सूचना

VPN by Google One का इस्तेमाल, 20 जून, 2024 से नहीं किया जा सकेगा. VPN by Google One की सेवा बंद होने के बारे में जानें.

VPN by Google One सुविधा से, अपने डेटा की ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाना

अगर अपने नेटवर्क को हैकर और ऑनलाइन निगरानी से बचाए रखना है, तो VPN by Google One की मदद से सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें. अपनी ऑनलाइन गतिविधि को और ज़्यादा सुरक्षित बनाने के लिए, Google One ऐप्लिकेशन में VPN by Google One की सेवा चालू करें. इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कहां से कनेक्ट हैं.

वीपीएन चालू करने के बाद:

  • सार्वजनिक वाई-फ़ाई जैसे असुरक्षित नेटवर्क के इस्तेमाल के दौरान, हैकर से बचने में मदद मिलती है.
  • अपना आईपी पता छिपाया जा सकता है. आईपी पता छिपा देने पर, अन्य लोग आपकी जगह की जानकारी ट्रैक करने के लिए, आपके आईपी पते का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

VPN by Google One की सेवा में क्या बदलाव हो रहे हैं?

  • VPN by Google One की सेवा का इस्तेमाल, 20 जून, 2024 से नहीं किया जा सकेगा.
  • VPN by Google One की सेवा के बंद होने से 30 दिन पहले, सदस्यों को इसकी सूचना दी जाएगी.
  • Google One के सदस्यों के लिए, VPN by Google की मदद से वीपीएन की सेवा, Pixel 7, 7 Pro, 7a, और Fold डिवाइसों पर उपलब्ध रहेगी. पहले से मौजूद इस वीपीएन की सेवा 3 जून, 2024 से उपलब्ध होगी.

ऐसे देशों की सूची जहां VPN by Google One की सेवा उपलब्ध है

VPN by Google One की सुविधा चुनिंदा देशों या इलाकों में उपलब्ध है. यह सुविधा, शर्तें पूरी करने वाले Google One सदस्यों के लिए ही है. VPN by Google One, इन देशों में उपलब्ध है:

  • ऑस्ट्रिया
  • ऑस्ट्रेलिया
  • बेल्जियम
  • कनाडा
  • डेनमार्क
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • आइसलैंड
  • आयरलैंड
  • इटली
  • जापान
  • मेक्सिको
  • नीदरलैंड्स
  • नॉर्वे
  • दक्षिण कोरिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • ताइवान
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

अगर आपके डिवाइस पर VPN by Google One की सुविधा चालू है और आपके देश या इलाके का नाम ऊपर दी गई सूची में शामिल है, तो अन्य देशों या इलाकों की यात्रा के दौरान भी, VPN by Google One का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

VPN by Google One का इस्तेमाल कौन कर सकता है
Google One के सदस्यों को VPN by Google One का इस्तेमाल कई डिवाइसों पर करने की सुविधा मिलती है. इनमें, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले Android, iOS डिवाइस, और कंप्यूटर भी शामिल हैं. यह सुविधा ऊपर बताए गए सभी देशों में उपलब्ध है.
यात्रा के दौरान, VPN by Google One की सुविधा कहां-कहां उपलब्ध है

अगर आपके डिवाइस पर VPN by Google One की सुविधा चालू है और आपके देश या इलाके का नाम ऊपर दी गई सूची में शामिल है, तो अन्य देशों या इलाकों की यात्रा करने के दौरान भी, VPN by Google One का इस्तेमाल किया जा सकेगा. अपने देश या इलाके से बाहर की यात्रा करने के दौरान भी, जिन देशों या इलाकों में VPN by Google One की सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है उनकी सूची यहां दी गई है. अगर कोई देश या इलाका इस सूची में शामिल नहीं है, तो वहां की यात्रा के दौरान, VPN by Google One की सुविधा इस्तेमाल नहीं की जा सकती.

अहम जानकारी: ऊपर दिए गए सेक्शन "VPN by Google One की सुविधा कहां-कहां उपलब्ध है" में उन देशों या इलाकों की सूची दी गई है जहां VPN by Google One की सुविधा उपलब्ध है. इन देशों या इलाकों की यात्रा के दौरान भी VPN by Google One की सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है.

