होटल कैंपेन में एक साथ कई बदलाव करना

अगर आपको किसी होटल कैंपेन से जुड़े कई होटल ग्रुप और बिड में बदलाव करना है, तो एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करके समय बचाएं. ऐसा करने के लिए आपको एक ऐसी रिपोर्ट डाउनलोड करनी होगी जिसमें बदलाव किया जा सके. इसके बाद, इस दस्तावेज़ में बदलाव करके, अपडेट की गई रिपोर्ट को फिर से अपने खाते में अपलोड करना होगा. यहां आपके नए बदलावों की झलक देखी जा सकेगी और उन्हें लागू किया जा सकेगा.

शुरू करने से पहले

  • एक साथ कई बदलाव करने के लिए, आपको सबसे पहले एक होटल कैंपेन बनाना होगा.
  • अपने सभी होटल कैंपेन में बेहतर तरीके से बदलाव करने के लिए, एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करें.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

 

पहला चरण: होटल ग्रुप की रिपोर्ट डाउनलोड करें

एक साथ कई फ़ाइल अपलोड करके अपने होटल ग्रुप और बोलियों में बदलाव करने के लिए, पहले आपको होटल ग्रुप की एक ऐसी रिपोर्ट डाउनलोड करनी होगी जिसमें बदलाव किया जा सके.

यहां होटल ग्रुप की रिपोर्ट को डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. वह होटल कैंपेन चुनें जिसमें आपको बदलाव करने हैं.
  5. उस कैंपेन का कोई विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  6. पक्का करें कि टेबल में वे सभी कॉलम मौजूद हैं जिनमें आपको बदलाव करना है.
  7. "डाउनलोड" बटन पर क्लिक करें.
  8. वह फ़ाइल फ़ॉर्मैट चुनें जिसे आपको इस्तेमाल करना है.
  9. डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

चरण 2: अपने होटल ग्रुप की रिपोर्ट में बदलाव करें

डाउनलोड की गई होटल ग्रुप की रिपोर्ट की मदद से, आप किसी भी विज्ञापन समूह के सभी होटल ग्रुप की समीक्षा कर सकते हैं. साथ ही, होटल ग्रुप के लिए बोलियां (ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी, ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी %, और कमीशन) बदल सकते हैं.

अपनी रिपोर्ट में बदलाव करते समय, कुछ सामान्य नियमों का पालन करना ज़रूरी है, ताकि यह पक्का हो सके कि Google ठीक तरीके से आपके बदलाव की मांगों को समझता है.

होटल ग्रुप की रिपोर्ट में बदलाव करने से जुड़े सामान्य नियम

  • गैर-ज़रूरी कॉलम या सभी पंक्तियों को हटाने की चिंता न करें. बस पूरी रिपोर्ट अपलोड कर दें और हम गैर-ज़रूरी चीज़ों को अनदेखा कर देंगे.
  • अपनी स्प्रेडशीट को (.xlsx, .tsv या .csv) में से किसी एक फ़ॉर्मैट में सेव करना न भूलें.

नीचे बदलाव करने के निर्देशों के साथ वे कॉलम दिए गए हैं जो होटल ग्रुप की रिपोर्ट में दिखाई देंगे. आप इस रिपोर्ट में बदलाव कर सकते हैं. रिपोर्ट डाउनलोड करने के बाद, "होटल ग्रुप" टैब पर दिखाई देने वाले कॉलम के आधार पर आपको और भी कॉलम दिखाई दे सकते हैं. इनमें से किसी भी कॉलम में बदलाव नहीं किया जा सकता.

