होटल ग्रुप को छोटे हिस्सों में बांटना या उसमें बदलाव करना

शुरू करने से पहले

अपने Hotel Center और Google Ads खातों को जोड़ने के बाद, आपको कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप बनाना होगा. ऐसा करने के बाद, पेज मेन्यू में "होटल ग्रुप" पर क्लिक करें. आपको "सभी होटल" नाम का एक ग्रुप दिखेगा. इस ग्रुप में वे सभी होटल शामिल होंगे जो आपके जोड़े गए Hotel Center खाते से जुड़े होंगे. होटल ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें

किसी होटल ग्रुप को छोटे-छोटे ग्रुप में बांटना

  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. पेज मेन्यू में होटल ग्रुप पर क्लिक करें. इसके बाद, उस विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  3. होटल ग्रुप चुनें. अपने होटल ग्रुप को छोटे-छोटे ग्रुप में बांटने के लिए बटन दबाएं.
  4. चुनें कि आप होटल ग्रुप को छोटे-छोटे ग्रुप में कैसे बांटना चाहते हैं. आप इसे देश, क्षेत्र, राज्य, शहर, होटल आईडी या "अन्य सभी" ग्रुप के आधार पर बांट सकते हैं. होटल ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें
  5. अगर आप होटल ग्रुप के लिए बोली लगाना चाहते हैं, तो बोलियों में बदलाव करना जारी रखें पर क्लिक करें. आप बोलियों में बदलाव किए बिना सेव करें का विकल्प भी चुन सकते हैं. इस स्थिति में बोली, पैरंट होटल ग्रुप के छोटे-छोटे ग्रुप पर लागू होगी.
  6. कोई बोली चुनें (वैकल्पिक): अगर आप अपने कैंपेन की बोली लगाने की रणनीति को मैन्युअल सीपीसी (तय) या सीपीसी% के तौर पर सेट करते हैं, तो आप होटल ग्रुप स्तर पर सीपीसी बोली सेट कर सकते हैं.

किसी होटल ग्रुप में बदलाव करना

आप होटल ग्रुप के छोटे-छोटे ग्रुप हटा सकते हैं, उनकी बोलियों में बदलाव कर सकते हैं या उन्हें नए ग्रुप में बांट सकते हैं.
इसके लिए:

  1. पेज मेन्यू में होटल ग्रुप पर क्लिक करें.
  2. होटल ग्रुप के बगल में, पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. आप अपने होटल ग्रुप को और छोटे-छोटे ग्रुप में बांट सकते हैं या मौजूदा छोटे-छोटे ग्रुप हटा सकते हैं.
अहम जानकारी: अगर पेंसिल आइकॉन नहीं दिखता है, तो आप इस छोटे ग्रुप में बदलाव नहीं कर सकते, क्योंकि इसे और ज़्यादा छोटे-छोटे ग्रुप में नहीं बांटा जा सकता. आपको इसके ऊपर के छोटे ग्रुप में बदलाव करना होगा. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास "भारत के होटल" के लिए छोटा ग्रुप है, तो फिर 4-स्टार और 5-स्टार होटलों के आधार पर छोटे-छोटे ग्रुप बनाएं. इसके बाद, यह तय करें कि अब आप होटल की कैटगरी के हिसाब से छोटे-छोटे ग्रुप देखना चाहते हैं या नहीं. अगर नहीं, तो आपको "भारत के होटल" में बदलाव करना होगा, ताकि 4-स्टार और 5-स्टार वाले ग्रुप मिटाए जा सकें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

अगर आप अपने बुकिंग लिंक से जुड़ी कोई भी सहायता पाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सहायता विशेषज्ञ से चैट के लिए अनुरोध करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10292218958625859817
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false