  • ऑलैंड द्वीप समूह
  • अल्बानिया
  • अल्जीरिया
  • अमेरिकन समोआ
  • एंडोरा
  • एंग्विला
  • अंटार्कटिका
  • एंटीगुआ और बारबुडा
  • अरूबा
  • बहामा
  • बारबाडोस
  • बलीज़
  • बेनिन
  • बरमूडा
  • बॉनेयर, सिंट यूस्टेशियस और साबा
  • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
  • बूवे द्वीप
  • ब्रिटिश इंडियन ओशन टेरिटरी
  • बुल्गारिया
  • बुर्किना फ़ासो
  • केप वर्ड
  • कैमरून
  • केमैन द्वीप समूह
  • चाड
  • क्रिसमस द्वीप
  • कोकोस (कीलिंग) द्वीप समूह
  • कोलंबिया
  • कुक द्वीप समूह
  • कोस्टा रिका
  • आइवरी कोस्ट
  • क्रोएशिया
  • कुराकाओ
  • साइप्रस
  • चेकिया
  • डॉमिनिक
  • डॉमिनिकन रिपब्लिक
  • इक्वाडोर
  • अल सल्वाडोर
  • इक्वेटोरियल गिनी
  • एरिट्रिया
  • एस्टोनिया
  • इथियोपिया
  • फ़ॉकलैंड द्वीप समूह (इस्लस माल्विनस)
  • फ़ैरो द्वीप समूह
  • फ़िजी
  • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
  • फ़्रेंच सदर्न टेरिटरीज़
  • गैबॉन
  • गांबिया
  • घाना
  • जिब्राल्टर
  • ग्रीस
  • गुआडलूप
  • ग्वाटेमाला
  • गंज़ी
  • गिनी
  • गिनी-बिसाउ
  • हैती
  • हर्ड द्वीप और मैकडॉनल्ड द्वीप समूह
  • होली सी
  • होंडुरास
  • हंगरी
  • आइल ऑफ़ मैन
  • इज़रायल
  • जमैका
  • जर्सी
  • जॉर्डन
  • कज़ाकिस्तान
  • किरिबाती
  • किर्गिस्तान
  • लातविया
  • लाइबेरिया
  • लिख्तेंस्ताइन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • माल्टा
  • मार्टिनीक
  • मॉरेटेनिया
  • माइक्रोनेशिया
  • मोल्डोवा
  • मोनाको
  • मॉन्टेनेग्रो
  • मोंसेर्राट
  • मोरक्को
  • नौरू
  • न्यू कैलेडोनिया
  • न्यूज़ीलैंड
  • निकारागुआ
  • नियू
  • नॉरफ़ॉक द्वीप
  • पनामा
  • पिटकेर्न
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • प्योर्तो रिको
  • उत्तरी मैसेडोनिया गणराज्य
  • रोमानिया
  • सेंट बार्तलमी
  • सेंट हेलेना, असेंशन, और ट्रिस्टन दा कूना
  • सेंट मार्टिन (फ़्रेंच)
  • सेंट पियरे और मिकलॉन
  • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
  • सैन मरीनो
  • साओ टोम और प्रिंसिपे
  • सऊदी अरब
  • सेनेगल
  • सर्बिया
  • सिएरा लियॉन
  • सिंट मार्टन (डच)
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • सोलोमन द्वीप समूह
  • दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह
  • स्वालबार और यान मायन
  • ताजिकिस्तान
  • टोगो
  • टोकेलौ
  • त्रिनिदाद और टोबैगो
  • ट्यूनीशिया
  • तुर्किये
  • तुर्कमेनिस्तान
  • तुर्क और कैकोस द्वीप समूह
  • संयुक्त राज्य माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
  • उज़्बेकिस्तान
  • वनूआतू
  • ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह
  • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह
  • वॉलिस और फ़्यूचूना
  • पश्चिमी सहारा
VPN by Google One के काम करने का तरीका

वीपीएन, आपके नेटवर्क ट्रैफ़िक को ज़्यादा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के लिए सुरक्षा की एक और लेयर जोड़ता है. इससे, ये लोग आपकी गतिविधि की "पहचान नहीं कर पाएंगे":

  • आपका नेटवर्क ऑपरेटर.
    • मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी या सार्वजनिक वाई-फ़ाई की सुविधा देने वाली कंपनी को नेटवर्क ऑपरेटर माना जाता है.
  • नेटवर्क पर नज़र रखने वाले दूसरे लोग, जैसे कि संभावित हैकर.

वीपीएन आपके आईपी पते को छिपा देता है. इससे, वे साइट और ऐप्लिकेशन आपका आईपी पता नहीं देख पाते जिनका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आईपी पते को नहीं छिपाया जाता है, तो साइटें और ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ता के आईपी पते का इस्तेमाल करके, उनकी गतिविधि या उनकी जगह की जानकारी को ट्रैक कर सकते हैं.

वीपीएन चालू करने पर, आपका नेटवर्क ट्रैफ़िक एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) हो जाता है और फिर वह वीपीएन प्रॉक्सी सर्वर से होकर गुज़रता है. इससे यह पक्का होता है कि आपके नेटवर्क ट्रैफ़िक की निजता बनी रहे. साथ ही, ऑनलाइन ट्रैक करने वाले लोगों, साइटों, और ऐप्लिकेशन के लिए आपको ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है. g.co/vpn/howitworks पर क्लिक करके जानें कि VPN by Google One आपकी निजी जानकारी और आपके डेटा को कैसे सुरक्षित रखता है.

फ़िलहाल, आप जिस देश/इलाके में हैं उसके आधार पर VPN by Google One आपको एक आईपी पता देगा. इससे, वेबसाइटों को आपके देश/इलाके के हिसाब से सही कॉन्टेंट दिखाने में मदद मिलती है. हालांकि, इस आईपी पते का इस्तेमाल करके, वेबसाइटें आपकी जगह की सटीक जानकारी का पता नहीं लगा सकतीं. आपके पास अपने आईपी पते के देश/इलाके को बदलने का विकल्प नहीं होगा.

अन्य वीपीएन के मुकाबले VPN by Google One किस तरह बेहतर है

हम जो प्रॉडक्ट और सेवाएं उपलब्ध कराते हैं उनमें उपयोगकर्ताओं की निजता और सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है. वीपीएन इस्तेमाल करने से आपकी ऑनलाइन गतिविधि और निजी जानकारी ज़्यादा सुरक्षित हो जाती है. हालांकि, यह ज़रूरी है कि आप वीपीएन कनेक्शन देने वाली ऐसी कंपनी चुनें जो निजता और सुरक्षा की पूरी गारंटी दे.

VPN by Google One, बेहतर क्रिप्टोग्राफ़िक तकनीकों की मदद से, यह पक्का करता है कि कोई भी आपके नेटवर्क ट्रैफ़िक को आपके खाते या पहचान से न जोड़ सके. यहां तक कि Google भी नहीं. इसके अलावा, आपके नेटवर्क ट्रैफ़िक और आईपी पते का कभी भी लॉग नहीं रखा जाएगा. साथ ही, Google कभी भी आपकी ऑनलाइन गतिविधि को ट्रैक करने, उसका लॉग रखने या बेचने के लिए वीपीएन कनेक्शन का इस्तेमाल नहीं करेगा.

यह पक्का करने के लिए कि वीपीएन की परफ़ॉर्मेंस अच्छी हो और यह बेहतर तरीके से काम करे, हम ऐसी मेट्रिक इकट्ठा करते हैं जिनमें पहचान से जुड़ी जानकारी पूरी तरह से हटा दी जाती है. जैसे, नेटवर्क की कुल क्षमता, उसका सक्रिय समय या इंतज़ार का समय.

उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव देने, उसकी निजता को ध्यान में रखते हुए धोखाधड़ी रोकने, और सेवा को डीबग करने के लिए, उपयोगकर्ता का यह डेटा इकट्ठा किया जा सकता है:

  • पिछले 28 दिनों में सेवा के इस्तेमाल की मेट्रिक. इस मेट्रिक में यह जानकारी इकट्ठा की जाती है कि पिछले 28 दिनों में कितनी बार सेवा का इस्तेमाल किया गया. हालांकि, इस मेट्रिक में यह जानकारी नहीं इकट्ठा की जाती कि सेवा कब-कब इस्तेमाल की गई, कितनी देर तक इस्तेमाल की गई, और इसके लिए कितना डेटा खर्च हुआ.
  • उपयोगकर्ता ने हाल ही में, किसी वीपीएन सेशन को सेट अप करने के लिए कितनी बार कोशिश की. इससे यह पक्का किया जाता है कि उययोगकर्ता ने एक ही समय पर जितनी बार सेशन सेट अप करने की अनुमति ली है वह संख्या पार न हुई हो. यूज़र आईडी एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए गए हैं. इसलिए, उन्हें एक साथ चलाए जा रहे सेशन की जांच में अलग से नहीं पहचाना जा सकता.
  • सर्वर की गड़बड़ी वाले लॉग, जिनमें अनुरोध करने या जवाब मिलने से जुड़ा डेटा शामिल नहीं है.

जो उपयोगकर्ता Google को गड़बड़ियों की जानकारी देना चाहते हैं या उसके साथ सुझाव/ राय शेयर करना चाहते हैं वे Google One ऐप्लिकेशन की मदद से, अपने डिवाइस से लॉग भेज सकते हैं. इन लॉग में व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी (जैसे, ईमेल) शामिल होती है, जिसका इस्तेमाल डीबग करने के लिए किया जाता है. यह एक वैकल्पिक सुविधा है और हर बार ऐसी कोई भी जानकारी भेजते समय, उपयोगकर्ता को रिपोर्ट सबमिट करनी होगी.

डेटा इस्तेमाल करने और उसे तकनीकी तौर पर लागू करने के हमारे तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

VPN by Google One को एक से ज़्यादा डिवाइसों पर इस्तेमाल करना और फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर करना

अगर आपके पास चुनिंदा देशों में उपलब्ध Google One का वह प्लान है जिसमें वीपीएन की सुविधा मिलती है, तो हर प्लान में ज़्यादा से ज़्यादा छह डिवाइसों पर वीपीएन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए, आपको हर डिवाइस पर Google One ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना होगा.

Google One प्लान को फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर करने पर, ग्रुप के सदस्य भी वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं. फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को अपने डिवाइस पर Google One ऐप्लिकेशन डाउनलोड करके, वीपीएन चालू करना होगा. बच्चों के जिन खातों की निगरानी की जा रही है उनसे वीपीएन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अपने प्लान को फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Google One के वीपीएन को सेट अप करना

VPN by Google One चालू करना

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. वीपीएन पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, फ़ायदे पर टैप करें.
  4. वीपीएन के फ़ायदे वाले सेक्शन पर जाकर, जानकारी देखें पर टैप करें.
  5. वीपीएन चालू करें सेटिंग को चालू करें. आपको अपने डिवाइस की सिस्टम सेटिंग में, वीपीएन के इस्तेमाल की अनुमति देनी पड़ सकती है.

VPN by Google One बंद करना

अहम जानकारी: आपके पास वीपीएन को किसी भी समय बंद करने का विकल्प होता है. किसी भी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए, Google One ऐप्लिकेशन में जाकर, वीपीएन को बंद करके फिर से चालू करें.

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. अपने iPhone या iPad पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  3. सबसे नीचे, फ़ायदे पर टैप करें.
  4. वीपीएन के फ़ायदे वाले सेक्शन पर जाकर, जानकारी देखें पर टैप करें.
  5. वीपीएन चालू करें पर टैप करें.

अपने VPN by Google One की जानकारी ढूंढना

  1. पक्का करें कि आपने अपने Google खाते में साइन इन किया हो.
  2. अपने iPhone या iPad पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  3. सबसे नीचे, फ़ायदे पर टैप करें.
  4. वीपीएन से मिलने वाला फ़ायदा देखें.
  5. जानकारी देखें पर टैप करें.
  6. "आपके नेटवर्क की जानकारी" सेक्शन में, आपको अपने वीपीएन का स्टेटस और उसके बारे में जानकारी मिल सकती है:
    • वीपीएन का स्टेटस: कनेक्ट है या डिसकनेक्ट है
    • वीपीएन चालू न होने पर: आपके आईपी पते और नेटवर्क की जानकारी दिखती है
    • वीपीएन चालू होने पर: "जानकारी छिपा दी गई" दिखता है

iOS डिवाइस पर Connect On Demand सुविधा का इस्तेमाल करना

VPN by Google One चालू करने पर, आपका Apple डिवाइस Connect On Demand सुविधा का इस्तेमाल करता है. ऐसा, कनेक्शन बनाए रखने की ज़रूरत पड़ने पर होता है. अगर वीपीएन कनेक्शन टूट जाता है, तो Connect On Demand सुविधा बैकग्राउंड में चालू रहेगी और आपको वीपीएन और इंटरनेट से कनेक्ट रखेगी. ज़्यादा जानकारी के लिए, Apple के सहायता पेज पर जाएं.

