रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) को बनाना और उनमें बदलाव करना (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन)

इस लेख में, Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन पर रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) को बनाने और उनमें बदलाव करने के बारे में बताया गया है. रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) की मदद से, ऐसा विज्ञापन बनाया जा सकता है जो ग्राहकों के ज़्यादा काम का हो. रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन बनाते समय एक से ज़्यादा हेडलाइन और जानकारी डालें. समय के साथ, Google Ads अलग-अलग तरह के कॉम्बिनेशन की जांच करेगा और पता लगाएगा कि कौनसे कॉम्बिनेशन की परफ़ॉर्मेंस सबसे अच्छी होती है.

निर्देश

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन बनाना

  1. नीचे मौजूद नेविगेशन बार पर जाकर, ज़्यादा पर टैप करें. इसके बाद, विज्ञापन चुनें.
  2. प्लस बटन पर टैप करके, रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन चुनें.
  3. उस कैंपेन पर टैप करें जिसके लिए आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन बनाना है.
  4. उस विज्ञापन ग्रुप पर टैप करें जिसे आपको नए रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों में जोड़ना है.
  5. आप पॉप-अप बॉक्स देख सकते हैं जिस पर लिखा है: "परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, अपने दूसरे विज्ञापनों के खास वाक्यांश को हमेशा शामिल करें. शुरू करने में आपकी मदद करने के लिए, हमने इस विज्ञापन ग्रुप में आपके टेक्स्ट विज्ञापनों का कॉन्टेंट कॉपी किया है." पॉप-अप बॉक्स को बंद करने के लिए, ठीक है पर टैप करें.
  6. फ़ाइनल यूआरएल और डिसप्ले यूआरएल डालें.
ध्यान दें: झलक आइकॉन पर टैप करने से, आपकी एसेट का इस्तेमाल करके बनाए जा सकने वाले विज्ञापन दिखते हैं. सभी कॉम्बिनेशन नहीं दिखाए जाते हैं और कुछ फ़ॉर्मैट को थोड़ा बहुत छोटा भी किया जा सकता है.
  1. अपनी हेडलाइन डालें. आपको कम से कम तीन हेडलाइन डालनी होंगी. हालांकि, आपके पास ज़्यादा से ज़्यादा 15 हेडलाइन डालने का विकल्प है.
  2. अपने ब्यौरे डालें. आपको कम से कम दो ब्यौरे डालने होंगे. हालांकि, आपके पास ज़्यादा से ज़्यादा चार ब्यौरे डालने का विकल्प होता है.
  3. सेव करें पर टैप करें.

हेडलाइन डालने के लिए सलाह

  • ध्यान रखें कि हेडलाइन और ब्यौरे किसी भी क्रम में दिख सकते हैं.
  • यह मानते हुए पहली तीन हेडलाइन लिखने की कोशिश करें कि वे सभी आपके विज्ञापन में एक साथ नज़र आएंगी.
  • हेडलाइन में कम से कम अपना एक कीवर्ड शामिल करना न भूलें. साथ ही, ऐसी हेडलाइन बनाएं जो आपके टारगेट किए गए कीवर्ड के हिसाब से काम की हों.
  • जितना हो सके उतनी ज़्यादा अनोखी हेडलाइन देने पर फ़ोकस करें. ज़्यादा हेडलाइन होने से Google Ads को, आपके मैसेज को काम के विज्ञापनों में शामिल करने के लिए ज़्यादा विकल्प मिलते हैं. इससे, विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है.

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन में बदलाव करना

  1. नीचे मौजूद नेविगेशन बार पर जाकर, ज़्यादा पर टैप करें. इसके बाद, विज्ञापन चुनें.
  2. उस विज्ञापन पर टैप करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. डायलॉग बॉक्स में, आप इनमें बदलाव कर सकते हैं:

    • फ़ाइनल यूआरएल
    • डिसप्ले पाथ
    • हेडलाइन
    • ब्यौरे
  4. सेव करें पर टैप करें.

नई एसेट जोड़ना

नई हेडलाइन जोड़ने के लिए:

  1. "विज्ञापन में बदलाव करें" पेज पर "हेडलाइन" में जाकर, और हेडलाइन जोड़ें पर टैप करें.
  2. अपनी नई हेडलाइन डालें. सुझाई गई उन हेडलाइन में से किसी एक का इस्तेमाल किया जा सकता है जो Google Ads से जनरेट की गई है.
  3. चेकमार्क Chrome mobile checkmark icon पर टैप करें.
  4. सेव करें पर टैप करें.

नए ब्यौरे जोड़ने के लिए:

  1. "विज्ञापन में बदलाव करें" पेज पर "ब्यौरे" में जाकर, और ब्यौरा जोड़ें पर टैप करें.
  2. अपना नया ब्यौरा डालें. आप सुझाए गए उन ब्यौरे में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं जो Google Ads से जनरेट किया गया है.
  3. चेकमार्क Chrome mobile checkmark icon पर टैप करें.
  4. सेव करें पर टैप करें.

