प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप्लिकेशन कैंपेन बनाना

आप एक ऐसा ऐप्लिकेशन कैंपेन बना सकते हैं, जो Google Play पर रिलीज़ होने से पहले ही ऐप्लिकेशन या गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन का प्रचार करता हो. इससे पहले कि आपका ऐप्लिकेशन या गेम इंस्टॉल होने के लिए उपलब्ध हो, प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप्लिकेशन कैंपेन की मदद से आप लोगों की दिलचस्पी का आकलन कर सकते हैं. जब आपका ऐप्लिकेशन लॉन्च हो जाता है, तब प्री-रजिस्ट्रेशन कैंपेन अपने-आप ही उन जगहों पर विज्ञापन दिखाना बंद कर देता है जहां ऐप्लिकेशन रिलीज़ हो चुका है.

इस लेख में बताया गया है कि आप Google Ads में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप्लिकेशन कैंपेन कैसे सेट कर सकते हैं. प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप्लिकेशन कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें

शुरू करने से पहले

  • प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप्लिकेशन कैंपेन चलाने से पहले, आपको अपने Play Console में ऐप्लिकेशन या गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए सेट करना होगा. आपके ऐप्लिकेशन या गेम के APK को Play Console में कम से कम एक रिलीज़ ट्रैक पर अपलोड करना ज़रूरी है. साथ ही, Play Console में इसे प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराने के बाद, आपको ऐप्लिकेशन या गेम को 90 दिनों के अंदर लॉन्च करना होगा.
  • लोग Android डिवाइस के 'Google Play स्टोर' में ही ऐप्लिकेशन या गेम के लिए पहले से रजिस्टर कर सकते हैं.

निर्देश

  1. Google Ads में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
  4. ऐप्लिकेशन प्रचार पर क्लिक करें. इसके बाद, आपका कैंपेन जिस तरह का है उसके लिए ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  5. अपने कैंपेन के उप-प्रकार के लिए ऐप्लिकेशन प्री-रजिस्ट्रेशन (सिर्फ़ Android) पर क्लिक करें.
  6. ऐप्लिकेशन का नाम, पैकेज का नाम या प्रकाशक देख लें, ताकि पुष्टि की जा सके कि ऐप्लिकेशन प्री रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य है या नहीं. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.

     

    ध्यान दें: अगर आपने Play Console में अपने ऐप्लिकेशन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन चालू नहीं किया है और ऐप्लिकेशन पहले से ही एक या उससे ज़्यादा देशों में उपलब्ध है, तो उसे कैंपेन करने की मंज़ूरी नहीं है.
  7. “कैंपेन का नाम” फ़ील्ड में, कैंपेन का नाम डालें.
  8. कैंपेन के लिए अपनी जगह और भाषा सेटिंग चुनें. आपका कैंपेन सिर्फ़ उन ही देशों में दिखता है, जहां आपका ऐप्लिकेशन प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है.
  9. "बजट" सेक्शन में, वह औसत बजट डालें जिसे आप हर दिन खर्च करना चाहते हैं.
  10. "बोली लगाएं" सेक्शन में, हर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए टारगेट की गई लागत डालें. यह लागत वह औसत रकम होती है जिसे आप तब खर्च करते हैं, जब कोई व्यक्ति आपके ऐप्लिकेशन के लिए पहले से रजिस्टर करता है.
  11. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  12. “विज्ञापन समूह का नाम” वाले फ़ील्ड में, विज्ञापन समूह का नाम डालें.
  13. “विज्ञापन एसेट” सेक्शन में, अपने ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए एक से ज़्यादा टेक्स्ट आइडिया, इमेज, वीडियो, और अन्य एसेट डालें. आप इन चीज़ों को जोड़ सकते हैं:
    • ज़्यादा से ज़्यादा पांच हेडलाइन आइडिया (कम से कम दो हेडलाइन ज़रूरी हैं)
    • ब्यौरे के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 5 आइडिया
    • ज़्यादा से ज़्यादा 20 इमेज
    • ज़्यादा से ज़्यादा 20 वीडियो

