Google One एक सदस्यता प्लान है. यह प्लान लेने पर आपको ज़्यादा स्टोरेज मिलता है. इसका इस्तेमाल Google Drive, Gmail, और Google Photos में किया जा सकता है.
Google खाते के साथ कितना स्टोरेज डिफ़ॉल्ट तौर पर मिलता है
हर Google खाते के साथ 15 जीबी का मुफ़्त क्लाउड स्टोरेज मिलता है. इसे Google Drive, Gmail, और Google Photos के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
हर महीने पैसे देकर ली जाने वाली Google One की सदस्यता में अपग्रेड करने पर, आपके खाते का कुल स्टोरेज बढ़कर 100 जीबी हो जाता है या आपके चुने गए प्लान के हिसाब से बढ़ जाता है. इसके अलावा, आपको Google One की सदस्यता के अन्य फ़ायदे और Google विशेषज्ञों से संपर्क करने की सुविधा भी मिलती है. इन सभी सुविधाओं को अपनी फ़ैमिली के साथ शेयर किया जा सकता है.
खास ऑफ़र और प्रमोशन में, कभी-कभी ज़्यादा स्टोरेज मिलता है.
Google One के किसी प्लान के साथ कितना स्टोरेज मिलता है
Google One के स्टोरेज को, Google खाते के साथ मिलने वाले 15 जीबी स्टोरेज में जोड़ दिया जाता है. अगर आपको पहले किसी प्रमोशन के तहत ज़्यादा स्टोरेज मिला है, तो उसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ध्यान दें: प्रमोशन की समयसीमा खत्म होने के बाद, निजी स्टोरेज कुल उतना हो जाएगा जितना प्रमोशन के पहले था.
Google खाते के साथ बिना किसी शुल्क के मिलने वाला स्टोरेज:
- 15 जीबी क्लाउड स्टोरेज
अगर Google One की सदस्यता लेकर स्टोरेज खरीदा जाता है, तो इसे आपके खाते के कुल स्टोरेज में जोड़ दिया जाता है:
- डिफ़ॉल्ट तौर पर मिलने वाला 15 जीबी स्टोरेज
- Google One की सदस्यता के साथ मिलने वाला 85 जीबी स्टोरेज
----------------------------------------------------
कुल स्टोरेज 100 जीबी
अगर आपको प्रमोशन से जुड़ा कोई ऑफ़र मिलता है (जैसे, Chromebook खरीदने पर 50 जीबी स्टोरेज), तो इसे भी आपके कुल स्टोरेज में जोड़ दिया जाता है:
- डिफ़ॉल्ट तौर पर मिलने वाला 15 जीबी स्टोरेज
- किसी प्रमोशन वाले ऑफ़र के साथ मिला 50 जीबी स्टोरेज*
- Google One की सदस्यता के साथ मिलने वाला 85 जीबी स्टोरेज
-------------------------------------------------- --
कुल स्टोरेज 150 जीबी
*प्रमोशन की समयसीमा खत्म होने के बाद, इसके साथ मिले स्टोरेज का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
Google खाते के साथ बिना किसी शुल्क के मिलने वाला स्टोरेज:
- हर व्यक्ति के लिए बिना किसी शुल्क के मिलने वाला 15 जीबी का निजी स्टोरेज
आपने जिन तीन सदस्यों को फ़ैमिली ग्रुप में जोड़ा है उनके पास भी Google खाते का स्टोरेज है:
- हर व्यक्ति के लिए बिना किसी शुल्क के मिलने वाला 15 जीबी का निजी स्टोरेज
Google One के 100 जीबी वाले स्टोरेज प्लान में अपग्रेड करने पर, आपके परिवार के सभी सदस्यों के बीच 100 जीबी का स्टोरेज शेयर किया जाता है:
- हर व्यक्ति के लिए बिना किसी शुल्क के मिलने वाला 15 जीबी निजी स्टोरेज
- Google One का 85 जीबी स्टोरेज (हर महीने के सदस्यता शुल्क के साथ), फ़ैमिली ग्रुप के सभी चार सदस्यों के बीच शेयर होता है
Google One की सदस्यता से पहले:
कुल स्टोरेज 150 जीबी
- पैसे देकर खरीदा गया Drive का 100 जीबी स्टोरेज
- Chromebook, सुरक्षित इंटरनेट दिवस या दूसरे प्रमोशन के साथ मिला 50 जीबी स्टोरेज*
Google One के 200 जीबी वाले स्टोरेज प्लान में अपग्रेड करने पर:
कुल स्टोरेज 250 जीबी
- डिफ़ॉल्ट तौर पर मिलने वाला 15 जीबी स्टोरेज
- Chromebook, सुरक्षित इंटरनेट दिवस या दूसरे प्रमोशन के साथ मिला 50 जीबी स्टोरेज*
- Google One की सदस्यता के साथ मिलने वाला 185 जीबी स्टोरेज
* प्रमोशन की समयसीमा खत्म होने के बाद, इसके साथ मिले स्टोरेज का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
आपके स्टोरेज में कौन से आइटम जगह लेते हैं
सभी फ़ाइलें आपके स्टोरेज का इस्तेमाल नहीं करतीं. अगर आपका स्टोरेज खत्म होने वाला है, तो स्टोरेज की जगह को खाली करने का तरीका जानें.
