'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक से पता चलता है कि किसी विज्ञापन क्रिएटिव को हमारे सबसे सही तरीके के मुकाबले, कितनी अच्छी तरह से कॉन्फ़िगर किया गया है. 'विज्ञापन की खूबियां' ज़्यादा रहने पर आपको अपने विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक, Google Ads में मौजूद विज्ञापन बनाने वाले एडिटर में होती है. ज़्यादा एसेट और अलग-अलग तरह का कॉन्टेंट जोड़कर, विज्ञापन की खूबियों को बेहतर बनाएं.
'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक में तीन कॉम्पोनेंट होते हैं: कुल रेटिंग, एक खास अगला चरण जो विज्ञापन की खूबियों को बेहतर बना सकता है, और एसेट के हिसाब से विज्ञापन की स्थिति बताने वाले संकेत. रेटिंग, 'अधूरी' से लेकर 'बहुत बढ़िया' तक हो सकती है.
'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक के फ़ायदे
रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन तब सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करते हैं, जब उनमें कई यूनीक क्रिएटिव एसेट को जोड़ा जाता है. इससे क्रिएटिव ऑप्टिमाइज़ेशन, विज्ञापनों के अलग-अलग वर्शन की जांच करता है. इस तरह, हर उपयोगकर्ता को उनके काम का विज्ञापन दिखाया जा सकता है.
'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक में एसेट की क्वालिटी से जुड़े पैरामीटर भी होते हैं. ऐसा इसलिए, ताकि इनकी मदद से यह पक्का हो सके कि आपकी एसेट अच्छी क्वालिटी की हैं.
विज्ञापन बनाते समय 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक का इस्तेमाल करना
विज्ञापन बनाने और उसमें बदलाव करने के दौरान, आपकी कार्रवाइयों के आधार पर 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक की कुल रेटिंग तय होगी. यह रेटिंग, ”खराब”, “औसत”, “अच्छी” या “सबसे बढ़िया” के तौर पर तय होगी. विज्ञापन के लिए, ज़रूरी शर्तों को शामिल नहीं करने पर आपको रेटिंग “अधूरी” दिखेगी. इन शर्तों के तहत, दो हेडलाइन और एक ब्यौरा देना ज़रूरी होता है.
विज्ञापन को और बेहतर बनाने और बताए गए सबसे सही तरीकों का पालन करने पर रैंकिंग में बदलाव देखने को मिलता है. अगर 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक के प्रोग्रेस मेन्यू (विज्ञापन की रेटिंग के बगल में मौजूद) में बताए गए सभी तरीके अपनाए जाते हैं और अलग-अलग तरह की कई एसेट को जोड़ा जाता है, तो विज्ञापन की रेटिंग “सबसे बढ़िया” होगी.
मौजूदा विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक का इस्तेमाल करना
जिन विज्ञापनों में बदलाव करना है उनके लिए 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक के निर्देशों पर क्लिक करना होगा. ऐसा करके, उन कार्रवाइयों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है जिनके ज़रिए विज्ञापनों में एसेट जोड़कर, उनकी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. आपको ये निर्देश दिख सकते हैं:
- आपका विज्ञापन हर जगह फ़िट हो, इसके लिए वर्ग के आकार वाली कम से कम एक इमेज जोड़ें.
- अपने विज्ञापन को खास बनाने के लिए उसमें कुछ इमेज जोड़ें.
- कुछ ज़्यादा बेहतर हेडलाइन डालें. आपकी हेडलाइन एक-दूसरे से मिलती-जुलती हैं.
- विवरण जोड़ें.
- और ज़्यादा बेहतर विवरण डालें. आपके विवरण आपकी हेडलाइन से काफ़ी मिलते-जुलते हैं.
- आपके विज्ञापन का सेट अप बेहतरीन है! अब, खराब परफ़ॉर्मेंस वाले एसेट की जगह दूसरे एसेट जोड़कर, पूरी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाएं.