प्लेसमेंट रिपोर्ट में मौजूद anonymous.google के बारे में जानकारी

इस लेख में ऐसे प्लेसमेंट के बारे में बताया गया है जिनकी पहचान से जुड़ी जानकारी हटा दी गई है.

Google Display Network के लिए, ऐसे यूआरएल के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा रही है जिनकी पहचान से जुड़ी जानकारी हटा दी गई है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि Ads.txt की ज़रूरी शर्तों का पालन किया जा सके. आने वाले दिनों में, इस लेख में बताए गए नतीजे पुराने हो जाएंगे. रोक लगाने के बारे में ज़्यादा जानें.

प्लेसमेंट टारगेटिंग और रिपोर्टिंग के लिए, पहचान से जुड़ी जानकारी हटाने की सुविधा को रोकने के बाद, विज्ञापन देने वाली किसी भी कंपनी के नतीजों में, प्लेसमेंट को "anonymous.google" के तौर पर मार्क नहीं किया जाना चाहिए. कुछ पब्लिशर, विज्ञापन देने वाली कंपनियों को अपनी साइट का नाम बताए बिना प्लेसमेंट की सुविधा देते हैं. पब्लिशर और वेबसाइट की पहचान से जुड़ी जानकारी हटाए जाने के बावजूद, विज्ञापन प्लेसमेंट से रिपोर्टिंग से जुड़े आंकड़ों को ऐक्सेस किया जा सकेगा.

अगर आपने ऐसी पब्लिशर इन्वेंट्री पर अपने विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुना है जिसकी पहचान से जुड़ी जानकारी हटा दी गई है, तो आप इस बात से सहमत हैं कि उन पब्लिशर के लिए आपकी साख और प्रतिष्ठा के मानकों का अच्छी तरह से ध्यान रखा गया है. इन नीतियों को Google, पब्लिशर से जुड़ी नीतियों के तहत लागू करता है.

अगर पब्लिशर Google की इन नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो Google के पास उन पब्लिशर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का अधिकार है. इसमें बिना किसी सीमा के, उन पब्लिशर को Google की सेवाओं से हटाना भी शामिल है.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2734250990602106240
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false