YouTube पर तीसरे पक्ष के मेज़रमेंट वेंडर का इस्तेमाल करना

Google, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की YouTube इन्वेंट्री या YouTube मेज़रमेंट के लिए, तीसरे पक्ष के ट्रैकिंग पिक्सल स्वीकार नहीं करता. अगर आपको अपने वीडियो विज्ञापनों के लिए तीसरे पक्ष के मेज़रमेंट वेंडर, जैसे कि Nielsen का इस्तेमाल करना है, तो आपको खरीदारी वाले चैनल के अंदर ही मेज़रमेंट चालू करना होगा. ऐसा न करने पर तीसरे पक्ष को, मेज़रमेंट करने में परेशानी हो सकती है.
तीसरे पक्ष के मेज़रमेंट वेंडर MOAT की सेवाएं 30 सितंबर, 2024 से बंद कर दी जाएंगी.

शुरू करने से पहले

पक्का करें कि आपने YouTube में, Google Ads में नीलामी और Display & Video 360 (DV360) के लिए, मेज़रमेंट से जुड़ी तीसरे पक्ष की सुविधा चालू करने के लिए, यह सेटअप किया है:

  1. खाते का एक बार किया जाने वाला कॉन्फ़िगरेशन: दिसंबर 2023 से, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियां अब खुद ही खाता-लेवल पर तीसरे पक्ष के मेज़रमेंट पार्टनर को चालू कर सकती हैं.
    • ज़रूरी नहीं: कैंपेन बनाते समय, मेज़रमेंट के लिए किसी मेज़रमेंट पार्टनर को अपने-आप चुने जाने की अनुमति देने के लिए, आपके पास डिफ़ॉल्ट तौर पर चालू करने का अनुरोध करने का विकल्प होता है. डिफ़ॉल्ट तौर पर चालू करने की सुविधा सिर्फ़ Google Ads, DV360, और YouTube Reserve में उपलब्ध है. यह सुविधा, खास तौर पर विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े, ब्रैंड की सुरक्षा, और पहुंच के मेज़रमेंट के लिए उपलब्ध है. किसी मेज़रमेंट पार्टनर के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर चालू करने का अनुरोध करने के लिए, Google सहायता को अनुरोध भेजें. अपने मेज़रमेंट पार्टनर से संपर्क करें और पता लगाएं कि वे डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहने वाली सेटिंग के साथ काम करते हैं या नहीं. साथ ही, डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहने वाली सेटिंग से जुड़े नियम और शर्तों की जानकारी लें.
  2. कैंपेन के लेवल पर चालू करना: अगर लागू हो, तो कैंपेन या लाइन आइटम के लेवल पर मेज़रमेंट पार्टनर की सुविधा चालू करें और वेंडर का रिपोर्टिंग आईडी डालें. DV360 और Google Ads, दोनों के लिए यह सुविधा आपको खुद चालू करनी होगी. Google Ads Editor की मदद से, Google Ads के लिए बल्क में कैंपेन-लेवल पर यह सुविधा चालू की जा सकती है.
    • ध्यान दें: आपके खाते में डिफ़ॉल्ट रूप से चालू मेज़रमेंट पार्टनर के लिए, ऊपर दिए गए वेंडर क्लाइंट आईडी की सेटिंग से, कैंपेन बनाते समय आईडी अपने-आप भर जाएंगे. इसमें, इन सेटिंग को हटाने का विकल्प भी शामिल होगा. अगर आपके मेज़रमेंट पार्टनर के लिए रिपोर्टिंग आईडी ज़रूरी है, तब भी आपको कैंपेन या लाइन आइटम सेटिंग के रिपोर्टिंग फ़ील्ड में यह आईडी डालना होगा. इस शर्त के बारे में बेहतर तरीके से समझने के लिए, अपने मेज़रमेंट पार्टनर से संपर्क करें.

इस लेख में YouTube Reserve कैंपेन, जैसे कि YouTube Select और पार्टनर के बेचे जाने वाले विज्ञापन कैंपेन के लिए, मेज़रमेंट से जुड़ी तीसरे पक्ष की सुविधा को चालू करने का तरीका बताया गया है.

निर्देश

AudienceProject, Comscore, DoubleVerify, Dynata, Gemius, IAS, Intage Inc., iSpot, Kantar, Macromill, Nielsen, Video Research, VideoAmp, और Zefr का इस्तेमाल करके, मेज़रमेंट के लिए तीसरे पक्ष की सुविधा का इस्तेमाल करना

Google Ads

1. खाता लेवल पर, Google Ads के लिए खाते में मेज़रमेंट से जुड़ी तीसरे पक्ष की सुविधा का कॉन्फ़िगरेशन

Google Ads में YouTube कैंपेन पर तीसरे पक्ष के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े, ब्रैंड की सुरक्षा, ब्रैंड पर असर, और पहुंच के लिए मेज़रमेंट चालू करने से पहले, आपके पास हर मेज़रमेंट टाइप के लिए ऐसे वेंडर क्लाइंट आईडी होना चाहिए जिसका इस्तेमाल आपको खाते में करना है. तीसरे पक्ष का मेज़रमेंट वेंडर, आपको वेंडर क्लाइंट आईडी उपलब्ध करा सकता है.

