स्मार्ट कैंपेन में मिलने वाले इंप्रेशन के बारे में जानकारी

ध्यान दें: स्मार्ट कैंपेन, सिर्फ़ स्मार्ट मोड में बनाए जा सकते हैं. अगर किसी नए या मौजूदा उपयोगकर्ता (विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी) के पास स्मार्ट मोड इंटरफ़ेस उपलब्ध नहीं है, तो उसके पास अन्य कैंपेन टाइप चुनने का विकल्प है.

Google Search, Google Maps, Gmail, YouTube या Google पार्टनर वेबसाइट पर जितनी बार आपका विज्ञापन दिखाया जाता है उसे इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है. स्मार्ट कैंपेन के लिए असरदार विज्ञापन लिखने के बारे में ज़्यादा जानें

इंप्रेशन से पता चलता है कि संभावित ग्राहकों को आपका विज्ञापन कितनी बार दिखाया जा रहा है. इंप्रेशन से ब्रैंड जागरूकता बढ़ाने या अपने कारोबार को लोगों के बीच पहचान दिलाने में मदद मिलती है.

  • आपको जितने ज़्यादा इंप्रेशन मिलेंगे, विज्ञापन के ज़रिए संभावित ग्राहकों से क्लिक और कॉल मिलने की संभावना उतनी ही ज़्यादा होगी.
  • इंप्रेशन के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.

इंप्रेशन की जानकारी

कैंपेन को मिल रहे इंप्रेशन की संख्या के साथ-साथ, आपको यह जानकारी भी मिलेगी कि आपके विज्ञापन लोगों तक कैसे पहुंच रहे हैं. आपको विज्ञापन दिखाए जाने की जगह, विज्ञापन जिन लोगों को दिखाए जा रहे हैं उनकी उम्र की सीमा या मोबाइल डिवाइस पर विज्ञापन कितनी बार दिखाए गए, इन सबकी जानकारी दिख सकती है.

विज्ञापन इंप्रेशन से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए, इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google के खोज नतीजों में आपका स्मार्ट कैंपेन क्यों नहीं दिख रहा है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
11984356280205271596
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false