अपने वीपीएन को रोके बिना Connect On Demand सुविधा को मैन्युअल तरीके से बंद करने के लिए:

  1. अपने Apple डिवाइस की सेटिंग खोलें.
  2. General इसके बाद VPN & Device Management इसके बाद VPN पर टैप करें.
  3. "VPN by Google One" की दाईं ओर, Connect On Demand को बंद करें.

अपने देश/इलाके के आईपी पते का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: ज़्यादा सुरक्षित तरीके से इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए, स्थानीय आईपी पते के बजाय अपने देश/इलाके के आईपी पते का इस्तेमाल करें. इसके लिए, इस सेटिंग को चालू करें. ऐसा करने से, अलग-अलग जगहों पर ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों को इस्तेमाल करने के अनुभव पर असर पड़ सकता है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  2. सबसे नीचे, फ़ायदे पर टैप करें.
  3. वीपीएन के फ़ायदे वाले सेक्शन पर जाकर, जानकारी देखें पर टैप करें.
  4. सेटिंग देखें पर टैप करें.
  5. अपने देश/इलाके के आईपी पते का इस्तेमाल करें को चालू या बंद करें.

अहम जानकारी:

  • अगर वीपीएन पहले से कनेक्ट है, तो वह अपने-आप डिसकनेक्ट होकर, फिर से कनेक्ट हो जाता है. ऐसा होने पर नई सेटिंग लागू हो जाती है.
  • अगर वीपीएन डिसकनेक्ट है, तो इसे कनेक्ट करने पर बदलाव लागू होता है. इस सेटिंग से नया वीपीएन कनेक्शन शुरू नहीं होगा.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या इससे Google या अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर मेरी ऑनलाइन गतिविधियां सेव होंगी?

नहीं. तीसरे पक्ष की साइटें और ऐप्लिकेशन अब भी आपकी ब्राउज़िंग की जानकारी सेव कर सकते हैं या दूसरे तरीकों से अनुभव को आपकी पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. कुछ उदाहरणों में, कुकी या अन्य टेक्नोलॉजी या ऐसी दूसरी स्थितियां शामिल हैं, जब आप किसी दूसरी कंपनी की वेबसाइट पर किसी खाते में साइन इन करते हैं.

इसके अलावा, VPN by Google One आपके डिवाइस के कनेक्शन को सुरक्षित तो रखता है, लेकिन जब आप हमारे अन्य प्रॉडक्ट और सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हों, तब Google के डेटा इकट्ठा करने के तरीके पर इसका कोई असर नहीं पड़ता. उदाहरण के लिए, सिंक सेटिंग के हिसाब से, Chrome आपके ब्राउज़िंग इतिहास को Google खाते में सेव करता रहेगा. खाते में सेव किए गए डेटा को मैनेज करने के लिए, Google खाते की निजता सेटिंग देखें.

वीपीएन बंद होने पर कोई व्यक्ति मेरे आईपी पते का इस्तेमाल कैसे कर सकता है?

