क्रॉस-डोमेन रीडायरेक्ट वाले URL अपग्रेड करने का तरीका

फ़ाइनल यूआरएल और ट्रैकिंग टेंप्लेट के बारे में जानना

मेरा फ़ाइनल यूआरएल क्या है?

फ़ाइनल यूआरएल आपकी वेबसाइट का वह पेज है जिस पर लोग आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद पहुंचते हैं. इसे, विज्ञापन में शामिल यूआरएल जैसा होना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, डोमेन (उदाहरण, “www.example.com” में “example.com”) का मिलान होना ज़रूरी है.

अपग्रेड किए गए यूआरएल, ट्रैकिंग टेम्प्लेट का इस्तेमाल करके लैंडिंग पेज यूआरएल को यूआरएल के ट्रैक करने वाले हिस्से से अलग करते हैं. इसलिए, आपको अपने फ़ाइनल यूआरएल में ट्रैकिंग की कोई जानकारी डालने की ज़रूरत नहीं है.

ट्रैकिंग टेंप्लेट क्या होता है?

ट्रैकिंग टेंप्लेट वह जगह है जहां आप यूआरएल ट्रैक करने की जानकारी डालते हैं. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप किसी खास कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप पर मिलने वाले क्लिक ट्रैक करना चाहें.

ट्रैकिंग टेंप्लेट, आपके ट्रैकिंग यूआरएल या फ़ाइनल यूआरएल को कस्टमाइज़ करने के लिए यूआरएल पैरामीटर का इस्तेमाल करते हैं.

मेरी ट्रैकिंग की जानकारी कैसी दिखती है?

आपके यूआरएल में क्रॉस-डोमेन रीडायरेक्ट होने पर जब कोई आपके विज्ञापन पर क्लिक करेगा, तो वह आपके लैंडिंग पेज पर पहुंचने से पहले या बाद में किसी दूसरे डोमेन वाली वेबसाइट से होते हुए जाएगा. आप उनमें पैरामीटर (“source=google” और “ad={creative}” जैसी चीज़ों) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. जब कोई व्यक्ति विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो वे पैरामीटर, खास जानकारी को रिकॉर्ड कर लेते हैं.

अपग्रेड किए गए यूआरएल की मदद से, इस ट्रैकिंग जानकारी को डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का यूआरएल) से नए फ़ील्ड में ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा. यह फ़ील्ड "ट्रैकिंग टेंप्लेट" होता है.

उदाहरण

मान लें कि आपके लैंडिंग पेज का यूआरएल "http://www.examplebusiness.com/buy" है.

लेकिन आप कैंपेन A के लैंडिंग पेज वाले यूआरएल के ट्रैफ़िक को ट्रैक करना चाहते हैं. आप अपने ट्रैकिंग टेंप्लेट में, यह लिख सकते हैं:

{lpurl}?source_campaign={_campaignA}

यूआरएल पैरामीटर के बारे में ज़्यादा जानें

ग्राहकों को कौनसा यूआरएल दिखेगा?

अगर कोई ट्रैकिंग टेंप्लेट डाले जाने और पैरलल ट्रैकिंग चालू होने की स्थिति में विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो उसे फ़ाइनल यूआरएल पर ले जाया जाता है. इस दौरान, ट्रैकिंग टेंप्लेट का यूआरएल बैकग्राउंड में लोड होता है.

अगर कोई ट्रैकिंग टेंप्लेट डाले जाने और पैरलल ट्रैकिंग के बंद होने की स्थिति में विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो उसे ट्रैकिंग टेंप्लेट यूआरएल पर ले जाया जाता है. फ़ाइनल यूआरएल पर दूसरे वेबलिंक पर भेजने से पहले यह यूआरएल, बीच के ट्रैकिंग सर्वर को दूसरे वेबलिंक पर भेज सकता है.

अगर कोई व्यक्ति किसी विज्ञापन पर तब क्लिक करता है, जब ट्रैकिंग टेंप्लेट नहीं डाला गया है, तो उसे फ़ाइनल यूआरएल पर ले जाया जाता है.

ट्रैकिंग टेंप्लेट यूआरएल और सभी दूसरे वेबलिंक को एचटीटीपीएस होना ज़रूरी है, ताकि वे काम कर सकें. दूसरे वेबलिंक को भी सर्वर-साइड होना ज़रूरी है. जब दूसरे वेबलिंक पर भेजने पर Google का कंट्रोल नहीं होता, तब दूसरे वेबलिंक को सर्वर-साइड के मुताबिक नहीं डाले जाने पर, Google Ads, पहले ट्रैकिंग कॉल के लिए हमेशा एचटीटीपीएस का इस्तेमाल करता है.