कॉलम का नाम ब्यौरा बदलाव संबंधी निर्देश
कैंपेन वह नाम दिखाता है जो आपने कैंपेन को दिया है. बदलाव किया जा सकता है (कैंपेन का आईडी भी बदलना होगा)
कैंपेन आईडी उस खास पहचानकर्ता को दिखाता है जिसे Google Ads से हर कैंपेन के लिए असाइन किया गया. बदलाव किया जा सकता है (कैंपेन का नाम भी बदलना होगा)
विज्ञापन समूह आईडी उस खास पहचानकर्ता को दिखाता है जिसे Google Ads से हर विज्ञापन समूह के लिए असाइन किया गया. बदलाव किया जा सकता है (विज्ञापन समूह का नाम भी बदलना होगा)
विज्ञापन समूह वह नाम दिखाता है जो आपने विज्ञापन समूह को दिया था. बदलाव किया जा सकता है (विज्ञापन समूह के आईडी को भी बदलना होगा)
होटल ग्रुप आईडी उस खास पहचानकर्ता को दिखाता है जिसे Google Ads से हर होटल ग्रुप के लिए असाइन किया गया. बदलाव नहीं किया जा सकता
होटल ग्रुप आपके होटल ग्रुप का क्रम, होटल ग्रुप का पूरा पाथ दिखाता है. होटल ग्रुप को अलग-अलग हिस्सों में बांटने के बारे में ज़्यादा जानें. बदलाव किया जा सकता है
किस आधार पर बांटा गया है यह दिखाता है कि पंक्ति किसी ग्रुप के तहत बने अलग-अलग ग्रुप या इकाई को दिखाती है बदलाव नहीं किया जा सकता
ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी होटल ग्रुप की मौजूदा हर क्लिक के लिए ज़्यादा से ज़्यादा बोली दिखाता है. अगर होटल ग्रुप को कई अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है, तो कोई मान दिखाई नहीं देगा.

अपनी बोली बदलने के लिए कॉलम के मान में बदलाव करें.

ध्यान दें: अगर आप ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी शून्य पर सेट करते हैं, तो आपको एक गड़बड़ी दिखाई देगी. इसके बजाय, आप ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी को “बाहर रखी गई” के तौर पर सेट कर सकते हैं.

ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी% सीपीसी% में, आप हर रात के लिए होटल के कुल किराये के प्रतिशत (टैक्स और शुल्क के साथ) की बोली लगाते हैं. आप कैंपेन स्तर पर ज़्यादा से ज़्यादा प्रभावी बोली लगाने की सीमा सेट कर सकते हैं. 0 के बजाय "निकाला गया" मान का इस्तेमाल करें.
कमीशन किसी कमीशन बिड के लिए सिर्फ़ "शामिल करने/अलग करने" के स्टेटस में बदलाव किया जा सकता है. बदलाव किया जा सकता है
क्लिक उस होटल ग्रुप में मौजूद होटल के विज्ञापनों पर किए गए क्लिक की संख्या दिखाता है. जानकारी इस्तेमाल करके यह तय करें कि आप अपनी बोली कैसे घटाना या बढ़ाना चाहेंगे. बदलाव नहीं किया जा सकता
ट्रैकिंग टेम्प्लेट ट्रैकिंग टेम्प्लेट दिखाता है. कॉलम में दिए गए टेंप्लेट में बदलाव करें. ट्रैकिंग के बारे में ज़्यादा जानें
फ़ाइनल यूआरएल का सफ़िक्स यह फ़ाइनल यूआरएल सफ़िक्स दिखाता है. कॉलम के सफ़िक्स में बदलाव करें. ट्रैकिंग के बारे में ज़्यादा जानें

होटल ग्रुप संगठन में बदलाव करने के लिए सलाह

आपकी रिपोर्ट में, हर होटल ग्रुप को कुछ आधार पर बांटकर एक अलग पंक्ति के तौर पर दिखाया गया है. साथ ही, इनके अलग-अलग ग्रुपों का पाथ दिखाया गया है. आपके पास अपने होटल ग्रुप के संगठन को जोड़ने, हटाने या उसमें बदलाव करने के लिए, “होटल ग्रुप” पाथ इस्तेमाल करने का विकल्प होगा.

ध्यान दें: होटल ग्रुप की कई फ़ाइल एक साथ अपलोड करते समय, उन्हें सिर्फ़ होटल आईडी के हिसाब से छोटे-छोटे ग्रुप में बांटा जा सकता है. होटल ग्रुप की एक साथ अपलोड की गई फ़ाइल सही तरीके से काम करे, इसके लिए ज़रूरी है कि “सभी होटल" होटल ग्रुप या रूट होटल ग्रुप, होटल आईडी के हिसाब से बांटे गए हों.

“होटल ग्रुप” का पाथ, होटल ग्रुप के अलग-अलग हिस्सों का क्रम दिखाता है. पाथ हमेशा * से शुरू होता है और किसी अलग-अलग हिस्से को दिखाने के लिए / का इस्तेमाल करता है. होटल ग्रुप attribute = value से दिखाए जाते हैं जबकि होटल ग्रुप की “बाकी चीज़ें” attribute = * से दिखाई जाती हैं.

किस आधार पर बांटा गया है और होटल ग्रुप पाथ के उदाहरण

Google Ads में दिखाया गया होटल ग्रुप किस आधार पर बांटा गया है डाउनलोड की जा सकने वाली रिपोर्ट में होटल ग्रुप का नाम
सभी होटल मुख्य ग्रुप को अलग-अलग ग्रुप में बांटना */
i123 यूनिट */hotel id="i123"
"सभी होटल" में बाकी सब कुछ यूनिट */hotel id =*
कोई होटल ग्रुप जोड़ना

मान लें कि आपके होटल ग्रुप कुछ इस तरह से दिखते हैं:

होटल ग्रुप किस आधार पर बांटा गया है ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी Google Ads में होटल ग्रुप का नाम
*/ मुख्य ग्रुप को अलग-अलग ग्रुप में बांटना -- सभी होटल
*/hotel id="i123" यूनिट 0.55 i123
*/hotel id=* यूनिट 0.35 "सभी होटल" में बाकी सब कुछ


नए होटल ग्रुप की किसी इकाई को जोड़ने के लिए, आपको जिन होटल को देखना है उनसे जुड़ी नई लाइन शामिल करें. नीचे, होटल ग्रुप “104208” को रिपोर्ट में जोड़ा गया है.

होटल ग्रुप किस आधार पर बांटा गया है ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी Google Ads में होटल ग्रुप का नाम
*/ मुख्य ग्रुप को अलग-अलग ग्रुप में बांटना -- सभी होटल
*/hotel id="i123" यूनिट 0.55 i123
*/hotel id="104208" यूनिट 0.45 104208
*/hotel_id=* यूनिट 0.35 "सभी होटल" में बाकी सब कुछ
कोई होटल ग्रुप हटाना

मान लें कि आपके होटल ग्रुप कुछ इस तरह से दिखते हैं:

होटल ग्रुप किस आधार पर बांटा गया है ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी Google Ads में होटल ग्रुप का नाम
*/ मुख्य ग्रुप को अलग-अलग ग्रुप में बांटना -- सभी होटल
*/hotel id="i123" यूनिट 0.55 i123
*/hotel id="104208" यूनिट 0.45 104208
*/hotel_id=* यूनिट 0.35 "सभी होटल" में बाकी सब कुछ

होटल ग्रुप की किसी इकाई को हटाने के लिए, "कार्रवाई" कॉलम जोड़ें. इसके बाद, उस होटल ग्रुप के बगल में “REMOVE” जोड़ें जिसे आपको हटाना है.

होटल ग्रुप कार्रवाई किस आधार पर बांटा गया है ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी Google Ads में होटल ग्रुप का नाम
*/   मुख्य ग्रुप को अलग-अलग ग्रुप में बांटना -- सभी होटल
*/hotel id="i123" हटाएं यूनिट 0.55 i123
*/hotel id="104208"   यूनिट 0.45 104208
*/hotel_id=*   यूनिट 0.35 "सभी होटल" में बाकी सब कुछ
किसी मौजूदा होटल ग्रुप में बदलाव करना
मान लें कि आपके होटल ग्रुप कुछ इस तरह से दिखते हैं:
होटल ग्रुप किस आधार पर बांटा गया है ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी Google Ads में होटल ग्रुप का नाम
*/ मुख्य ग्रुप को अलग-अलग ग्रुप में बांटना -- सभी होटल
*/hotel id="i123" यूनिट 0.55 i123
*/hotel_id=* यूनिट 0.35 "सभी होटल" में बाकी सब कुछ

किसी मौजूदा होटल ग्रुप को किसी दूसरे होटल ग्रुप में बदलने के लिए, आपको दो चरणों को पूरा करना होगा:

  • जिस होटल ग्रुप को आप बदलना चाहते हैं, उसके लिए 'कार्रवाई' कॉलम जोड़ें. इसके बाद, उस होटल ग्रुप के बगल में 'हटाएं' जोड़ें जिसे आप हटाना चाहते हैं.
  • अपनी ज़रूरत के मुताबिक होटल ग्रुप की नई पंक्तियां जोड़ें.

नीचे, होटल ग्रुप “104208” को जोड़ा गया है और होटल ग्रुप “i123” को हटाया गया है.

होटल ग्रुप कार्रवाई किस आधार पर बांटा गया है ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी Google Ads में होटल ग्रुप का नाम
*/   मुख्य ग्रुप को अलग-अलग ग्रुप में बांटना -- सभी होटल
*/hotel id="i123" हटाएं यूनिट 0.55 i123
*/hotel id="104208"   यूनिट 0.45 104208
*/hotel_id=*   यूनिट 0.35 "सभी होटल" में बाकी सब कुछ

तीसरा चरण: अपनी रिपोर्ट अपलोड करें

स्प्रेडशीट अपलोड करने का तरीका यहां देखें:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में मौजूद, बल्क ऐक्शन  ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. अपलोड पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, बदलाव वाली और सेव की गई स्प्रेडशीट ढूंढने के लिए, फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें.
  5. फ़ाइल की समीक्षा करने के लिए झलक देखें पर क्लिक करके लागू करें पर क्लिक करें.
  6. लोड होने पर, आपके बदलावों की झलक दिखाई देगी. इस बिंदु पर, आप देख सकते हैं कि आपके बदलाव कैसे नज़र आएंगे. स्प्रेडशीट की सभी गड़बड़ियां ठीक करके उसे फिर से अपलोड करें या गड़बड़ियों को अनदेखा करके बदलाव लागू करें पर क्लिक करें.
अपने अपलोड के नतीजे देखना
आपकी फ़ाइल अपलोड होने के बाद, "एक साथ कई कार्रवाइयां" सेक्शन में आपको, टेबल के ऊपर उस फ़ाइल के लिए नई एंट्री दिखाई देगी. आपने जो बदलाव किए हैं उनकी जानकारी देखने के लिए, नतीजे कॉलम पर क्लिक करें. अपलोड की गई वे स्प्रेडशीट जिन्हें आपने लागू नहीं किया है, उनके लिए, झलक देखें, लागू करें या हटाएं चुनें.
गड़बड़ियां होने पर क्या करें
  1. "एक साथ कई कार्रवाइयां" टेबल में अपनी स्प्रेडशीट ढूंढें.
  2. अपनी रिपोर्ट वाली पंक्ति में, गड़बड़ियां डाउनलोड करें पर क्लिक करें या "जानकारी" स्क्रीन देखने के लिए गड़बड़ियों की संख्या पर क्लिक करें.
  3. स्प्रेडशीट पर "नतीजे" कॉलम में, हर पंक्ति में मौजूद समस्या देखें और फिर उस समस्या को ठीक करें.
  4. फ़ाइल सेव करें और फिर इसे "एक साथ कई कार्रवाइयां" जगह में अपलोड करें.

संबंधित लिंक

अगर आप अपने बुकिंग लिंक से जुड़ी कोई भी सहायता पाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सहायता विशेषज्ञ से चैट के लिए अनुरोध करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
367412375671301319
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false