकता है.
भेजे गए अनुरोध देखना और रद्द करनाखातों के ग्रुप में शामिल होने के अनुरोध देखने के लिए:
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- "भेजे गए अनुरोध" सेक्शन में जाकर, भेजे गए अनुरोध देखें.
जिस अनुरोध को मंज़ूरी नहीं मिली है उसे रद्द करने के लिए, अनुरोध रद्द करें पर क्लिक करें. अगर आप चाहते हैं कि यह एडीए खातों के ग्रुप में बाद में शामिल हो, तो आपको फिर से अनुरोध भेजना होगा.
खातों के ग्रुप को छोड़ने के लिए भेजा गया अनुरोध स्वीकार करने से पहले, यह समझ लें कि:
- उनका डेवलपर खाता अब खातों के ग्रुप में शामिल नहीं रहेगा. इसके बाद वे, खातों का अपना ग्रुप बना सकते हैं या पहले से मौजूद किसी दूसरे ग्रुप में शामिल हो सकते हैं.
- अब उनका नाम Google Play के ऐसे किसी भी डेवलपर कार्यक्रम या सेवा में दर्ज नहीं रहेगा जिसमें खातों का ग्रुप शामिल है. जैसे, 15% सेवा शुल्क वाला टियर.
- इस साल के 15% सेवा शुल्क वाले टियर का हिसाब लगाने के लिए, इस खाते के, इस साल आज की तारीख तक के मुनाफ़े को खातों के आपके ग्रुप के साथ-साथ उन ग्रुप के मुनाफ़े में भी जोड़ा जाएगा जिनमें इस खाते को आने वाले समय में शामिल किया जाएगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, अक्सर पूछे जाने वाले ये सवाल देखें.
खातों का ग्रुप छोड़ने के अनुरोध देखने के लिए:
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- अनुरोध टैब चुनें.
- जिन डेवलपर खातों के एडमिन ने खातों का ग्रुप छोड़ने का अनुरोध किया है, उनके नाम "खातों का ग्रुप छोड़ने के अनुरोध" के नीचे दी गई सूची में दिखेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए और अनुरोध स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए, अनुरोध की समीक्षा करें पर क्लिक करें.
- खातों का ग्रुप छोड़ने के लिए किए गए अनुरोध को अस्वीकार करने के लिए, न हटाएं पर क्लिक करें. अगर आप उसे स्वीकार करना चाहते हैं, तो खातों के ग्रुप से हटाएं पर क्लिक करें. अगर आप कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते, तो रद्द करें पर क्लिक करें.
मुख्य डेवलपर खाते में बदलाव करना
अगर ज़रूरी हो, तो खातों के ग्रुप के मुख्य डेवलपर खाते में बदलाव किए जा सकते हैं. अगर आप मुख्य डेवलपर खाते के मालिक नहीं हैं, तो मुख्य डेवलपर खाते का मालिक आपको मुख्य डेवलपर बनने का अनुरोध भेज सकता है.
किसी दूसरे डेवलपर खाते के मालिक को, अपने ग्रुप के मुख्य डेवलपर खाते का मालिक बनने का अनुरोध भेजा जा सकता है. जब तक वे इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करते, तब तक आप मुख्य डेवलपर खाते के मालिक बने रहेंगे.
मुख्य डेवलपर खाते का मालिक बनने का अनुरोध स्वीकार करने के लिए:
- मुख्य डेवलपर खाते का नया मालिक बनने के लिए, किसी व्यक्ति को वे सभी शर्तें स्वीकार करनी होंगी जिन्हें मौजूदा मालिक ने खातों के ग्रुप की ओर से स्वीकार किया है. जैसे, 15% सेवा शुल्क वाले टियर की सेवा की शर्तें.
- इसके अलावा, मुख्य डेवलपर खाते का मालिक बनने के लिए उसे इन शर्तों को स्वीकार करना होगा.
अगर वे अनुरोध स्वीकार करते हैं, तो:
- आपके पास खातों के ग्रुप को मैनेज करने की अनुमति नहीं रहेगी.
- आपका डेवलपर खाता अब भी ग्रुप में शामिल रहेगा.
- खातों के ग्रुप को मैनेज करने की अनुमति, मुख्य डेवलपर खाते के नए मालिक के पास होगी. इस अनुमति का इस्तेमाल करके, वह खातों के ग्रुप में डेवलपर खातों को जोड़ या हटा सकेगा. इसके अलावा, वह खातों के ग्रुप की ओर से, अपना नाम Google Play के डेवलपर कार्यक्रमों और सेवाओं के लिए दर्ज करा सकेगा.
किसी दूसरे डेवलपर खाते को मुख्य डेवलपर खाता बनाने का अनुरोध भेजने के लिए:
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- मैनेज करें पर क्लिक करें और सूची में से मुख्य डेवलपर खाता बदलें चुनें.
- "नया मुख्य डेवलपर खाता" के आगे दिए गए खातों में से वह डेवलपर खाता चुनें जिसके मालिक को आप मुख्य डेवलपर बनने का अनुरोध भेजना चाहते हैं.
- सेव करें और अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.
आपके खाते को मुख्य डेवलपर खाता बनाने का अनुरोध स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए:
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- अनुरोध टैब चुनें.
