एक नया विज्ञापन बनाएं

ज़रूरी जानकारी:31 जनवरी, 2017 से आप सिर्फ़ बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करके टेक्स्ट विज्ञापन बना पाएंगे और उनमें बदलाव कर पाएंगे. आपके मौजूदा स्टैंडर्ड टेक्स्ट विज्ञापन भी बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के साथ दिखाए जाते रहेंगे, लेकिन आप उनकी सामग्री में बदलाव नहीं कर पाएंगे. हालांकि आप उन्हें अब भी रोक पाएंगे और चालू कर पाएंगे. अगर आपका स्टैंडर्ड टेक्स्ट विज्ञापन 31 जनवरी, 2017 से पहले बनाया गया था और अब भी मंज़ूरी के इंतज़ार में है, तो भी उसकी समीक्षा की जाएगी. हमारा पुरज़ोर सुझाव है कि आप अपने स्टैंडर्ड टेक्स्ट विज्ञापनों को नए बड़े किए गए फ़ॉर्मैट में बदलने के लिए कदम उठाएं.

नया विज्ञापन बनाने के लिए, नीचे दिए गए कदम फ़ॉलो करें:

  1. ट्री व्यू में वह विज्ञापन समूह चुनें, जिनमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  2. अपने नए विज्ञापन को इन दो तरीकों में से किसी एक तरीके से जोड़ें:
    • प्रकार सूची में, 'विज्ञापन' चुनें और विज्ञापन का वह प्रकार चुनें, जो आप बनाना चाहते हैं और फिर उस विज्ञापन प्रकार से जुड़े डेटा व्यू में 'जोड़ें' बटन पर क्लिक करें.
    • नया विज्ञापन प्रकार चुनने के लिए 'डेटा' > 'नया जोड़ें...' मेन्यू का इस्तेमाल करें.
  3. अपने चुने हुए विज्ञापन प्रकार के लिए ज़रूरी जानकारी डालें.

किसी खास विज्ञापन प्रकार को जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करें:

यूरोपीय संघ (ईयू), नॉर्वे, लिख्तेंस्ताइन, और स्विट्ज़रलैंड में Gmail विज्ञापन फ़ॉर्मैट

Google ने ईयू, नॉर्वे, लिख्तेंस्ताइन, और स्विट्ज़रलैंड में Gmail विज्ञापन फ़ॉर्मैट में बदलाव किए हैं. इनमें नया और आधुनिक लुक दिया गया है. यह बदलाव, विज्ञापन प्लेसमेंट और डिज़ाइन को कुछ देशों में अडजस्ट करता है, ताकि विज्ञापन की खूबसूरती और विज्ञापन की पारदर्शिता को बेहतर बनाया जा सके.

फ़ॉर्मैट के उदाहरण

दर्शकों के नज़रिए से, इस बदलाव से कोई रुकावट नहीं होगी साथ ही, यह खूबसूरती और पारदर्शिता की वजहों से कुछ देशों में विज्ञापनों के प्लेसमेंट और डिज़ाइन में बदलाव करेगा.

मोबाइल फ़ॉर्मैट

इलस्ट्रेशन में देखा जा सकता है कि मोबाइल डिवाइसों पर Gmail विज्ञापनों किस तरह दिखते हैं.

डेस्कटॉप फ़ॉर्मैट

इलस्ट्रेशन में देखा जा सकता है कि डेस्कटॉप डिवाइसों पर Gmail विज्ञापन किस तरह दिखते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
924178411446350280
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false