Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन की नई सुविधाओं का इस्तेमाल करके, आसानी से बेहतर विज्ञापन बनाना

3 मार्च, 2020

Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन की मदद से, आप कैंपेन की निगरानी वास्तविक समय में कर सकते हैं. साथ ही, उन सुझावों की समीक्षा कर सकते हैं जो ज़्यादा असर डालते हैं. इसके अलावा, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए आसान तरीका अपना सकते हैं. पिछले कुछ महीनों की आपकी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, ऐप्लिकेशन में हम कई सुधार कर रहे हैं. इसलिए, आज से ऐप्लिकेशन में नई ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर की सुविधाओं के साथ-साथ, गहरे रंग वाले मोड का विकल्प दिया जा रहा है.

सबसे बेहतरीन सुझावों को जल्दी से लागू करना

ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर से आपको अपने कैंपेन के सुझावों को प्राथमिकता देने में मदद मिलती है. साथ ही, यह ऐप्लिकेशन में परफ़ॉर्मेंस को आसानी से बेहतर बनाता है. अब आप खाते की खास जानकारी वाली स्क्रीन पर ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर को, खाता और कैंपेन के लेवल पर देख सकते हैं. ऐसा करने से, सबसे अहम सुझावों को ढूंढना आपके लिए और भी आसान हो जाता है. उन सुझावों वाले कैंपेन की सूची सबसे पहले बनाई जाती है जिनका असर सबसे ज़्यादा हो सकता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आप परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने वाली कार्रवाइयों को प्राथमिकता दे सकें.

Gif of account overview page

ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर में बदलाव होने पर सूचना पाना

नए सुझावों के बारे में आपको जानकारी मिलती रहे, इसके लिए ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर में बदलाव होने पर आपको वास्तविक समय में सूचना दी जाएगी. सुझाव वाले पेज को खोलने के लिए 'सूचना' पर टैप करें. यहां पर आप अपना स्कोर बढ़ाने और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कार्रवाई कर सकते हैं. इन सूचनाओं को पाने के लिए, ऐप्लिकेशन के सेटिंग पेज पर ऑप्ट-इन करें.

गहरे रंग वाले मोड में आसानी से काम करना

गहरे रंग वाले मोड का विकल्प, विज़ुअल सुविधा के लिए बनाया गया है. अगर आप कम रोशनी में रहना पसंद करते हैं या फ़ोन में गहरे रंग वाला बैकग्राउंड है, तो अब आप Google Ads के मोबाइल ऐप में "गहरे रंग वाला मोड" का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके फ़ोन की सेटिंग में, "गहरे रंग वाला मोड" पहले ही चालू है, तो ऐप्लिकेशन में यह अपने-आप दिखेगा. आप ऐप्लिकेशन के सेटिंग पेज पर जाकर भी गहरे रंग वाले मोड का विकल्प चालू कर सकते हैं.

Diesel logo Diesel.ie, आयरलैंड के सबसे बड़े फ़ैशन और कपड़े के ब्रैंड में से एक है. सुझावों को प्राथमिकता देने, समीक्षा करने, और उन्हें लागू करने के लिए, यह Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन पर ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर का इस्तेमाल किया. इसी वजह से, इसने अपने उत्पादों का बेहतर तरीके से प्रचार किया—देखते ही देखते, वेबसाइट पर ट्रैफ़िक साल दर साल बढ़ता गया और 30 गुना हो गया.
AGY47 logo AGY47, डिजिटल मार्केटिंग की एक जानी-मानी एजेंसी है. परफ़ॉर्मेंस की जांच करने, ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर में सुधार करने, और अपने खाते को कभी भी, कहीं भी व्यवस्थित करने के लिए, इसने Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया -- इस ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल से एजेंसी ने हर हफ़्ते, हर खाते में दो घंटे से ज़्यादा समय बचाया.

मोबाइल पर अपना ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर और गहरे रंग वाले मोड के विकल्प को देखने के लिए, Android (4.5/5 स्टार रेटिंग) या iOS (4.5/5 स्टार रेटिंग) पर Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें. Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, अपने खाते से ज़्यादा फ़ायदा उठाने के लिए, सबसे सही तरीकों का इस्तेमाल करें.

Google Ads के उत्पाद मैनेजर, रायन बूशम्प की पोस्ट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4278312893341767010
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false