स्टोर बिक्री की ऑनबोर्डिंग गाइड

स्टोर में होने वाली बिक्री की सुविधा लागू करने के बारे में जानकारी

अगर आपको स्टोर में होने वाली बिक्री से जुड़े डेटा को अपने-आप मेज़र करने वाली हमारी सेवा इस्तेमाल करनी है, तो इससे जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानने के लिए, अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करें. अगर आपको पहले पक्ष के अपने डेटा की निजता बनाए रखते हुए उसे सुरक्षित तरीके से अपलोड करना है, तो स्टोर में हुई बिक्री की रिपोर्टिंग को सेट अप करने के लिए, कृपया इस गाइड का इस्तेमाल करें. साथ ही, ऑनलाइन विज्ञापन पर होने वाले खर्च की वजह से ऑफ़लाइन सेल (स्टोर में होने वाली बिक्री) पर पड़ने वाले असर को मेज़र करें.

Set up your Google Ads account for store sales

पहला चरण: अपने Google Ads खाते को स्टोर में होने वाली बिक्री के लिए सेट अप करना

a. अपने कारोबार के हिसाब से ज़रूरी शर्तें देखना

b. अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करना

c. स्टोर में हुई खरीदारी वाला कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप करना

Create custom variables

दूसरा चरण: कस्टम वैरिएबल बनाना

a. स्टोर में होने वाली बिक्री के लिए कस्टम वैरिएबल बनाना. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है
Upload your store sales data

तीसरा चरण: अपने स्टोर में होने वाली बिक्री का डेटा अपलोड करना

a. अपलोड करने का तरीका चुनना

b. अपने स्टोर में होने वाली बिक्री के डेटा को फ़ॉर्मैट और हैश करना

c. अपने स्टोर में होने वाली बिक्री का डेटा अपलोड करना

d. अपने अपलोड की स्थिति जांचकर गड़बड़ियों को ठीक करना

View your store sales conversions

चौथा चरण: स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न देखना

a. सभी ऑनलाइन और ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न की कुल संख्या देखना

b. स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न के हिसाब से सेगमेंट करना

c. स्टोर में होने वाली बिक्री के लिए एक कस्टम कॉलम जोड़ना

d. खाता लेवल पर स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न की रिपोर्ट देखना

e. स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न को कस्टम वैरिएबल के हिसाब से सेगमेंट करना

Use your store sales conversions data

पांचवां चरण: स्टोर में हुई खरीदारी वाले कन्वर्ज़न के डेटा का इस्तेमाल करना

a. कस्टमर मैच के साथ स्टोर में होने वाली बिक्री का इस्तेमाल करना

स्टोर बिक्री के होम पेज पर वापस जाना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12496400045178713072
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false