Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन में अब ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर उपलब्ध है

13 सितंबर, 2019

ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर आपके कैंपेन के लिए सुझाव की प्राथमिकता तय करने में आपका सहयोग करता है, ताकि आप अपने कारोबार के लक्ष्य ज़्यादा तेज़ और असरदार तरीके से पूरा कर सके. स्कोर यह देखने का सबसे आसान तरीका है कि आपका खाता अपनी पूरी काबिलियत से परफ़ॉर्म करने के लिए सेट है या नहीं. यह 0% से 100% तक होता है. पहले, यह स्कोर सिर्फ़ डेस्कटॉप पर उपलब्ध था. आज से आप Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन में अपना ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर देख सकते हैं और उस पर काम कर सकते हैं.

Example of optimization score in the app

अब आप कहीं से भी सुझाव की समीक्षा करके उन्हें लागू कर सकते हैं, ताकि कंप्यूटर से दूर होने की वजह से आपकी कोई ज़रूरी कार्रवाई नहीं छूटेगी. ऐप्लिकेशन में, ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर आसानी से आपके सबसे असरदार सुझाव को प्राथमिकता देने में आपकी मदद करता है–जैसे कि नए कीवर्ड जोड़ना, स्मार्ट बोली लगाने की सुविधा चुनना, और टकराव वाले नेगेटिव कीवर्ड हटाना.

 

Diesel.ie Logo
Diesel.ie, आयरलैंड के सबसे बड़े फ़ैशन और कपड़े के ब्रैंड में से एक है. यह अपने कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखने, सहायता सूचनाएं पाने, और तुरंत बदलाव करने के लिए Google Ads के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करता है. उन्होंने सुझावों को प्राथमिकता देने, समीक्षा करने, और उन्हें लागू करने के लिए मोबाइल ऐप्लिकेशन पर ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर का इस्तेमाल किया. इसी वजह से, उन्होंने अपने उत्पादों को ज़्यादा असरदार तरीके से बेहतर बनाया और उनका प्रचार किया—जिससे उनका ट्रैफ़िक साल दर साल 30 गुना होता गया.

मोबाइल पर अपना ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर देखने के लिए, Android या iOS पर Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें और सुझाव पेज पर जाएं. Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन के साथ अपने खाते से सबसे ज़्यादा फ़ायदा उठाने के लिए, इन सबसे सही तरीकों का इस्तेमाल करें.

Google Ads के उत्पाद प्रबंधक रायन ब्यूचैम्प ने पोस्ट किया

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3060450278163906759
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false