- "आपके खाते को मुख्य डेवलपर खाता बनाने के लिए भेजे गए अनुरोध" सेक्शन में इस तरह के अनुरोध दिखेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए और अनुरोध स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए, अनुरोध की समीक्षा करें पर क्लिक करें.
- स्वीकार करें, अस्वीकार करें या रद्द करें पर क्लिक करें.
- अगर आप अनुरोध स्वीकार करते हैं, तो उन शर्तों की समीक्षा करें जिन्हें खातों के ग्रुप की ओर से, मुख्य डेवलपर खाते के मौजूदा मालिक ने स्वीकार किया है. जैसे, 15% सेवा शुल्क वाले टियर की सेवा की शर्तें. साथ ही, मुख्य डेवलपर खाता बनने के लिए, ये शर्तें स्वीकार करें.
खातों के ग्रुप में शामिल होने के लिए भेजे गए अनुरोध मैनेज करना
आपको खातों के किसी ऐसे ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेजा जा सकता है जिसका मालिक कोई दूसरा डेवलपर है. अगर आप पहले से खातों के किसी ग्रुप में शामिल नहीं हैं, तो आप न्योता स्वीकार कर सकते हैं. अगर आप पहले से खातों के किसी ग्रुप में शामिल हैं, तो न्योता स्वीकार करने के लिए आपको मौजूदा ग्रुप छोड़ना होगा.
खातों के ग्रुप में शामिल होने का अनुरोध स्वीकार या अस्वीकार करनाखातों के किसी ग्रुप में शामिल होने का अनुरोध स्वीकार करने से पहले, आप समझ लें कि:
- इस ग्रुप के मुख्य डेवलपर खाते का मालिक, आपके डेवलपर खाते के साथ-साथ खातों के पूरे ग्रुप की ओर से Google Play के डेवलपर प्रोग्राम और सेवाओं के लिए रजिस्टर कर सकता है. जैसे, 15% सेवा शुल्क वाला टियर. जिन प्रोग्राम या सेवाओं के लिए खातों के ग्रुप का नाम रजिस्टर किया जाएगा उनके लिए, मुख्य डेवलपर खाते के मालिक को ग्रुप का प्रतिनिधि माना जाएगा.
- खातों का ग्रुप, Google Play के जिन डेवलपर प्रोग्राम या सेवाओं में पहले से शामिल है उनमें आपके डेवलपर खाते को भी शामिल माना जाएगा.
- मुख्य डेवलपर खाते का मालिक, डेवलपर खाते से संपर्क करने के लिए उपलब्ध कराया गया ईमेल पता देख सकता है. हालांकि, उसके पास आपके डेवलपर खाते के ऐप्लिकेशन या खाते की जानकारी देखने या उसे मैनेज करने की अनुमति नहीं होती.
- खातों के इस ग्रुप को मैनेज करने की अनुमति मुख्य डेवलपर खाते के मालिक के पास है. खातों का ग्रुप छोड़ने के लिए, आपको मुख्य डेवलपर खाते के मालिक से अनुमति लेनी होगी.
खातों के ग्रुप में शामिल होने के किसी अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए:
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- अनुरोध टैब चुनें.
- आपके खाते को मुख्य डेवलपर खाता बनाने के लिए भेजे गए अनुरोध, आपको "खातों के ग्रुप में शामिल होने के लिए भेजे गए अनुरोध" सेक्शन में दिखेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए और अनुरोध स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए, अनुरोध की समीक्षा करें पर क्लिक करें.
- स्वीकार करें, अस्वीकार करें या रद्द करें पर क्लिक करें.
अगर आपको खातों का कोई ग्रुप को छोड़ना है, तो ग्रुप छोड़ने का अनुरोध किया जा सकता है. इसके लिए, यह ज़रूरी है कि मुख्य डेवलपर खाते से, ग्रुप छोड़ने का आपका अनुरोध स्वीकार किया जाए. अगर आपका अनुरोध स्वीकार कर लिया जाता है, तो यह समझ लें कि:
- आपका डेवलपर खाता, अब खातों के किसी भी ग्रुप में शामिल नहीं है. आप चाहें, तो अब खातों का अपना ग्रुप बनाएं या पहले से मौजूद किसी दूसरे ग्रुप में शामिल हों.
- अब आपका खाता, Google Play के ऐसे किसी भी डेवलपर प्रोग्राम या सेवाओं में रजिस्टर नहीं रहेगा जिसमें खातों का ग्रुप शामिल था. जैसे, 15% सेवा शुल्क वाला टियर.
- साल के 15% सेवा शुल्क वाले टियर का हिसाब लगाने के लिए, खाते की आज की तारीख तक की सालाना कमाई को खातों के आपके ग्रुप के साथ-साथ उन ग्रुप की कमाई में भी जोड़ा जाएगा जिनमें खाते को आने वाले समय में शामिल किया जाएगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, अक्सर पूछे जाने वाले ये सवाल देखें.
खातों का ग्रुप छोड़ने का अनुरोध करने के लिए:
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- मैनेज करें पर क्लिक करें और सूची में से खातों का ग्रुप छोड़ें चुनें.
- खातों का ग्रुप छोड़ने का अनुरोध भेजें पर क्लिक करें.
मिलता-जुलता कॉन्टेंट
- Academy for App Success में जाकर, उपयोगकर्ताओं को जोड़ने और उनकी अनुमतियों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.