Play Console के नए वर्शन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

हमने Google Play Console का नया वर्शन हाल ही में पेश किया है. इसमें बहुत से बदलाव किए गए हैं. उदाहरण के लिए, हमने कई टूल और सुविधाओं को फिर से डिज़ाइन किया है. हमने कुछ नए टूल और सुविधाएं भी जोड़ी हैं. साथ ही, नेविगेशन में कुछ सुधार किए हैं, ताकि मिलती-जुलती सुविधाओं को एक साथ बेहतर तरीके से रखा जा सके.

हमें भरोसा है कि इस प्रॉडक्ट के नए अनुभव की मदद से, आप अपने ऐप्लिकेशन को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे और उपलब्ध करा पाएंगे. साथ ही, हमें पता है कि कुछ बदलावों को समझने में आपको थोड़ा समय लगेगा. इस लेख में, कुछ ऐसे सवालों के जवाब मिलेंगे जो Play Console के पुराने वर्शन से नए वर्शन पर आने वाले डेवलपर आम तौर पर पूछते हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सभी को छोटा करें सभी को बड़ा करें

मैं, डिकोड की गई मैपिंग फ़ाइलें/ReTrace की गई मैपिंग फ़ाइलें/डीबग सिंबल वाली फ़ाइलें कहां अपलोड करूं?

स्टैंडर्ड ग्रेडल टास्क की मदद से, आपके ऐप्लिकेशन बंडल में शामिल डिकोड की गई और ReTrace की गई मैपिंग फ़ाइलें, आपके प्रोजेक्ट से जुड़ी होंगी. इन फ़ाइलों का इस्तेमाल, स्टैक ट्रेस को डिकोड करने के लिए किया जाएगा. इसके लिए आपको अलग से काम नहीं करना पड़ेगा. अगर आप ये फ़ाइलें मैन्युअल तरीके से अपलोड करना चाहते हैं या ऐसा करने की ज़रूरत है, तो आपके पास ये विकल्प हैं:

  • रिलीज़ तैयार करते समय फ़ाइलें अपलोड करना: आर्टफ़ैक्ट टेबल में, आर्टफ़ैक्ट के लिए ओवरफ़्लो मेन्यू में जाकर, ReTrace की गई मैपिंग फ़ाइल जोड़ें चुनें.
  • मौजूदा रिलीज़ के लिए फ़ाइलें अपलोड करना: 
    • आर्टफ़ैक्ट टेबल में दी गई, रिलीज़ की जानकारी की समीक्षा करते समय या
    • ऐप्लिकेशन बंडल एक्सप्लोरर पेज पर, डाउनलोड टैब चुनें. "एसेट" सेक्शन में, जिस फ़ाइल को आप जोड़ना चाहते हैं उसके दाईं ओर बने अपलोड के चिह्न पर क्लिक करें. 

ज़्यादा जानने के लिए, क्रैश स्टैक ट्रेस को डिकोड करना या सिम्बॉलिकेट करना लेख ज़रूर पढ़ें.

मैं निजता नीति का लिंक कहां दूं?

आप "निजता नीति" में ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट पेज पर जाकर, अपनी निजता नीति सेट कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट पेज पर, आप हमें अपने ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के बारे में बताते हैं, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपका ऐप्लिकेशन Google Play की नीतियों का पालन करता है.

आपके ऐप्लिकेशन को समीक्षा के लिए तैयार करने के लिए, यहां एक सहायता लेख दिया गया है.

Play Console के नए वर्शन में, खुद के चुने समय पर प्रकाशन की सुविधा कहां मिलती है?

इस सुविधा को बेहतर बनाकर, इसका नाम "मैनेज करके प्रकाशित करना" कर दिया गया है. यह विकल्प बाएं नेविगेशन में सबसे ऊपर, "प्रकाशित करने की खास जानकारी" में दिखेगा.

आप Google Play Console की नई सुविधाओं का इस्तेमाल करके अपने ऐप्लिकेशन को बेहतर तरीके से प्रकाशित करना ब्लॉग पोस्ट में, मैनेज करके प्रकाशित करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं. साथ ही, आप Play Academy पर जाकर, यह चुनना कि आपके ऐप्लिकेशन के अपडेट प्रकाशित करने के लिए, मैनेज करके प्रकाशित करने की सुविधा का इस्तेमाल कब किया जाए लेख पढ़ सकते हैं.

