Hotel Ads के नए कैंपेन बनाते समय, दो तरह के विज्ञापन ग्रुप के विकल्पों में से किसी एक को चुना जा सकता है: होटल के बुकिंग पेज के लिंक और यात्रा का प्रमोशन. ये विकल्प यात्रियों तक मैसेज ले जाने में आपकी मदद करते हैं. आप इनके ज़रिए, यात्रियों तक ऐसे लैंडिंग पेज भी पहुंचा सकते हैं जो बुकिंग की प्रोसेस में यात्री जहां भी हों, उसके मुताबिक हों.
होटल के बुकिंग पेज के लिंक
होटल के बुकिंग पेज के लिंक, कमरों के किराये और उपलब्धता की जानकारी दिखाते हैं. इनमें एक लिंक होता है, जो उपयोगकर्ताओं को सीधे आपके बुकिंग पेज (अगर आपने चुना हो) या Google की तरफ़ से होस्ट किए जा रहे चेकआउट पेज पर ले जाता है. जब यात्री किसी होटल में बुकिंग करने वाले होते हैं, तब उस होटल के विज्ञापन और मुफ़्त बुकिंग लिंक, Google Search और Google Maps पर दिखते हैं. ये विज्ञापन, विज्ञापन देने वाले ऐसे होटल के लिए बढ़िया विकल्प हैं, जो उस समय बुकिंग पाना चाहते हैं, जब यात्री कार्रवाई के लिए तैयार हों.
यात्रा का प्रमोशन
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन, Google की इमर्सिव होटल लिस्टिंग और Google Maps पर तब दिखते हैं, जब यात्री किसी शहर, इलाके या खास जगह, जैसे कि "जयपुर के होटल" या "दिल्ली में क्या देखें" जैसी चीज़ें खोजते हैं. यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन आपकी प्रॉपर्टी की सुविधाओं को हाइलाइट करने और आपकी ऑर्गैनिक लिस्टिंग के साथ ही, ज़्यादा ट्रैफ़िक लाने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं. जब यात्री सोच-विचार कर रहे हों कि कहां ठहरना, तब आप उन्हें आकर्षक विकल्प दे सकते हैं. यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन, आपके होटल या दूसरी प्रॉपर्टी के इस तरह के प्रमोशन के लिए भी कारगर साबित हो सकते हैं:
- भव्य उद्घाटन
- रिनोवेशन
- खाली कमरे
- ब्रैंड की पहचान
- खास प्रचार
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.