जब आईपी पते को मास्क करने वाले अन्य टूल और वीपीएन बंद होते हैं, तो आईपी पते का इस्तेमाल करके:

  • आपको स्पैम भेजने और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, आपकी ऑनलाइन गतिविधि ट्रैक की जा सकती है. एम्बेड किए गए ट्रैकिंग प्रोग्राम की मदद से, कंपनियां इस बारे में डेटा इकट्ठा कर सकती हैं कि आपने उनके विज्ञापनों, लेखों, और वेबसाइटों के साथ किस तरह इंटरैक्ट किया है. ये प्रोग्राम आपके आईपी पते को रिकॉर्ड करके, आपको स्पैम भेजने के साथ-साथ आपकी दिलचस्पी के मुताबिक ऐसे विज्ञापन दिखा सकते हैं जो शायद आपको बिलकुल पसंद न हों.
  • आपकी जगह की जानकारी हासिल की जा सकती है. ऐसी कई वेबसाइटें हैं जहां कोई भी व्यक्ति, आपका आईपी पता डालकर आपकी जगह, शहर, राज्य, और देश की जानकारी का अंदाज़ा लगा सकता है. हालांकि, वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट से जुड़े आईपी पते ज़्यादा सटीक हो सकते हैं. कंपनियां, हॉटस्पॉट स्कैनिंग की सुविधा और ऐप्लिकेशन पार्टनर का इस्तेमाल करके बड़े डेटाबेस बना सकती हैं. इनकी मदद से, हॉटस्पॉट की जगह की जानकारी से आईपी पते को जोड़ा जा सकता है. कंपनियां इन सेवाओं का इस्तेमाल करके, आपकी जगह की जानकारी जुटा सकती हैं.
  • आपकी निजी जानकारी हासिल की जा सकती है. आपके आईपी पते का इस्तेमाल करके, आपको इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी (आईएसपी) को ट्रैक किया जा सकता है. अगर किसी को आपके आईएसपी के बारे में पता है, तो आपकी पहचान इस्तेमाल करके आईएसपी को धोखा दिया जा सकता है. इस तरह, आईएसपी के डेटाबेस में सेव आपकी निजी जानकारी भी हासिल की जा सकती है. उदाहरण के लिए, आपका सोशल सिक्योरिटी नंबर, बैंक खातों के नंबर, फ़ोन नंबर या जन्म की तारीख.
  • आपका आईपी पता और अन्य संवेदनशील जानकारी बेची जा सकती है. आपका आईपी पता चोरी करके, बेचा जा सकता है.

अहम जानकारी: वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट एक वायरलेस ऐक्सेस पॉइंट होता है. इसकी मदद से फ़ोन, टैबलेट, कंप्यूटर, और अन्य डिवाइसों को कभी भी, कहीं भी इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है. ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन में यह सुविधा पहले से मौजूद होती है, लेकिन इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. आपको कई रेस्टोरेंट और सार्वजनिक इमारतों में भी सार्वजनिक वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट मिल सकते हैं.

मैं अपना आईपी पता कैसे मास्क करूं?

अपने आईपी पते को मास्क करने के लिए, वीपीएन चालू करें.

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) आपकी ऑनलाइन गतिविधि को निजी और सुरक्षित रखने में मदद करता है. इसमें आपकी सुरक्षा के लिए एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल होता है. उदाहरण के लिए, किसी कैफ़े में सार्वजनिक वाई-फ़ाई इस्तेमाल करके बैंक खाते में लॉग इन करने पर, वीपीएन बिना किसी रुकावट के बैकग्राउंड में काम करता है. इसका मकसद, आपकी गतिविधि की चोरी छिपे जानकारी हासिल करने वाले किसी भी व्यक्ति से, आपकी वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखना होता है.

VPN by Google One का इस्तेमाल:

  • अपनी ऑनलाइन गतिविधि को किसी हैकर, इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी, फ़ोन सेवा देने वाली कंपनी, और सार्वजनिक वाई-फ़ाई सेवा देने वाली कंपनी से बचाने के लिए किया जा सकता है.
  • अपने आईपी पते को छिपाने के लिए किया जा सकता है. इससे, किसी साइट और ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने पर आपकी ऑनलाइन गतिविधि को ट्रैक नहीं किया जा सकता.
  • अपने ऑनलाइन कनेक्शन को किसी भी डिवाइस, जैसे कि कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट पर सुरक्षित रखने के लिए किया जा सकता है.
मुझे कैसे पता चलेगा कि Google One का वीपीएन चालू है?

अपने iPhone या iPad पर वीपीएन की स्थिति देखने के लिए:

  1. Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  2. सबसे नीचे, फ़ायदे पर टैप करें.
  3. वीपीएन के फ़ायदे वाले सेक्शन पर जाकर, जानकारी देखें पर टैप करें.
  4. अगर स्थिति "वीपीएन कनेक्ट है" दिखती है, तो आपका वीपीएन चालू है.

