Google Ads के मोबाइल ऐप्लिकेशन की मदद से उपयोगकर्ताओं से जुड़े रहना

कभी भी, कहीं भी अपने खाते का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के सबसे सही तरीके.

A woman looking at her laptop. Next to her are 3 icons: upward arrow, list, and checkmark.

 

Best Practices logo

Google Ads के मोबाइल ऐप्लिकेशन में, पसंद के मुताबिक मिलने वाली सूचनाओं की मदद से, रीयल-टाइम में कैंपेन बनाए और मॉनिटर किए जा सकते हैं. साथ ही, ऐप्लिकेशन में मिलने वाले असरदार सुझावों की मदद से कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है और आसानी से तुरंत कार्रवाइयां की जा सकती हैं. 

सलाह

पक्का करें कि आपने Google Ads के मोबाइल ऐप्लिकेशन के सबसे नए वर्शन पर अपडेट किया हो. Google Play या Apple App Store पर जाकर अपडेट देखे जा सकते हैं.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है 

 

Mobile phone icon

परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करना

  • खाते के होम पेज का इस्तेमाल करके, अपने खाते की हाल की परफ़ॉर्मेंस देखने के साथ-साथ 'नीलामी की अहम जानकारी' जैसे इंटरैक्टिव कार्ड देखे जा सकते हैं. इससे आपको पता चलता है कि कोई कार्रवाई करनी है या नहीं. 
  • सबसे ज़्यादा काम के लेवल वाले परफ़ॉर्मेंस डेटा की समीक्षा करें. खातों, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापनों, और कीवर्ड की परफ़ॉर्मेंस देखें.

 

Bar chart

अपने खाते को बेहतर बनाने के लिए कार्रवाई करना

  • हर हफ़्ते में कम से कम एक बार सुझाव देखें. Google Ads, रीयल-टाइम डेटा के आधार पर सुझाव दिखाता है. इन सुझावों की समीक्षा करके, इन्हें तुरंत लागू किया जा सकता है.

सलाह

सुझावों को प्राथमिकता देने के लिए, ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर का इस्तेमाल करें. ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर, अब तक की परफ़ॉर्मेंस, नीलामी के सिम्युलेशन, और मशीन लर्निंग के आधार पर असरदार कार्रवाइयों के सुझाव देता है.

ऐसी कार्रवाइयों के कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:

 

Conversion tracking icon

अपने कैंपेन को ट्रैक करना

  • सेटिंग पेज पर जाकर, पसंद के मुताबिक सूचनाएं पाने की सुविधा सेट अप करें. आपको रीयल-टाइम में सूचनाएं मिल सकती हैं. जैसे, हर हफ़्ते की परफ़ॉर्मेंस की खास जानकारी या विज्ञापन अस्वीकार होने की जानकारी.
  • सहायता पाने के लिए, ऐप्लिकेशन में मौजूद सहायता पेज का इस्तेमाल करें और फ़ोन, चैट या ईमेल के ज़रिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें.

सलाह

Google Ads ऐप्लिकेशन का कभी भी, कहीं भी इस्तेमाल करते समय, स्क्रीन लॉक और दो चरणों में पुष्टि की सुविधा सेट करके अपने खाते को सुरक्षित रखें. 

 

 

Mail iconक्या आपको Google Ads की बेहतर सलाह और अपडेट सीधे अपने इनबॉक्स में चाहिए? सबसे अच्छे सुझाव देने वाले न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
718798513374005046
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false