Improve with AI-powered Search

एआई (AI) की मदद से Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों के लिए गाइड

एआई (AI) की मदद से Search Network में जिन प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखता है उन्हें जोड़कर, ऐसे विज्ञापन बनाए जा सकते हैं जिनमें लागत पर मुनाफ़ा (आरओआई) वाले लक्ष्यों को पूरा करते हुए, ज़्यादा लोगों को ज़्यादा काम के मैसेज दिखाए जा सकें. Google, सही बिड सेट करने, सही खोजों तक पहुंचने, और उपभोक्ताओं के लिए सबसे काम का विज्ञापन बनाने के लिए, एआई का इस्तेमाल करता है. इसलिए, विज्ञापन देने वाली जो कंपनियां अपने रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों की 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक को "खराब" से "बहुत अच्छी" कर देती हैं उन्हें औसतन 12% ज़्यादा कन्वर्ज़न मिल सकते हैं (सोर्स: Google का इंटरनल डेटा, 28/02/2023 से लेकर 01/03/2023 तक).

एआई की मदद Search Network में दिखने वाले विज्ञापन, हर उपयोगकर्ता की खोज के लिए सबसे सही कीमत पर, सबसे काम का विज्ञापन दिखाने में मदद करते हैं.

सर्च ऑटोमेशन के काम करने का तरीका बताने वाला ऐनिमेशन.

कम मेहनत से ज़्यादा फ़ायदा पाना

उपभोक्ता क्या चाहते हैं और वे इसे किस तरह से खोजते हैं, इसमें लगातार बदलाव हो रहा है. इस वजह से, आपके लिए अपने कारोबार से जुड़ी हर संभावित खोज का अनुमान लगाना और मुश्किल हो जाता है. ब्रॉड मैच को स्मार्ट बिडिंग के साथ इस्तेमाल करके, नीलामी के समय के सिग्नल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे हर एक क्वेरी के लिए सही बिड लगाई जा सकती है. इसका मतलब है कि अब आपको हर संभावित खोज के लिए अनुमान लगाने और उसे मैनेज करने की ज़रूरत नहीं है.

उदाहरण: मान लें कि सैन फ़्रांसिस्को के किसी इटैलियन रेस्टोरेंट के मैनेजमेंट का काम आपके पास है. ब्रॉड मैच की मदद से, कई तरह के दिलचस्पी रखने वाले लोग ढूंढे जा सकते हैं. जैसे, अपने फ़ोन पर, आस-पास "आज रात के खाने की जगहें" खोजने वाले कपल, "सैन फ़्रांसिस्को में फ़ैमिली-फ़्रेंडली रेस्टोरेंट" खोजने वाली फ़ैमिली, अपने होटल में लैपटॉप पर "नॉर्थ बीच के सबसे मशहूर रिज़ॉतो" खोजने वाला यात्री. इनमें से कोई भी उपयोगकर्ता आपके रेस्टोरेंट पर जा सकता है, लेकिन उन तक पहुंचने के लिए सबसे सही बिडिंग अलग-अलग होगी. हर उपयोगकर्ता के लिए अलग-अलग कीवर्ड पर बिडिंग को मैन्युअल तरीके से घटाना या बढ़ाना बहुत मुश्किल होता है. ऐसा करने से, हो सकता है कि आपको कन्वर्ज़न न मिलें.

एक कदम आगे बढ़कर, ब्रॉड मैच की मदद से दी जाने वाली हर संभावित खोज के लिए हज़ारों क्रिएटिव बनाना मुश्किल होता है. Google के एआई का क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल, ब्रॉड मैच के साथ काम करता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि सिस्टम को हर क्वेरी के लिए सही क्रिएटिव वैरिएंट को ऑप्टिमाइज़ करने की सुविधा की ज़रूरत होती है. रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन में एक से ज़्यादा हेडलाइन और जानकारी डालने से, Google Ads अपने-आप यह जान सकता है कि ब्रॉड मैच से मिले सभी ट्रैफ़िक में कौनसे कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करते हैं.

केस स्टडी

एआई (AI) की मदद से Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों को शामिल करके, tails.com ने अपने सामान्य कैंपेन के लिए साइनअप में 182% और क्लिक में 258% की बढ़ोतरी की. जानें कि ब्रॉड मैच, स्मार्ट बिडिंग, और रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों के साथ, Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, ऑटोमेशन-फ़र्स्ट की तकनीक ने कैसे ब्रैंड को काम में लाने और जर्मनी में नए ग्राहकों से जुड़ने में मदद की है.

स्मार्ट बिडिंग दिखाने वाला आइकॉन.

स्मार्ट बिडिंग की मदद से बिड ऑप्टिमाइज़ करना

स्मार्ट बिडिंग आपके आरओआई के लक्ष्यों के आधार पर, हर खोज क्वेरी और नीलामी के लिए सही बिड सेट करने के लिए, अरबों सिग्नल का आकलन करती है. खास तौर पर, कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने जैसी वैल्यू के आधार पर बिडिंग का इस्तेमाल करके, उन खरीदारों को कैप्चर किया जा सकता है जो आपके कारोबार के लिए सबसे ज़्यादा अहम हैं (और सबसे ज़्यादा मॉनेटरी वैल्यू जनरेट करते हैं). जानें कि रीयल-टाइम में बिड को ऑप्टिमाइज़ करके, स्मार्ट बिडिंग की मदद से सही कीमत पर सही व्यक्ति तक कैसे पहुंचा जा सकता है.

अभी शुरू करें

ब्रॉड मैच दिखाने वाला आइकॉन.

ब्रॉड मैच की मदद से सही ग्राहकों तक पहुंचना

ब्रॉड मैच, ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंचने और बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए मिलती-जुलती क्वेरी की पहचान करता है. ऐसा करने के लिए, यह Google के एआई का इस्तेमाल करता है. इस सुविधा का इस्तेमाल करके, वह सटीक और फ़्रेज़ मैच तक सीमित नहीं होता. ब्रॉड मैच, स्मार्ट बिडिंग के साथ सबसे अच्छा काम करता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि यह पक्का करता है कि आप सिर्फ़ उन खोजों पर बिड लगाएं जो आपके लिए बेहतर परफ़ॉर्म कर सकती हैं. जानें कि ब्रॉड मैच आपके कारोबार के लिए काम की सभी खोजों तक पहुंचकर, बाज़ार के रुझानों में सबसे ऊपर बने रहने और मांग में तेज़ी से बदलाव लाने में कैसे मदद कर सकता है.

अभी शुरू करें

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) को दिखाने वाला आइकॉन.

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों की मदद से, यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाना

ऐसे विज्ञापन बनाएं जो आपके ग्राहकों को ज़्यादा काम के मैसेज दिखाएं. रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों की 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक से आपको सुझाव मिलते हैं, ताकि आप उनकी मदद से अपने ग्राहकों तक सही मैसेज पहुंचाने पर फ़ोकस कर सकें. नीलामी के समय के सिग्नल के आधार पर, हर क्वेरी के लिए काम के विज्ञापन बनाने और दिखाने के लिए, एक से ज़्यादा हेडलाइन और जानकारी के इस्तेमाल का तरीका जानें.

अभी शुरू करें

सलाह

खास क्रिएटिव, कीवर्ड मैचिंग, और बिडिंग की रणनीतियों को बनाए रखने के लिए, स्टीयरिंग सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. पिन करने और नेगेटिव कीवर्ड जैसी कई रणनीतियों का इस्तेमाल करके, Google के एआई का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन में खास शर्तों को पूरा किया जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, एआई (AI) की मदद से Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों को चलाने का तरीका देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3426447564901669223
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false