विज्ञापन एसेट के दिशा-निर्देश

टेक्स्ट

  • ज़्यादा से ज़्यादा पांच हेडलाइन जोड़ें. हर हेडलाइन में ज़्यादा से ज़्यादा 30 या उससे कम वर्ण होने चाहिए.
  • ज़्यादा से ज़्यादा पांच विवरण जोड़ें. हर विवरण में 90 या उससे कम वर्ण होने चाहिए.
  • फ़ायदों को शामिल करें.
  • हर टेक्स्ट आइडिया को विराम चिन्हों से खत्म करें.

वीडियो

  • वीडियो YouTube पर होस्ट होने चाहिए.
  • स्क्रीन की दिशा लैंडस्केप, पोर्ट्रेट या वर्गाकार हो सकती है.
    • चौड़ाई-ऊंचाई के अनुपात का इस्तेमाल करें: लैंडस्केप (16:9), पोर्ट्रेट (2:3), और वर्गाकार (1:1).
  • अगर आपके पास जोड़ने के लिए वीडियो नहीं हैं, तो Google Ads आपके लिए वीडियो विज्ञापन बना सकता है. इसे बनाने में, वह आपके ऐप स्टोर की लिस्टिंग के एसेट का इस्तेमाल करता है.
  • विज्ञापन कितने लंबे हों, इसके लिए प्रयोग करते रहें. 15 से 30 सेकंड लंबे विज्ञापन, शुरुआत के हिसाब से अच्छे होते हैं.
  • अलग-अलग उत्पादों, सेवाओं या सुविधाओं को हाइलाइट करने के लिए, अलग-अलग वीडियो का इस्तेमाल करें.

इमेज

इमेज को .jpg या .png फ़ॉर्मैट में अपलोड करें. किसी भी इमेज का साइज़ ज़्यादा से ज़्यादा पांच एमबी होना चाहिए

अनुपात कम से कम साइज़ सुझाया गया साइज़
1:1 200 x 200 1200 x 1200
1.91:1 600 x 314 1200 x 628
4:5 320 x 400 1200 x 1500
  1. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  2. अपने कैंपेन की खास जानकारी को एक बार देख लें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
आपका विज्ञापन कहां दिखाया जा रहा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए आपके विज्ञापन की किसी भी मूल सामग्री को बदला जा सकता है, जोड़ा जा सकता है या उसे हटाया जा सकता है. ऐसा विज्ञापन पेश करने की प्रोसेस के दौरान किया जाएगा. Google Ads ऐसा इसलिए करता है, ताकि उपयोगकर्ताओं को आपके विज्ञापन से एक बेहतरीन अनुभव मिल सके. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि वे विज्ञापन कब और कहां देख रहे हैं.

कन्वर्ज़न कार्रवाइयां

जब आप प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप्लिकेशन कैंपेन बना लेते हैं, तब आप Google Ads के "कनवर्ज़न कार्रवाइयां" पेज पर देख सकते हैं कि आपके ऐप्लिकेशन या गेम के लिए कितने लोगों ने पहले से रजिस्टर किया है. ऐसा करने के लिए, “टूल” आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, “कन्वर्ज़न” पर क्लिक करें. प्री-रजिस्ट्रेशन ही सिर्फ़ एक ऐसी कन्वर्ज़न कार्रवाई है जो कि प्री-रजिस्ट्रेशन कैंपेन के लिए ट्रैक की जाती है. साथ ही, जैसे ही कोई उपयोगकर्ता पहले से रजिस्टर कर देता है, तो यह कैंपेन में अपने-आप ही जुड़ जाती है. प्री-रजिस्ट्रेशन कैंपेन के लिए कन्वर्ज़न कार्रवाइयां बदली या हटाई नहीं जा सकतीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1803475645824076539
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false