खुद के चुने समय पर प्रकाशन और मैनेज करके प्रकाशित करने के बीच के सभी अंतर समझने के लिए, आप यह तय करना कि आपके ऐप्लिकेशन में होने वाले बदलावों को प्रकाशित करने के लिए, मैनेज करके प्रकाशित करने की सुविधा का इस्तेमाल कब किया जाए भी पढ़ सकते है.

Play Console के नए वर्शन से मुझे इवेंट और सूचनाओं की जानकारी कैसे मिलेगी? Play Console के पुराने वर्शन में, स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर लाल रंग के बिंदु वाली सूचना घंटी दी गई थी.

सूचना देने वाली पुरानी सुविधा को आपके इनबॉक्स से बदल दिया गया है, जो बाएं नेविगेशन में सबसे ऊपर मौजूद है. नीला बिंदु दिखाता है कि आपके पास ऐसे मैसेज हैं जिन्हें पढ़ा नहीं गया है. आप सूचनाएं पेज (सेट अप > सूचनाएं) पर जाकर, यह सेट कर सकते हैं कि आप कौनसी सूचनाएं पाना चाहते हैं.

मैं Play Console के डिसप्ले की भाषा कैसे बदलूं?

आप किसी जीईटी पैरामीटर (जिसे यूआरएल पैरामीटर या क्वेरी स्ट्रिंग भी कहा जाता है) वाले यूआरएल की मदद से, Play Console के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) की भाषा बदल सकते हैं. यह भाषा तब तक सेट रहती है, जब तक आप उसे रीसेट नहीं करते.

उदाहरण के लिए, Play Console के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) की भाषा को स्पैनिश में बदलने के लिए, आप अपने यूआरएल में hl=es जोड़ सकते हैं: https://play.google.com/console?hl=es.

मैं पिछले वर्शन से प्रॉडक्ट की जानकारी कहां कॉपी करूं?

रिलीज़ तैयार करते समय, "प्रॉडक्ट की जानकारी" सेक्शन में जाकर, "प्रॉडक्ट की जानकारी" फ़ील्ड के ऊपर पिछली रिलीज़ से कॉपी करें पर क्लिक करें.

मैं Google के साइन किए गए डिस्ट्रिब्यूशन APKs (Android ऐप्लिकेशन पैकेज किट) या अपना अपलोड किया गया APK कहां से डाउनलोड करूं?

आप ऐप्लिकेशन बंडल एक्सप्लोरर के डाउनलोड टैब में, इन दोनों के साथ-साथ हर डिवाइस के हिसाब से कॉन्फ़िगरेशन के लिए, ऐप्लिकेशन बंडल या APKs पा सकते हैं.

ज़्यादा जानकारी के लिए, ऐप्लिकेशन बंडल एक्सप्लोरर की मदद से ऐप्लिकेशन के वर्शन की जांच करना लेख ज़रूर पढ़ें.

मैं Google Play पर ऐप्लिकेशन कैसे अप्रकाशित करूं?

आप ऐप्लिकेशन की उपलब्धता टैब में जाकर, बेहतर सेटिंग पेज (रिलीज़ > सेट अप > बेहतर सेटिंग) पर, ऐप्लिकेशन की उपलब्धता बदल सकते हैं.

मैं अपने ऐप्लिकेशन की जानकारी कहां से बदलूं?

आप मुख्य स्टोर पेज (बढ़ाएं > स्टोर में मौजूदगी > मुख्य स्टोर पेज) पर जाकर, अपने ऐप्लिकेशन की जानकारी (जैसे कि ब्यौरा, स्क्रीनशॉट, और प्रमोशन वीडियो) में बदलाव कर सकते हैं. संपर्क की जानकारी अब स्टोर सेटिंग पेज पर मौजूद है.

मैं टारगेट किए गए देशों को कहां से बदलूं?

आप हर रिलीज़ ट्रैक के लिए, देश/इलाके टैब में देश की उपलब्धता बदल सकते हैं.

मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के विकल्प कहां हैं?

अब आप मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के आधार पर टारगेट करना टैब में जाकर, बेहतर सेटिंग पेज (सेट अप > बेहतर सेटिंग) पर, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के आधार पर टारगेट करने की सुविधा को बंद या चालू कर सकते हैं. इस सुविधा के चालू हो जाने पर, आप  देश/इलाके टैब पर, अपने प्रोडक्शन ट्रैक के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से जुड़ी सेटिंग बटन देख सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16090511886813028384
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false