Google One के स्टोरेज का इस्तेमाल आपके परिवार के लोग कर सकें, इसके लिए स्टोरेज को परिवार के साथ शेयर करने की Google One की सुविधा आज़माएं. Google One के फ़ैमिली प्लान में शामिल सदस्य देख सकते हैं कि उनको कितना स्टोरेज मिला है. आपकी फ़ाइलें, परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ शेयर नहीं की जाती हैं. साथ ही, आपकी मंज़ूरी के बिना, परिवार के सदस्य फ़ाइलों को ऐक्सेस नहीं कर सकते.
परिवार से शेयर करने की सुविधा, Google One के साथ कैसे काम करती है
अहम जानकारी: Workspace Individual के सदस्य का क्लाउड स्टोरेज, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर नहीं किया जा सकता.
स्टोरेज शेयर करने वाले को Google One प्लान का एडमिन कहा जाता है. एडमिन के पास, किसी भी समय Google One फ़ैमिली प्लान को शेयर करने की सुविधा चालू या बंद करने का विकल्प होता है. Google One की सदस्यता, परिवार के पांच सदस्यों के साथ शेयर की जा सकती है.
स्टोरेज दो तरह का होता है: निजी स्टोरेज और शेयर किया जा सकने वाला स्टोरेज.
- फ़ैमिली ग्रुप के हर सदस्य को अपनी फ़ाइलों के लिए, 15 जीबी का निजी स्टोरेज मिलता है: परिवार के किसी सदस्य की फ़ाइलें, पहले उसके निजी स्टोरेज में सेव की जाती हैं.
- इसके अलावा, शेयर किया जा सकने वाला स्टोरेज भी उपलब्ध होता है, जो आपके फ़ैमिली ग्रुप के सभी सदस्यों के बीच बंटा होता है: परिवार के किसी सदस्य का निजी स्टोरेज भरने के बाद, उसकी फ़ाइलें शेयर किए गए स्टोरेज में सेव की जाती हैं. परिवार के सदस्य, इस उपलब्ध स्टोरेज में से जितना चाहें उतना स्टोरेज इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आपके परिवार के दूसरे लोग आपकी फ़ाइलों को तब तक ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे, जब तक इन फ़ाइलों को सीधे तौर पर उनके साथ शेयर नहीं किया जाता.
- जब फ़ैमिली ग्रुप बनाया जाता है, तो उसके सभी सदस्यों को प्लान के अन्य फ़ायदे दिखते हैं. यह बात अभिभावकों के ज़रिए मैनेज किए जाने वाले खातों पर लागू नहीं होती है. कुछ फ़ायदे परिवार के उस सदस्य को मिलते हैं जो सबसे पहले उन पर दावा करता है.
देखें कि परिवार से शेयर करने की सुविधा कैसे काम करती है
फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए ज़रूरी शर्तें
फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए, ये बातें ज़रूरी हैं:
- आपके पास एक Google खाता होना चाहिए. आपको अपने ऑफ़िस, स्कूल या अन्य संगठन से मिले Google खाते से, किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने की अनुमति नहीं है.
- आप और फ़ैमिली मैनेजर, दोनों एक ही देश में रहते हों.
- सिर्फ़ एक फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य हों.
- पिछले 12 महीनों में किसी और फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा न हों.
स्टोरेज शेयर करने की सुविधा बंद कर देने पर क्या होता है
Google One फ़ैमिली प्लान के सदस्यों के पास:
- आपके उपलब्ध स्टोरेज को इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं रहेगी. अगर उनका स्टोरेज खत्म हो जाता है, तो उनकी फ़ाइलें सुरक्षित रहेंगी. हालांकि, उनके पास कुछ नया स्टोर करने की सुविधा नहीं रहेगी. इस बारे में ज़्यादा जानें कि जब उनके डिवाइस में जगह नहीं बचती है, तो क्या होता है.
- Google प्रॉडक्ट से जुड़े सवालों के जवाब देने वाले विशेषज्ञों से संपर्क नहीं किया जा सकेगा.
- फ़ायदे देखने और उन पर दावा करने की सुविधा नहीं रहेगी.
अगर Google One प्लान का एडमिन, फ़ैमिली ग्रुप छोड़ देता है या वह ग्रुप से किसी को मिटा या हटा देता है, तो ऊपर बताई गई चीज़ों के अलावा और भी कई तरह के असर पड़ सकते हैं.
फ़ैमिली ग्रुप के साथ Google One का स्टोरेज, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता, और फ़ायदे शेयर करना
फ़ैमिली ग्रुप बनाने के लिए, आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा होनी चाहिए. जिन लोगों को फ़ैमिली ग्रुप में जुड़ने का न्योता भेजा जा रहा है, यह ज़रूरी है कि आप और वे एक ही देश में रहते हों.
फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को ये फ़ायदे मिलते हैं:
- पैसे चुकाने के मौजूदा तरीके को सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.
- Google की, फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को मिलने वाली सेवाओं का इस्तेमाल करना.
- डिजिटल खरीदारी शेयर करना.