हेडलाइन और ब्यौरे को खास पोज़िशन पर पिन करना

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन बनाने के बाद, डिफ़ॉल्ट तौर पर हेडलाइन और ब्यौरे किसी भी क्रम में दिख सकते हैं. आपके विज्ञापन में हेडलाइन और जानकारी कहां दिखेंगे, इसे कंट्रोल करने के लिए, हेडलाइन और जानकारी खास पोज़िशन में पिन किए जा सकते हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आपको हर विज्ञापन में डिसक्लेमर दिखाना है, तो डिसक्लेमर को रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन के ब्यौरे के तौर पर लिखकर पोज़िशन 1 पर पिन किया जा सकता है. इस तरह, खरीदारों को दिखाए जाने वाले सभी विज्ञापनों में, ब्यौरे के पहले हिस्से में डिसक्लेमर शामिल हो जाएगा.

  1. "विज्ञापन में बदलाव करें" पेज पर, उस हेडलाइन या ब्यौरे पर टैप करें जिसे आपको पिन करना है.
  2. हेडलाइन या ब्यौरे के बगल में दिखने वाले पिन आइकॉन Pin पर टैप करें.
  3. आप हेडलाइन या विवरण को पॉप-अप बॉक्स से चुनकर, जिस पोज़िशन पर पिन करना है वह पोज़िशन चुनें.
  4. सेव करें पर टैप करें.

पिन करने के लिए सलाह

  • किसी हेडलाइन या जानकारी को पिन करने से, सिर्फ़ उसे ही पिन की गई खास पोज़िशन पर दिखाया जा सकता है. इसकी वजह से, अन्य हेडलाइन या जानकारी को उस खास पोज़िशन पर नहीं दिखाया जा सकता. पिन करने से, किसी संभावित ग्राहक की खोज से मेल खाने वाली हेडलाइन या जानकारी की कुल संख्या कम हो जाती है. इसलिए, विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों को हम सुझाव देते हैं कि वे पिन न करें.
  • हर पोज़िशन के लिए दो या तीन हेडलाइन या जानकारी को पिन करने की कोशिश करें, ताकि उनमें से किसी को भी उस पोज़िशन पर दिखाया जा सके. इससे आसानी से पता लग सकता है कि कौनसी हेडलाइन या ब्यौरे ने बेहतर परफ़ॉर्म किया है.
    • उदाहरण के लिए: अगर हेडलाइन “Official Website” को हेडलाइन पोज़िशन 1 पर पिन किया जाता है, तो ग्राहकों के देखे जाने वाले सभी विज्ञापनों में “Official Website”, पहली हेडलाइन के तौर पर दिखेगी. अगर दूसरी किसी हेडलाइन (उदाहरण के लिए, “The Official Site”) को हेडलाइन पोज़िशन 1 पर पिन किया जाता है, तो ग्राहकों को दिखने वाले सभी विज्ञापनों में, “Official Website” या “The Official Site” में से कोई एक हेडलाइन, पहली हेडलाइन के तौर पर दिखेगी.
  • अगर आपके पास सभी उपलब्ध पोज़िशन पर पिन किए गए हेडलाइन और/या ब्यौरे हैं, तो अनपिन किए गए हेडलाइन और/या ब्यौरे नहीं दिखाए जाएंगे.
  • हेडलाइन की पोज़िशन 1, हेडलाइन की पोज़िशन 2 या ब्यौरे की पोज़िशन 1 पर पिन की गई हेडलाइन या ब्यौरे हमेशा दिखेंगे. हेडलाइन की पोज़िशन 3 और ब्यौरे की पोज़िशन 2 पर पिन किए गए कॉन्टेंट को हर विज्ञापन में दिखाए जाने की गारंटी नहीं है. अगर आपके पास ऐसा टेक्स्ट है जिसे हर विज्ञापन में दिखाना ज़रूरी है, तो आपको उसे हेडलाइन पोज़िशन 1, हेडलाइन पोज़िशन 2 या ब्यौरे की पोज़िशन 1 में से किसी एक पर पिन करना होगा.
  • आपका रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन उपयोगकर्ताओं को कैसा दिखेगा, इसकी झलक देखने के लिए, झलक देखें आइकॉन पर टैप करें.

नीति से जुड़ी समस्याएं

अगर आपको अपना आरएसए सेव करते समय "नीति से जुड़ी समस्याओं" का पॉप-अप मिलता है, तो इसका मतलब यह है कि आपका विज्ञापन, Google Ads की नीति के मुताबिक नहीं है. पॉप-अप बताएगा कि आपके विज्ञापन में कौनसी नीति से जुड़ी समस्याएं मौजूद हैं. गड़बड़ियों को ठीक करें पर टैप करें. इसके बाद, Google Ads की नीति का पालन करने के लिए अपने विज्ञापन में बदलाव करें.

एसेट मिटाना

  1. "विज्ञापन में बदलाव करें" पेज पर, उस हेडलाइन या ब्यौरे पर टैप करें जिसे आपको हटाना है.
  2. हेडलाइन या ब्यौरे के बगल में दिखने वाले ट्रैश आइकॉन पर टैप करें.
  3. दिखने वाले पॉप-अप में, हटाएं पर टैप करें.
  4. सेव करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3240120353311809819
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false