स्टोर बिक्री की ऑनबोर्डिंग गाइड

स्टोर में होने वाली बिक्री की जानकारी के लिए, अपना Google Ads खाता सेट अप करना

स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को मेज़र करने वाली Google की सेवा इस्तेमाल करने के लिए, अपने Google Ads खाते में यह तरीका अपनाएं.

इस लेख में इनके बारे में बताया गया है

पहला चरण: अपने कारोबार के हिसाब से ज़रूरी शर्तें देखना

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले खुदरा कारोबार, रेस्टोरेंट, और वाहन संबंधित OEM/रीजनल डील ग्रुप के लिए, स्टोर में हुई बिक्री की रिपोर्टिंग उपलब्ध है. इसके अलावा, कृपया ज़रूरी शर्तें देखें.

दूसरा चरण: अपने Google Ads प्रतिनिधि से संपर्क करना

अगर आपका Google Ads खाता ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो अगला चरण अपने Google Ads प्रतिनिधि से संपर्क करना है. इसके बाद, आपका Google Ads प्रतिनिधि, स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को मेज़र करने के लिए आपके खाते को रजिस्टर कर सकता है.

विज्ञापन देने वाले जो लोग या कंपनियां ज़रूरी शर्तें पूरी करने के साथ-साथ स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को मेज़र करने के लिए रजिस्टर्ड हैं उन्हें स्टोर में होने वाली बिक्री की गिनती और उसकी वैल्यू से जुड़ी रिपोर्टिंग अपने-आप मिलनी चाहिए. यह रिपोर्टिंग, Google Ads खाते में मौजूदा डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू के आधार पर मिलती है. अगर आपको स्टोर में होने वाली बिक्री की डाइनैमिक वैल्यू पाने के लिए, हैश किए गए इन-स्टोर ट्रांज़ैक्शन डेटा को अपलोड करना है, तो खाते के लिए ज़रूरी शर्तें देखें.

तीसरा चरण: स्टोर में हुई खरीदारी वाला कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करना

स्टोर में होने वाली बिक्री की गिनती का डेटा अपने-आप मिलने की सुविधा के लिए रजिस्टर करने पर, आपको अपने Google Ads खाते में “स्टोर में हुई खरीदारी” वाला कन्वर्ज़न ऐक्शन दिखेगा.

आपके Google Ads खाते में “स्टोर में हुई खरीदारी” वाला कन्वर्ज़न ऐक्शन मौजूद होने पर, हम आपको सेटिंग में बदलाव करने और कन्वर्ज़न ऐक्शन की डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न वैल्यू अपडेट करने का सुझाव देते हैं.

स्टोर में हुई बिक्री के लिए कन्वर्ज़न वैल्यू में बदलाव करने का तरीका बताने वाला ऐनिमेट किया गया gif.

  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. नया कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें.
  5. स्टोर में हुई बिक्री पर क्लिक करें.
  6. स्टोर में हुई बिक्री चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. "स्टोर में हुई बिक्री" वाले उस कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  8. सेटिंग में बदलाव करें पर क्लिक करें. अब “स्टोर में हुई बिक्री” कन्वर्ज़न ऐक्शन में बदलाव किया जा सकता है.
  9. अगर आपको “स्टोर में हुई खरीदारी” वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए एट्रिब्यूशन मॉडल बदलना है, तो एट्रिब्यूशन मॉडल सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद, लास्ट क्लिक या डेटा के अनुसार चुनें. आपका चुना हुआ एट्रिब्यूशन मॉडल तय करता है कि आपके कन्वर्ज़न के लिए हर क्लिक को कितना क्रेडिट मिलेगा. एट्रिब्यूशन मॉडल के बारे में ज़्यादा जानें
  10. हमारा सुझाव है कि स्टोर में होने वाली बिक्री की डिफ़ॉल्ट वैल्यू अपडेट करें. ऐसा करने के लिए, वैल्यू सेक्शन पर क्लिक करके फ़ील्ड में वैल्यू अपडेट करें. हमारा सुझाव है कि ऐसी वैल्यू दें जो आपकी बिक्री के ऑर्डर की औसत कीमत दिखाती हो. इससे, स्टोर से होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को मेज़र करते समय आपको बेहतर जानकारी मिलेगी.
    1. ध्यान दें: अगर आपको स्टोर में होने वाली बिक्री की वैल्यू अपने-आप मिल रही हैं, तो डिफ़ॉल्ट वैल्यू का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. अगर इन-स्टोर ट्रांज़ैक्शन डेटा को अपलोड किया जा रहा है, तो डिफ़ॉल्ट वैल्यू को सिर्फ़ तब इस्तेमाल किया जाएगा, जब किसी तय समय के बाद मंज़ूरी वाले इन-स्टोर ट्रांज़ैक्शन डेटा को अपलोड करना बंद कर दिया जाएगा.