- परिवार के लिए खरीदी जाने वाली सदस्यताएं शेयर कर सकते हैं, जैसे कि Google One की सदस्यता.
- Google Play ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
- सेटिंग
फ़ैमिली ग्रुप
फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
- फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को न्योता भेजें
भेजें पर टैप करें.
दूसरा चरण: अपने फ़ैमिली ग्रुप के साथ सदस्यता शेयर करना
फ़ैमिली ग्रुप का कोई भी सदस्य, Google One की सदस्यता खरीद सकता है. साथ ही, वह इसे अपने फ़ैमिली ग्रुप के ज़्यादा से ज़्यादा छह सदस्यों के साथ शेयर कर सकता है. इसके लिए, अलग से पैसे चुकाने की ज़रूरत नहीं होती है.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google One ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर, मेन्यू
सेटिंग पर टैप करें.
- फ़ैमली ग्रुप की सेटिंग मैनेज करें पर टैप करें.
- Google One प्लान को परिवार के साथ शेयर करें को चालू करें. पुष्टि करने के लिए, अगली स्क्रीन पर जाकर, शेयर करें पर टैप करें.
- फ़ैमिली ग्रुप को मैनेज करें
फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को न्योता दें पर टैप करें.
- सेटअप पूरा करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.
फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर करने से रोकने का तरीका
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google One ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे ऊपर, मेन्यू
सेटिंग
फ़ैमिली ग्रुप की सेटिंग मैनेज करें पर टैप करें.
- पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता को फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर करना बंद करने के लिए, फ़ैमिली ग्रुप के साथ Google One शेयर करने की सुविधा बंद करें.
यह देखना कि फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य कितने स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहे हैं
यह देखा जा सकता है कि आपके Google One फ़ैमिली प्लान में शामिल सदस्यों के साथ कुल स्टोरेज का कितना हिस्सा शेयर किया गया है.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google One ऐप्लिकेशन
खोलें.
- सबसे नीचे, स्टोरेज पर टैप करें.
- "फ़ैमिली ग्रुप के लिए स्टोरेज" के बगल में, "नीचे की ओर बने तीर" के निशान
पर टैप करें.
- देखें कि कौनसे सदस्य सबसे ज़्यादा स्टोरेज का इस्तेमाल कर रहे हैं.
फ़ैमिली ग्रुप का सदस्य, सिर्फ़ उस स्टोरेज से जगह खाली कर सकता है जिसका वह इस्तेमाल कर रहा है. फ़ैमिली ग्रुप के अन्य सदस्यों के इस्तेमाल के लिए तय स्टोरेज में बदलाव नहीं किया जा सकता. ऐसे में, ज़्यादा स्टोरेज का इस्तेमाल करने वाले सदस्यों को Google खाते के स्टोरेज में जगह खाली करने के लिए कहा जा सकता है.
सलाह: अपने फ़ैमिली प्लान में शामिल सदस्यों की जगह, परिवार के दूसरे लोगों को जोड़ने के लिए, Google फ़ैमिली ग्रुप को मैनेज करने का तरीका जानें.
फ़ैमिली ग्रुप के स्टोरेज से जुड़ी सहायता पाना
फ़ैमिली ग्रुप के स्टोरेज के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी देखना
अगर आप Google One प्लान के एडमिन हैं और आपको स्टोरेज के इस्तेमाल की जानकारी नहीं दिख रही है, तो ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं. इससे यह भी पक्का होगा कि परिवार के साथ स्टोरेज शेयर करने की सुविधा चालू है.
परिवार के सदस्यों के साथ शेयर की गई जानकारी
फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने पर, ग्रुप के सदस्य आपका नाम, फ़ोटो, और ईमेल पता देख सकते हैं. वे यह भी देख सकते हैं कि परिवार का हर सदस्य, कितना स्टोरेज इस्तेमाल कर रहा है.
हालांकि, परिवार के सदस्य तब तक आपकी फ़ोटो, वीडियो या अन्य आइटम नहीं देख पाएंगे, जब तक इन्हें उनके साथ शेयर नहीं किया जाता.
परिवार के सदस्यों को फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए न्योता नहीं मिला है
किसी दूसरे खाते में, बचे हुए स्टोरेज को ट्रांसफ़र करना
निजी और फ़ैमिली स्टोरेज, दोनों का इस्तेमाल करना
अगर आपने Google One की सदस्यता ली है, तो निजी स्टोरेज और फ़ैमिली प्लान के एडमिन से मिले स्टोरेज, दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, आपको शेयर किए गए स्टोरेज के इस्तेमाल से पहले, अपने निजी स्टोरेज का पूरा इस्तेमाल करना होगा.
किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने पर, पहले से मौजूद आपके स्टोरेज का क्या होता है
फ़ैमिली प्लान में शामिल होने के दौरान, अगर आपके पास पहले से Google One की सदस्यता है, तो सदस्यताओं और स्टोरेज, दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, निजी सदस्यता को अपग्रेड या डाउनग्रेड नहीं किया जा सकता. निजी खाते के स्टोरेज का इस्तेमाल कर लेने के बाद ही, फ़ैमिली ग्रुप के स्टोरेज का इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है.