ध्यान दें: वीपीएन कनेक्ट होने पर, सबसे ऊपर दाएं कोने में फ़ोन का एक छोटा आइकॉन दिखता है.

इससे मेरे डिवाइस की बैटरी और नेटवर्क डेटा पर क्या असर पड़ेगा?

आपके डेटा को सुरक्षित बनाए रखने के लिए, उसे ज़्यादा एन्क्रिप्ट करने की ज़रूरत पड़ती है और वीपीएन आम तौर पर ज़्यादा बैटरी इस्तेमाल करते हैं. इस वजह से, आपका नेटवर्क डेटा भी 5 से 10% ज़्यादा खर्च होता है. इसलिए, इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय और वीपीएन चालू होने पर, हो सकता है कि आपके डिवाइस की बैटरी और डेटा थोड़ा ज़्यादा खर्च हो.

अगर मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी, कुछ ऐप्लिकेशन या सेवाओं के ट्रैफ़िक को ज़ीरो-रेटिंग देती है, तो आपके इंटरनेट या मोबाइल डेटा प्लान के हिसाब से डेटा खर्च पर असर पड़ सकता है.

वीपीएन, आपको इंटरनेट या मोबाइल डेटा उपलब्ध कराने वाली कंपनी से, आने वाले ट्रैफ़िक को छिपा देता है. इस वजह से, वीपीएन चालू होने के दौरान वे ट्रैफ़िक का पता नहीं लगा सकते.

  • आपके इंटरनेट या मोबाइल डेटा प्लान में ज़ीरो-रेटिंग वाले ऐप्लिकेशन के ट्रैफ़िक को अलग से दिखाने के लिए, वीपीएन को बंद कर दें या ऐप्लिकेशन को बायपास करने की सुविधा इस्तेमाल करें.

वीपीएन का इस्तेमाल करने पर हो सकता है कि:

  • आपके डेटा प्लान के हिसाब से डेटा का खर्च बढ़ जाए
  • आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो जाए
  • कनेक्शन के इंतज़ार का समय बढ़ जाए
  • बैटरी लाइफ़ कम हो जाए
यह देखना कि कहीं VPN By Google One आपको महंगा तो नहीं पड़ रहा

अगर आप Google One के सदस्य हैं और आपके पास 100 जीबी, 200 जीबी या प्रीमियम प्लान है, तो वीपीएन की सुविधा बिना किसी शुल्क के मिलती है. स्टोरेज देखने या अपने प्लान को बदलने का तरीका जानें.

अगर आपको Google One की सदस्यता अपग्रेड करनी है, तो आपके पास अपने प्लान को अपग्रेड करने का विकल्प है.

Pixel 7 और Pixel 7 Pro के उपयोगकर्ता, Google One ऐप्लिकेशन की मदद से, VPN by Google One की सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए, उन्हें न तो कोई शुल्क देना होगा और न ही Google One की सदस्यता लेनी होगी.

VPN by Google One में आने वाली समस्याओं की जानकारी देखना

ऐसा हो सकता है कि इन मामलों में VPN by Google One काम न करे:

  • आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन न हो. अपनी नेटवर्क सेटिंग देखें और कनेक्शन की समस्याओं को हल करें.
  • आप किसी ऐसे देश या इलाके में हों जहां यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. देखें कि VPN by Google One की सेवा कहां-कहां उपलब्ध है.
  • आपका Google खाता, VPN by Google One का इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता हो. Workspace और निगरानी में रखे गए कुछ खाते, जैसे कि बच्चे के खाते से इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • Google One ऐप्लिकेशन या VPN by Google One ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट न हो. नए वर्शन के लिए, ऐप्लिकेशन अपडेट करें.
  • आपका डिवाइस रूट किया गया हो या इसमें सुरक्षा से जुड़े नए अपडेट न हों.
  • आपके डिवाइस का बूटलोडर अनलॉक हो.
  • आपके डिवाइस पर Android 8.1 या इससे पहले का वर्शन हो.
  • आपके पास Android का बीटा या अन्य गैर-आधिकारिक वर्शन हो.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6294434588119932433
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false