Google Search, Google Maps, Gmail, YouTube या Google पार्टनर वेबसाइट पर जितनी बार आपका विज्ञापन दिखाया जाता है उसे इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है. स्मार्ट कैंपेन के लिए असरदार विज्ञापन लिखने के बारे में ज़्यादा जानें
इंप्रेशन से पता चलता है कि संभावित ग्राहकों को आपका विज्ञापन कितनी बार दिखाया जा रहा है. इंप्रेशन से ब्रैंड जागरूकता बढ़ाने या अपने कारोबार को लोगों के बीच पहचान दिलाने में मदद मिलती है.
- आपको जितने ज़्यादा इंप्रेशन मिलेंगे, विज्ञापन के ज़रिए संभावित ग्राहकों से क्लिक और कॉल मिलने की संभावना उतनी ही ज़्यादा होगी.
- इंप्रेशन के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
इंप्रेशन की जानकारी
कैंपेन को मिल रहे इंप्रेशन की संख्या के साथ-साथ, आपको यह जानकारी भी मिलेगी कि आपके विज्ञापन लोगों तक कैसे पहुंच रहे हैं. आपको विज्ञापन दिखाए जाने की जगह, विज्ञापन जिन लोगों को दिखाए जा रहे हैं उनकी उम्र की सीमा या मोबाइल डिवाइस पर विज्ञापन कितनी बार दिखाए गए, इन सबकी जानकारी दिख सकती है.
विज्ञापन इंप्रेशन से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए, इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google के खोज नतीजों में आपका स्मार्ट कैंपेन क्यों नहीं दिख रहा है.