सर्च, शॉपिंग, डिसप्ले, और वीडियो कैंपेन के लिए, पैरलल ट्रैकिंग ज़रूरी है. होटल कैंपेन के लिए, पैरलल ट्रैकिंग ज़रूरी नहीं है. कुछ खातों की खाता सेटिंग में अब भी पैरलल ट्रैकिंग टॉगल दिख सकता है, लेकिन यह विकल्प सिर्फ़ होटल कैंपेन के लिए लागू होता है.

सूचना: कृपया पक्का करें कि आप Google Ads Editor 12.4 या इसके बाद के वर्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं. पुराने वर्शन का इस्तेमाल करने से, आपके कुछ पिछले यूआरएल और पैरलल ट्रैकिंग बदलाव मिट सकते हैं. पता करें कि आप Google Ads Editor के किस वर्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

क्रॉस-डोमेन रीडायरेक्ट क्या है?

अगर आपने क्रॉस-डोमेन रीडायरेक्ट सेटअप किया हुआ है, तो इसका मतलब है यह कि जब भी कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन पर क्लिक करेगा, तो आपके लैंडिंग पेज पर पहुंचने से पहले या उसके बाद में वह अलग-अलग डोमेन (उदाहरण के लिए, “www.example.com” में “example.com”) वाली वेबसाइट से होकर गुज़रेगा या गुज़रेगी.

रीडायरेक्ट को डेस्टिनेशन यूआरएल के साथ या आपकी वेबसाइट के साथ जोड़ा जा सकता है. नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं. इन्हें “क्रॉस-डोमेन” रीडायरेक्ट माना जाता है क्योंकि किसी विज्ञापन पर क्लिक करने और किसी लैंडिंग पेज पर पहुंचने से पहले वह व्यक्ति अलग-अलग डोमेन से होकर गुज़रेगा.

उदाहरण 1

डिसप्ले यूआरएल: example.com
लैंडिंग पेज यूआरएल: https://example-redirect.com?url=https://example.com/somepage

क्या होता है: जब कोई इस विज्ञापन पर क्लिक करता या करती है, तो उसे https://example.com/somepage पर भेजने से पहले https://example-redirect.com/ पर भेजा जाएगा.

उदाहरण 2

डिसप्ले यूआरएल: example.com
लैंडिंग पेज यूआरएल: https://example-redirect.com/12345678

क्या होता है: जब कोई इस विज्ञापन पर क्लिक करता या करती है, तो उसे https://example.com/somepage पर भेजने से पहले https://example-redirect.com/12345678 पर भेजा जाएगा. लैंडिंग पेज को https://example-redirect.com/12345678 पर स्टोर किया गया है.

उदाहरण 3

डिसप्ले यूआरएल: example.co.uk
लैंडिंग पेज यूआरएल: https://example.com

क्या होता है: जब कोई इस विज्ञापन पर क्लिक करता या करती है, तो उसे https://example.co.uk/somepage पर भेजने से पहले https://example.com पर भेजा जाएगा. example.com का सर्वर वेबसाइट पर आने वालों को उनके मौजूदा देश के आधार पर अपने आप रीडायरेक्ट करेगा.

उदाहरण 4

डिसप्ले यूआरएल: example.com
लैंडिंग पेज यूआरएल: https://www.example.com/yourpage

क्या होता है: जब कोई आपके विज्ञापन पर क्लिक करता या करती है, तो उसे https://www.example.com/yourotherpage पर भेजने से पहले https://www.example.com/yourpage और फिर https://example-redirect.com पर भेजा जाएगा. आपकी वेबसाइट पर मौजूद कोड इन सभी रीडायरेक्ट को ट्रिगर करते हैं.

हमारी विज्ञापन नीतियों में साफ़ बताया गया है कि किसी विज्ञापन का लैंडिंग पेज, डिसप्ले यूआरएल वाले डोमेन पर ही होना चाहिए. अपग्रेड किए गए यूआरएल के साथ, क्रॉस-डोमेन रीडायरेक्ट को "फ़ाइनल यूआरएल" फ़ील्ड में शामिल करने की अनुमति नहीं है. साथ ही, उन्हें "ट्रैकिंग टेम्प्लेट" फ़ील्ड में सेट अप करना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7225662065604762437
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false