होटल ग्रुप के बारे में जानकारी

होटल ग्रुप, अपने होटलों को व्यवस्थित करने का एक तरीका है. साथ ही, होटल की कुछ खासियतों के आधार पर बुनियादी बोलियां तय की जा सकती हैं. होटल ग्रुप को स्तर, देश/इलाका या ब्रैंड के आधार पर व्यवस्थित किया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आपको यूएस के अपने होटलों को एक होटल ग्रुप में और जर्मनी के होटलों को दूसरे होटल ग्रुप में रखना हो. या हो सकता है कि आपको अपने 3-स्टार होटलों को एक होटल ग्रुप में और 5-स्टार होटलों को दूसरे होटल ग्रुप में रखना हो. ऐसा करने के बाद, सीपीसी (हर क्लिक की लागत) बोली लगाने की रणनीति के ज़रिए उन होटल ग्रुप के लिए एक अलग शुरुआती बोली सेट की जा सकती है.

इस लेख में होटल ग्रुप के अलग-अलग ग्रुप और बोली लगाने के नियमों को शामिल किया गया है. इसमें विज्ञापन ग्रुप के हिसाब से इनके काम करने का तरीका भी बताया गया है.

फ़ायदे

  • होटलों के ग्रुप या किसी खास होटल आईडी पर एक सीपीसी बोली सेट की जा सकती है.
  • किसी खास विज्ञापन ग्रुप के होटल ग्रुप से कुछ होटलों को हटाया जा सकता है.
  • खास होटलों के लिए कस्टम रिपोर्ट बनाई जा सकती है.

होटल ग्रुप के बांटे गए अलग-अलग ग्रुप

  • होटल का देश / क्षेत्र: वह देश या एक बड़ा भौगोलिक क्षेत्र जहां होटल मौजूद है.
  • होटल की जगह: देश का वह राज्य या क्षेत्र जहां होटल मौजूद है. यह जानकारी देश/क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग ग्रुप बनाने के बाद ही मिलती है.
  • शहर: वह शहर जहां होटल मौजूद है. देश और राज्य के आधार पर होटलों के ग्रुप को अलग ग्रुप में बांटने के बाद, सिर्फ़ शहर के आधार पर अलग ग्रुप में बांटा जा सकता है.
  • "बाकी सभी होटल": होटलों के ग्रुप को अलग ग्रुप में बांटने के बाद, आपको उस ग्रुप में "बाकी सभी होटल" नाम की एक कैटगरी दिखेगी. इसमें वे सभी होटल एक अलग ग्रुप में दिखेंगे जिन्हें अलग ग्रुप में नहीं बांटा गया है. उदाहरण के लिए, अगर आपने देश के तौर पर फ़्रांस में होटलों को अलग ग्रुप में बांटा है, तो आपको "फ़्रांस में बाकी सभी होटल" नाम की कैटगरी दिखेगी. इसके अलावा, अगर आपने अपने "सभी होटल" ग्रुप को 4-स्टार और 5-स्टार रेटिंग के आधार पर अलग ग्रुप में बांटा है, तो आपको "सभी होटलों में बाकी सभी होटल" नाम की कैटगरी दिखेगी. इस कैटगरी में 1-स्टार, 2-स्टार, और 3-स्टार होटल या बिना स्टार रेटिंग वाले होटल होंगे.
    • ध्यान दें: जब Hotel Center फ़ीड में कोई नया होटल जोड़ा जाता है, तो वह आपके कैंपेन में मौजूद "बाकी सभी होटल", होटल ग्रुप में अपने-आप जुड़ जाएगा.
  • होटल का स्तर, 2-स्टार से लेकर 5-स्टार तक. इस स्तर की पहचान Google करता है. इससे होटल की सेवा के स्तर का पता चलता है, न कि उपयोगकर्ताओं की समीक्षा रेटिंग के स्तर का.
  • होटल आईडी: होटल के आईडी से होटल के नाम का पता चलता है. होटल का आईडी डालने या स्प्रैडशीट से कई होटल आईडी चिपकाने के लिए, "एक साथ कई वैल्यू को मैन्युअल तौर पर जोड़ें" पर क्लिक करें.

