सुझाव और ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन)

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


 

सुझाव, Google Ads खाते का एक पूरा सेक्शन है, जिसकी मदद से आप कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं. ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर एक अनुमान है, जिससे आप जान सकते हैं कि Google Ads खाता कैसा परफ़ॉर्म करेगा. साथ ही, इससे कैंपेन के लिए सुझाई गई कार्रवाइयों को प्राथमिकता देने में भी मदद मिलती है.

सुझाव और ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर, ऐप्लिकेशन के सुझाव पेज पर मौजूद होते हैं. आप इन्हें, पेज पर सबसे नीचे मौजूद नेविगेशन बार से ऐक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा, ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर कार्ड, खाते की खास जानकारी देने वाले पेज में भी होता है. इसमें खाता और कैंपेन लेवल के ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर होते हैं.

अलग-अलग तरह के सुझावों के बारे में ज़्यादा जानें

सुझाव पेज से आपको किन कामों में मदद मिलती है

अगर आपके पास खाते का इतिहास है, तो सुझाव पेज आपकी मदद कर सकता है:

  • पुराने डेटा के आधार पर परफ़ॉर्मेंस का अनुमान लगाएं: हालांकि, सुझाव पेज यह अनुमान नहीं लगाता कि आपके विज्ञापन अच्छा परफ़ॉर्म करेंगे या नहीं, लेकिन यह आपका पुराना डेटा, जैसे कि कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस और लोगों की Google पर की गई खोज दिखाता है. इससे आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि हर एक 'सुझाव' किस तरह से आपकी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर कर सकते हैं.
  • कम से कम समय में परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करें: सुझाव पेज आपके लिए 'सुझाव' खोजता है. इसकी मदद से, रिसर्च में आपका समय कम खर्च होगा और आप फ़ैसले लेने पर ज़्यादा ध्यान दे पाएंगे.
  • अपने कैंपेन को अपडेट करते रहें: क्या आप कुछ समय से एक ही कीवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं? आपने पिछली बार अपनी बोलियों में कब बदलाव किया था? सुझाव पेज आपके खाते को अप-टू-डेट रखने में आपकी मदद कर सकता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16138489737970976136
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false