अपने फ़ैमिली ग्रुप के साथ Google One का स्टोरेज शेयर करने की सुविधा को चालू या बंद करना

अन्य लोग भी आपका स्टोरेज इस्तेमाल कर सकें, इसके लिए फ़ैमिली ग्रुप के साथ Google One का स्टोरेज शेयर करने की सुविधा आज़माएं. Google One के फ़ैमिली प्लान में शामिल सदस्य यह देख सकते हैं कि उनके साथ कितना स्टोरेज शेयर किया गया है. आपकी फ़ाइलें, फ़ैमिली ग्रुप के अन्य सदस्यों के साथ शेयर नहीं की जाती हैं. वे आपकी अनुमति के बिना इन फ़ाइलों को ऐक्सेस भी नहीं कर सकते.

अहम जानकारी: Google One के लाइट प्लान (30 जीबी) के लिए, परिवार के साथ शेयर करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. Google One प्लान अपडेट करने और अपग्रेड से जुड़ी समस्याएं हल करने का तरीका जानें.

अगर आपका Google खाता किसी वजह से लॉक हो जाता है, तो वापस पाने की सुविधा की मदद से खाते को फिर से ऐक्सेस किया जा सकता है. Google One सदस्यों के लिए खाता वापस पाने का तरीका जानें.

Google One के फ़ायदे शेयर करना

फ़ैमिली ग्रुप बनाने के लिए, आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा होनी चाहिए. यह ज़रूरी है कि जिन लोगों को फ़ैमिली ग्रुप में जुड़ने का न्योता भेजा जा रहा है, आप और वे एक ही देश में हों.

फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को ये फ़ायदे मिलते हैं:

  • पेमेंट के एक ही तरीके का इस्तेमाल, सभी लोग कर सकते हैं.
  • वे फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को मिलने वाली Google की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • वे डिजिटल खरीदारी शेयर कर सकते हैं.
  • वे फ़ैमिली ग्रुप के लिए खरीदी जाने वाली सदस्यताएं शेयर कर सकते हैं. जैसे, Google One की सदस्यता.
ऐसे फ़ायदे जो फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर किए जा सकते हैं

फ़ैमिली ग्रुप के सभी सदस्यों को मिलने वाले फ़ायदे:

  • Google Photos पर मौजूद फ़ोटो में बदलाव करने की बेहतर सुविधाएं
  • Google Photos पर मौजूद फ़ोटो को प्रिंट करने के ऑर्डर पर शिपिंग के फ़ायदे
    • ये फ़ायदे इन देशों में उपलब्ध हैं:
      • कनाडा
      • यूरोपियन यूनियन
      • यूनाइटेड किंगडम
      • अमेरिका
  • Google Workspace की प्रीमियम सुविधाएं
    • यह सुविधा, Google One के प्रीमियम प्लान के लिए उपलब्ध है.
  • एआई प्रीमियम के फ़ायदे: सदस्यों के फ़ैमिली ग्रुप में शामिल 18 साल या इससे ज़्यादा उम्र के उपयोगकर्ता, कोई अतिरिक्त शुल्क दिए बिना ये फ़ायदे ले सकते हैं. ऐसा 30 जून, 2025 तक किया जा सकता है.
    • Gemini Advanced
    • Gmail, Docs, Slides वगैरह में Gemini को इस्तेमाल करने की सुविधा
ऐसे फ़ायदे जो फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर नहीं किए जा सकते

Google One के प्लान एडमिन को मिलने वाले फ़ायदे:

  • Google Store से, शर्तें पूरी करने वाली खरीदारी पर Google Store क्रेडिट मिलता है.
    • यह फ़ायदा इन देशों में उपलब्ध है:
      • ऑस्ट्रेलिया
      • कनाडा
      • जर्मनी
      • यूनाइटेड किंगडम
      • अमेरिका
    • Google One को बिना किसी शुल्क के आज़माने वाले सदस्यों को यह फ़ायदा नहीं मिलेगा.
  • Fitbit Premium और Nest Aware का बंडल:
    • यह सुविधा, यूनाइटेड किंगडम में Google One का प्रीमियम प्लान इस्तेमाल करने वाले सदस्यों के लिए उपलब्ध है.
पहला चरण: फ़ैमिली ग्रुप सेट अप करना

पहला चरण: फ़ैमिली ग्रुप सेट अप करना

  1. कंप्यूटर पर, अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. 'Google पर आपका फ़ैमिली ग्रुप' पेज पर जाएं.
  3. शुरू करें इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.
  4. फ़ैमिली ग्रुप में सदस्यों को जोड़ने और फ़ैमिली लाइब्रेरी को सेट अप करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.