होटल ग्रुप को अलग-अलग ग्रुप में बांटने या उनमें बदलाव करने का तरीका

होटल ग्रुप के लिए बोली लगाने के नियम

अपने कैंपेन की बोली लगाने की रणनीति को मैन्युअल सीपीसी या सीपीसी% के तौर पर सेट करने से, विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर सीपीसी बोली के पैसे सेट किए जाते हैं. इसके अलावा, होटल ग्रुप के लेवल पर उस बोली में बदलाव भी किए जा सकते हैं.

ध्यान दें: आपको बोली लगाने की वही रणनीति चुननी होगी जो आपने कैंपेन लेवल पर सेट की है. इससे अलग रणनीति को नहीं चुना जा सकता.

अगर कैंपेन की बोली लगाने की रणनीति को सीपीसी के तौर पर सेट नहीं किया गया है, तो आपके पास किसी होटल को कैंपेन से हटाने की सुविधा है. इसके लिए, आपको उस होटल ग्रुप को हटाना होगा जिसके कैंपेन में वह होटल शामिल है. उदाहरण के लिए, अगर आपने कैंपेन लेवल पर हर कन्वर्ज़न पर पैसे चुकाने वाली कमीशन रणनीति को चुना है, लेकिन आपको हर कन्वर्ज़न पर पैसे चुकाने वाले कमीशन में कुछ होटलों को शामिल नहीं करना है, तो विज्ञापन ग्रुप को कैंपेन से हटाएं.

होटल ग्रुप की बोली को किसी भी विज्ञापन ग्रुप के लिए बोली के मुकाबले प्राथमिकता दी जाती है. उदाहरण के लिए, अगर आपने अपने "फ़्रांस" होटल ग्रुप के लिए 2% सीपीसी बोली लगाई है, लेकिन उससे जुड़े विज्ञापन ग्रुप के लिए 1% सीपीसी बोली लगाई है, तो होटल ग्रुप बोली को प्राथमिकता दी जाएगी.

हालांकि, कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर बोली में अब भी बदलाव किए जा सकते हैं.

होटल कैंपेन के लिए बोली लगाने और बोली में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें

विज्ञापन ग्रुप बनाम होटल ग्रुप

  विज्ञापन ग्रुप होटल ग्रुप
स्ट्रक्चर आपके पास, कैंपेन में कई विज्ञापन ग्रुप बनाने की सुविधा है. कैंपेन के बाहर विज्ञापन ग्रुप, इस्तेमाल नहीं किए जाते. हर खाते और उप-खाते के लिए अपने सभी होटलों को अलग-अलग ग्रुप में बांटें. किसी विज्ञापन ग्रुप में एक ही होटल ग्रुप के अलग-अलग ग्रुप शामिल हो सकते हैं.
बनाने और उनमें बदलाव करने का तरीका पेज मेन्यू में "विज्ञापन ग्रुप" का इस्तेमाल करें. पेज मेन्यू में "होटल ग्रुप" इस्तेमाल करें.
बोली लगाने का तरीका

बोली में बदलाव, विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर किए जाते हैं.

विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर मैक्स सीपीसी या मैक्स सीपीसी% बोली भी सेट की जा सकती है.

होटल ग्रुप लेवल पर मैक्स सीपीसी% या मैक्स सीपीसी बोली सेट करें.

खास जानकारी: होटल ग्रुप की शुरुआती बोलियां, विज्ञापन ग्रुप की शुरुआती बोलियों को बदल देंगी, लेकिन अब भी विज्ञापन ग्रुप की बोलियों में बदलाव किए जा सकते हैं.
रिपोर्टिंग विज्ञापन ग्रुप के हिसाब से मेट्रिक देखें. इन मेट्रिक का दायरा उस कैंपेन तक ही सीमित होता है जिससे वह विज्ञापन ग्रुप जुड़ा है. होटल ग्रुप के मुताबिक मेट्रिक देखें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

अगर आप अपने बुकिंग लिंक से जुड़ी कोई भी सहायता पाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सहायता विशेषज्ञ से चैट के लिए अनुरोध करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10105695800648055085
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false