स्टोर सेल्स पार्टनर के बारे में जानकारी

स्टोर सेल्स पार्टनर, ऐसी चुनिंदा कंपनियां हैं जिनकी मदद से अपना ऑफ़लाइन ट्रांज़ैक्शन डेटा, सीधे Google Ads में इंपोर्ट किया जा सकता है. इस लेख में स्टोर सेल्स पार्टनर के साथ काम करने के फ़ायदों के बारे में जानकारी दी गई है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

फ़ायदे

स्टोर सेल्स पार्टनर के साथ काम करने से आपको कई फ़ायदे मिलते हैं:

  • अपलोड करने की सुविधा: स्टोर सेल्स पार्टनर हमारे Google Ads API का इस्तेमाल करते हैं, ताकि डेटा अपने-आप अपलोड होता रहे. इससे यह भी पक्का होता है कि डेटा के अपलोड होने की प्रोसेस, एक समान और भरोसेमंद हो.
  • तकनीकी सहायता: सभी स्टोर सेल्स पार्टनर, तकनीकी समस्याएं हल कर सकते हैं, ताकि आप अपना पूरा फ़ोकस मुख्य कारोबार पर रख सकें.
  • डेटा हाइजीन (काम का डेटा दिखाना) और फ़ॉर्मैटिंग: स्टोर सेल्स पार्टनर आपके डेटा को इस तरह से फ़ॉर्मैट करने में मदद कर सकते हैं जिससे वह सही तरीके और आसानी से अपलोड हो. उदाहरण के लिए, सामान्य गड़बड़ियों को हल करने के लिए स्टोर सेल्स पार्टनर, स्टोर में होने वाली बिक्री के डेटा से जुड़ी फ़ाइल में मौजूद कॉलम की समीक्षा कर सकते हैं.
  • बेहतर मैच रेट: कुछ स्टोर सेल्स पार्टनर के पास, ग्राहक की जानकारी वाले बेहतर ग्राफ़ होते हैं. इन ग्राफ़ की मदद से, मैच रेट में बढ़ोतरी हो सकती है.

स्टोर सेल्स पार्टनर प्रोग्राम की उपलब्धता

ध्यान से चुने गए स्टोर सेल्स पार्टनर की इस सूची का मकसद, आपके लक्ष्यों को हासिल करने में आपकी मदद करना है. ये पार्टनर, डेटा अपलोड करने और तकनीक से जुड़े मामलों में आपकी मदद करेंगे, ताकि आप अपने कारोबार पर फ़ोकस कर सकें. स्टोर सेल्स पार्टनर के पास कई तरह की सुविधाएं होती हैं. इनमें डेटा मैनेजमेंट, कस्टम इंटिग्रेशन, डेटा हाइजीन, डेटा फ़ॉर्मैटिंग वगैरह शामिल हैं.

पार्टनर की सूची

  • EDM
  • Experian
  • LeadsBridge
  • LiveRamp
  • Napp
  • Urban Science (सिर्फ़ अमेरिका में - वाहन संबंधित OEM और क्षेत्रीय डीलर ग्रुप)

स्टोर सेल्स पार्टनर के साथ काम करने के लिए निर्देश

किसी स्टोर सेल्स पार्टनर के साथ काम करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं. अगर आपको ज़्यादा मदद चाहिए, तो अपने Google Ads सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव से संपर्क करें.

  1. खुदरा दुकानदारों, रेस्टोरेंट, वाहन संबंधित OEM/रीजनल डीलर ग्रुप के लिए, स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़ी ज़रूरी शर्तों की पुष्टि करें.
  2. स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को मेज़र करने की सेवा इस्तेमाल करने के लिए, अपना Google Ads खाता सेट अप करें.
  3. स्टोर सेल्स पार्टनर की सेवाएं इस्तेमाल करने के लिए, उनके साथ काम से जुड़े ब्यौरे के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करें.
  4. पार्टनर को OAuth टोकन दें, ताकि वे पुष्टि कर सकें कि कौनसे Google Ads खातों में डेटा अपलोड करना है और कस्टमर लिंक के ज़रिए अपलोड करने की अनुमतियां तय कर सकें.

ध्यान दें:

  • टोकन जनरेट करने वाला उपयोगकर्ता, उस Google Ads खाते का एडमिन होना चाहिए जिसमें डेटा अपलोड किया जाएगा और जिसके पास कन्वर्ज़न ऐक्शन का मालिकाना हक होगा. किसी उपयोगकर्ता की ओर से सीआईडी या एमसीसी में कन्वर्ज़न अपलोड करने के लिए, पार्टनर को ऐक्सेस टोकन की ज़रूरत होती है.
  • कस्टमर लिंक के ज़रिए, शर्तें पूरी करने वाले तीसरे पक्ष के पार्टनर के साथ अपने Google Ads खाते आसानी से लिंक किए जा सकते हैं. इससे, पार्टनर आपकी ओर से डेटा अपलोड कर पाएंगे.