अगर आपको इन-स्टोर ट्रांज़ैक्शन डेटा अपलोड करना है, तो आपको अपने Google Ads खाते पर जाना होगा, ताकि Google Ads खाते को मंज़ूरी मिलने के बाद स्टोर में होने वाली बिक्री (अपलोड) के लिए, ग्राहक से जुड़े डेटा की शर्तों को स्वीकार किया जा सके. नीति को पढ़ने और स्वीकार करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. नीतियों को देखने और पढ़ने के लिए, ‘’ग्राहक डेटा की शर्तें’’ सेक्शन पर क्लिक करके उसे बड़ा करें. पुष्टि करें कि नीतियों का पालन किया जा रहा है.
  5. अगर आपको स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को मेज़र करने की सेवा इस्तेमाल करनी है, तो “मैंने नीतियों को पढ़ लिया है और मैं उनसे सहमत हूं” पर क्लिक करें.

यह तय करना कि आपका कारोबार किस तरह का है और उसे किन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा

खुदरा दुकानदारों, रेस्टोरेंट, और वाहन संबंधित OEM या रीजनल डीलर ग्रुप के लिए, स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को मेज़र करने की सेवा उपलब्ध है. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले स्टोर टाइप के उदाहरण देखने के लिए, यहां दी गई सूची देखें. कुछ ऐसी भी चीज़ें हो सकती हैं जो सूची में शामिल न हों. अगर आपको इस बारे में पक्के तौर पर नहीं पता है, तो कृपया अपने Google Ads प्रतिनिधि से संपर्क करें.

कारोबार किस तरह का है स्टोर के उदाहरण

खुदरा दुकानदार, रेस्टोरेंट, और वाहन संबंधित OEM/रीजनल डीलर ग्रुप

खुदरा दुकानदारों, रेस्टोरेंट, और वाहन संबंधित OEM/रीजनल डीलर ग्रुप (बीटा वर्शन) के लिए, स्टोर में हुई बिक्री के बारे में ज़्यादा जानें

  • कई तरह के प्रॉडक्ट बेचने वाली खुदरा दुकानें, जहां अलग-अलग तरह के मर्चंडाइज़ या चुनिंदा कैटगरी के आइटम बेचे जाते हैं, जैसे कि कपड़े या इलेक्ट्रॉनिक सामान
  • किराने की दुकानें
  • हार्डवेयर स्टोर
  • ऑफ़िस के सामान की दुकानें
  • वाहन के पुर्ज़े, टायर, और मरम्मत की दुकानें
  • हेयर सलॉन या नेल सलॉन
  • हर तरह के रेस्टोरेंट
  • वाहन संबंधित OEM/रीजनल डीलर ग्रुप
  • पेट्रोल पंप

बधाई! अब आपका Google Ads खाता, स्टोर में होने वाली बिक्री का इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से सेट अप हो गया है. अगर आपको स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े पहले पक्ष का डेटा अपलोड करना है, तो आपको स्टोर में होने वाली बिक्री का डेटा तैयार करके अपलोड करना होगा.

स्टोर बिक्री के होम पेज पर वापस जाना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8538142631029416661
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false