ये आइटम जगह लेते हैंGoogle Drive
- 'मेरी ड्राइव' में मौजूद ज़्यादातर फ़ाइलें. उदाहरण के लिए:
- इमेज
- वीडियो
- Meet कॉल की रिकॉर्डिंग
- ट्रैश में मौजूद आइटम. ट्रैश खाली करने का तरीका जानें.
- Google Docs, Sheets, Slides, Drawings, Forms या Jamboard में कोई भी नई फ़ाइल बनाने पर उसे आपके खाते के स्टोरेज में गिना जाता है. यह बदलाव, 1 जून 2021 से लागू हुआ है. पहले से मौजूद फ़ाइलों को आपके खाते के स्टोरेज में नहीं गिना जाता. हालांकि, 1 जून, 2021 को या इसके बाद इन फ़ाइलों में बदलाव करने पर, इन्हें आपके खाते के स्टोरेज में गिना जाता है.
ज़रूरी जानकारी: Google Workspace और G Suite वर्शन के उपयोगकर्ताओं के लिए, यह बदलाव 2 मई, 2022 से लागू होगा.
Gmail
- मैसेज और अटैचमेंट, जैसे कि स्पैम फ़ोल्डर और ट्रैश फ़ोल्डर में मौजूद आइटम.
Google Photos
- ओरिजनल क्वालिटी में बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो.
- जिन फ़ोटो और वीडियो का बैक अप 1 जून, 2021 के बाद, अच्छी क्वालिटी (इसका नया नाम स्टोरेज सेवर है) या एक्सप्रेस क्वालिटी में लिया गया है. जिन फ़ोटो या वीडियो का बैक अप 1 जून, 2021 से पहले अच्छी क्वालिटी या एक्सप्रेस क्वालिटी में लिया गया है उन्हें आपके Google खाते के स्टोरेज में नहीं गिना जाएगा. Photos में बैक अप लेने के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.
ऐप्लिकेशन का छिपा हुआ डेटा Google Drive से हटाना
- अपने कंप्यूटर पर, drive.google.com खोलें.
- सेटिंग
सेटिंग पर क्लिक करें.
- बाईं ओर, ऐप्लिकेशन मैनेज करें पर क्लिक करें.
- अगर कोई छिपा हुआ डेटा है, तो ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में उसका साइज़ देखा जा सकता है.
- इस डेटा को मिटाने के लिए, विकल्प
ऐप्लिकेशन का छिपा हुआ डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.
Google Drive
- "मुझसे शेयर की गई" और शेयर की गई ड्राइव में मौजूद फ़ाइलें. ये फ़ाइलें सिर्फ़ मालिक की Google Drive में जगह लेती हैं.
- Google Sites.
- Google Docs, Sheets, Slides, Forms, Jamboard, और Drawings की वे फ़ाइलें जिन्हें 1 जून, 2021 से पहले बनाया गया हो और जिनमें इस तारीख के बाद बदलाव न किया गया हो.
Google Photos
ऐसी फ़ोटो और वीडियो जिनका बैक अप 1 जून, 2021 से पहले, स्टोरेज सेवर क्वालिटी या एक्सप्रेस क्वालिटी में लिया गया हो.
- Gmail: ईमेल न तो भेजे जा सकते हैं और न ही पाए जा सकते हैं. आपको भेजे गए ईमेल, भेजने वाले को वापस भेज दिए जाएंगे.
- Google Drive:
- नई फ़ाइलों को सिंक या अपलोड नहीं किया जा सकता.
- इनमें नई फ़ाइलें नहीं बनाई जा सकतीं:
- Google Docs
- Sheets
- Slides
- Drawings
- Forms
- Jamboard
- जब तक स्टोरेज में जगह खाली नहीं की जाती, तब तक आप या कोई अन्य व्यक्ति न तो आपकी फ़ाइलों में बदलाव कर सकता है और न ही उन्हें कॉपी कर सकता है.
- 'मेरी ड्राइव' और आपके कंप्यूटर पर मौजूद Google Drive फ़ोल्डर, एक-दूसरे के साथ सिंक नहीं होंगे.
- Google Photos: किसी भी फ़ोटो या वीडियो का बैक अप नहीं लिया जा सकता. अगर आपको और ज़्यादा फ़ोटो और वीडियो जोड़ने हैं, तो Google खाते में स्टोरेज के लिए जगह खाली करें या Google खाते के लिए ज़्यादा स्टोरेज खरीदें.
Workspace Individual के साथ Google One का इस्तेमाल करना
Workspace Individual प्लान, 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है. Google One की सदस्यता के साथ, ज़्यादा स्टोरेज खरीदा जा सकता है. Workspace Individual के बारे में जानें.
अगर आप Google One प्लान के सदस्य हैं, तो:- Google One प्लान के साथ मिलने वाला स्टोरेज, आपके Workspace Individual स्टोरेज में अलग से जुड़ता है.
- इसमें, Google One की आपकी सदस्यता या फ़ैमिली प्लान और सदस्यता शेयर करने की सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया जाता है.
- आपकी सदस्यता का तब तक चालू रहती है, जब तक कि आप उसे रद्द न कर दें.