Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:
- नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें. - नए शब्द
हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें
उन टारगेटिंग सेगमेंट की मदद से जिनमें आपका डेटा शामिल है, आप उन लोगों को विज्ञापन दिखा सकते हैं जो आपकी वेबसाइट पर पहले आ चुके हैं या आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर चुके हैं.
डाइनैमिक रीमार्केटिंग की मदद से, आप एक कदम आगे जाकर अपनी वेबसाइट पर पहले आ चुके लोगों को विज्ञापन दिखा सकते हैं. ये उन प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन होते हैं जिन्हें लोग आपकी वेबसाइट पर देख चुके हैं. खास तौर पर, आपकी ऑडियंस के लिए बनाए गए मैसेज से, डाइनैमिक रीमार्केटिंग, आपकी वेबसाइट पर पहले आ चुके लोगों को वापस आने में मदद करती है. इससे आप खरीदारी में उनकी दिलचस्पी (लीड) और अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं.
डाइनैमिक रीमार्केटिंग सेट अप करने के लिए, आपको अपने कारोबार टाइप की पहचान करनी होगी, एक डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन बनाना होगा, एक फ़ीड बनानी होगी, अपनी वेबसाइट को टैग करना होगा, और डाइनैमिक डिसप्ले विज्ञापन बनाने होंगे.
इस गाइड का इस्तेमाल कैसे करें
शुरू से लेकर आखिर तक डाइनैमिक रीमार्केटिंग सेट अप करने के बारे में खास जानकारी पाने के लिए इस गाइड का इस्तेमाल करें. Google Ads सहायता केंद्र में डाइनैमिक रीमार्केटिंग विषय के तहत ज़्यादा बेहतर निर्देश और उदाहरण मौजूद हैं.