ऑडियंस की सूचियों के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा का इस्तेमाल करना

ऑडियंस की सूचियों के लिए, बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा का इस्तेमाल करके आप उन ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं जिनकी आपके होटल विज्ञापनों को देखकर ग्राहक में बदलने की ज़्यादा उम्मीद होती है. जैसे कि लॉयल्टी कार्यक्रम के सदस्य, अक्सर खरीदारी करने वाले ग्राहक या ऐसे ग्राहक जिन्होंने हाल ही में आपकी साइट पर खरीदारी की है. यात्रियों के खास ग्रुप को अपने होटल के ब्रैंड के बारे में बताने के लिए, आप ऑडियंस की सूचियों को भी टारगेट कर सकते हैं.

ध्यान दें: आप इन ऑडियंस की सूचियों के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं: वेबसाइट पर आने/जाने वाले लोग, मिलती-जुलती ऑडियंस, पसंद के मुताबिक बनाई गई मिली-जुली सूची, ग्राहक सूचियां, और ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता.

इस सुविधा के काम करने का तरीका

खास ऑडियंस के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा सिर्फ़ कैंपेन में उपलब्ध है. साथ ही, यह सुविधा सिर्फ़ सीपीसी और बेहतर सीपीसी बोली लगाने की रणनीतियों के साथ काम करती है.

ऑडियंस की सूचियों पर बोली लगाने के लिए, आपके पास ये ज़रूर होने चाहिए:

  • Google खाते में ऑडियंस की सूची होनी चाहिए या ऑडियंस की सूची बनाएं.
  • ऑडियंस की वह सूची होनी चाहिए जिसे उस Google खाते से बनाया गया हो जिसे आप Hotel Center से जोड़ेंगे.
  • अपने Hotel Center खाते को Google Ads से जोड़ें. खाते को जोड़ने के अनुरोध को मंज़ूरी देने के लिए, Google Ads खाते में एडमिन के तौर पर ऐक्सेस होना चाहिए. अपने Hotel Center और Google Ads खाते को जोड़ना

इफ़ेक्टिव रेंज

आप Google Ads में, होटल कैंपेन के लिए खास तरह की ऑडियंस की बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा को 90 प्रतिशत से कम और 200 प्रतिशत से ज़्यादा तक सेट कर सकते हैं.

ऑडियंस की सूचियों के लिए डायनैमिक यूआरएल बनाएं: अगर आप ऑडियंस की सूचियों के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा सेट करते हैं, तो आप उनके लिए अपने Hotel Ads का लैंडिंग पेज बदल सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों जैसी खास सूची के लिए, अपने लैंडिंग पेज को ज़्यादा आकर्षक बनाने के लिए उसमें बदलाव कर सकते हैं. डाइनैमिक यूआरएल को सेट करने के बारे में ज़्यादा जानें

ऑडियंस की सूचियों पर बोली घटाने या बढ़ाने के असर

खास तरह की ऑडियंस के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा, किसी दूसरी घटाने या बढ़ाने की सुविधा के साथ काम करती है. इनमें ठहरने की कुल अवधि, पहले से बुकिंग की सुविधा, डिवाइस किस तरह का है, और इनके जैसी अन्य चीज़ें शामिल हैं. जब आप अलग-अलग बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा को जोड़ते हैं, तो शुरुआती बोली 10 गुना तक बढ़ाई जा सकती है. बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा के असर के बारे में ज़्यादा जानें

एक से ज़्यादा कैंपेन होने पर ऑडियंस की सूचियों के लिए बोली लगाने का तरीका

अगर आपके पास एक ही ट्रैफ़िक को टारगेट करने वाले कई कैंपेन हैं, तो नीलामी में सबसे ज़्यादा असरदार बोली को चुना जाएगा. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि कैंपेन A और कैंपेन B एक ही होटल आईडी और उपयोगकर्ता देश को टारगेट कर रहे हैं.

किसी ऑडियंस की सूची के लिए, कैंपेन A 100 प्रतिशत मल्टीप्लायर बोली के साथ, 2 डॉलर की शुरुआती बोली लगाता है. कैंपेन B, 5 डॉलर की शुरुआती बोली लगाता है बिना मल्टीप्लायर के साथ. ऐसी स्थिति में कैंपेन B को इंप्रेशन मिलेगा, भले ही उसमें ऑडियंस की सूची के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा शामिल न हो.

ध्यान रखें

  • ग्राहक वही सबसे कम रेट हमेशा देखते हैं जिसमें वे शामिल हो सकते हैं. बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा से इस पर कोई असर नहीं पड़ता.
  • अगर कोई ग्राहक उन कई ऑडियंस की सूचियों का हिस्सा है जो किसी कैंपेन में टारगेट की जाती हैं, तो मेल खाने वाली ऑडियंस की सूचियों में से सबसे ज़्यादा बोली घटाने या बढ़ाने वाली सूची इस्तेमाल की जाती है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

अगर आप अपने बुकिंग लिंक से जुड़ी कोई भी सहायता पाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सहायता विशेषज्ञ से चैट के लिए अनुरोध करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7429155663538683928
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false