सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल का इस्तेमाल करना

सीज़न के मुताबिक बिड घटाना या बढ़ाना, एक बेहतर टूल है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि आगे होने वाले इवेंट, जैसे कि प्रमोशन या सेल्स के लिए कन्वर्ज़न रेट कितना हो सकता है. इस जानकारी का इस्तेमाल, स्मार्ट बिडिंग की रणनीति में किया जा सकता है.

फ़िलहाल, सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल, टारगेट आरओएएस और टारगेट सीपीए बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल करने वाले सर्च, स्टैंडर्ड शॉपिंग, और डिसप्ले कैंपेन के लिए उपलब्ध हैं. इसके अलावा, ये टूल सभी बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल करने वाले स्मार्ट शॉपिंग, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस, और ऐप्लिकेशन कैंपेन (बीटा वर्शन) के लिए भी उपलब्ध हैं.

ध्यान दें: स्मार्ट बिडिंग की रणनीति पहले से ही, सीज़न के मुताबिक होने वाले इवेंट मैनेज करती है. ऐसे में, सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल का इस्तेमाल तब करें, जब आपको लगे कि कन्वर्ज़न रेट में बड़े बदलाव हो सकते हैं. सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल, एक से सात दिन तक के छोटे इवेंट के लिए बेहतर विकल्प हैं. अगर इन टूल को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाए (एक समय पर 14 दिन से ज़्यादा के लिए), तो हो सकता है वे अच्छा परफ़ॉर्म न कर पाएं.

 


निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

किसी एक क्लाइंट खाते के लिए, सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल का इस्तेमाल करना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. अडजस्टमेंट पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद, सीज़न के मुताबिक विकल्प चुनें.
  5. सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल में नई जानकारी जोड़ने के लिए, नीले रंग के प्लस बटन पर क्लिक करें.
  6. “बदलाव का टाइप” में जाकर, कन्वर्ज़न रेट चुनें.
  7. अपने अडजस्टमेंट को नाम देकर, उससे जुड़ी वैकल्पिक जानकारी दें. इवेंट के शुरू और खत्म होने की तारीखें डालें.
  8. “दायरा” में, कैंपेन टाइप चुनें या अपने कोई कैंपेन चुनें.
    • ध्यान दें: ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए, डिवाइस चुनना ज़रूरी नहीं है.
  9. “कन्वर्ज़न रेट में बदलाव करें” में जाकर, कन्वर्ज़न रेट को इस तरह घटाएं-बढ़ाएं कि आपको कन्वर्ज़न रेट के बदलाव के अनुमान के बारे में पता चल सके.
    • उदाहरण के लिए, अगर आपको लगता है कि तीन दिन की बिक्री के दौरान कन्वर्ज़न दरों में 50% तक बढ़ोतरी हो सकती है, तो कन्वर्ज़न दर में +50% तक का बदलाव जोड़ें. इस बदलाव से आप अपनी बोलियां ऑप्टिमाइज़ कर पाएंगे.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.
  11. सीज़न के मुताबिक बोली घटाने या बढ़ाने वाला टूल बनाएं पर क्लिक करें.

ध्यान दें कि सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने की वजह से आपकी बिड की रणनीतियों के प्रदर्शन में भी उतार-चढ़ाव आ सकता है. बोली घटाने या बढ़ाने से पहले, पक्का करें कि जानकारी सही हो.

अगर सीज़न के हिसाब से होने वाले इवेंट में शामिल करने के लिए कुछ कैंपेन चुनते हैं, तो इवेंट के साथ ज़्यादा से ज़्यादा 2,000 कैंपेन सेव किए जा सकते हैं. इससे ज़्यादा कैंपेन शामिल करने के लिए, दूसरा इवेंट बनाएं या फिर कैंपेन टाइप चुनें, जैसे कि सर्च कैंपेन.

 


मैनेजर खाते का इस्तेमाल करके, कई क्लाइंट खातों के लिए सीज़न के मुताबिक बिड घटाना या बढ़ाना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. अडजस्टमेंट पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद, सीज़न के मुताबिक विकल्प चुनें.
  5. सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल में नई जानकारी जोड़ने के लिए, नीले रंग के प्लस बटन पर क्लिक करें.
  6. “बदलाव का टाइप” में जाकर, कन्वर्ज़न रेट चुनें.
  7. अपने अडजस्टमेंट को नाम देकर, उससे जुड़ी वैकल्पिक जानकारी दें. इवेंट के शुरू और खत्म होने की तारीखें डालें.
  8. "दायरा" में, इनमें से कोई एक चुनें:
  • फ़िलहाल, इस मैनेजर खाते से जुड़े सभी खातों में कैंपेन का टाइप
  • खास कैंपेन ("कैंपेन चुनें” में मौजूद, पिकर विकल्प में खाते का नाम दिखेगा)

रिपोर्टिंग टेबल में मौजूद "स्कोप" कॉलम में, आपको उन कैंपेन की संख्या दिखेगी जिन पर असर पड़ा है. साथ ही, ये कॉलम उन कैंपेन से जुड़े होंगे.

  • ध्यान दें: ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए, डिवाइस चुनना ज़रूरी नहीं है.
  1. कन्वर्ज़न की दर को इस तरह घटाएं-बढ़ाएं, ताकि आपको कन्वर्ज़न दर के बदलाव के अनुमान के बारे में पता चल सके.
    • उदाहरण के लिए, अगर आपको लगता है कि तीन दिन की बिक्री के दौरान कन्वर्ज़न दरों में 50% तक बढ़ोतरी हो सकती है, तो कन्वर्ज़न दर में +50% तक का बदलाव जोड़ें. इस बदलाव से आप अपनी बोलियां ऑप्टिमाइज़ कर पाएंगे.
  2. सेव करें पर क्लिक करें.
  3. सीज़न के मुताबिक बोली घटाने या बढ़ाने वाला टूल बनाएं पर क्लिक करें.
ध्यान दें: "फ़िलहाल, इस मैनेजर खाते से जुड़े सभी खातों" के लिए, सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल का इस्तेमाल, सिर्फ़ हाल ही में जोड़े गए क्लाइंट खातों में किया जा सकता है. सीज़न के मुताबिक बिड घटाने या बढ़ाने वाले टूल का इस्तेमाल करने के बाद, जोड़े गए नए क्लाइंट खातों में अपने-आप बदलाव नहीं होगा. मैनेजर खाते को छोड़ने वाले मौजूदा क्लाइंट खाते में, इवेंट दिखता रहेगा.

 


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18373946327789979103
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false