दिसंबर 2023 से विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, खाता लेवल पर तीसरे पक्ष के मेज़रमेंट पार्टनर की सुविधा को अपने वेंडर क्लाइंट आईडी के ज़रिए, खुद ही खाता लेवल पर मेज़रमेंट की सुविधा चालू कर सकती हैं. Google Ads में कैंपेन को खुद चालू करने के इन निर्देशों का पालन करें:

  1. अपने Google Ads खाते में, एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. तीसरे पक्ष का मेज़रमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
  4. वेंडर जोड़ें चुनें.
  5. वह मेज़रमेंट टाइप चुनें जिसे आपको मेज़र करना है. साथ ही, तीसरे पक्ष का मेज़रमेंट वेंडर भी चुनें.
  6. वेंडर खाते से वेंडर क्लाइंट आईडी जोड़ें. वेंडर आईडी आपको मेज़रमेंट पार्टनर से मिलेगा. अगर आपके पास कोई वेंडर आईडी नहीं है, तो उस मेज़रमेंट पार्टनर से संपर्क करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
  8. (ज़रूरी नहीं) इस फ़ॉर्म की मदद से अनुरोध सबमिट करके, किसी मेज़रमेंट पार्टनर को डिफ़ॉल्ट तौर पर चालू करने का अनुरोध करें. यह सुविधा सिर्फ़ कुछ वेंडर के लिए उपलब्ध है. पक्का करें कि आपके पास क्लाइंट की मंज़ूरी और वेंडर अलाइनमेंट है, ताकि यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू की जा सके. सहायता टीम आपसे इस पुष्टि का अनुरोध करेगी.

खाता लेवल पर वेंडर जोड़ने के बाद, वे कैंपेन लेवल पर इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.

ध्यान दें: बनाए गए हर कैंपेन के लिए, आपको अब भी मेज़रमेंट टाइप और वेंडर चुनना होगा. ऐसा तब तक करना होगा, जब तक डिफ़ॉल्ट तौर पर चालू करने की सुविधा सेट अप न की जाए.

नए कैंपेन के लिए एक ही वेंडर और वेंडर क्लाइंट आईडी अपने-आप चुने जा सकें, इसके लिए Google सहायता से संपर्क करें. कैंपेन सेटिंग में जाकर, इसे कभी भी हटाया जा सकता है.

2. कैंपेन-लेवल पर Google Ads के लिए तीसरे पक्ष का मेज़रमेंट कॉन्फ़िगरेशन

हर कैंपेन को खुद चालू किया जा सकता है और ज़रूरत पड़ने पर वेंडर रिपोर्टिंग आईडी डालना होगा. Google Ads में कैंपेन को खुद चालू करने के इन निर्देशों का पालन करें:

  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. "कैंपेन" पेज के हेडर के नीचे, आपको तीन टैब दिखेंगे. सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
  5. टेबल में, उस कैंपेन पर क्लिक करें जिसे चालू करना है.
  6. "सेटिंग" पेज में, अतिरिक्त सेटिंग पर क्लिक करें.
  7. “मेज़रमेंट के लिए तीसरे पक्ष की सुविधा” पैनल को बड़ा करें.
  8. वेंडर जोड़ें चुनें.
  9. वह मेट्रिक टाइप चुनें जिसे आपको मेज़र करना है. साथ ही, तीसरे पक्ष का मेज़रमेंट वेंडर भी चुनें.
  10. वेंडर का रिपोर्टिंग आईडी जोड़ें. यह हर कैंपेन के मामले में, रीच और ब्रैंड पर विज्ञापन के असर को मेज़र करने के लिए तब तक ज़रूरी है, जब तक कि आपका मेज़रमेंट वेंडर से कोई और निर्देश नहीं देता.
  11. दूसरी तरह के मेज़रमेंट जोड़ने के लिए, वेंडर जोड़ें चुनें. किसी वेंडर को हटाने के लिए, उसके बगल में मौजूद X को चुनें.
  12. सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान रखें:

  • हर खाते के लिए, सिर्फ़ एक वेंडर-मेज़रमेंट-वीसीआईडी (वेंडर क्लाइंट आईडी) कॉम्बिनेशन की अनुमति है.
  • खाता चालू करने के दौरान दिए गए वेंडर क्लाइंट आईडी से, कॉन्फ़िगरेशन सेव किए जाने के बाद बनाए गए सभी कैंपेन के लिए जानकारी अपने-आप भर जाएगी. ऐसा खाते के कॉन्फ़िगरेशन के दौरान, वेंडर की मेज़रमेंट सेवाओं को चुनने पर होगा. अगर वेंडर क्लाइंट आईडी में कोई बदलाव होता है, तो आपको खाते में कॉन्फ़िगरेशन करने के लिए, नया अनुरोध करना होगा. साथ ही, मेज़रमेंट की सुविधा खुद चालू करके, लाइन आइटम लेवल पर भी यह अपडेट करना होगा.
  • विज्ञापन देने वाले के लेवल पर डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होने वाले मेज़रमेंट पार्टनर के लिए, ये सेटिंग लाइन आइटम की सेटिंग में अपने-आप भर जाएंगी. इनमें, रिपोर्टिंग आईडी जोड़ने या इन सेटिंग को हटाने का विकल्प शामिल होगा.
Display & Video 360

Display & Video 360 के लिए, YouTube पर तीसरे पक्ष के मेज़रमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube Reserve कैंपेन. उदाहरण के लिए, YouTube Select

ध्यान दें: विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां 13 सितंबर, 2023 से YouTube Reserve कैंपेन में एक ही मेट्रिक के लिए, लाइन आइटम के लेवल पर तीसरे पक्ष की कई सुविधाओं को चालू कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, रीच के लिए Nielsen और रीच के लिए Comscore.
मेज़रमेंट से जुड़ी तीसरे पक्ष की सुविधा को चालू करने से पहले, YouTube Reserve कैंपेन को खाते में कॉन्फ़िगर नहीं करना पड़ता.
मेज़रमेंट से जुड़ी तीसरे पक्ष की सुविधा को चालू करने के लिए, अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करें. इसके लिए, तीसरे पक्ष के मेज़रमेंट वेंडर से मिले वेंडर क्लाइंट आईडी और रिपोर्टिंग आईडी का इस्तेमाल करें. Nielsen, Comscore, Dynata, और Kantar की मदद से मेज़रमेंट करने के लिए, रिपोर्टिंग आईडी ज़रूरी है. वेंडर क्लाइंट आईडी को आपके YouTube Reserve मीडिया प्लान के साथ मैप किया जाता है. रिपोर्टिंग आईडी को, मीडिया प्लान में मौजूद लाइन आइटम के साथ मैप किया जाता है.
पार्टनर के बेचे जाने वाले विज्ञापन कार्यक्रम
अपने पब्लिशर से संपर्क करें.

Google Ads Editor

Google Ads Editor में तीसरे पक्ष की मेज़रमेंट सेटिंग के लिए, खाता-लेवल और कैंपेन-लेवल पर एक साथ कई बदलाव करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें:

  1. Google Ads Editor में, वे कैंपेन चुनें जिनकी सेटिंग में बदलाव करना है.
  2. “तीसरे पक्ष के मेज़रमेंट” में जाकर, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. ज़रूरत के मुताबिक, हर लाइन में मौजूद चेकबॉक्स में बदलाव करें.
    • अगर आपको चुने गए कैंपेन का डेटा, वेंडर के साथ शेयर करना है, तो बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
    • अगर आपको अपना चुना हुआ कैंपेन डेटा वेंडर के साथ शेयर नहीं करना है, तो बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
    • कुछ विकल्पों पर सही के निशान वाले बॉक्स का मतलब है कि आपके चुने गए कैंपेन का कुछ डेटा, वेंडर के साथ शेयर किया जाता है.
    • (ज़रूरी नहीं) ज़्यादा पंक्तियां जोड़ने के लिए, + नया वेंडर पर क्लिक करें या लाइनें हटाने के लिए, ट्रैश कैन के आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. ठीक है पर क्लिक करें.

अन्य वेंडर की सेवा का इस्तेमाल करके, मेज़रमेंट के लिए तीसरे पक्ष की सुविधा का इस्तेमाल करना

अन्य वेंडर की सेवा का इस्तेमाल करके मेज़रमेंट के लिए तीसरे पक्ष की सुविधा का अनुरोध करना

Google Ads

मेज़रमेंट से जुड़ी तीसरे पक्ष की सुविधा का अनुरोध करने के लिए, हमारे निर्देश पढ़ें.

YouTube Reserve कैंपेन. उदाहरण के लिए, YouTube Select

प्रोसेस को समझने के लिए, कृपया अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करें.

पार्टनर के बेचे जाने वाले विज्ञापन कार्यक्रम

अपने पब्लिशर से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10069556512517944520
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false