Business Profile (आपके विज्ञापन के लिए बनी) के बारे में जानकारी

अपने कारोबार के लिए वेबसाइट बनाना और उसे मैनेज करना, मुश्किल और समय लेने वाला हो सकता है. विज्ञापन देने वाले जिन लोगों के पास, पहले से Business Profile मैनेजर में Business Profile है वे अब अपने स्मार्ट कैंपेन से Business Profile (आपके विज्ञापन के लिए बनी) पर क्लिक कर सकते हैं.

जिस तरह आपकी Business Profile, Google Maps पर आपके कारोबार को देखने वाले लोगों को उनके काम की जानकारी देती है उसी तरह आपकी Business Profile (आपके विज्ञापन के लिए बनी) उन लोगों को जानकारी दिखाती है जो आपके विज्ञापन पर क्लिक करते हैं.

फ़ायदे

  • संभावित ग्राहक सीधे आपके विज्ञापन से ही, आपके कारोबार के बारे में अपने काम की जानकारी पा सकते हैं.
  • Google आपकी परफ़ॉर्मेंस को सुधारते हुए, आपके विज्ञापनों को बेहतर तरह से कॉल और जगह की कार्रवाइयां दे सकता है.
  • सभी डिवाइस (मोबाइल, डेस्कटॉप, टैबलेट) के संभावित ग्राहकों को, उनके डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए लैंडिंग पेज का अनुभव मिलता है.

Business Profile (आपके विज्ञापन के लिए बनी) कैसे काम करती है

आपकी Business Profile (आपके विज्ञापन के लिए बनी) अपने-आप ही Business Profile मैनेजर में, आपकी Business Profile से जानकारी ले लेती है. इसमें ये भी शामिल हैं:

  • जगह
  • फ़ोन नंबर
  • कारोबार के खुले होने का समय
  • फ़ोटो
  • समीक्षाएं

इसलिए, Business Profile से जुड़े स्मार्ट कैंपेन को ही मंज़ूरी दी गई है. अपनी Business Profile को स्मार्ट कैंपेन से जोड़ने या अपने Business Profile खाते की प्रोफ़ाइल में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Business Profile (आपके विज्ञापन के लिए बनी) आपके कारोबार की वेबसाइट की जगह नहीं ले सकती. हालांकि, कुछ कारोबारों के लिए यह आपके विज्ञापन के लैंडिंग पेज के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.

अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल (आपके विज्ञापन के लिए बनी) सेट अप करना

उपयोगकर्ताओं को आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद कहां जाना चाहिए, यह तय करते समय नए या मौजूदा स्मार्ट कैंपेन में कारोबार की प्रोफ़ाइल (आपके विज्ञापनों के लिए बनी) चुनें.

लीड फ़ॉर्म

अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल में लीड फ़ॉर्म शामिल करें. इससे, भावी ग्राहक यह फ़ॉर्म भरकर आपके कारोबार से संपर्क कर पाएंगे. इस तरह, उनकी जानकारी आपको ईमेल से मिल जाएगी. भावी ग्राहकों को, फ़ोन नंबर या ईमेल पता देना होगा. वे अपना नाम और एक छोटा मैसेज भी दे सकते हैं.

आपके Business Profile में मौजूद कारोबार के खुले होने के समय की मदद से यह पता लगता है कि आपकी Business Profile (आपके विज्ञापन के लिए ऑप्टिमाइज़ की गई) पर, मुख्य कॉल-टू-ऐक्शन, कॉल हैं या फ़ॉर्म. इसमें फ़ॉर्म को मुख्य कॉल-टू-ऐक्शन के तौर पर तब दिखाया जाता है, जब आपके कारोबार पर 'बंद रहता है' के तौर पर निशान लगा होता है. आपके Google Ads खाते के सभी एडमिन को, उनकी जानकारी वाला ईमेल भेजा जाएगा. आप इस सुविधा को अपने लैंडिंग पेज की सेटिंग में जाकर बंद कर सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
816262315736014318
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false