ज़्यादा जानकारी के लिए, उन भूमिकाओं के बारे में जानें जो फ़ैमिली ग्रुप बनाते समय एडमिन तय करता है.

दूसरा चरण: अपने फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google One खोलें.
  2. सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. फ़ैमिली ग्रुप के साथ Google One की सदस्यता शेयर करें को चालू करें.

ज़्यादा जानकारी के लिए, फ़ैमिली ग्रुप को मैनेज करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: अगर आपने 100 जीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्लान से Google One के लाइट प्लान (30 जीबी) पर डाउनग्रेड किया है और आपने परिवार के साथ शेयर करने की सुविधा चालू की है, तो यह सुविधा अपने-आप बंद हो जाएगी. अगर आपने 100 जीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज वाले प्लान पर फिर से अपग्रेड किया, तो आपको परिवार के साथ शेयर करने की सुविधा फिर से चालू करनी होगी.

फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर करने से रोकने का तरीका जानें

  1. कंप्यूटर पर, Google One पर जाएं.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. फ़ैमिली ग्रुप की सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. फ़ैमिली ग्रुप के साथ Google One की सदस्यता शेयर करें को बंद करें. 

फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य के साथ शेयर किए गए स्टोरेज की जानकारी देखना

आपके पास यह देखने का विकल्प होता है कि आपके Google One फ़ैमिली प्लान के सदस्यों के बीच कुल स्टोरेज किस तरह शेयर किया गया है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google One खोलें.
  2. बाईं ओर, स्टोरेज पर क्लिक करें.
  3. "फ़ैमिली ग्रुप के लिए मिले स्टोरेज" के बगल में, डाउन ऐरो डाउन ऐरो या नीचे की ओर तीर का निशान पर क्लिक करें.
  4. देखें कि कौनसे सदस्य 'फ़ैमिली ग्रुप के लिए मिले स्टोरेज' का कितना इस्तेमाल कर रहे हैं.

फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य, अपने स्टोरेज में ही जगह खाली कर सकते हैं. वे फ़ैमिली ग्रुप के अन्य सदस्यों के स्टोरेज में बदलाव नहीं कर सकते. हालांकि, ज़्यादा स्टोरेज इस्तेमाल करने वाले सदस्यों से, Google फ़ैमिली ग्रुप के लिए मिले स्टोरेज में जगह खाली करने का अनुरोध किया जा सकता है.

सलाह: अगर आपको अपने फ़ैमिली प्लान में शामिल सदस्यों में बदलाव करना है, तो Google फ़ैमिली ग्रुप को मैनेज करने का तरीका जानें.

फै़मिली ग्रुप के साथ स्टोरेज शेयर करने की सुविधा, Google One के साथ कैसे काम करती है

स्टोरेज शेयर करने वाले को Google One प्लान का एडमिन कहा जाता है. एडमिन के पास, किसी भी समय Google One फ़ैमिली प्लान को शेयर करने की सुविधा चालू या बंद करने का विकल्प होता है. Google One की सदस्यता, फ़ैमिली ग्रुप के पांच सदस्यों के साथ शेयर की जा सकती है.

आपके फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य कितना स्टोरेज इस्तेमाल करते हैं, इसके आधार पर आपके पास, Google One प्लान को अपग्रेड करने, डाउनग्रेड करने या सदस्यता की अवधि बदलने का विकल्प होता है.

स्टोरेज के लिए बची जगह दो तरह की होती हैं: निजी स्टोरेज और शेयर किया गया स्टोरेज.

अहम जानकारी: Workspace Individual के सदस्य का क्लाउड स्टोरेज, फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ शेयर नहीं किया जा सकता.

  • फ़ैमिली ग्रुप के हर सदस्य को अपनी फ़ाइलों के लिए, 15 जीबी का निजी स्टोरेज मिलता है: फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य की फ़ाइलें, पहले उसके निजी स्टोरेज में सेव की जाती हैं.
  • इसके अलावा, शेयर किया गया स्टोरेज भी उपलब्ध होता है, जो आपके फ़ैमिली ग्रुप के सभी सदस्यों के बीच बंटा होता है: फ़ैमिली ग्रुप के किसी सदस्य का निजी स्टोरेज भरने के बाद, उसकी फ़ाइलें शेयर किए गए स्टोरेज में सेव की जाती हैं. फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य, इस उपलब्ध स्टोरेज का जितना चाहें उतना इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • आपके परिवार के दूसरे लोग आपकी फ़ाइलों को तब तक ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे, जब तक इन फ़ाइलों को सीधे तौर पर उनके साथ शेयर नहीं किया जाता.
  • जब फ़ैमिली ग्रुप बनाया जाता है, तो उसके सभी सदस्यों को प्लान के अन्य फ़ायदे दिखते हैं. यह बात माता-पिता/अभिभावक के ज़रिए मैनेज किए जाने वाले खातों पर लागू नहीं होती है. कुछ फ़ायदे परिवार के उस सदस्य को मिलते हैं जो सबसे पहले उन पर दावा करता है.
फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए ज़रूरी शर्तें

फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए, ये बातें ज़रूरी हैं:

  • आपके पास एक Google खाता होना चाहिए. आपको अपने ऑफ़िस, स्कूल या अन्य संगठन से मिले Google खाते से, किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने की अनुमति नहीं है.
  • आप और फ़ैमिली मैनेजर एक ही देश में हों.
  • आप सिर्फ़ एक फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य हों.
  • आप पिछले 12 महीनों में किसी और फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा न हों.
स्टोरेज शेयर करने की सुविधा बंद करने पर क्या होता है

Google One फ़ैमिली प्लान के सदस्यों के पास:

  • आपके उपलब्ध स्टोरेज को इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं रहेगी. अगर किसी सदस्य का स्टोरेज खत्म हो जाता है, तब भी उसकी फ़ाइलें सुरक्षित रहेंगी. हालांकि, नई फ़ाइलें सेव नहीं की जा सकेंगी. इस बारे में ज़्यादा जानें कि सदस्यों का स्टोरेज भर जाने पर क्या होता है.
  • Google प्रॉडक्ट के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देने वाले विशेषज्ञों से संपर्क करने की सुविधा नहीं रहेगी.
  • फ़ायदे देखने और उन पर दावा करने की सुविधा नहीं रहेगी.

अगर Google One प्लान का एडमिन, फ़ैमिली ग्रुप छोड़ देता है या वह फ़ैमिली ग्रुप से किसी सदस्य को निकाल या हटा देता है, तो इसी तरह के कई असर पड़ सकते हैं.

फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर किए गए Google One के स्टोरेज से जुड़ी सहायता पाना

फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर किए गए Google One के स्टोरेज के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी देखना

अगर आपके पास Google One प्लान का एडमिन ऐक्सेस है और आपको इस्तेमाल किए गए स्टोरेज की जानकारी नहीं दिख रही है, तो ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि फ़ैमिली ग्रुप के साथ स्टोरेज शेयर करने की सुविधा चालू है.

फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ शेयर की गई जानकारी

किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने पर, ग्रुप के सदस्य आपका नाम, फ़ोटो, और ईमेल पता देख सकते हैं. वे यह भी देख सकते हैं कि फ़ैमिली ग्रुप का हर सदस्य, शेयर किया गया कितना स्टोरेज इस्तेमाल कर रहा है.

हालांकि, फ़ैमिली ग्रुप के सदस्य तब तक आपकी फ़ोटो, वीडियो या अन्य आइटम नहीं देख पाएंगे, जब तक इन्हें उनके साथ शेयर नहीं किया जाता.

परिवार के सदस्यों को फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने के लिए न्योता नहीं मिला किसी दूसरे खाते में, बचे हुए स्टोरेज को ट्रांसफ़र करना
फ़ैमिली मैनेजर, ज़्यादा से ज़्यादा पांच खातों के साथ अपना स्टोरेज शेयर कर सकता है, लेकिन ग्रुप का कोई एक सदस्य ही फ़ैमिली मैनेजर बन सकता है.
निजी और फ़ैमिली स्टोरेज, दोनों का इस्तेमाल करना

अगर आपने Google One की सदस्यता ली है, तो निजी स्टोरेज और फ़ैमिली प्लान के एडमिन से मिले स्टोरेज, दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, आपको शेयर किए गए स्टोरेज के इस्तेमाल से पहले, अपने निजी स्टोरेज का पूरा इस्तेमाल करना होगा.

किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने पर, पहले से मौजूद आपके निजी स्टोरेज का क्या होता है

अगर आपके पास Google One की सदस्यता पहले से है और आपको किसी फ़ैमिली प्लान में भी शामिल कर लिया जाता है, तो निजी स्टोरेज के साथ-साथ शेयर किए गए स्टोरेज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, निजी सदस्यता को अपग्रेड या डाउनग्रेड नहीं किया जा सकता. निजी खाते के स्टोरेज का इस्तेमाल कर लेने के बाद, फ़ैमिली ग्रुप में शेयर किए गए स्टोरेज का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17980350560855691761
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false