खाता लिंक करना: स्टोर सेल्स पार्टनर को अपने Google Ads खाते से लिंक करना

Google से जुड़ी तीसरे पक्ष की कुछ कंपनियां पहले पक्ष के ग्राहक से जुड़े आपके डेटा का इस्तेमाल करके, पार्टनर एपीआई की मदद से, उन्हें सीधे आपके Google Ads खाते में अपलोड करती हैं. तीसरे पक्ष के इस तरह के डेटा प्लैटफ़ॉर्म में, डेटा ऑनबोर्डर (डेटा ऑनबोर्डिंग की सुविधा देने वाले), कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम) सेवाएं, और कस्टमर डेटा प्लैटफ़ॉर्म (सीडीपी) और एजेंसियां शामिल हैं.

शुरू करने से पहले

पक्का करें कि आपको जिस पार्टनर को डेटा भेजना है वह Google से इंटिग्रेट किए गए इन पार्टनर में से एक हो:

  • EDM
  • Liveramp
  • Napp
  • Urban Science (सिर्फ़ अमेरिका में - वाहन संबंधित OEM और क्षेत्रीय डीलर ग्रुप)

स्टोर में होने वाली बिक्री के मेज़रमेंट की सुविधा, विज्ञापन देने वाले सभी लोगों या कंपनियों के लिए उपलब्ध नहीं है. स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा के मेज़रमेंट की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Ads खाते को लिंक करने के दो तरीके हैं, ताकि एपीआई वर्कफ़्लो या यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) के ज़रिए, पार्टनर आपकी ओर से डेटा अपलोड कर सके.

अगर पार्टनर लिंक को पहली बार सेट अप किया जा रहा है, तो हमारी सलाह है कि आप अपने पार्टनर की वेबसाइट पर एपीआई वर्कफ़्लो देखें. ऐसा इसलिए करें, क्योंकि इससे एक ही समय पर कई खातों को लिंक किया जा सकता है.

नीचे दिए गए सेक्शन में, यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में डेटा प्लैटफ़ॉर्म को लिंक या अनलिंक करने का तरीका बताया गया है.

Google के किसी इंटिग्रेटेड पार्टनर को अपने Google Ads खाते से लिंक करने के बाद, आपको स्टोर में होने वाली बिक्री के लिए ग्राहक से जुड़े अपने डेटा को अपने खाते में भेजने की सुविधा मिलेगी

निर्देश

Google Ads प्लैटफ़ॉर्म पर, मैपिंग पार्टनर के साथ डेटा इंटिग्रेशन बनाने का तरीका बताने वाला ऐनिमेशन.

स्टोर सेल्स पार्टनर को अपने Google Ads खाते से जोड़ने का तरीका

हमारा सुझाव है कि स्टोर में होने वाली बिक्री का डेटा अपलोड करने के लिए जिस पार्टनर के साथ काम किया जा रहा है उससे संपर्क करें. इससे आपको पार्टनर को लिंक करने की प्रोसेस के बारे में जानकारी मिलेगी. ऐसा इसलिए करना चाहिए, क्योंकि कुछ पार्टनर, एक साथ कई खातों को लिंक करने या आपके सवालों के जवाब देने में आपकी मदद कर सकते हैं. अगर आपको ऐसा नहीं करना है, तो Google Ads के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) के ज़रिए, किसी पार्टनर को जोड़ने के लिए यह तरीका अपनाएं:

ध्यान दें: नीचे दिए गए तरीके अपनाने वाले उपयोगकर्ता को, उस Google Ads खाते का एडमिन होना चाहिए जिसके पास उस कन्वर्ज़न ऐक्शन का मालिकाना हक है जहां अपलोड सबमिट किए जाएंगे.

  1. अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  3. “अन्य लोकप्रिय प्रॉडक्ट” में, पार्टनर का नाम ढूंढें और विंडो खोलने के लिए ब्यौरा पर क्लिक करें.
  4. लिंक करें पर क्लिक करें. अगली विंडो पर, डेटा प्लैटफ़ॉर्म लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी.
  5. अनुमति दें पर क्लिक करें. इसके बाद, डेटा इंटिग्रेशन बनाएं पर क्लिक करें.
    • अब आपको स्टोर सेल्स पार्टनर से लिंक कर दिया गया है.

पार्टनर को “आपके लिंक किए गए खातों के प्रॉडक्ट” सूची में जोड़ दिया जाएगा. मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करने पर, वह पेज खुल जाएगा जहां डेटा प्लैटफ़ॉर्म को अनलिंक किया जा सकता है या अपने डेटा प्लैटफ़ॉर्म खाते में लॉग इन करके, ग्राहक सूचियों को सेट अप किया जा सकता है. इस पेज से बाहर निकलने के लिए, अपने खाते में सबसे ऊपर बाएं कोने में डेटा प्लैटफ़ॉर्म के नाम के बगल में मौजूद Red X icon आइकॉन पर क्लिक करें.

स्टोर सेल्स पार्टनर को अपने Google Ads खाते से अनलिंक करने का तरीका

  1. अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. लिंक किए गए खाते पर क्लिक करें.
  3. “आपके लिंक किए गए खाते और प्रॉडक्ट” में जाकर, पार्टनर का नाम ढूंढें और ब्यौरा पर क्लिक करें.
  4. “कार्रवाई” कॉलम में जाकर, अनलिंक करें पर क्लिक करें.

Google Ads खाते को किसी पार्टनर के खाते से अनलिंक करने के बाद, यह पार्टनर आपकी ओर से वीडियो अपलोड नहीं कर पाएगा.

स्टोर बिक्री के होम पेज पर वापस जाना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14480141707207026094
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false
false